SET 5
1. आवेश का पृष्ठ – घनत्व बराबर होता है :
(A) कुल आवेश × कुल क्षेत्रफल
(B) कुल आवेश / कुल क्षेत्रफल
(C) कुल आवेश / कुल आयतन
(D) कुल आवेश × कुल आयतन
2. पानी का परावैद्युत स्थिरांक होता है :
(A) 80
(B) 60
(C) 1
(D) 42.5
3. यदि समरूप विद्युत क्षेत्र X – अक्ष की दिशा में विद्यमान है, तो सम-विभव होगा :
(A) XY – तल की दिशा में
(B) XZ – तल की दिशा में
(C) YZ – तल की दिशा में
(D) कहीं भी
4. यदि किसी खोखले गोलीय चालक को धन आवेशित किया जाए, तो उसके भीतर का विभव :
(A) शून्य होगा
(B) धनात्मक और समरूप होगा
(C) धनात्मक और असमरूप होगा
(D) ऋणात्मक और समरूप होगा
5. प्रभावी धारिता 5μF को प्राप्त करने के लिए सिर्फ 2μF के कम – से – कम कितने संधारित्र की आवश्यकता होगी ?
(A) 4
(B) 3
(C) 5
(D) 6
6. तीन संधारित्र जिनमें प्रत्येक की धारिता C है, श्रेणीक्रम में जुड़े हैं। उनकी तुल्य धारिता है :
(A) 3C
(B) 3/C
(C) C/3
(D) 1/3C
7. 1μf धारिता वाले संधारित्र की पट्टियों के बीच 1 वोल्ट विभवान्तर रखने पर आवेशित संधारित्र पर आवेश होगा :
(A) शून्य
(B) 1 μC
(C) 1C
(D) अनन्त
8. प्रतिरोधों के समांतर क्रम में निम्नलिखित में कौन राशि समान रहती है :
(A) विभवांतर
(B) धारा
(C) विभवांतर और धारा दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
9. किर्कहॉफ का बिन्दु नियम (point rule) पालन करता है :
(A) ऊर्जा की संरक्षणता का सिद्धान्त
(B) आवेश की संरक्षता का सिद्धान्त
(C) संवेग की संरक्षता का सिद्धान्त
(D) द्रव्यमान की संरक्षता का सिद्धान्त
10. परिपथ का गुण जो विद्युतीय ऊर्जा को ताप में बदलता है, कहलाता है :
(A) प्रतिरोध
(B) धारा
(C) वोल्टता
(D) विद्युत वाहक बल
11. 60 W तथा 40 W के दो बल्ब यदि श्रेणीक्रम में जोड़े जाएँ तो उनकी सम्मिलित शक्ति होगी :
(A) 100 W
(B) 2400 W
(C) 30 W
(D) 24 W
12.आवेश का पृष्ठ घनत्व का मात्रक होता है :
(A) कूलॉम/मीटर (Cm-2)
(B) न्यूटन/मीटर (Nm-1)
(C) कूलॉम/वोल्ट (CV-1)
(D) कूलॉम – मीटर (Cm)
13. प्लांक स्थिरांक की विमा है :
(A) ML2T-1
(B) ML2T-2
(C) MLT-1
(D) MLT-2
14. चुम्बकीय याम्योत्तर और भौगोलिक याम्योत्तर के बीच के कोण को कहते है :
(A) चुम्बकीय नति
(B) चुम्बकीय दिक्पात
(C) चुम्बकीय आघूर्ण
(D) चुम्बकीय क्षेत्र की शक्ति
15. चुम्बकीय फ्लक्स (Magnetic Flux) का SI मात्रक है :
(A) ओम
(B) वेबर
(C) टेसला
(D) इनमें से कोई नहीं
16. अन्योन्य – प्रेरकत्व का मात्रक है :
(A) वेबर
(B) ओम
(C) हेनरी
(D) गॉस
17. प्रतिरोध का मात्रक होता है :
(A) हेनरी
(B) ओम
(C) टेसला
(D) इनमें से कोई नहीं
18. जल को कीटाणु रहित करने के लिए उपयुक्त है :
(A) अवरक्त विकिरण
(B) पराबैंगनी विकिरण
(C) पीला प्रकाश
(D) माइक्रो – तरंगें
19. दूरसंचार के लिए उपयुक्त विकिरण है :
(A) पराबैंगनी
(B) दृश्य प्रकाश
(C) X – किरणें
(D) माइक्रो – तरंगें
20. पराबैंगनी किरणों को फोकस करने के लिए किस पदार्थ का लेंस प्रयुक्त करेंगे ?
