Class 10th Science Most Important Subjective Question | Class 10th Science विज्ञान Short type Subjective Question
Model Set Short type – 1
प्रश्न 1. प्रकाश के अपवर्तन के नियमों को लिखें।
उत्तर– प्रकाश के अपवर्तन के दो नियम हैं –
(i) आपतित किरण, अपवर्तित किरण और आपतन बिन्दु से खींचा गया अभिलम्ब तीनों एक ही तल में होता है।
(ii) आपतन कोण की ज्या और अपवर्तन कोण की ज्या की निष्पत्ति हमेशा अचर रहता है।
अपवर्तन के दूसरे नियम को स्नेल का नियम कहा जाता है । μ = sini / sinr , जहाँ μ माध्यम विशेष का अपवर्तनांक है –
प्रश्न 2. जीवाश्म ईंधन क्या है ? इसके दो उदाहरण दें।
उत्तर – लकड़ी और कोयला दोनों जीवाश्म ईंधन है । लकड़ी को जलाने पर ऊष्मा प्रदान होता है। इसी प्रकार कोयला को जलाने पर भी ऊष्मा प्राप्त होती है। ये दोनों ईंधन लकड़ी और कोयला जीवाष्म ईंधन की श्रेणी में आते हैं।
प्रश्न 3. विद्युत विभव से क्या समझते हैं ?
उत्तर – किसी विद्युतीय क्षेत्र के किसी बिन्दु P तक अनंत से इकाई धन आवेश को उस बिन्दु तक लाने में बाह्य इकाई धन आवेश को उस बिन्दु तक लाने में बाह्य कर्ता द्वारा किया गया कार्य उस बिन्दु पर का विभव कहलाता है।
विभव का S.I. पद्धति में इकाई जूल/कुलम्ब है, जिसे वोल्ट कहा जाता है।
वोल्ट = जूल / कुलम्ब
प्रश्न 4. “फ्लेमिंग का वामहस्त नियम” लिखें।
उत्तर – फ्लेमिंग का वामहस्त नियम – बायीं हथेली की तर्जनी, मध्यमा और अंगूठे को परस्पर लम्बवत् रखते हुए फैलाया जाय और तर्जनी को चुम्बकीय क्षेत्र की तरफ तथा मध्यमा को धारा की दिशा में रखा जाए तो धारावाही तार पर लगने वाले बल की दिशा अंगूठे की तरफ होगी।
प्रश्न 5. नाभिकीय विखंडन क्या है ?
उत्तर – नाभिकीय विखंडन :- किसी भारी तत्व (यूरेनियम, थोरियम, प्लूटोनियम) परमाणु के नाभिक में निम्न ऊर्जा के न्यूट्रॉन प्रवेश करते हैं तो यह नाभिक दो टुकड़ों में टूट जाता है। भारी मात्रा में ताप ऊर्जा का उत्सर्जन होता है। इसे ही नाभिकीय विखण्डन कहा जाता है।
नाभिकीय विखण्डन से प्राप्त ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में रूपान्तरित, नाभिकीय विद्युत संयंत्र द्वारा किया जाता है।
प्रश्न 6. संतुलित रासायनिक समीकरण क्या है ? इसका एक उदाहरण दें।
उत्तर – वैसा रासायनिक समीकरण संतुलित रासायनिक समीकरण कहा जाता है, जिसमें अभिकारकों में परमाणु संख्या प्रतिफलों के परमाणु संख्या के बराबर हो ।
जैसे – 2H2O+O2 → 2H2O
अभिकारकों के परमाणु संख्या 6 है।
प्रतिफलों में परमाणु संख्या 6 है।
अतः यह संतुलित समीकरण है।
प्रश्न 7. सूचक क्या है ? एक सूचक का नाम लिखें |
उत्तर – सूचक वैसे पदार्थ होते है जो अत्यल्प मात्रा में उपस्थित होने पर भी अम्लीय, क्षारीय और उदासीन घोलों में अलग – अलग रंग या गंध उत्पन्न करते हैं। ये रंग परिवर्तन द्वारा किसी अभिक्रिया की समाप्ति की सूचना भी देते हैं।
संश्लेषित सूचक : लिटमस, मिथाइल औरेंज और फेनैलोफ्थलीन आदि सामान्य रूप से उपयोग में लाए जाने वाले सूचक है।
हल्दी का रस, चुकन्दर का रस, लाल गोभी के रस आदि प्राकृतिक सूचक के उदाहरण हैं।
प्रश्न 8. ऑक्सीकारक क्या है ?
