10th Hindi Model Set

10th Hindi Model Set Question | Class 10th Hindi हिंदी Model Set Question

Model Set – 5


1. श्रम विभाजन और जाति प्रथापाठ अम्बेदकर के किस भाषण का हिन्दी रूपान्तरण है ?

 (A) कास्ट इन इंण्डिया : देयर मैकेनिज्म

(B) एनीहिलेशन ऑफ कास्ट

(C) बुद्धा एण्ड हिज धम्मा 

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer – B


2. भीमराव अंबेदकर के चिंतन और रचनात्मकता के प्रेरक थे ?

(A) कबीर 

(B) बुद्ध

 (C) ज्योतिबा फूले 

(D) उपरोक्त सभी

Answer – D


3. खोखा कौन था

(A) सेन साहब का बेटा

(B) ड्राइवर का बेटा 

(C) पड़ोस का नटखट लड़का

(D) नौकर

Answer – A


 4. खोखा आखिर अपने बाप का बेटा ठहरा, उसे तो इंजीनियर होना है यह किसका कथन है

(A) शिक्षक का 

(B) सेन साहब का

 (C) आगन्तुक का

 (D) घर के नौकर का

Answer – B


5. मैक्समूलर की दृष्टि में सच्चे भारत के दर्शन कहाँ हो सकते हैं

(A) गाँव में 

(B) नगमें

(C) महानगर में 

(D) जंगल में

Answer – A


6. मैक्समूलर ने कठ और केन उपनिषद, हितोपदेश तथा मेघदूत का अनुवाद किस भाषा में किया ?

(A) अंग्रेजी 

(B) फ्रेंच

(C) जर्मन 

(D) लैटिन

Answer – C


7. कालिदास ने कहा था कि सब पुराने अच्छे नहीं होते, सब नए खराब नहीं होते यह किस पाठ की पंक्ति है ?

(A) बहादुर 

(B) नागरी लिपि

(C) नाखूक्यों बढ़ते हैं

(D) विके दाँत

Answer – C


8. प्राचीन भारत के कलात्मक विनोदक्या है ?

(A) नाटक 

(B) निबंसंग्रह

(C) काव्य 

(D) आत्म कथा

Answer – B


9. चन्द्रगुप्त विक्रमादित्य कहाँ का राजा था ?

(A) विदेह 

(B) मिथिला

(C) पटना 

(D) उड़ीसा

Answer – C


10. किस शासक का लेख नंदिनागरी में नहीं है

(A) मेवाड़ के गुहिल

 (B) सांभरअजमेर के चौहान 

(C) कन्नौज के गहड़वाल

(D) सभी के

Answer – D


11. बहादुका पूरा नाम क्या था

(A) राम बहादुर 

(B) दिल बहादुर

(C) गुल बहादुर

(D) फूल बहादुर

Answer – B


12. बहादुरकैसी कहानी है

(A) सामाजिक 

(B) मनोवैज्ञानिक

(C) ऐतिहासिक 

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer – A


13. रामविलाशर्मा का निबंध है –

 (A) मछली 

(B) श्रम विभाजन और जाति प्रथा

(C) परम्परा का मूल्यांकन

(D) नागरी लिपि

Answer – C


14. कुमार गंधर्व क्या हैं ?

(A) गीतकार 

(B) शास्त्रीय गायक

(C) थाकार 

(D) चित्रकार

Answer – B


15. नदी के किनारे भी नदी हैकिसकी कृति है

(A) नलिविलोचन शर्मा

(B) अशोक वाजपेयी 

(C) रामविलास शर्मा

(D) अज्ञेय

Answer – B


16. मछली कहानी में किस वर्ग का जीवन वर्णित है

(A) उच्च वर्ग 

(B) निम्न मध्यम वर्ग

(C) निम्न वर्ग 

(D) मजदूर वर्ग 

Answer – B


17. बिस्मिल्ला खाँ का निधन कब हुआ

(A) 4 गस्त 2005

(B) 26 मई 2007

(C) 10 जनवरी 2006

(D) 21 अगस्त 2006

Answer – D


18. गाँधीजी का दक्षिण अफ्रिका प्रवास कब से कब तक था

(A) 1893 से 1914 ई० तक

(B) 1892 से 1913 ई० तक 

(C) 1894 से 1914 ई० तक

 (D) 1893 से 1913 ई० तक

Answer – A


19. गुरु नानक की रचनाओं के संग्रह का क्या नाहै

(A) गुरु ग्रंथ साहब

(B) वाहे गुरु 

(C) नानकाना साहब

 (D) फतसाह

Answer – A


20. गुरू नानक का जन्म कहाँ हुआ था

(A) पटना में 

(B) राजस्थान में

(C) नानकाना साहब में

(D) लुधियाना में

Answer – C


21. रसखाको किसने दीक्षा दी ?

(A) गोकुल नाथ 

(B) वल्लभाचार्य

(C) विट्ठलनाथ 

(D) गोरखनाथ

Answer – C


22. सुजासागरकिसकी कृति है

(A) घनानंद 

(B) मतिराम

(C) प्रेमधन 

(D) रसखान

Answer – A


23. किसे प्रेम की पीका कवि कहा जाता है

(A) मीराबाई

(B) घनानंद

(C) सूरदास 

(D) रसखा

Answer – B


24. भारतीय किस भाषा को पसंद करते हैं

(A) अंग्रेजी 

(B) मातृभाषा

(C) हिन्दी 

(D) फ्रेन्च

Answer – A

10th Hindi Model Set Question


25. सुमित्रानंदन पंत कैसे वि हैं ?

(A) मानवतावादी 

(B) रीतिवादी

 (C) क्षणवादी

 (D) कोई नहीं

Answer – A


26. भारत सरकार ने दिनकर को कौनसा अलंकरण प्रदान किया

(A) पद्मश्री 

(B) पद्म विभूषण

(C) भारत रत्न 

(D) अशोचक्र

Answer – B


27. हिरोशिमा कहाँ है ?

(A) चीन 

(B) सोवियत रूस

(C) जापान 

(D) म्यांमार

Answer – C


28. हिरोशिमाकविता में सूरज की संज्ञा किसको दी गई है ?

(A) जापानी बम को

(B) अणु बम को 

(C) हाइड्रोजन को

 (D) रडार को

Answer – B


29. एक वृक्ष की हत्यामें कवि ने वृक्ष को किस रूमें प्रस्तुत किया –

(A) घर के रूप में

 (B) सूखे वृक्ष के रूप में 

(C) चौकीदार के रूप में

(D) पशु के रूप में

Answer – C


30. हमारी नींदशीर्षक कविता किस काव्य संग्रह से संकलित है

(A) इस दुनिया में 

(B) दुश्चक्र स्रष्टा

(C) गलत पते की चिट्ठी

(D) मन विहंगम

Answer – B


31. बच्चा कहाँ पर आकर थमक जाता है

(A) क 

(B)

(C) घ 

(D)

Answer – D


32. किस कविता के रचयिता जीवानंद दास हैं

(A) अक्षज्ञान 

(B) हमारी नीं

(C) लौटकर आऊँगा फिर

(D) भारतमाता

Answer – C


33. जीवानंद दास कैसे कवि हैं

(A) रीतिवादी 

(B) प्रगतिवादी

(C) यथार्थवादी 

(D) आधुनिक

Answer – C


34. रेनर मारिया रिल्के ने काव्य के अतिरिक्त किनकिन विधाओं में रचना की है ?

(A) आलोचना और व्यंग्य

(B) कहानी और उपन्यास 

(C) निबंध और नाटक

(D) जीवनी और यात्रा वृत्तांत

Answer – B


35. दिनकर किस वाद के प्रमुख कवि हैं

(A) पूर्व छायावाद 

(B) उत्तछायावाद

(C) नकेनवाद 

(D) प्रकृतिवाद

Answer – A


36. दिनकर का जन्म कब हुआ

(A) 1905 ई० 

(B) 1908 ई०

(C) 1910 ई० 

(D) 1909 ई०

Answer – B


 37. सास बहु के बीच झगड़े का मुख्य कारण क्या था

(A) सास अपने बेटे पर हक जमाये रखना चाहती थी

(B) बहु अपने पति पर हक जमाये रखना चाहती थी

(C) (A) तथा (B) दोनों 

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer – C


38. दही वाली मंगम्मा मूलतः किस भाषा में लिखित है ?

(A) तमिल

(B) कन्नड़

(C) तेलगू 

(D) मलयालम

Answer – B


39. लक्ष्मण कहाँ नौकरी करता था

(A) पंजाब में

(B) कोलकाता में

(C) भुवनेश्वर में 

(D) दिल्ली में

Answer – B


40. ईश्वपेटलीकर की कहानी है –

(A) नगर

(B) माँ

(C) ढहते विश्वास

(D) धरती कब तक घूमेगी

Answer – B


41. पाप्याति कौन थी ?

