Class10th Geography Jnsnkhya Aur Nagrikrn Chapter VVI Objective Question | कक्षा 10 भूगोल जनसंख्या और नगरीकरण चैप्टर का महत्वपूर्ण प्रश्न
जनसंख्या और नगरीकरण
1. 2001 ई० में बिहार की कुल जनसंख्या थी :
(A) 8 करोड़ से कम
(B) 9 करोड़ से अधिक
(C) 8 करोड़ से अधिक
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer- C
2. 2001 ई० की जनगणना के अनुसार बिहार में प्रतिवर्ग किलोमीटर कितने व्यक्ति रहते हैं ?
(A) 772 व्यक्ति
(B) 881 व्यक्ति
(C) 981 व्यक्ति
(D) 781 व्यक्ति
Answer- B
3. सबसे अधिक आबादी वाला कौन जिला है ?
(A) भागलपुर
(B) पटना
(C) नालन्दा
(D) मुंगेर
Answer- B
4. सासाराम नगर का विकास हुआ था :
(A) मध्ययुग में
(B) प्राचीन युग में
(C) वर्तमान युग में
(D) आधुनिक समय में
Answer- A
5. 1991 – 2001 ई० के दौरान बिहार की जनसंख्या वृद्धि दर है :
(A) 30 प्रतिशत
(B) 28 प्रतिशत
(C) 28. 63 प्रतिशत
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer- D
6. बिहार में ग्रामीण आबादी है :
(A) 89. 5 प्रतिशत
B) 79. 5 प्रतिशत
(C) 99. 5 प्रतिशत
(D) शून्य प्रतिशत
Answer- A
7. अविभाजित बिहार में एक मात्र नियोजित नगर था :
(A) पटना
(B) मुंगेर
(C) टाटानगर
(D) गया
Answer- C
8. 2001 ई० की जनगणना के अनुसार बिहार की नगरीय आबादी है :
(A) 20. 5 प्रतिशत
(B) 15. 5 प्रतिशत
(C) 10. 5 प्रतिशत
(D) 25. 5 प्रतिशत
Answer- C
9. बिहार का सबसे बड़ा नगर कौन है ?
(A) पटना
(B) गया
(C) भागलपुर
(D) दरभंगा
Answer- A
10. बिहार – झारखंड का विभाजन कब हुआ ?
(A) 1 नवम्बर 2000
(B) 15 नवम्बर 2000
(C) 15 नवम्बर 2001
(D) 15 नवम्बर 2007
Answer- B
11. वैशाली जिला का मुख्यालय कहाँ है ?
(A) सोनपुर
(B) हाजीपुर
(C) गोरौल
(D) भगवानपुर
Answer- A
12. भोजपुर जिला का मुख्यालय कहाँ है ?
(A) भभुआ
(B) बिहिया
(C) आरा
(D) डुमराँव
Answer- C
Class10th Geography Jnsnkhya Aur Nagrikrn Chapter VVI Objective Question , कक्षा 10 भूगोल जनसंख्या और नगरीकरण चैप्टर का महत्वपूर्ण प्रश्न