उत्तर – ऑक्सीकरण की क्रिया के लिए आवश्यक अभिकारक ऑक्सीकारक कहलाते हैं । अतः ऑक्सीकारक वैसे पदार्थ हैं जो अन्य पदार्थों को ऑक्सीकृत करने की क्षमता रखते हैं।
जैसे : C(g)+O2(g) → CO2(g)
इस अभिक्रिया में ‘C‘ का ऑक्सीकरण हो रहा है । ऑक्सीकरण के इस क्रिया के लिए ‘O2‘ का होना आवश्यक है । अत: O2 ऑक्सीकारक है।
प्रश्न 9. अम्ल और भस्म में दो अंतर लिखें ।
उत्तर – अम्ल और भस्म में दो अंतर –
(i) अम्ल जल में घुलकर हाइड्रोनियम (H3O+) आयन देते हैं, जबकि भस्म जल में घुलकर हाइड्रॉक्सिल (OH−) आयन देते हैं ।
(ii) अम्ल का स्वाद खट्टा होता है, जबकि भस्म का स्वाद कड़वे होते हैं।
प्रश्न 10. श्वसन और प्रकाश संश्लेषण में अंतर स्पष्ट करें।
उत्तर – श्वसन और प्रकाश संश्लेषण में अंतर –
(i) श्वसन एक विखंडात्मक प्रक्रिया है, जबकि प्रकाश संश्लेषण एक रचनात्मक अभिक्रिया है।
(ii) श्वसन में ग्लूकोज एवं ऑक्सीजन को सब्सट्रैट के रूप में उपयोग करते हैं। प्रकाश संश्लेषण में CO2 एवं जल को सब्सट्रैट के रूप में उपयोग करते हैं।
(iii) श्वसन में CO2 एवं H2O अंतोत्पाद के रूप में बनेंगे, जबकि प्रकाश संश्लेषण में ग्लूकोज एवं CO2 अंतोत्पाद के रूप में बनेंगे।
प्रश्न 11. पैरामीशियम में भोजन कैसे पहुँचता है ?
उत्तर – पैरामीशियम एक कोशिय जीव है । इसकी कोशिका का एक निश्चित आकार होता है तथा भोजन एक विशिष्ट स्थान से ही ग्रहण किया जाता है। भोजन इस स्थान तक पक्ष्याभं की गति द्वारा पहुँचता है जो कोशिका की पूरी सतह को ढके होते हैं।
प्रश्न 12. जीवों के लिए पोषण क्यों अनिवार्य है ?
उत्तर – जैविक प्रक्रमों के संचालन, वृद्धि, अनुरक्षण आदि कार्यों के निष्पादन हेतु जीवों की मूलभूत आवश्यकता ऊर्जा है । ऊर्जा की प्राप्ति हेतु खाद्य पदार्थों की जरूरत होती है । अतः जीवों में पोषण अनिवार्य है ।
प्रश्न 13. एथिलीन को फल पकानेवाला हॉर्मोन क्यों कहा जाता है ?
उत्तर – यह फलों की वृद्धि तथा उन्हें पकाने में मदद करता है, । अतः इसे फल पकाने वाला हॉर्मोन कहा जाता है ।
प्रश्न 14. प्रकाशानुवर्त्तन क्या है ?
उत्तर – पौधों के प्ररोह (तने का उपरी भाग) तथा पत्तियाँ प्रकाश की दिशा में गति करते हैं। पौधों की यह गति प्रकाशानुवर्तन कहलाती है –
Class 10th Science Most Important Subjective Question , Class 10th Science विज्ञान Short type Subjective Question
Class 10th Chapter Wise Question | |
1. Science – (विज्ञान) | CLICK |
2. Mathematics – (गणित) | CLICK |
3. Social Science – (सामाजिक विज्ञान) | CLICK |
4. Hindi – (हिन्दी) | CLICK |
5. Sanskrit – (संस्कृत) | CLICK |
6. English – (अंग्रेजी) | CLICK |
Class 10th Exam All Subject Most VVI Objective & Subjective Question
Important Links- | |
Class 10th | CLICK |
Class 12th | CLICK |
Join Telegram Channel | CLICK |
Join Youtube Channel | CLICK |
Instagram Link | CLICK |
Facebook Link | CLICK |
Twitter Link | CLICK |