(A) वल्लि अम्माल 

(B) शिक्षिका

(C) नर्स 

(D) नर्तकी

Answer – A


42. साँवर दइया किस भाषा के कहानीकार हैं ?

(A) गुजराती

(B) मराठी 

(C) राजस्थानी

 (D) तेलगु

Answer – C


43. निम्नलिखित में कौन सा वर्ण तालु से उच्चरित होता है ?

(A) प 

 (B)

(C) ष 

(D)

Answer – B


44. जाति वाचक संज्ञा है –

(A) गंगा 

(B) बुढ़ापा

(C) सेना 

(D) सभी

Answer – A


45. जो आया है वह जाएगाइस वाक्य में जोकौन सर्वनाम है ?

(A) अनिश्चयवाचक

 (B) संबंधवाचक 

(C) निश्चयवाचक

(D) पुरुषवाचक

Answer – B


46. काली गाय चरती हैइस वाक्य में कालीक्या है ?

(A) संज्ञा 

(B) सर्वनाम

 (C) विशेषण 

(D) विशेष्य

Answer – C


47. घर में कुत्ता भी शेर होता हैइस वाक्य में मेंकिस कारकी विभक्ति है ?

(A) सम्प्रदान 

(B) अधिकरण

(C) संबंध

(D) करण

Answer – B


48. अक्षौहिणीका सन्धि विच्छेद है –

(A) अक्ष + होनी 

(B) अक्ष + ऊहिनी

(C) क्ष: + हिनी 

(D) अक्ष: + होनी

Answer – B


49. नवोढ़ाका सन्धिविच्छेद क्या है

(A) नव + आढ़ा 

(B) नव + उढ़ा

(C) नव + ऊढ़ा

 (D) वो + ढ़ा

Answer – C


50. किस समास में पहला पद अव्यय होता है ?

(A) अव्ययीभाव 

(B) कर्मधारय

(C) द्विगु 

(D) बहुव्रीहि

Answer – A


51. धर्माधर्ममें समास बताइए –

(A) द्वन्द्व 

(B) द्विगु

(C) तत्पुरुष 

(D) कर्मधारय

Answer – A


52. चिरातले अंधेरा होना का अर्थ क्या है

(A) दूसरों के दोदेखना

(B) दूसरों की निन्दा करना

(C) अपना दोष खुद को दिखाड़ना 

(D) अँधेरा छाना

Answer – C


53. अक्ल के घोड़े दौड़ाना मुहावरे का सही अर्थ है –

(A) बुद्धि का प्रयोग करना

(B) बुद्धिमान होना

(C) बुद्धिहीन होना 

(D) बुद्धि का प्रयोग रना

Answer – A


54. निम्नलिखित वाक्यों से शुद्ध वाक्य का यन कीजिए । 

(A) ऐसी एकाध बातें और देखने में आती हैं

 (B) ऐसा एकाध बातें और सुनने में ती हैं

(C) ऐसी एकाध बात और सुनने में ती है । 

(D) ऐसा एकाध बातें और जानकारी में आती है

Answer – C


55. परिग्रहमें कौन सा उपसर्ग है ?

(A) परि

(B) प्र

(C) प्रति

(D) परा

Answer – A

10th Hindi Model Set Question


 

56. ‘चुनावमें किस प्रत्यय का प्रयोग हुआ है ?

(A) वि 

(B)

(C) अ 

(D) आव

Answer – D


57. जानका लिंग निर्णय करें। 

(A) पुल्लिग 

(B) स्त्रीलिंग

(C) उभयलिंग 

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer – A


58. चित्रका लिंग निर्णय करें

(A) पुल्लिग 

(B) स्त्रीलिंग

(C) उभयलिंग 

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer – A


59. स्पर्द्धाका विपरीतार्थक शब्द होगा –

(A) स्फुट

(B) सहयोग 

(C) अस्पृथ्य

(D) स्वच्छ

Answer – B


60. झीनाका विलोम शब्द होगा –

(A) पतला

(B) गाढा

 (C) मोटा 

(D) हल्का

Answer – B


61. अंबेदकर की दृष्टि में भाई चारे का वास्तविक रूप कैसा होता है

(A) पानी और नमक के मिश्रण की तरह

(B) दूध और पानी के मिश्रण की तरह 

(C) तिल तंडुल के मिश्रकी तरह 

(D) पानी और चीनी के मिश्रण की तरह

Answer – B


62. गिरधर लाल किसकी फैक्ट्री में किरानी था

(A) मुखर्जी साहेब की फैक्ट्री में 

(B) सिंह साहेब की फैक्ट्री में

(C) सेन साहेब की फैक्ट्री में 

(D) पत्रकार महोदय की फैक्ट्री में

Answer – C


63. मेघदूतका जर्मन द्यानुवाकिसने किया है

(A) वारेन हेस्टिंग्स 

(B) जनरल कनिंघम

(C) मैक्समूलर

 (D) विलियम जोंस

Answer – C


 64. कौन छोटे नखों को पसंद करते हैं

(A) क्षिणात्य

(B) पौर्वात्य

(C) मालव

(D) मध्यदेशीय

Answer – A


65. किशासक का लेख नंदिनागरी में नहीं है

(A) मेवाड़ के गुहि

(B) सांभरअजमेर के चौहान 

(C) कन्नौज के गहड़वाल

(D) सभी के

Answer – D


66. बहादुरकैसी कहानी है

(A) सामाजिक 

(B) मनोवैज्ञानिक

(C) तिहासिक 

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer – A


67. शेक्सपीयर कौन थे

(A) नाटककार

(B) कहानीकार 

(C) उपन्यासकार 

(D) निबंधकार

Answer – A


68. बिरजू महाराज का साक्षात्कार किसने किया है

(A) दीपा 

(B) रश्मि वाजपेयी

(C) र्चना 

(D) शाश्वती

Answer – B


69. आविन्यों में लेखक को किसलिए बुलाया गया था

(A) भाषण देने के लिए

(B) सिनेमा देखने के लिए

(C) पीटर ब्रुक का विवादास्पद हाभारत देखने के लिए 

(D) कविता पाठ करने के लिए

Answer – C


70. पिताजी ने बाजार से कितनी मछलियाँ खरीदी थीं

(A) तीन

(B) चार

(C) पाँ

(D) छह 

Answer – A


71. फदा सुर बक्शेकौन कहता है

(A) सादिक हुसैन

 (B) बिस्मिल्ला खाँ

 (C) अली बख्श 

(D) असगर खाँ

Answer – B


72. मस्तिष्क और आत्मा का उच्चतम विकास कैसे संभहै ?

 (A) शारीरिक बल से

 (B) धन बल से 

(C) व्यवहारोपयोगी शिक्षा से

(D) किसी से नहीं

Answer – C


73. आसादीवारकिसकी रचना है ?

(A) गुरु नानक की

 (B) गुरु गोविन्द सिंह की 

(C) तेग बहादुर सिंह की

(D) गुरु अर्जुन देव की

Answer – A


 74. रसखान ने मालीकिसे कहा है

(A) कृष्ण को 

(B) बलराम को

(C) नंको 

(D) वसुदेव को

Answer – A


75. सुजान सागरकिसकी कृति है ?

(A) घनानंद 

(B) मतिराम

(C) प्रेमधन 

(D) रसखान

Answer – A


76. प्रेमधन का जन्म हुआ था ?

(A) दिल्ली 

(B) इलाहाबाद में

(C) मिर्जापुर में 

(D) बनारस में

Answer – C


77. भारतमाताका आंचल कैसा है

(A) नीला 

(B) लाल

(C) गीला 

(D) धूभरा

Answer – D


78. दिनकर का जन्म कब हुआ

(A) 1905 ई०

(B) 1908 ई०

(C) 1910 ० 

(D) 1909 ई०

Answer – B


79: शेखर : एक जीवनीकिस विधा की रचना है

(A) उपन्यास

(B) निबं

(C) आत्म कथा

 (D) नाटक

Answer – A


80. मारी नींदकैसी कविता है

(A) नकेनवादी 

(B) छायावादी

(C) समकालीन 

(D) हालावादी

Answer – C


 BSEB 10th Hindi Model Set Question ,  Class 10th Hindi हिंदी Model Set Question


Class 10th Chapter Wise Question
1. Science – (विज्ञान) CLICK
2. Mathematics – (गणित) CLICK
3. Social Science – (सामाजिक विज्ञान) CLICK
4. Hindi – (हिन्दी) CLICK
5. Sanskrit – (संस्कृत) CLICK
6. English – (अंग्रेजी) CLICK

Class 10th Exam All Subject Most VVI Objective & Subjective Question

Important Links-
Class 10th CLICK
Class 12th CLICK
Join Telegram Channel CLICK
Join Youtube Channel CLICK
Instagram Link CLICK
Facebook Link CLICK
Twitter Link CLICK

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *