10 th Geography Chapter wise Question

Class10th Geography Agriculture Chapter VVI Objective Question | कक्षा 10 भूगोल कृषि चैप्टर का महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव प्रश्न


कृषि (Agriculture)


1. रबर की खेती भारत के किस राज्य में की जाती है ?

(A) केरल 

(B) गुजरात

(C) आंध्र प्रदेश 

(D) छत्तीसगढ़

Answer- A


2. सोपानी कृषि किस राज्य में प्रचलित है ? 

(A) हरियाणा 

(B) पंजाब

(C) बिहार 

(D) उत्तराखंड

Answer- A


3. निम्नलिखित में से कौन – सी रबी फसल है ? 

(A) धान 

(B) गेहूँ

(C) केला 

(D) चाय

Answer- B


4. फसल बोने, बढ़ने और पकने के लिए उपयुक्त मौसम वाला समय क्या कहलाता है? 

 (A) वर्धन काल 

(B) हरित क्रांति

(C) रोपण कृषि

(D) कृषि

Answer- A


5. इनमें से कौन-सी एक फलीदार फसल है ?

(A) दालें 

(B) मोटे अनाज

(C) ज्वार 

(D) तिल

Answer- A


6. निम्नलिखित में से कौन – सा उस कृषि – प्रणाली को दर्शाता है जिसमें एक ही फसल लंबे – चौड़े क्षेत्र में उगाई जाती है ?

(A) स्थानांतरी कृषि

(B) रोपण कृषि 

(C) बागवानी 

(D) गहन कृषि

Answer- B


7. सरकार निम्नलिखित में से कौन – सी घोषणा फसलों को सहायता देने के लिए करती है ?

(A) अधिकतम सहायता मूल्य

(B) मध्यम सहायता मूल्य

(C) न्यूनतम सहायता मूल्य

(D) प्रभावी सहायता मूल्य

Answer- C


8. भारत का ‘ नारियल प्रदेश ‘ किसे कहा जाता है ? 

(A) केरल 

 (B) असम

(C) कर्नाटक 

(D) पश्चिम बंगाल

Answer- A


9. हरी चाय का सबसे बड़ा उत्पादक राज्य कौन है ? 

(A) हिमाचल प्रदेश

(B) सिक्किम

(C) असम 

(D) पश्चिम बंगाल

Answer- B


 10. विश्व में तिलहन का सबसे बड़ा उत्पादक देश कौन है ? 

(A) भारत

(B) चीन

(C) रूस

(D) कनाडा

Answer- A


11. हरित क्रांति की प्रमुख उपज क्या है ? 

(A) गेंहूँ

(B) धान

(C) गन्ना

(D) कहवा

Answer- A


12. चावल के उत्पादन में भारत का विश्व में कौन – सा स्थान है ? 

(A) पहला

(B) दूसरा

(C) तीसरा

(D) चौथा

Answer- B


13. दाल किस पौष्टिक अंश का सार है ? 

(A) प्रोटीन

(B) वसा

(C) कार्बोहाइड्रेट

(D) क्षार

Answer- A


14. आम के उत्पादन में विश्व में कौन सा देश अग्रणी है ?

(A) पाकिस्तान 

(B) भारत

(C) चीन 

(D) अफगानिस्तान

Answer- B


15. रागी का सबसे बड़ा उत्पादक राज्य कौन है ? 

(A) बिहार 

(B) उत्तर प्रदेश

(C) कर्नाटक 

(D) मध्य प्रदेश

Answer- C


16. निम्नलिखित में कौन – सा उद्योग कृषि से संबंधित है ? 

(A) जूट 

(B) सीमेंट

(C) उर्वरक 

 (D) लोहा – इस्पात

Answer- A


17. भारत में कितने प्रतिशत क्षेत्र पर वर्ष में दो से अधिक फसलें उगाई जाती हैं ?

(A) 5 प्रतिशत

(B) 10 प्रतिशत

(C) 15 प्रतिशत 

(D) 20 प्रतिशत

Answer- C


18. कर्नाटक में मुख्य रोपण फसल क्या है ? 

(A) धान 

(B) चाय

(C) कॉफी 

(D) जूट

Answer- C


19. दक्षिण – भारत में सर्वाधिक गन्ना उत्पादन राज्य कौन है ?

(A) कर्नाटक 

(B) महाराष्ट्र

(C) आंध्र प्रदेश

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer- B


20. विश्व में सबसे अधिक फलों और सब्जियों का उत्पादन कौन – सा देश करता है ?

(A) चीन 

(B) फ्रांस 

(C) भारत 

(D) जर्मनी

Answer- C


21. किस प्रदेश में धान एक जीविका फसल है ? 

(A) उत्तर प्रदेश

(B) मध्य प्रदेश 

(C) झारखंड

(D) बिहार

Answer- D


22. खरीफ फसलें किस किस महीने में काट ली जाती है ? 

(A) मई – जून

(B) जुलाई – अगस्त

(C) सितम्बर – अक्टूबर 

(D) नवम्बर – दिसम्बर

Answer- D


23. ज्वार का सबसे बड़ा उत्पादक राज्य कौन है ? 

(A) राजस्थान 

(B) कर्नाटक

(C) महाराष्ट्र 

(D) उत्तर प्रदेश

Answer- C


24. किसे सुनहरा रेशा कहा जाता है ? 

(A) जूट 

(B) सन

(C) प्राकृतिक रेशम

(D) सभी गलत

Answer- A


25. भारत की कितनी जनसंख्या कृषि कार्य में संलग्न है ? 

(A) एक – चौथाई 

(B) दो – तिहाई

(C) एक – तिहाई 

(D) तीन – चौथाई

Answer- B


26. ऑपरेशन फ्लड योजना किस वर्ष आरंभ की गई ? 

(A) 1950 में 

(B) 1960 में

(C) 1970 में 

(D) 1980 में

Answer- A


27. अनन्नास उत्पादन में कौन – सा राज्य अग्रणी है ? 

(A) असम 

(B) नागालैण्ड

(C) मेघालय 

(D) मणिपुर

Answer- C


28. रेशम के कोकून के क्या प्राप्त होता है ? 

(A) धागा 

(B) रूई

(C) रेशम 

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer- C


29. भारत में कितना प्रतिशत आय कृषि से प्राप्त होती है ? 

(A) 20 % 

(B) 22 %

(C) 23 % 

(D) 24 %

Answer- D


30. भारत में हरित क्रांति कब आई ? 

(A) 1964 में 

(B) 1965 में

(C) 1966 में 

(D) 1967 में

Answer- C


31. चावल किस प्रकार की कृषि की उपज है ? 

(A) जीवन निर्वाह कृषि

(B) व्यापारिक कृषि 

(C) स्थानांतरीय कृषि

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer- A


32. निम्नलिखित में किस फसल की खेती के लिए ढालू भूमि आवश्यक है ?

(A) धान 

(B) कहवा

(C) गन्ना 

(D) रागी

Answer- B


33. कौन – सी ऐसी फसल है जो खाद्यान्न और चारा दोनों रूप में प्रयोग होती है ?

(A) मक्का 

(B) गेंहूँ

(C) ज्वार 

(D) बाजरा

Answer- A


34. कर्तन – दहन प्रणाली कृषि को किस राज्य में  दीपा कहा जाता है ? 

(A) मेघालय 

 (B) असम 

(C) अंडमान – निकोबार द्विप समूह

(D) मेघालय

Answer- C


35. तमिलनाडु की नीलगिरी पहाड़ी पर किस चीज की खेती की जाती है ? 

(A) चाय एवं कॉफी 

(B) दलहन

(C) कपास 

(D) तेलहन

Answer- A


36. दूध में लाई गयी क्रांति को कौन – सी क्रांति कहते हैं ? 

(A) हरित क्रांति 

 (B) नीली क्रांति

(C) सफेद क्रांति

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer- C


37. समुद्री मछलियों को उत्पादन एवं उपयोग में किस राज्य का स्थान प्रथम है ?

(A) केरल 

(B) तमिलनाडु

(C) महाराष्ट्र 

(D) पश्चिम बंगाल

Answer- A


38. गहन आजीविका कृषि किन क्षेत्रों में की जाती है ? 

(A) जहाँ भूमि पर जनसंख्या का दबाव अधिक होता है 

(B) जहाँ भूमि पर जनसंख्या का दबाव कम होता है 

(C) जहाँ जनसंख्या का दबाव नाम मात्र का होता है 

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer- A


39.  दीपा, झूम, फालमू आदि किस कृषि के नाम है ? 

(A) वाणिज्यिक

(B) गहन आजीविका 

(C) कर्तन – दहन प्रणाली

(D) सभी

Answer- C


 40. भारत विश्व में निम्नलिखित में किसका अग्रणी उत्पादक और निर्यातक है ?

(A) गेंहूँ 

(B) मक्का

(C) तेलहन 

(D) चाय

Answer- D


41. भारत को निम्नलिखित में किस पौधे का मूल स्थान माना जाता है ? 

(A) तम्बाकू 

(B) जूट

(C) कपास 

(D) रबड़

Answer- C


42. भारत में किस किस्म की कॉफी उगाई जाती है ? 

(A) चीनी 

(B) ब्राजीलिन

(C) अरेबिका 

(D) अमेरिकन

Answer- C


43. गन्ने की फसल तैयार होने में लगभग कितना समय लगता है ? 

(A) तीन महीना 

(B) छह महीना

(C) आठ महीना 

(D) दस महीना

Answer- D


44. भारत में उगाया जानेवाला मोटा अनाज निम्नलिखित में कौन – सा है ? 

(A) गेंहूँ 

(B) चावल

(C) ज्वार 

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer- C


45. भारत की दूसरी मुख्य फसल कौन – सी है ? 

(A) चावल 

(B) गेंहूँ

(C) ज्वार 

(D) बाजरा

Answer- B


46. रबी की फसल कब बोई जाती है ? 

(A) वर्षा ऋतु में

(B) ग्रीष्म ऋतु में 

(C) शीत ऋतु में

(D) वसंत ऋतु में

Answer- C


47. जूट के उत्पादन में कौन देश अग्रणी है ?

(A) बांग्लादेश 

(B) चीन

(C) भारत 

(D) श्रीलंका

Answer- C


48. गेहूँ उत्पादन में कौन-सा राज्य अग्रणी है ? 

(A) मध्य प्रदेश 

(B) उत्तर प्रदेश

(C) महाराष्ट्र 

 (D) बिहार

Answer- B


49. निम्नलिखित में शीतकालीन फसल कौन है ? 

(A) चावल 

(B) गेंहूँ

(C) ज्वार 

(D) मडुआ

Answer- B


50. मुंगफली का सबसे बड़ा उत्पादक राज्य कौन है ? 

(A) बिहार 

(B) महाराष्ट्र

(C) गुजरात 

(D) पंजाब

Answer- C


51. धान का प्रति हेक्टेयर उत्पादन सबसे अधिक किस राज्य में है ? 

(A) बिहार 

(B) पश्चिम बंगाल

(C) उत्तर प्रदेश 

(D) पंजाब

Answer- D


52. वर्षा ऋतु की फसल को क्या कहा जाता है ? 

(A) रबी 

(B) खरीफ

(C) अगहनी 

(D) जायद

Answer- B


53. भारत का क्यूबा किस क्षेत्र को कहा जाता है ? 

(A) गोरखपुर – मथुरा 

(B) गोरखपुर – देवगढ़

(C) गोरखपुर – देवरिया

(D) भटनी – देवरिया

Answer- C


54. रेशम कीड़ा पालन क्या कहलाता है ? 

(A) सेरी कल्चर 

(B) रेशम कल्चर

(C) पीसी कल्चर

(D) तीसी कल्चर

Answer- A


55. भारत की अर्थव्यवस्था का मूल आधार क्या है ? 

(A) उद्योग 

(B) कृषि

(C) अंतर्राष्ट्रीय व्यापार

(D) खनन

Answer- B


56. निम्नलिखित में कौन खरीफ फसल है ? 

(A) गेंहूँ 

(B) सरसों

(C) चावल 

(D) मटर

Answer- C


Class10th Geography Agriculture Chapter VVI Objective Question ,  कक्षा 10 भूगोल कृषि चैप्टर का महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव प्रश्न

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *