Bihar Board 10th Hindi Model Paper | Bihar Board 10th Hindi हिंदी Model Paper
Model Paper – 3
1. भीमराव अंबेदकर की मृत्यु कब हुई ?
(A) 1956 ई०
(B) 1958 ई०
(C) 1961 ई०
(D) 1963 ई०
Answer – A
2. ‘द कास्ट इन इण्डिया : देयर मैकेनिज्म’ के लेखक हैं
(A) महात्मा गाँधी
(B) विनोवा भावे
(C) भीमराव अम्बेदकर
(D) ज्योतिबा फूले
Answer – C
3. नलिन विलोचन शर्मा की कहानी है –
(A) बहादुर
(B) मछली
(C) विष के दाँत
(D) नाखून क्यों बढ़ते हैं
Answer – C
4. सेन साहेब किस कहानी के पात्र हैं –
(A) बहादुर
(B) मछली
(C) विष के दाँत
(D) नाखून क्यों बढ़ते हैं
Answer – C
5. ‘भारत से हम क्या सीखें’ किस साहित्यिक विधा में है ?
(A) कहानी
(B) भाषण
(C) निबंध
(D) आत्मकथा
Answer – B
6. कौन-सी भाषा सभी भाषाओं की अग्रजा है ?
(A) अंग्रेजी
(B) लैटिन
(C) संस्कृत
(D) हिन्दी
Answer – C
7. नाखून क्यों बढ़ते हैं, यह प्रश्न लेखक के समक्ष किसने उपस्थित किया ?
(A) पत्नी ने
(B) छोटी बेटी ने
(C) मित्र ने
(D) नौकर ने
Answer – B
8. नाखून मनुष्य का –
(A) प्राचीनतम हथियार है
(B) मध्यकालीन हथियार है
(C) आधुनिक हथियार है
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer – A
9. उत्तर भारत के नागरी लिपि को हम किस नाम से जानते हैं ?
(A) देवनागरी लिपिक
(B) ब्राह्मी लिपि
(C) सिद्धम् लिपि
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer – A
10. महमूद गजनवी द्वारा चलाया गया सिक्का किस लिपि में लिखा गया है ?
(A) ब्राह्मी लिपि
(B) सिद्धम् लिपि
(C) नागरी लिपि
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer – A
11. बहादुर कहाँ से भाग कर आया था ?
(A) सतना से
(B) पूना से
(C) नेपाल से
(D) पटना से
Answer – C
12. रिश्तेदार की पत्नी के कितने रुपये खो गए थे ?
(A) ग्यारह
(B) पन्द्रह
(C) पच्चीस
(D) पचास
Answer – A
13. दूसरों की नकल कर लिखा गया साहित्य कैसा होता है ?
(A) उत्तम
(B) मध्यम
(C) अधम
(D) व्यंग्य
Answer – C
14. बिरजू महाराज को संगीत नाटक अकादमी अवार्ड किस उम्र में मिला ?
(A) 30 वर्ष
(B) 37 वर्ष
(C) 20 वर्ष
(D) 27 वर्ष
Answer – D
15. आविन्यों में लेखक ने कितनी कविताएँ लिखीं ?
(A) 27
(B) 19
(C) 35
(D) 40
Answer – C
16. “मछली’ किस प्रकार की कहानी है ?
(A) ऐतिहासिक
(B) मनोवैज्ञानिक
(C) सामाजिक
(D) व्यंग्यात्मक
Answer – C
17. बिस्मिल्ला खाँ के मामा का नाम था –
(A) रियाजुल हुसैन
(B) असगर खाँ
(C) सादिक हुसैन
(D) आफताब अली
Answer – C
18. भारतीय संस्कृति किसका प्रतीक है ?
(A) एकता का
(B) विविधता का
(C) मानवता का
(D) विभिन्न संस्कृतियों के सामंजस्य का
Answer – D
19. गुरु नानक के अनुसार किसके बिना जन्म व्यर्थ है ?
(A) धन-सम्पत्ति के बिना
(B) इष्ट मित्र के बिना
(C) पत्नी के बिना
(D) राम नाम के बिना
Answer – D
20. गुरु नानक किस भक्ति – धारा के कवि हैं ?
(A) निर्गुण भक्ति धारा के
(B) सगुण भक्ति धारा के
(C) सिख भक्ति धारा के
(D) किसी के नहीं
Answer – A
21. कौन-सी कृति रसखान की नहीं है ?
(A) प्रेम फुलवारी
(B) प्रेम वाटिका
(C) अष्टयाम
(D) सुजान रसखान
Answer – C
22. घनानंद किस काल के कवि हैं ?
(A) भक्ति काल
(B) रीति काल
(C) वीरगाथा काल
(D) आधुनिक काल
Answer – B
23. ‘अति सूधो सनेह को मारग है’ शीर्षक सवैया किनकी रचना है?
(A) गुरु नानक
(B) प्रेमधन
(C) घनानंद
(D) रसखान
Answer – C
24. प्रेमधन किस युग के कवि हैं ?
(A) बावरा
(B) प्रेमचंद युग
(A) भारतेन्दु युग
(D) आधुनिक युग
Answer – A
25. पंत जी की भारतमाता कहाँ की निवासिनी है ?
(A) गाँव
(B) नगर
(D) विपिन
(C) पर्वत
Answer – A
Class 10th Hindi Model Paper
26. दिनकर के काव्य का मूल स्वर क्या है ? –
(A) ओज एवं राष्ट्रीय चेतना
(B) शृंगार
(C) प्रकृति और सौंदर्य
(D) रहस्यवाद
Answer – A
27. कौन-सी कृति अज्ञेय की नहीं है ?
(A) बावरा अहेरी
(B) मिलन यामिनी
(C) आंगन के पार द्वार
(D) नदी के द्वीप
Answer – B
28. “शेखर : एक जीवनी’ किस विधा की रचना है ?
(A) उपन्यास
(B) निबंध
(C) आत्म-कथा
(D) नाटक
Answer – A
29. कुंवर नारायण कैसे कवि हैं ?
(A) रहस्यवादी
(B) संवेदनशील
(C) छायावादी
(D) प्रयोगवादी
Answer – B
30. ‘इसी दुनिया में किसकी कृति है ?
(A) वीरेन डांगवाल
(B) मुक्तिबोध
(C) अनामिका
(D) कुँवर नारायण
Answer – A
31. चौखटे में बेटे को क्या नहीं अँटता ?
(A) क
(B) ख
(C) ग
(D) घ
Answer – A
32. “लौटकर आऊँगा फिर’ कविता का वाक्य विषय क्या है ?
(A) बंग संगीत
(B) बंगाल की संस्कृति
(C) बंग-भंग आन्दोलन
(D) बंगाल की प्रकृति
Answer – D
33. जीवानंद दास किस भाषा के कवि हैं ?
(A) मराठी
(B) बांग्ला
(C) हिन्दी
(D) उडिया
Answer – B
34. रेनर मारिया रिल्के की काव्यशैली कैसी है ?
(A) गीतात्मक
(B) प्रतीकात्मक
(C) भावात्मक
(D) कथात्मक
Answer – A
35. ‘दिनकर को ज्ञानपीठ पुरस्कार किस रचना पर प्राप्त हुआ ?
(A) उर्वशी
(B) नीलकुसुम
(C) परशुराम की प्रतीक्षा
(D) रश्मिरथी
Answer – A
36. “जनतंत्र का जन्म’ शीर्षक कविता में “दुधमुंही’ शब्द का प्रयाग किसके लिए किया गया है ?
(A) अपनी बेटी के लिए
(B) पड़ोस की बच्ची के लिए
(C) समाज के किसी बच्ची के लिए
(D) जनता के लिए
Answer – D
37. ‘मंगम्मा क्या काम करती थी ?
(A) मछली बेचती
(B) गीत गाती
(C) दही बेचती
(D) नाच करती
Answer – C
38. मंगामा थी –
(A) आस्तिक
(B) अंधविश्वासी
(C) डायन
(D) नास्तिक
Answer – B
39. ‘सातकौड़ी होता’ किस, भाषा के साहित्यकार हैं ?
(A) पंजाबी
(B) मराठी
(C) उड़िया
(D) गुजराती
Answer – C
40. ज्योतिषी ने मंगु के बारे में क्या कहा था ?
(A) आनेवाले अगहन में मंगु अच्छी हो जाएगी
(B) मंगु मर जाएगी
(C) मंगु अच्छी हो जाएगी
(D) मंगु बीमारी के कारण लंगड़ी हो जाएगी
Answer – A
41. पहले दिन पप्पाति को क्या था ?
(A) सिर दर्द
(B) जुकाम
(C) बुखार
(D) कै-दस्त
Answer – C
42. ‘धरती कब तक घूमेगी’ की नायिका कौन है ?
(A) पाप्पाति
(B) सीता
(C) मंगम्पा
(D) वल्लि अम्माल
Answer – B
43. “हिमालय’ शब्द कौन-सी संज्ञा है ?
(A) जाति वाचक
(B) व्यक्ति वाचक
(C) समूह वाचक
(D) भाव वाचक
Answer – B
44. “मैं रामायण पढ़ता हूँ इस वाक्य में ‘मैं’ कौन सर्वनाम है ?
(A) पुरुषवाचक
(B) निश्चयवाचक
(C) प्रश्नवाचक
(D) संबंधवाचक
Answer – A
45. ‘स्वर्ग’ का विशेषण होगा ?
(A) स्वर्णिम
(B) स्वर्गिक
(C) स्वर्गीय
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer – C
46. “राम ने रावण को मारा’ इस वाक्य में कौन दो कारकों के चिह्न हैं ?
(A) कर्त्ता और कर्म
(B) कर्ता और करण
(C) कर्म और संबंध
(D) कर्ता और अधिकरण
Answer – A
47. वर्तमान काल के कितने भेद होते हैं ?
(A) एक
(B) दो
(C) पाँच
(D) चार
Answer – C
48. “व्युत्पत्ति’ का सन्धि – विच्छेद होगा-
(A) वि + उत्पत्ति
(B) व्य + उत्पत्ति
(C) वी + उत्पत्ति
(D) वि + उत्पत्ति
Answer – A
49. ‘विद्यार्थी शब्द में कौन-सी सन्धि है ?
(A) दीर्घ
(B) गुण
(C) अयादि
(D) यण
Answer – A
50. ‘महात्मा’ में ‘समास बताइए –
(A) अव्ययीभाव
(B) कर्मधारय
(C) द्वन्द्व
(D) द्विगु
Answer – B
51. छाती पर मूंग दलना का अर्थ क्या है ?
(A) समीप रहकर कष्ट देना
(B) परेशान करना
(C) झगड़ा करना
(D) मारना
Answer – A
52. छक्के छुड़ाना मुहावरे का अर्थ है –
(A) डरा देना
(B) हिम्मद् पस्त करना
(C) हिला देना
(D) सताना
Answer – B
53. निम्नलिखित वाक्यों से शुद्ध वाक्य का चयन कीजिए।
(A) ये पुस्तक छात्रों को बाँट दो
(B) ये पुस्तकें छात्रों को बाँट दो
(C) ये पुस्तके छात्र को बाँट दो
(D) ये पुस्तकें बाँट दो छात्रों को
Answer – B
54. निम्नलिखित वाक्यों से शुद्ध वाक्य का चयन कीजिए।
(A) राम और सीता वन में गए ।
(B) राम और सीता वन गए ।
(C) राम और सीता वन को गए ।
(D) राम और सीता वन की ओर गए ।
Answer – C
55. ‘अनुवाद’ में कौन-सा उपसर्ग है ?
(A) अनु
(B) अपि
(C) अव
(D) अति
Answer – A
56. ‘लेखक’ में प्रत्यय बताइए –
(A) अन
(B) अनीय
(C) अक
(D) अक्कड़
Answer – C
57. ‘अभिमान’ का लिंग निर्णय करें ।
(A) पुल्लिंग
(B) स्त्रीलिंग
(C) उभयलिंग
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer – A
58. ‘आँख’ का लिंग निर्णय करें ।
(A) पुल्लिंग
(B) स्त्रीलिंग
(C) उभयलिंग
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer – B
Class 10th Hindi Model Paper
59. ‘आगमन’ किसका विपरीतार्थक शब्द है ?
(A) निर्गमन
(B) वियोजन
(C) निर्गतः
(D) निष्कासन
Answer – A
60. ‘आरोही’ का विलोम क्या है ?
(A) अवरोही
(B) क्रमागत
(C) विगत
(D) लगातार
Answer – A
61. हिन्दू धर्म की जाति प्रथा किसे अनुमति नहीं देती है ?
(A) आपसी संबंध की
(B) पेशा चुनने की
(C) जातिगत पेशा परिवर्तन की
(D) परम्परा उल्लंघन की
Answer – B
62. मदन ने काशू के कितने दाँत तोड़ डाले ?
(A) एक
(B) दो
(C) तीन
(D) चार
Answer – B
63. सर विलियम जोन्स ने भारत की यात्रा कब की ?
(A) 1957 ई० में
(B) 1750 ई० में
(C) 1790 ई० में
(D) 1783 ई० में
Answer – D
64. “सिक्थक’ का अर्थ होता है –
(A) सिक्का
(B) मोम
(C) साबुन
(D) महावर
Answer – B
65. गुणाकर मूळे ने किस भारतीय लिपियों से देवनागरी लिपि का सम्बन्ध बताया है ?
(A) ब्राह्मी लिपि
(B) सिद्धम् लिपि
(C) (A) एवं (B) दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer – C
66. बहादुर कौन था ?
(A) कहानीकार का चपरासी
(B) कहानीकार का नौकर
(C) कहानीकार का पहरेदार
(D) एक फौजी
Answer – B
67. ‘परंपरा का मूल्यांकन’ निबंध किस पुस्तक से संकलित है ?
(A) भाषा और समाज
(B) भारत की भाषा समस्या
(C) परंपरा का मूल्यांकन
(D) प्रेमचन्द और उनका युग
Answer – C
68. ‘नटरंग’ पत्रिका का संबंध है –
(A) नाटक
(B) खेल जगत
(C) कथाकार
(D) रंगकर्म
Answer – D
69. हर वर्ष आविन्यों में कब समारोह हुआ करता है ?
(A) गर्मी में
(B) वसंत ऋतु में
(C) जाड़े में
(D) कभी नहीं
Answer – A
70. पिताजी ने किसको गाली दी ?
(A) संतू को
(B) नरेन को
(C) दीदी को
(D) भग्ग को
Answer – A
71. बिस्मिल्ला खाँ का सिर किसकी इबादत में झुकता था ?
(A) अल्लाह
(B) विश्वनाथ
(C) सुर
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer – C
72. अंग्रेजों के विरूद्ध अहिंसा का प्रयोग सर्वप्रथम किसने किया ?
(A) महात्मा गाँधी
(B) ज्योतिबा फूले
(C) महर्षि अरविन्द
(D) सुभाषचन्द्र बोस
Answer – A
73. ‘जटा मुकुट तन असन लगाई वसन छोडि तन मगन भया’ किनकी पंक्ति है ?
(A) कबीरदास की
(B) रहीम की
(C) गुरु नानक की
(D) किसी की नहीं
Answer – C
74. रसखान के ‘चित चोर’ कौन हैं ?
(A) कृष्ण
(B) इन्द्र
(C) कामदेव
(D) कोई नहीं
Answer – A
75. रीतिमुक्त धारा के सिरमौर कवि किसे कहा जाता है ?
(A) रसखान
(B) बिहारी लाल
(C) घनानंद
(D) मतिराम्
Answer – C
76. इन दिनों भारतीय बाजार किन वस्तुओं से भरे पड़े हैं ?
(A) चीनी
(B) विदेशी
(C) अफगानी
(D) जर्मनी
Answer – B
77. पंत ने जीवन – विकासिनी किसे कहा है ? –
(A) अपनी माता को
(B) अपने पिता को
(C) भारत माता को
(D) किसी को नहीं
Answer – C
78. दिनकर का जन्म कहाँ हुआ था ?
(A) भागलपुर
(B) मुंगेर
(C) सिमरिया
(D) खगड़िया
Answer – C
79. अज्ञेय का जन्म किस प्रदेश में हुआ था ?
(A) गुजरात
(B) पंजाब
(C) उत्तर प्रदेश
(D) महाराष्ट्र
Answer – C
80. ‘हमारी नींद’ कविता में किसका जीवन चक्र पूरा हुआ उल्लिखित है ?
(A) मच्छड़ का
(B) मधुमक्खी का
(C) मक्खी का
(D) पतंग का
Answer – C
Bihar Board 10th Hindi Model Paper , Bihar Board 10th Hindi हिंदी Model Paper
Class 10th Chapter Wise Question | |
1. Science – (विज्ञान) | CLICK |
2. Mathematics – (गणित) | CLICK |
3. Social Science – (सामाजिक विज्ञान) | CLICK |
4. Hindi – (हिन्दी) | CLICK |
5. Sanskrit – (संस्कृत) | CLICK |
6. English – (अंग्रेजी) | CLICK |
Class 10th Exam All Subject Most VVI Objective & Subjective Question
Important Links- | |
Class 10th | CLICK |
Class 12th | CLICK |
Join Telegram Channel | CLICK |
Join Youtube Channel | CLICK |
Instagram Link | CLICK |
Facebook Link | CLICK |
Twitter Link | CLICK |