10th Science Model Set

Class 10th Science Short type Model Set Subjective Question | BSEB 10th Science विज्ञान Short type Model Set Question

Short type Model Set – 2


प्रश्न 1. “चिपको आंदोलन’ क्या है ?

उत्तर ‘चिपको आंदोलन’ हिमालय की ऊँची पर्वत श्रृंखला में गढ़वाल के ‘रेनी‘ नामक गाँव में एक घटना से 1970 के प्रारंभिक दशक में हुआ था। यह विवाद लकड़ी के ठेकेदार एवं स्थानीय लोगों के बीच प्रारंभ हुआ क्योंकि गाँव के समीप के वृक्ष काटने का अधिकार उसे दे दिया गया था। एक निश्चित दिन ठकेदार के आदमी वृक्ष काटने के लिए आए जबकि वहाँ के निवासी पुरुष वहाँ नहीं थे। बिना किसी डर के वहाँ की महिलाएँ फौरन वहाँ पहुँच गई तथा उन्होंने पेड़ों को अपनी बाँहों में भरकर (चिपक कर) ठेकेदार के आदमियों को वृक्ष काटने से रोका। अंततः ठेकेदार को अपना काम बंद करना पड़ा। 

Class 10th Science Short type Model Set Subjective Question

 प्रश्न 2. अवतल, उत्तल एवं समतल दर्पण के दो – दो उपयोगों को लिखें। 

उत्तर – अवतल दर्पण का उपयोग –

(i) दाढ़ी बनाने के लिए चेहरा देखने में

(ii) डॉक्टर इसका उपयोग कान, मुँह आदि के अंदर प्रकाश फोकस कर अंदर की बीमारी का पता लगाते हैं। (iii) मोटरगाड़ी के अग्रदीपों में |

उत्तल दर्पण का उपयोग –

(i) साइड मिरर के रूप में

(ii) रोड लाइट में परावर्तक सतह के रूप में।

(iii) अपसारी किरण उत्पन्न करने में। 

समतल दर्पण के दो उपयोग-

(i) सोलर कुकर में परावर्तक सतह के रूप में।

(ii) चेहरा देखने में। 

Class 10th Science Short type Model Set Subjective Question

प्रश्न 3. लघु पथन से आप क्या समझते हैं ? 

उत्तर किसी कारण से जब जीवित तार और उदासीन तार एक दूसरे से सट जाते हैं तो लघुपथन की स्थिति उत्पन्न हो जाती है। इस परिस्थिति में प्रतिरोध शून्य हो जाता है और परिपथ में तीव्र धारा बहने लगती है। धारा के उच्च होने पर काफी ताप उत्पन्न होता है जिससे अग्नि की उत्पत्ति होने लगती है तथा परिपथ में आग लगने का भय रहता है। 

प्रश्न 4. भूतापीय ऊर्जा क्या है ? 

उत्तर – भौमिकीय परिवर्तनों के कारण भूपर्पटी में गहराइयों पर तप्त क्षेत्रों में पिघली चट्टानें ऊपर की ओर ढकेल दी जाती है जो कुछ क्षेत्रों में एकत्र हो जाती है। इन क्षेत्रों को तप्त स्थल कहते हैं। जब भूमिगत जल इन तप्त स्थलों के संपर्क में आता है तो भाप उत्पन्न होता है। कभी – कभी यह भाप चट्टानों के बीच में फँस जाती है जहाँ इनका दाब अत्यधिक हो जाता है तप्त स्थलों तक पाइप डालकर इस दाब वाले भाप को निकालकर विद्युत जनित्र के टरबाइन पर डाला जाता है जिससे टरबाइन में घूर्णन गति उत्पन्न होता है और विद्युत उत्पन्न होता है। यह तप्त भाप, भूतापीय ऊर्जा का स्रोत बन जाता है। इसे ही भूतापीय ऊर्जा कहते हैं। 

प्रश्न 5. क्या श्वसन एक ऊष्माक्षेपी अभिक्रिया है? इसे स्पष्ट कीजिए। 

उत्तर – सभी वस्तुओं को जीवित रहने के लिए ऊर्जा की आवश्यकता होती है। यह ऊर्जा हमें भोजन से प्राप्त होती है। पाचन क्रिया के समय खाद्य पदार्थ छोटे – छोटे टुकड़ों में टूट जाते हैं। जैसे – चावल, आलू, ब्रेड में कार्बोहाइड्रेट होता है। इस कार्बोहाइड्रेट के टूटने से ग्लूकोज प्राप्त होता है। ग्लूकोज हमारे शरीर की कोशिकाओं में उपस्थित ऑक्सीजन से मिलकर हमें ऊर्जा प्रदान करता है। इस अभिक्रिया का विशेष नाम श्वसन है। अतः श्वसन भी एक ऊष्माक्षेपी अभिक्रिया है। 

प्रश्न 6. श्वसन के लिए ऑक्सीजन प्राप्त करने की दिशा में एक जलीय जीव की अपेक्षा स्थलीय जीव किस प्रकार लाभप्रद होते हैं ? 

उत्तर – जल में ऑक्सीजन काफी कम घुलित होते हैं, जबकि अधिक जैव ऊर्जा के उत्पादन के लिए अधिक ऑक्सीजन की आवश्यकता होती है – जलीय जीव (मछलियाँ) सर्वप्रथम मुख के द्वारा घुलित ऑक्सीजन को लेती है, तथा विसरण के द्वारा क्लोम की कोशिकाओं में अवशोषित कर लेती है। जबकि स्थलीय जीव फेफड़ा के द्वारा आसानी से ऑक्सीजन ले पाते हैं। 

Class 10th Science Short type Model Set Subjective Question , BSEB 10th Science विज्ञान Short type Model Set Question


Class 10th Chapter Wise Question
1. Science – (विज्ञान) CLICK
2. Mathematics – (गणित) CLICK
3. Social Science – (सामाजिक विज्ञान) CLICK
4. Hindi – (हिन्दी) CLICK
5. Sanskrit – (संस्कृत) CLICK
6. English – (अंग्रेजी) CLICK

Class 10th Exam All Subject Most VVI Objective & Subjective Question

Important Links-
Class 10th CLICK
Class 12th CLICK
Join Telegram Channel CLICK
Join Youtube Channel CLICK
Instagram Link CLICK
Facebook Link CLICK
Twitter Link CLICK

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *