10th Hindi Model Set

Class 10th Hindi Short type Model Set Question | BSEB 10th hindi हिंदी Short type Model Set Question

Short type Model Set – 3


प्रश्न 1. कवि को भारत में भारतीयता क्यों नहीं दिखाई पड़ती ? 

उत्तर – वस्तुतः कवि ने पराधीन भारत की स्थिति को यथातथ्य के रूप में प्रकट किया है। भारतीय अपनी पहचान देने में घबराते हैं । आज वस्तु, नर, नारी, रीति आदि सभी विदेशी ही दृष्टिगत होते हैं । लोग अपनी सभ्यता – संस्कृति: को निम्न दृष्टि से देखते हैं। यही कारण है कि कवि को भारत में भारतीयता नहीं दिखाई पड़ती है।

प्रश्न 2. कवि की दृष्टि में समय के रथ का घर्धर नाद क्या है ? स्पष्ट करें। 

उत्तर – कवि स्वाधीन भारत की पराकाष्ठा को मजबूत बनाना चाहता है। बदलते समय में भारत का स्वरूप भी बदल रहा है। आज राजा नहीं प्रजा सिंहासन पर आरूढ़ हो रही है । असीम वेदना सहनेवाली जनता आज जयघोष करती है। देश की बागडोर राजा के हाथ में नहीं जनता के हाथ में है। आज उसकी हुँकार सर्वत्र सुनाई पड़ती है। राजनेताओं के सिर पर राजमुकुट नहीं है। 

Class 10th Hindi Short type Model Set Question

प्रश्न 3. हिरोशिमा में मनष्य की साखी के रूप में क्या है ? 

उत्तर – हिरोशिमा में मनुष्य की साखी (साक्षी) के रूप में अमेरिका द्वारा गिराया गया परमाणु बम है । वर्षों बीत जाने के बाद भी हिरोशिमा वासी इस त्रासदी का दंश झेलने के लिए विवश है। साक्ष्य के रूप में उपस्थित रहने वाला वह काला दिवस आज भी सिहरन पैदा करता है। 

प्रश्न 4. नागरी लिपि कब एक सार्वदेशिक लिपि थी ?

उत्तर – ईसा की 8वीं – 11वीं सदियों में हम नागरी लिपि को पूरे देश में व्याप्त देखते हैं । उस समय यह एक सार्वदेशिक लिपि थी। देशभर से नागरी लिपि के बहुत सारे लेख मिले हैं । अतः इस नागरी लिपि के उदय के साथ भारतीय इतिहास व संस्कृति के एक नए युग की शरुआत होती है।

Class 10th Hindi Short type Model Set Question

प्रश्न 5. बहादुर के आने से लेखक के घर और परिवार के सदस्यों पर कैसा प्रभाव पड़ा

उत्तर – बहादुर के लेखक के घर आने से उत्साहपूर्ण वातावरण हो गया। . वह अपने हँसमुख स्वभाव और मेहनत के बल पर सबका दिल जीत लिया था। लेकिन धीरे – धीरे घर के लोगों की आदतें बिगड़ती गयीं। घर के सभी लोग काहिल होने लगे । बहादुर की उपस्थिति से घर में खुशियों का महौल छा गया । 

प्रश्न 6. परंपरा का ज्ञान किनके लिए सबसे ज्यादा आवश्यक है और क्यों ? 

उत्तर – जो लोग साहित्य में युग – परिवर्तन करना चाहते हैं, जो लकीर का फकीर नहीं हैं, जो रूढ़ियों को तोड़कर क्रांतिकारी साहित्य – रचना चाहते हैं, उनके लिए साहित्य की परंपरा का ज्ञान सबसे ज्यादा आवश्यक है।

प्रश्न 7. मनुष्य जीवन से पत्थर की क्या समानता और विषमता है ? 

उत्तर – पत्थर का निर्माण प्राकृतिक कारणों से हुआ है । पत्थर में संवेदना या चेतना का अभाव है । मनुष्य चेतन और संवेदनशील है । मनुष्य में सजीवता, चिंतन शक्ति और अनुभव करने की क्षमता है। पत्थर निर्जीव असंवेदनशील जड़ पदार्थ है । लेकिन जब कवि उसका मानवीकरण करता है तब वह सजीव हो उठता है । निर्माण एवं अर्थ की दृष्टि से दोनों में विषमता है । काव्यभाषा में वह नर रूप में चित्रित होता है तब मानव और उसमें समानता आ सकती है। कवि की कल्पना मूलक दृष्टि समानता और विषमता दोनों रूपों में दृष्टिगत होती है।


Class 10th Hindi Short type Model Set Question ,  BSEB 10th hindi हिंदी Short type Model Set Question

Class 10th Chapter Wise Question
1. Science – (विज्ञान) CLICK
2. Mathematics – (गणित) CLICK
3. Social Science – (सामाजिक विज्ञान) CLICK
4. Hindi – (हिन्दी) CLICK
5. Sanskrit – (संस्कृत) CLICK
6. English – (अंग्रेजी) CLICK

Class 10th Exam All Subject Most VVI Objective & Subjective Question

Important Links-
Class 10th CLICK
Class 12th CLICK
Join Telegram Channel CLICK
Join Youtube Channel CLICK
Instagram Link CLICK
Facebook Link CLICK
Twitter Link CLICK

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *