Class 10th Geography VVI Objective Question | भारत संसाधन और उपयोग चैप्टर महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव प्रश्न
भारत संसाधन और उपयोग
1. हिराकुण्ड बाँध बना है ?
(A) महानदी पर
(B) गंगा पर
(C) कृष्णा पर
(D) कोसी पर
Answer- A |
2. निम्न में से कौन अधात्विक खनिज है ?
(A) सोना
(B) टिन
(C) अभ्रक
(D) निकेल
Answer- C |
3. निम्न में से सबसे अधिक कठोर खनिज कौन है ?
(A) लोहा
(B) मैंगनीज
(C) हीरा
(D) सोना
Answer- C |
4. ” कान्हा राष्ट्रीय उद्यान ” कहाँ स्थित है ?
(A) कर्नाटक
(B) केरल
(C) मध्य प्रदेश
(D) उत्तर प्रदेश
Answer- C |
5. भारत का राष्ट्रीय पक्षी है ?
(A) कबूतर
(B) हंस
(C) मयूर
(D) तोता
Answer- C |
6. निम्न में से किसका प्रयोग ताप शक्ति संयंत्रों में तापीय विद्युत का उत्पादन करने के लिए किया जाता है ?
(A) कोयला
(B) पेट्रोलियम
(C) प्राकृतिक गैस
(D) इनमें से सभी
Answer- D |
7. दक्षिण भारत की नदी घाटी परियोजना है ?
(A) तुंगभद्रा परियोजना
(B) हीराकुंड परियोजना
(C) कोसी परियोजना
(D) रिहन्द परियोजना
Answer- A |
8. अंगोरा ऊन का स्रोत क्या है ?
(A) भेड़
(B) बकरी
(C) खरगोश
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer- C |
9. नागार्जुन सागर परियोजना किस नदी पर बनी है ?
(A) सतलज
(B) कृष्णा
(C) नर्मदा
(D) रिहन्द
Answer- B |
10. भारत में किस राज्य में खनिज तेल का सर्वाधिक भंडार है ?
(A) असम
(B) राजस्थान
(C) बिहार
(D) तमिलनाडु
Answer- A |
11. कौन – सा ऊर्जा स्रोत अनवीकरणीय है ?
(A) जल
(B) सौर ऊर्जा
(C) कोयला
(D) पवन ऊर्जा
Answer- C |
12. निम्न राज्यों में से किसमें वन का सबसे अधिक विस्तार है?
(A) केरल
(B) कर्नाटक
(C) मध्य प्रदेश
(D) उत्तर प्रदेश
Answer- C |
13. टेक्सोल का उपयोग होता है ?
(A) मलेरिया में
(B) एड्स में
(C) कैंसर में
(D) टी. वी. में
Answer- C |
14. बिहार के कितने प्रतिशत भौगोलिक क्षेत्र में वन का फैलाव है ?
(A) 15 %
(B) 20 %
(C) 25 %
(D) 7 %
Answer- D |
15. भारत का राष्ट्रीय पक्षी है :
(A) कबूतर
(B) हंस
(C) मयूर
(D) तोता
Answer- C |
16. निम्न में से कौन – सा जानवर केवल भारत में ही पाया जाता है ?
(A) घड़ियाल
(B) डॉलफिन
(C) ह्वेल
(D) कछुआ
Answer- B |
17. प्राकृतिक गैस किस खनिज के साथ पाया जाता है ?
(A) यूरेनियम
(B) पेट्रोलियम
(C) चूना – पत्थर
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer- B |
18. किसका कथन है – संसाधन होते नहीं, बनते हैं ?
(A) जिम्मरमैन
(B) माल्थस
(C) डार्विन
(D) इरेटॉस्थनीज
Answer- A |
19. सर्वोत्तम कोयला का प्रकार कौन – सा है ?
(A) एन्थ्रासाइट
(B) पीट
(C) लिग्नाइट
(D) बिटुमिनस
Answer- A |
20. भारत में सर्वाधिक क्षेत्र पर किस मिट्टी का विस्तार है ?
