Class 10th Geography Manchitr Adhyayan Chapter VVI Objective Question | कक्षा 10 भूगोल मानचित्र अध्ययन चैप्टर का महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव प्रश्न
मानचित्र अध्ययन
1. तल चिह्न की सहायता से किसी स्थान विशेष की मापी गई ऊँचाई को क्या कहा जाता है ?
(A) ढाल प्रवणता
(B) त्रिभुजन
(C) स्थानिक ऊँचाई
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer- A
2. हैश्यूर विधि का विकास करने वाले लेहमान किस देश के निवासी थे?
(A) ब्रिटेन
(B) ऑस्ट्रिया
(C) भारत
(D) पाकिस्तान
Answer- B
3 . छोटी, महीन एवं खंडित रेखाओं को ढाल की दिशा में खींचकर उच्चावच प्रदर्शन की विधि को क्या कहा जाता है ?
(A) स्तर रंजन
(B) पर्वतीय छायाकरण
(C) हैच्यूर
(D) तल चिह्न
Answer- C
4. उच्चावच प्रदर्शन के लिए हैच्यूर विधि का विकास किसने किया था ?
(A) गुटेनबर्ग
(B) लेहमान
(c) गिगर
(D) रिटर
Answer- B
5. पर्वतीय छायाकरण विधि में भू-आकृतियों पर किस दिशा से प्रकाश पड़ने की कल्पना की जाती है?
(A) उत्तर-पूर्व
(B) पूर्व-दक्षिण
(C) उत्तर-पश्चिम
(D) दक्षिण-पश्चिम
Answer- C
6. तल चिह्न की सहायता से किसी स्थान विशेष की मापी गई ऊँचाई को क्या कहा जाता है ?
(A) उत्तर- पूर्व
(B) पूर्व-दक्षिण
(C) उत्तर-पश्चिम
(D) दक्षिण-पश्चिम
Answer- C
7. स्तर रंजन विधि के अंतर्गत मानचित्रों में नीले रंग से किस भाग को दिखाया जाता है ?
(A) पर्वत
(B) पठार
(C) मैदान
(D) जल
Answer- D
8. सीढ़ीनुमा ढाल दिखाने के लिए कितनी समोच्च रेखाएँ निश्चित अन्तराल पर बनाई जाती है ?
(A) चार- चार
(B) तीन- तीन
(C) दो- दो
(D) पाँच- पाँच
Answer- C
9. किस विधि से मानचित्र आकर्षक एवं सजीव दिखता है ?
(A) समोच्च रेखा विधि
(B) हैच्यूर विधि
(C) पर्वतीय छायाकरण विधि
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer- B
10. मानचित्र पर समोच्च रेखाओं को किस रंग से प्रदर्शित किया जाता हैं ?
(A) पीला
(B) बादामी
(C) कला
(D) नीला
Answer- B
11. हैच्यूर विधि में ढालू हिस्सा किस रंग का दिखाई देता है ?
(A) काला
(B) नीला
(C) पीला
(D) हरा
Answer- A
12. विभिन्न आकृतियों का मानचित्र पर निरूपण क्या कहलाता है ?
(A) उच्चावच निरूपण
(B) मानचित्र
(C) त्रिआयामी
(D) द्विआयामी
Answer- A
13. पर्वतीय छायाकरण के अन्तर्गत ढाल को प्रदर्शित किया जाता है ?
(A) समतल रेखाओं से
(B) खाली छोड़कर
(C) हल्की आभा से
(D) गहरी आभा से
Answer- D
14. मानचित्र में स्थानिक ऊँचाई को किसके द्वारा दिखाया जाता है ?
(A) रेखाओं द्वारा
(B) बिंदुओं द्वारा
(C) रंगों द्वारा
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer- B
15. रंजन विधि में ऊँची जमीन को किस रंग से दिखाया जाता है ।
(A) लाल
(B) नीला
(C) पीला
(D) भूरा
Answer- D
16. स्थलाकृतिक लक्षणों से मिलते – जलते प्रतीकों द्वारा मानचित्र क दृश्य भूमि के प्रदर्शन विधि को क्या कहते हैं ?
(A) आकृतिक विधि
(B) तल चिह्न विधि
(C) त्रिकोणमितीय स्टेशन
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer- A
17. समोच्च रेखाएँ एक- दूसरे को :-
(A) बार-बार काटती हैं
(B) कभी कभी काटती है
(C) कभी नहीं काटती है
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer- A
18. समुद्र की सतह सर्वत्र कैसी होती है ?
(A) बराबर
(B) असमान
(C) उथला
(D) उपर्युक्त सभी
Answer- A
19. हैच्युर विधि के प्रतिपादक कौन हैं ?
(A) मेजर लेहमान
(B) एन० क्रुकुइस
(C) सी. वी. रमण
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer- A
20. समोच्च रेखा विधि का प्रतिपादन सर्वप्रथम एक डच अभियंता एन. क्रूकुइस ने कब किया था ?
(A) 1710 में
(B) 1720 में
(C) 1730 में
(D) 1740 में
Answer- C
21. यदि समोच्च रेखाएँ दूर – दूर खींची गई हैं तो किस प्रकार की ढाल का प्रदर्शन होता है ?
(A) खड़ी ढाल
(B) सागर ढाल
(C) धीमी ढाल
(D) सीढ़ीनुमा ढाल
Answer- C
22. कौन विधि उच्चावच प्रदर्शन की विधि नहीं है ?
(A) हैश्यूर
(B) समोच्च रेखा
(C) अंक विधि
(D) रंग विधि
Answer- C
23. V आकार की समोच्च रेखाएँ किस स्थलाकृति के प्रदर्शन के लिए खींची जाती है ?
(A) पठार
(B) झील
(C) ज्वालामुखी पहाड़
(D) बाहुकूट
Answer- D
24. स्तर रंजन विधि के द्वारा बर्फीले क्षेत्र को किस रंग से दिखाया जाता हैं ?
(A) पीला
(B) सफेद
(C) नीला
(D) हरा
Answer- B
25. BM किसे प्रदर्शित करता है ?
(A) स्थानिक ऊँचाई
(B) तल-चिह्न
(C) स्फॉट हाइट
(D) समोच्च रेखा
Answer- B
26. स्तर रंजन विधि के अन्तर्गत हल्के कत्थई रंग से किस स्थलाकृति को दिखाया जाता है ?
(A) पर्वत
(B) पठार
(C) मैदान
(D) गफा
Answer- A
Class 10th Geography Manchitr Adhyayan Chapter VVI Objective Question , कक्षा 10 भूगोल मानचित्र अध्ययन चैप्टर का महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव प्रश्न