Bihar Board 10th Hindi Short type Model Set Question | Class 10th Hindi हिंदी Short type Model Set Question
Short type Model Set – 2
प्रश्न 1. ‘हमारी नींद’ शीर्षक कविता में कवि ने किन अत्याचारियों का जिक्र किया है और क्यों ?
उत्तर – वैसे अत्याचारी जो अपने – अपने सामर्थ्य के नाम पर हजारों अत्याचारियों को पैदा करते हैं। आज अत्याचारियों के पास सर्व – सुलभ साधन हैं । वे असहायों को सताने के लिए तरह – तरह के हथकंडे अपनाते हैं , आज के समय में सर्वत्र विक्षुब्धता है । शोषित और कमजोर वर्ग के लोग किसी तरह जीवन जीने के लिए विवश हैं।
प्रश्न 2. कवि को वृक्ष बूढ़ा चौकीदार क्यों लगता था ?
उत्तर – बूढ़े चौकीदार में फुर्तीलापन और चमक – दमक समाप्त हो जाते हैं। अपनी कर्त्तव्यनिष्ठा एवं ईमानदारी के बल पर अपने स्वामी का कृपापात्र बने रहते हैं। कवि के घर के सामने बड़ा पुराना वृक्ष – उसके घर, गाँव, वातावरण आदि की रखवाली करता था । यही कारण है कि कवि को वह बूढ़ा वृक्ष चौकीदार – सा लगता था।
प्रश्न 3. शानदार लबादा किसका गिर जाएगा और क्यों ?
उत्तर – शानदार लबादा भगवान का गिर जाएगा। भक्त का खीझना भगवान के लिए घातक हो सकती है। विराट सत्य की उपाधि धारण करने वाला भगवान भक्त के कारण ही प्रतिष्ठित हैं । भक्त की अनदेखी करनेवाला भगवान अपने सत्ता से विमुख हो जाते हैं । भक्त ही भगवान को परमसत्ता पर स्थापित करता है।
Bihar Board 10th Hindi Short type Model Set Question
प्रश्न 4. निर्मला को बहादुर के चले जाने पर किस बात का अफसोस हुआ ?
उत्तर- निर्मला को बहादुर के चले जाने पर मुख्य रूप से इस बात को लेकर अफसोस हुआ कि बहादुर चोर नहीं था, जबकि उस पर चोरी का इल्जाम लगाया गया और इसके कारण उसके साथ बड़ी रूखाई से पेश आया गया।
प्रश्न 5. नदी तट पर बैठे हुए लेखक को क्या अनुभव होता है ?
उत्तर – नदी तट पर बैठे हुए लेखक को अनुभव होता है कि नदी के तट पर बैठना एक तरह से नदी के साथ बहने जैसा है। कभी-कभी तो ऐसा प्रतीत होता है कि नदी का जल स्थिर है और तट ही बह रहा है। दरअसल नदी के पास होना नदी होने जैसा ही है।
प्रश्न 6. पछलियों को लेकर बच्चों की क्या अभिलाषा थी ?
उत्तर – मछलियों को लेकर बच्चों के मन में संवेदना के भाव जग गये । मछलियाँ मर न जाए इसके लिए वे चिंतित थे। उनकी सोच थी कि एक मछली को पिताजी से माँग कर कुएँ में डालेंगे । उसे बड़ी होने पर बाल्टी से निकालेंगे और फिर कुएँ में डाल देंगे।
Bihar Board 10th Hindi Short type Model Set Question
प्रश्न 7. सीता के प्रति उसके बेटे – बहुओं का व्यवहार कैसा है ?
उत्तर – सीता के प्रति उसके बेटे – बहुओं का व्यवहार नितान्त कटु है, जो किसी भी दृष्टि से उचित नहीं । वे लोग उसे अपनी माँ न मानकर भार स्वरूप समझते हैं, जो उनकी संकीर्णता एवं संवेदनहीनता का परिचायक है।
प्रश्न 8. लेखक ने कहानी का शीर्षक ‘नगर’ क्यों रखा ? स्पष्ट करें ।
उत्तर – नगर कहानी में नगरीय व्यवस्था का चित्रण किया गया है। एक रोगी जो इलाज के लिए गाँव से नगर आता है किन्तु अस्पताल प्रशासन उसका टालमटोल कर देता है। उसकी भर्ती नहीं हो पाती है। नगरीय व्यवस्था से क्षुब्ध होकर ही इस कहानी का शीर्षक ‘नगर’ रखा गया है।
प्रश्न 9. कविता के आधार पर भक्त और भगवान के बीच के संबंध पर प्रकाश डालिए।
उत्तर – भक्त और भगवान के बीच अन्योन्याश्रय ‘संबंध है । एक के बिना दूसरे की न तो कोई सत्ता है और न ही कोई महत्ता । भगवान की अनुकम्पा चाहने वाले भक्त न रहें तो उनकी कृपा और कोप भी व्यर्थ ही सिद्ध होगी । अगर व्यष्टि ही न हो तो समष्टि की परिकल्पना का भला क्या औचित्य रह जाएगा।
प्रश्न 10. नदी और कविता में लेखक क्या समानता पाता है ?
उत्तर – नदी और कविता दोनों का स्वरूप एक समान है। जिस प्रकार नदी का निर्माण जलकण से हुआ है ठीक उसी प्रकार कविता का निर्माण भी शब्द कण से हुआ है । नदी युगों से बहती आ रही है । कविता भी आदिकाल से ही प्रवाहमय है। नदी और कविता की धारा में हम अनायास बह जाते हैं। निरन्तरता नदी की जीवंतता का प्रतीक है। नदी और कविता दोनों नश्वरता पर विजय पाकर अनंत से हमारा अभिषेक करती है।
प्रश्न 11. गाँधीजी किस तरह के सामंजस्य को भारत के लिए बेहतर मानते हैं और क्यों ?
उत्तर – महात्मा गाँधी का विचार है कि भारतीय संस्कृति उन भिन्न – भिन्न संस्कृतियों के सामंजस्य की प्रतीक है जिनके हिन्दुस्तान में पैर जम गए हैं। जिनका प्रभाव भारतीय जीवन पर पड़ चुका है और जो स्वयं भारतीय जीवन से भी प्रभावित हुई है । भारतीय संस्कृति अमेरिकी संस्कृति से भिन्न है। इसका अपना कुदरती तौर पर सामंजस्य होगा जो स्वदेशी ढंग का होगा। इसमें प्रत्येक संस्कृति के लिए अपना उचित स्थान अंकित रहेगा।
Bihar Board 10th Hindi Short type Model Set Question , Class 10th Hindi हिंदी Short type Model Set Question
Class 10th Chapter Wise Question | |
1. Science – (विज्ञान) | CLICK |
2. Mathematics – (गणित) | CLICK |
3. Social Science – (सामाजिक विज्ञान) | CLICK |
4. Hindi – (हिन्दी) | CLICK |
5. Sanskrit – (संस्कृत) | CLICK |
6. English – (अंग्रेजी) | CLICK |
Class 10th Exam All Subject Most VVI Objective & Subjective Question
Important Links- | |
Class 10th | CLICK |
Class 12th | CLICK |
Join Telegram Channel | CLICK |
Join Youtube Channel | CLICK |
Instagram Link | CLICK |
Facebook Link | CLICK |
Twitter Link | CLICK |