(A) जलोढ़
(B) काली
(C) पर्वतीय
(D) लैटेराइट
Answer- A |
21. तारापुर परमाणु ऊर्जा केन्द्र किस राज्य में है ?
(A) मध्य प्रदेश
(B) गुजरात
(C) महाराष्ट्र
(D) छत्तीसगढ़
Answer- C |
22. भारत के किस राज्य में सौर – ऊर्जा के विकास की सर्वाधिक संभावनाएं हैं ?
(A) असम
(B) अरुणाचल प्रदेश
(C) राजस्थान
(D) मेघालय
Answer- C |
23. युरेनियम का प्रमख उत्पादक स्थल है-
(A) डिगबोई
(B) झरिया
(C) घाटशिला
(D) जादूगोडा
Answer- D |
24. निम्न प्राकृतिक संपदाओं में किसका भंडार सीमित है ?
(A) कोयला
(B) हवा
(C) मिट्टी
(D) सौर शक्ति
Answer- A |
25. सीमेंट उद्योग का सबसे प्रमुख कच्चा माल क्या है ?
(A) चूना – पत्थर
(B) बॉक्साइट
(C) ग्रेनाइट
(D) लोहा
Answer- A |
26. अल्युमिनियम बनाने के लिए किस खनिज की आवश्यकता पड़ती है ?
(A) मैंगनीज
(B) टिन
(C) लोहा
(D) बॉक्साइट
Answer- D |
27. एक टन इस्पात बनाने में कितने मैंगनीज का उपयोग होता है ?
(A) 5 कि०ग्रा०
(B) 10 कि०ग्रा०
(C) 15 कि०ग्रा०
(D) 20 कि०ग्रा०
Answer- B |
28. कौन भारत का सबसे बड़ा लौह उत्पादक राज्य है ?
(A) कर्नाटक
(B) गोवा
(C) उड़ीसा
(D) झारखंड
Answer- A |
29. सौर – ऊर्जा निम्नलिखित में कौन-सा साधन है ?
(A) मानवकृत
(B) पुनः पूर्ति योग्य
(C) अजैव
(D) चक्रीय
Answer- A |
30. भारत में पहला परमाणु ऊर्जा स्टेशन कहाँ स्थापित हुआ ?
(A) कलपक्कम
(B) नरोरा
(C) राणाप्रताप सागर
(D) तारापुर
Answer- D |
31. किस राज्य में खनिज तेल का विशाल भंडार है ?
(A) असम
(B) राजस्थान
(C) बिहार
(D) तमिलनाडु
Answer- A |
32. देश के बाँधों को किसने भारत का मंदिर कहा था ?
(A) महात्मा गाँधी
(B) जवाहरलाल नेहरू
(C) राजेन्द्र प्रसाद
(D) स्वामी विवेकानन्द
Answer- B |
33. वन संरक्षण एवं प्रबंधन की दृष्टि से वनों को कितने वर्गों में बाँटा गया है ?
(A) 2
(B) 3
(C) 4
(D) 5
Answer- B |
34. समुद्री क्षेत्र में राजनैतिक सीमा के कितने कि० मी० तक का क्षेत्र राष्ट्रीय सम्पदा निहित है ?
(A) 10. 2 कि० मी०
(B) 15. 5 कि० मी०
(C) 12. 2 कि० मी०
(D) 19. 2 कि० मी०
Answer- D |
35. लौह अयस्क किस प्रकार का संसाधन है ?
(A) नवीकरणीय
(B) जैव
(C) प्रवाह
(D) अनवीकरणीय
Answer- D |
36. तट रेखा से कितने कि० मी० तक का क्षेत्र सीमा अपवर्जक आर्थिक क्षेत्र कहलाते हैं ?
(A) 100 K. M
(B) 200 K. M
(C) 150 K. M
(D) 250 K. M
Answer- B |
37. डाकुओं की अर्थव्यवस्था का संबंध है :
(A) संसाधन संग्रहण से
(B) संसाधनों के अनियोजित विदोहन से
(C) संसाधन के नियोजित दोहन से
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer- B |
38. ज्वारीय ऊर्जा निम्नलिखित में से किस प्रकार का संसाधन है ?
(A) पुनः पूर्ति योग्य
(B) मानवकृत
(C) अजैव
(D) अचक्रीय
Answer- A |
39. इनमें से किस राज्य में काली मृदा पायी जाती है ?
(A) जम्मू और कश्मीर
(B) गुजरात
(C) राजस्थान
(D) झारखंड
Answer- B |
40. काली मृदा किस फसल के लिए अधिक उपयोगी होती है ?
(A) गेहूँ
(B) कपास
(C) चावल
(D) ईख
Answer- B |
41. डक्कन ट्रेड का निर्माण कैसे हुआ है ?
(A) लावा के प्रवाह से
(B) रेगुर मिट्टी से
(C) प्राचीन जलोढक से
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer- A |
42. हमारे देश का कुल क्षेत्रफल कितना है ?
(A) 24.8 करोड़ हेक्टेयर
(B) 28.4 करोड़ हेक्टेयर
(C) 32.8 करोड़ हेक्टेयर
(D) 36.4 करोड़ हेक्टेयर
Answer- C |
43. आयु के आधार पर जलोढ़ मृदा को कितने वर्गों में बाँटा जाता है ?
(A) दो
(B) तीन
(C) चार
(D) पाँच
Answer- A |
44. लक्ष्मीसागर झील किस राज्य में स्थित है ?
(A) मध्य प्रदेश
(B) उत्तरप्रदेश
(C) बिहार
(D) झारखंड
Answer- C |
45. निम्नलिखित में से कौन लवणीय झील है ?
(A) वूलर
(B) डल
(C) सांभर
(D) गोविन्दसागर
Answer- C |
46. गंगा नदी पर गांधी सेतु किस शहर के निकट अवस्थित है ?
(A) भागलपुर
(B) कटिहार
(C) पटना
(D) गया
Answer- C |
47. कौन – सी नदी भ्रंश घाटी से होकर बहती है ?
(A) महानदी
(B) कृष्णा
(C) तापी
(D) तुंगभद्रा
Answer- C |
48. कौन – सी नदी प्रायद्वीपीय भारत की सबसे लम्बी नदी है ?
(A) नर्मदा
(B) गोदावरी
(C) कृष्णा
(D) महानदी
Answer- B |
49. सिन्धु जल समझौता कब हुआ था ?
(A) 1950 ई०
(B) 1955 ई०
(C) 1960 ई०
(D) 1965 ई०
Answer- C |
50. सांगपो किस नदी का उपनाम है ?
(A) गंगा
(B) ब्रह्मपुत्र
(C) सतलज
(D) गोदावरी
Answer- B |
51. जल का कितना प्रतिशत भाग महासागरों में निहित है ?
(A) 9. 5%
(B) 95. 5%
(C) 96%
(D) 96. 6%
Answer- D |
52. किस राज्य में वन का सबसे अधिक विस्तार है ?
(A) केरल
(B) कर्नाटक
(C) मध्य प्रदेश
(D) उत्तर प्रदेश
Answer- C |
53. कृषि भूमि में परिवर्तित हुआ ?
(A) 30,000
(B) 26,200
(C) 25,200
(D) 35,500
Answer- B |
54. प्राकृतिक संसाधनों के संरक्षण हेतु 1968 ई० में कौन – सा कनवेंशन हुआ था ?
(A) अफ्रीकी कनवेंशन
(B) वेटलैंड्स कनवेंशन
(C) विश्व आपदा कनवेंशन
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer- B |
55. वन स्थिति रिपोर्ट के अनुसार भारत में वन का विस्तार है :
(A) 20. 60 प्रतिशत भौगोलिक क्षेत्र में
(B) 20. 55 प्रतिशत भौगोलिक क्षेत्र में
(C) 20 प्रतिशत भौगोलिक क्षेत्र में
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer- A |
56. मैंग्रोव्स का सबसे अधिक विस्तार है :
(A) अण्डमान – निकोबार द्वीप समूह के तटीय भाग में
(B) सुन्दरवन में
(C) पश्चिमी तटीय प्रदेश में
(D) पूर्वोत्तर राज्य में
Answer- B |
57. टेक्सोल का उपयोग होता है :
(A) मलेरिया में
(B) एड्स में
(C) कैंसर में
(D) टी० बी० के लिए
Answer- C |
58. ‘ चरक ‘ का सम्बन्ध किस देश से था ?
