Bihar Board 10th Hindi Model Paper 2022 | BSEB क्लास 10th हिंदी मॉडल पेपर pdf Download 2022
Model Paper – 2
1. भीमराव अम्बेदकर का जन्म कहाँ हुआ था ?
(A) मध्य प्रदेश
(B) गुजरात
(C) महाराष्ट्र
(D) तमिलनाडु
Answer – A
2. आधुनिक सभ्य समाज श्रम विभाजन को आवश्यक क्यों मानता है ?
(A) कार्य कुशलता के लिए
(B) भाईचारे के लिए
(C) रूढ़िवादिता के लिए
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer – A
3. विष के दाँत’ के लेखक हैं ?
(A) भीमराव अम्बेदकर
(B) नलिन विलोचन शर्मा
(C) राम विलास शर्मा
(D) नामवर सिंह
Answer – B
4. ‘विष के दाँत’ किस साहित्यिक विधा की रचना है ?
(A) कहानी
(B) आत्मकथा
(C) निबन्ध
(D) भाषण
Answer – A
5. सभ्यता और संस्कृति के विकासक्रम के साथ ही भारत में विकसित होते जा रहे हैं:
(A) साम्प्रदायिकता
(B) अन्ध-विश्वास
(C) मत-मतांतर
(D) अपसंस्कृति
Answer – C
6. स्वामी विवेकानंद को वेदान्तियों का वेदांती किसने कहा है ?
(A) मैक्समूलर
(B) ग्रियर्सन
(C) विलियम जोंस
(D) रवीन्द्रनाथ ठाकुर
Answer – A
7. नाखून क्यों बढ़ते हैं’ के लेखक है ?
(A) अशोक वाजपेयी
(B) हजारी प्रसाद द्विवेदी
(C) नलिन विलोचन शर्मा
(D) मैक्समूलर
Answer – B
8. हजारी प्रसाद द्विवेदी का जन्म कब हुआ था ?
(A) 1904 ई० में
(B) 1906 ई० में
(C) 1907 ई० में
(D) 1909 ई० में
Answer – C
9. मराठी भाषा की लिपि है ?
(A) देवनागरी
(B) सिद्धम्
(C) ब्राह्मी
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer – A
10. मराठी का कौन-सा अक्षर देवनागरी लिपि से भिन्न है ?
(A) ख
(B) ल
(C) क्ष
(D) य
Answer – B
11. ‘बहादुर’ शीर्षक कहानी के कहानीकार हैं –
(A) अमरकांत
(B) राजेन्द्र यादव
(C) गुलाब राय
(D) कमलेश्वर
Answer – A
12. निर्मला कौन थी ?
(A) कहानीकार की बहन
(B) कहानीकार की पत्नी
(C) कहानीकार की नौकरानी
(D) कहानीकार की मामी
Answer – B
13. शेक्सपीयर कौन थे ?
(A) नाटककार
(B) कहानीकार
(C) उपन्यासकार
(D) निबंधकार
Answer – A
14. बिरजू महाराज का संबंध किस घराने से है ?
(A) डुमराँव घराना
(B) बनारस घराना
(C) लखनऊ घराना
(D) दिल्ली घराना
Answer – C
15. आविन्यों में लेखक को किसलिए बुलाया गया था ?
(A) भाषण देने के लिए
(B) सिनेमा देखने के लिए
(C) पीटर बुक का विवादास्पद महाभारत देखने के लिए
(D) कविता पाठ करने के लिए
Answer – C
16. ‘मछली’ किस कहानीकार की रचना है ?
(A) प्रेमचंद
(B) विनोद कुमार शुक्ल
(C) अज्ञेय
(D) नलिन विलोचन शर्मा
Answer – B
17. रसूलन बाई कौन थी ?
(A) नर्तकी
(B) कवयित्री
(C) लेखिका
(D) गायिका
Answer – D
18. गाँधी जी के अनुसार शिक्षा सहायक होती है –
(A) शारीरिक विकास में
(B) बौद्धिक विकास में
(C) शरीर, बुद्धि और आत्मा के विकास में
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer – C
19. गुरु नानक की रचना है –
(A) जो नर दुख में दुख नहि मानै
(B) प्रेम अयनि श्री राधिका
(C) मो अँसुवा निहि लै बरसौ
(D) अति सूधो सनेह को मारग है
Answer – A
Bihar Board 10th Hindi Model Paper 2022
20. ब्रह्म का निवास कहाँ होता है ?
(A) समुद्र में
(B) आकाश में
(C) स्वर्ग में
(D) काम-क्रोध हीन व्यक्ति में
Answer – D
21. रसखान दिल्ली के बाद कहाँ चले गए ?
(A) बनारस
(B) ब्रजभूमि
(C) गोरखपुर
(D) सौराष्ट्र
Answer – B
22. कवि अपने द्वितीय छन्द में किसे संबोधित किया है ?
(A) कृष्ण को
(B) मेघ को
(C) राजा को
(D) जनता को
Answer – B
23. कवि ने ‘परजन्य’ किसे कहा है ?
(A) कृष्ण
(B) सुजान
(C) बादल
(D) हवा
Answer – C
24. प्रेमधन किनका उपनाम है ?
(A) सूर्यकान्त त्रिपाठी “निराला’
(B) बदरी नारायण चौधरी
(C) वीरेन डांगवाल
(D) जीवानंद
Answer – B
25. ‘भारतमाता’ कविता कवि के किस काव्य-ग्रंथ से संकलित है ?
(A) वीणा
(B) ग्राम्या
(C) गुंजन
(D) युगपथ
Answer – B
26. ‘जनतंत्र का जन्म’ किनकी रचना है ?
(A) प्रेमधन
(B) दिनकर
(C) पंत
(D) कुँवर नारायण
Answer – B
27. “हिरोशिमा’ शीर्षक कविता में वर्णित सूरज कहाँ निकला ?
(A) पूर्व क्षितिज पर
(B) नगर चौक पर
(C) पश्चिम क्षितिज पर
(D) इनमें से कहीं नहीं
Answer – B
28. अज्ञेय का जन्म किस प्रदेश में हुआ था ?
(A) गुजरात
(B) पंजाब
(C) उत्तर प्रदेश
(D) महाराष्ट्र
Answer – C
29. ‘एक वृक्ष की हत्या के कवि कौन हैं ?
(A) प्रेमधन
(B) कुँवर नारायण
(C) अज्ञेय
(D) वीरेन डंगवाल
Answer – B
30. “हमारी नींद’ कविता में किसका जीवन चक्र पूरा हुआ उल्लिखित है ?
(A) मच्छड़ का
(B) मधुमक्खी का
(C) मक्खी का
(D) पतंग का
Answer – C
31. ‘अक्षर ज्ञान’ ‘किस कवि की रचना है ?
(A) वीरेन डंगवाल
(B) अनामिका
(C) कुँवर नारायण
(D) रेनर मारिया रिल्के
Answer – B
32. इनमें से कौन-सी कृति जीवानंद दास की नहीं है ?
(A) वनलता सेन
(B) झरा पालक
(C) धूसर-पांडुलिपि
(D) भूमिजा
Answer – D
33. “लौटकर आऊँगा फिर” कविता में उल्लू कहाँ बोलता है ?
(A) नदी के किनारे
(B) अमरूद के पेड़ पर
(C) कपास के पेड़ पर
(D) आम के पेड़ पर
Answer – C
34. ‘रेनर मारिया रिल्के’ किस देश के कवि हैं ?
(A) भारत
(B) जर्मनी
(C) इंगलैण्ड
(D) जापान
Answer – B
35. भारत में जनतंत्र की स्थापना कब हुई ?
(A) 1947 ई० में
(B) 1948 ई० में
(C) 1950 ई० में
(D) 1951 ई० में
Answer – C
36. ‘दिनकर को साहित्य अकादमी पुरस्कार किस कृति पर मिला ?
(A) सामधेनी
(B) उर्वशी
(C) द्वंद्व गीत
(D) संस्कृति के चार अध्याय
Answer – D
37. ‘दहीवाली मंगम्मा’ कहानी के कहानीकार कौन हैं ?
(A) सात कौड़ी होता
(B) सुजाता
(C) श्रीनिवास
(D) प्रेमचंद
Answer – C
38. रंगप्पा था –
(A) शराबी
(B) जुआरी
(C) रसोईया
(D) शिक्षक
Answer – B
39. ‘कहते विश्वास’ के कहानीकार कौन है ?
(A) साँवर दइया
(B) सातकौड़ी होता
(C) श्रीनिवास
(D) प्रेमचंद
Answer – B
40. ईश्वर पेटलीकर किस भाषा के साहित्यकार हैं ?
(A) तमिल
(B) गुजराती
(C) मराठी
(D) उड़िया
Answer – B
41. कहानीकार सुजाता का असली नाम क्या है ?
(A) साँवर दइया
(B) एस० रंगराजन
(C) श्री निवास
(D) सातकौड़ी होता
Answer – B
42. साँवर दइया की कहानी ‘धरती कब तक घूमेगी’ का विषय है ?
(A) तमिल समाज
(B) गुजराती समाज
(C) राजस्थानी समाज
(D) बंगाली समाज
Answer – C
43. क वर्ग का उच्चारण स्थान क्या है ?
(A) दंत
(B) ओष्ठ
(C) मूर्द्धा
(D) कंठ
Answer – D
44. भाव वाचक संज्ञा नहीं है –
(A) अफ्रीकी
(B) चोरी
(C) बचपन
(D) बुढ़ापा
Answer – A
45. ‘सर्वनाम के कितने भेद होते हैं ?
(A) चार
(B) पाँच
(C) छह
(D) तीन
Answer – C
46. ‘पशु’ का ‘विशेषण है –
(A) पशुता
(B) पाशविक
(C) पशुत्व
(D) कोई नहीं
Answer – B
47. आसन्न भूतकाल का उदाहरण है –
(A) मैं चला हूँ
(B) मैं चला
(C) वह आया था
(D) तू गया होगा
Answer – A
48. “सदाचार’ में कौन – सी सन्धि है ?
(A) व्यंजन
(B) स्वर
(C) विसर्ग
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer – A
49. “तिरस्कार’ का सन्धि-विच्छेद होगा –
(A) तिरस + कार
(B) तिर: + कार
(C) ति: + कार
(D) तिर + कार
Answer – B
50. इनमें से किस शब्द में कर्मधारय समास नहीं है ?
(A) भारतवासी
(B) परमेश्वर
(C) महाजन
(D) पीताम्बर
Answer – A
51. मदद करने से मना कर देना किस मुहावरे का अर्थ है ?
(A) अँगुली दिखाना
(B) अँगूठा दिखाना
(C) पीठ दिखाना
(D) मन तोड़ना
Answer – B
52. चलता-पुर्जा का अर्थ क्या है ?
(A) ईमानदार
(B) बेईमान
(C) चालाक और व्यवहार कुशल
(D) धूर्त
Answer – C
53. निम्न में से शुद्ध वाक्य है –
(A) गाय और बैल घास चर रही है ।
(B) गाय, बैल घास चर रहे हैं ।
(C) गाय-बैल घास चर रहे हैं।
(D) गायें एवं बैलें घास चर रही हैं ।
Answer – C
54. निम्न में से शुद्ध वाक्य है
(A) देश की मौजूदा वर्तमान व्यवस्था ठीक नहीं है।
(B) देश की वर्तमान मौजूदा व्यवस्था ठीक नहीं है ।
(C) देश की वर्तमान और मौजूदा व्यवस्था ठीक नहीं है।
(D) देश की वर्तमान व्यवस्था ठीक नहीं है ।
Answer – D
55. ‘अभिमान’ शब्द में उपसर्ग बताइए –
(A) अधि
(B) आवि
(C) अ
(D) अभि
Answer – D
56. “पावक’ शब्द में प्रयुक्त प्रत्यय है।
(A) अक
(B) आक
(C) आई
(D) ति
Answer – A
57. ‘तलाश’ का लिंग निर्णय करें –
(A) पुल्लिग
(B) स्त्रीलिंग
(C) उभयलिंग
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer – A
58. ‘अपेक्षा’ का लिंग निर्णय करें ।
(A) पुल्लिंग
(B) स्त्रीलिंग
(C) उभयलिंगी
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer – B
59. ‘आसक्त’ किसका विलोम शब्द है ?
(A) आश्रित
(B) घृणा
(C) निन्दा
(D) विरक्त
Answer – D
60. ‘अन्धकार’ का विलोम क्या होता है ?
(A) भूलोक
(B) आलोक
(C) प्रकाश
(D) परलोक
Answer – C
Bihar Board 10th Hindi Model Paper 2022
61. जाति प्रथा मनुष्य को जीवन भर के लिए ………… में बाँध देती है।
(A) एक पेशे में
(B) भाईचारे में
(C) समता के सूत्र में
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer – A
62. काशू मदन के साथ किस खेल में शरीक होना चाहता था ?
(A) फुटबॉल
(B) हॉकी
(C) बैडमिंटन
(D) लटू
Answer – B
63. ‘भारत से हम क्या सीखें’ पाठ में “नए सिकन्दर’ विशेषण किसके लिए प्रयुक्त हुआ है ?
(A) भारतीय सैनिकों के लिए
(B) यूरोपीय सैनिकों के लिए
(C) युवा अंग्रेज अधिकारियों के लिए
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer – C
64. अल्पज्ञ पिता कैसा जीव होता है ?
(A) दयनीय
(B) बहादुर
(C) अल्पभाषी
(D) मृदुभाषी
Answer – A
65. उत्तर भारत के नागरी लिपि को हम किस नाम से जानते हैं ?
(A) देवनागरी लिपि
(B) ब्राह्मी लिपि
(C) सिद्धम् लिपि
(D) बाँसुरी
Answer – A
66. रुपये खोने का प्रपंच किसने रचा था ?
(A) कहानीकार के मित्र ने
(B) कहानीकार के भाई ने
(C) कहानीकार के रिश्तेदार ने
(D) कहानीकार के साले ने
Answer – C
67. रामविलास शर्मा निम्नलिखित में क्या है ?
(A) आलोचक
(B) कवि
(C) नाटककार
(D) उपन्यासकार
Answer – A
68. कुमार गंधर्व क्या हैं ?
(A) गीतकार
(B) शास्त्रीय गायक
(C) कथाकार
(D) चित्रकार
Answer – B
69. नदी के तट पर लेखक को किसकी याद आती है ?
(A) अपने स्वजन की
(B) अपने देश की
(C) कवि विनोद कुमार शुक्ल की
(D) किसी की नहीं
Answer – C
70. संतू मछली लेकर क्यों भागा ?
(A) बेचने के लिए
(B) खाने के लिए
(C) काटने के लिए
(D) कुआँ में डालने के लिए
Answer – D
71. ‘नौहा’ किसे कहते हैं ?
(A) शहनाई
(B) तबला
(C) ढोलक
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer – A
72. “हिन्द स्वराज’ के रचनाकार है ?
(A) प्रेमचंद
(B) दिनकर
(C) महात्मा गाँधी
(D) सुभाषचन्द्र बोस
Answer – C
73. हरिरास’ से नानक का क्या अभिप्राय है ?
(A) हरा रस
(B) हरा पेय पदार्थ
(C) हरि भक्ति
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer – C
74. रसखान ने “प्रेम अयनि’ किसे कहा है ?
(A) कृष्ण
(B) राधा
(C) यशोदा
(D) गोपी
Answer – B
75. परहित के लिए कौन देह धारण करता है ?
(A) मेघ
(B) समुद्र
(C) मैदान
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer – A
76. प्रेमधन के अनुसार आज कौन-सी वस्तु दिखाई नहीं पड़ती ?
(A) भारतीयता
(B) कदाचारिता
(C) पत्रकारिता
(D) अंग्रेजी भाषा
Answer – A
77. भारत माँ के श्रेष्ठ मुख की तुलना कवि ने किससे की है ?
(A) सूर्य
(B) कंचन
(C) पुष्प
(D) छायायुक्त चन्द्र
Answer – D
78. ‘उर्वशी’ किसकी कृति है ?
(A) दिनकर
(B) कुँवर नारायण
(C) महादेवी वर्मा
(D) पंत
Answer – A
79. अज्ञेय का जन्म कब हुआ था ?
(A) 1910 ई०
(B) 1911 ई०
(C) 1912 ई०
(D) 1913 ई०
Answer – B
80. जीवानंद दास किस भाषा के कवि हैं ?
(A) मराठी
(B) बांग्ला
(C) हिन्दी
(D) उड़िया
Answer – B
Bihar Board 10th Hindi Model Paper 2022 , BSEB क्लास 10th हिंदी मॉडल पेपर pdf Download 2022
Class 10th Chapter Wise Question | |
1. Science – (विज्ञान) | CLICK |
2. Mathematics – (गणित) | CLICK |
3. Social Science – (सामाजिक विज्ञान) | CLICK |
4. Hindi – (हिन्दी) | CLICK |
5. Sanskrit – (संस्कृत) | CLICK |
6. English – (अंग्रेजी) | CLICK |
Class 10th Exam All Subject Most VVI Objective & Subjective Question
Important Links- | |
Class 10th | CLICK |
Class 12th | CLICK |
Join Telegram Channel | CLICK |
Join Youtube Channel | CLICK |
Instagram Link | CLICK |
Facebook Link | CLICK |
Twitter Link | CLICK |