Class 10th Hindi Short type Model Set Question | Class 10th Hindi हिंदी Short type Model Set Question
Short type Model Set – 1
प्रश्न 1 . ‘भारतमाता‘ कविता में भारत के किस रूप का उल्लेख है ?
उत्तर – कविता में भारतवासियों की विक्षुब्धता, उदासी, दीनता आदि का सजीव चित्रण किया गया है। सोने की चिड़ियाँ कहलाने वाली भारतमाता की संतान अर्द्धनग्न और भूखी है। सामंतवादियों के द्वारा शोषित है। अशिक्षा, निर्धनता आदि के लिए किसी तरह जीवन ढोने के लिए भारतवासी विवश हैं।
प्रश्न 2. गुर्जर प्रतिहार कौन थे ?
उत्तर – गुर्जर – प्रतिहार बाहर से भारत आए थे । ईसा की आठवीं सदी के पूर्वार्द्ध में अति प्रदेश में उन्होंने अपना शासन खड़ा किया और बाद में कन्नौज पर अधिकार कर लिया था। मिहिरभोज, महेंद्रपाल आदि प्रख्यात प्रतिहार शासक हुए।
Class 10th Hindi Short type Model Set Question
प्रश्न 3.लेखक ने नया सिकंदर किसे कहा है ?
उत्तर – लेखक ने विलियम जोन्स को नया सिकन्दर कहा है ।
प्रश्न 4. जनता की भृकुटी टेढ़ी होने पर क्या होता है ?
उत्तर – जब जनता कुपित होती है तो उसके आक्रोश की आँधी में बड़े बड़े साम्राज्य उखड़ जाते हैं । एक बार जो जनता ठान लेती है उसे पूरा करके ही रहती है।
प्रश्न 4 .“हमारी नींद‘ कविता का संदेश क्या है ?
उत्तर – प्रस्तुत कविता का शीर्षक ‘हमारी नींद‘ एक प्रतीकात्मक रूप में अवतरित है। नींद कल्पनामूलक होती है । कल्पना के भावों में पहुँचकर जब यथार्थ की बातें आने लगती है तो कल्पना यूँ ही समाप्त हो जाती है। बीज के अंकुर में विशाल वृक्ष की कल्पना करते हैं । अभावों के बीच भी हम अपने आत्मबल को संजोये हुए हैं। समाज को कुरूप बनाने के लिए मक्खियों की तरह अत्याचारी जन्म ले रहे हैं। विविध व्यवधान के बावजूद हम हठीला जीवन जी लेते हैं। नींद आती है किन्तु जम्हाई नहीं। जीवन की सार्थकता अभावों के बीच भी गहरी नींद में सोना है।
Class 10th Hindi Short type Model Set Question
प्रश्न 5. मंगु को अस्पताल ले जाने के समय माँ की स्थिति कैसी थी ?
उत्तर – बेटी को अस्पताल में भर्ती कर घर लौटते समय माँ की दशा अत्यंत हृदयविदारक थी । चलते समय माँ ने मंगु के सिर पर हाथ रखा और आशीर्वाद देने के क्रम में ‘बेटा‘ शब्द कहा ही था कि उनका स्वर फूट पड़ा, मरने के समय जैसी एक लंबी सिसकी फूट पड़ी । माँ के उस आक्रंदन में सारा अस्पताल डूब गया । मंगु की आँखों से भी अविरल अश्रुपात होने लगा। इस कारुणिक दृश्य को देख डॉक्टर, मेट्रन और परिचारिकाओं के हृदय भी भर आए । माँ उस समय स्नेह में पागल बनी हुई वेदना की करुण प्रतिमूर्ति – सी दिख रही थी ।
प्रश्न 6. बड़े अस्पताल के डॉक्टर ने पाप्याति को क्रिस रोग से ग्रस्त बताया ?
उत्तर– अस्पताल के बड़े डाक्टर ने पाप्पाति को एक्यूट मेनजाइटिस रोग से ग्रस्त बताया ।
प्रश्न 7. देवनागरी में कौन – कौन भाषाएँ लिखी जाती है ?
उत्तर – देवनागरी लिपि में हिन्दी भाषा की विविध बोलियाँ, नेपाल की नेवारी या नेपाली, मराठी, संस्कृत आदि लिखी जाती हैं।
Class 10th Hindi Short type Model Set Question , Class 10th Hindi हिंदी Short type Model Set Question
Class 10th Chapter Wise Question | |
1. Science – (विज्ञान) | CLICK |
2. Mathematics – (गणित) | CLICK |
3. Social Science – (सामाजिक विज्ञान) | CLICK |
4. Hindi – (हिन्दी) | CLICK |
5. Sanskrit – (संस्कृत) | CLICK |
6. English – (अंग्रेजी) | CLICK |
Class 10th Exam All Subject Most VVI Objective & Subjective Question
Important Links- | |
Class 10th | CLICK |
Class 12th | CLICK |
Join Telegram Channel | CLICK |
Join Youtube Channel | CLICK |
Instagram Link | CLICK |
Facebook Link | CLICK |
Twitter Link | CLICK |