(A) क्वार्ट्स
(B) कैल्साइट
(C) काँच
(D) उच्च घनत्व वाला काँच
21. कुहरे में फोटोग्राफी के लिए प्रयुक्त फिल्म होती है :
(A) पोलेरॉयड
(B) अवरक्त
(C) पराबैंगनी
(D) साधारण
22. तालाब की तली कुछ ऊपर उठी हुई प्रतीत होती है इसका कारण है :
(A) प्रकाश का व्यतिकरण
(B) प्रकाश का परावर्तन
(C) प्रकाश का अपवर्तन
(D) प्रकाश का विवर्तन
23. एक पिन छिद्र कैमरा (pin hole camera) किस सिद्धान्त पर कार्य करता है :
(A) अपवर्तन पर
(B) पूर्ण आन्तरिक परावर्तन पर
(C) परावर्तन पर है
(D) प्रकाश के रेखीय प्रसारण पर
24. एक माध्यम से दूसरे माध्यम में जाने पर प्रकाश की किरण मुड़ जाती है। किरण के मुड़ने को कहा जाता है :
(A) व्यतिकरण
(B) वर्ण – विक्षेपण
(C) अपवर्तन
(D) परावर्तन
25. जब श्वेत प्रकाश की किरण लेंस में प्रवेश करती है तो निम्न में से किसमें परिवर्तन होता है :
(A) वेग और तरंगदैर्घ्य में
(B) तरंगदैर्घ्य में
(C) वेग में
(D) आकृति में
26. विभिन्न दिशाओं में कॉर्निया की वक्रता में असमानता के कारण उत्पन्न दृष्टि – दोष को कहते हैं :
(A) निकट – दृष्टि
(B) दूर – दृष्टि
(C) जरा – दृष्टि
(D) अबिंदकता
27. वायुमण्डल की अनुपस्थिति में पृथ्वी से आसमान का रंग दिखाई देंगा :
(A) काला
(B) नीला
(C) नारंगी
(D) लाल
28. न्यूटन के अनुसार प्रकाश का वेग :
(A) वायु की अपेक्षा जल में अधिक होता है
(B) वायु की अपेक्षा जल में कम होता है
(C) वाय तथा जल दोनों में समान होता है
(D) जल की अपेक्षा निर्वात् में अधिक होता है
29. साबुन का बुलबुला सूर्य के प्रकाश में रंगीन दिखाई देता है। इस कारण है :
(A) प्रकाश का वर्ण – विक्षेपण
(B) प्रकाश का प्रकीर्णन
(C) प्रकाश का व्यतिकरण
(D) प्रकाश का ध्रुवण
30. डेविसन जर्मर प्रयोग से इलेक्ट्रॉन की जिस प्रकृति का सत्यापन हुआ, वह थी :
(A) कण प्रकृति
(B) तरंग प्रकृति
(C) आवेशित कण
(D) कोई नही
31. हाइड्रोजन स्पेक्ट्रम में जब संक्रमण किसी उच्च कक्षा से दूसरी कक्षा में होता है, तो प्राप्त होती है :
(A) लाइमन श्रेणी
(B) बामर श्रेणी
(C) पाश्चन श्रेणी
(D) फुण्ड श्रेणी
32. कैथोड़ किरणें होती हैं :
(A) इलेक्ट्रॉन
(B) न्यटॉन
(C) प्रोटॉन
(D) फोटॉन
33. हाइड्रोजन बम आधारित है :
(A) केवल नाभिकीय विखण्डन पर
(B) केवल नाभिकीय संलयन पर
(C) विखण्डन व संलयन दोनों पर
(D) उनके त्वरण के परिमाण बराबर हों
34. α – कण है :
(A) इलेक्ट्रॉन
(B) हीलियम का परमाणु
(C) हीलियम का नाभिक
(D) हाइड्रोजन का नाभिक
35. एक पदार्थ की चालकता ताप बढ़ाने पर बढ़ती है। वह पदार्थ है :
(A) धात्विक चालक
(B) विद्युतरोधी
(C) मिश्रधातु
(D) अर्द्ध – चालक
36 . उपग्रह संचार में विद्युत चुम्बकीय तरंग का कौन – सा भाग प्रयुक्त होता है :
(A) प्रकाश तरंग
(B) रेडियो तरंग
(C) गामा किरण
(D) सुक्ष्म तरंग