(A) म्यांमार से
(B) श्रीलंका से
(C) भारत से
(D) नेपाल से
Answer- C |
59. इनमें से कौन – सी टिप्पणी प्राकृतिक वनस्पति – जगत और प्राणी – जगत के ह्रास का सही कारण नहीं है ?
(A) कृषि प्रसार
(B) वृहत्स्तरीय विकास परियोजनाएँ
(C) पशुचारण और ईंधन लकड़ी एकत्र करना
(D) तीव्र औद्योगीकरण और शहरीकरण
Answer- C |
60. भारत में लगभग कितने खनिज पाये जाते हैं ?
(A) 50
(B) 100
(C) 150
(D) 200
Answer- B |
61. छत्तीसगढ़ भारत का कितना प्रतिशत लौह – अयस्क उत्पादन करता है ?
(A) 10
(B) 20
(C) 30
(D) 40
Answer- B |
62. इनमें से कौन लौहयुक्त खनिज का उदाहरण है ?
(A) मैंगनीज
(B) अभ्रक
(C) बॉक्साइट
(D) चूना – पत्थर
Answer- A |
63. निम्नलिखित में कौन अधात्विक खनिज का उदाहरण है ?
(A) सोना
(B) टिन
(C) अभ्रक
(D) ग्रेफाइट
Answer- C |
64. कौन लौह – अयस्क का एक प्रकार है ?
(A) लिगनाइट
(B) हेमाटाइट
(C) बिटुमिनस
(D) इनमें से सभी
Answer- B |
65. मैंगनीज उत्पादन में भारत का विश्व में क्या स्थान है ?
(A) प्रथम
(B) द्वितीय
(C) तृतीय
(D) चतुर्थ
Answer- C |
66. उड़ीसा किस खनिज का सबसे बड़ा उत्पादक है ?
(A) लौह अयस्क
(B) मैंगनीज
(C) टिन
(D) ताँबा
Answer- B |
67. देश में तांबे का कुल भण्डार कितना है ?
(A) 100 करोड़ टन
(B) 125 करोड़ टन
(C) 150 करोड़ टन
(D) 175 करोड़ टन
Answer- B |
68. बिहार – झारखण्ड में देश का कितना प्रतिशत अभ्रक का उत्पादन होता है ?
(A) 60
(B) 70
(C) 80
(D) 90
Answer- C |
69. भारत में कोयले का सर्वप्रमुख उत्पादक राज्य है:
(A) पश्चिम बंगाल
(B) झारखण्ड
(C) उड़ीसा
(D) छत्तीसगढ़
Answer- B |
70. ऊर्जा का गैर – पारम्परिक स्रोत है :
(A) कोयला
(B) विद्युत
(C) पेट्रोलियम
(D) सौर – ऊर्जा
Answer- D |
71. मुम्बई हाई क्यों प्रसिद्ध है ?
(A) कोयले के निर्यात हेतु
(B) तेल शोधक कारखाना हेतु
(C) खनिज तेल हेतु
(D) परमाणु शक्ति हेतु
Answer- C |
72. भारत का प्रथम तेल शोधक कारखाना कहाँ स्थित है ?
(A) मथुरा
(B) बरौनी
(C) डिगबोई
(D) गुवाहाटी
Answer- C |
73. भाखड़ा नंगल परियोजना किस नदी पर अवस्थित है ?
(A) नर्मदा
(B) झेलम
(C) सतलज
(D) व्यास
Answer- C |
74. दक्षिण भारत की सबसे बड़ी नदीघाटी परियोजना है :
(A) तुंगभद्रा
(B) इरावती
(C) चंबल
(D) हीराकुंड
Answer- A |
Class 10th Geography VVI Objective Question , भारत संसाधन और उपयोग चैप्टर महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव प्रश्न