10th Hindi Model Set

Class 10th Hindi Model Set Question | BSEB 10th Hindi हिंदी Model Set Question

Model Set – 4


1. ‘श्रम विभाजन और जाति प्रथा’ किस विधा की रचना है ? 

(A) निबन्ध 

(B) कहानी

(C) आलेख 

(D) डायरी

Answer- A


2. जाति प्रथा का सबसे बड़ा दोष क्या है ?

(A) लिंग निर्धारण करना

(B) पेशे का निर्धारण करना 

(C) संस्कार का निर्धारण करना

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer- B


3. सेन साहब को कितनी लड़कियाँ हैं ? 

(A) तीन 

(B) पाँच

(C) चार 

(D) छह

Answer- B


4. स्वास्थ्य लाभ के लिए पुत्रियों को क्या सिखाया गया था ? 

(A) खेलना

 (B) दिन भर पढ़ते रहना

(C) दिन में खाना नहीं खाना

(D) कुछ नहीं

Answer- A


5. जनरल कनिंघम थे –

(A) आलोचक 

(B) राजनीतिज्ञ

(C) दार्शनिक 

(D) पुरातत्ववेत्ता

Answer- A


6. मैक्समूलर के मास्टर कौन थे ? 

(A) ग्रियर्सन 

(B) डॉ० वली

(C) रवीन्द्रनाथ टैगोर

(D) हजारी प्रसाद द्विवेदी

Answer- B


7. हजारी प्रसाद द्विवेदी को किस पर गर्व है ? 

(A) भारतीय परम्पराओं पर

(B) भारतीय सैनिकों पर 

() भारतीय लोक-नृत्यों पर

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer- A


8. अस्त्र बढ़ने की प्रवृत्ति है –

(A) मनुष्यता की विरोधिनी

(B) मनुष्यता की संपोषिणी 

(C) सहजता 

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer- A


9. देवनागरी लिपि में कौन भाषा नहीं लिखी जाती है ? 

(A) हिन्दी 

(B) मैथिली

(C) तमिल

(D) नेपाली

Answer- C


10. गुणाकर मूळे ने किस भारतीय लिपियों से देवनागरी लिपि का सम्बन्ध बताया है ?

(A) ब्राह्मी लिपि 

(B) सिद्धम् लिपि

(C) (A) एवं (B) दोनों

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer- C


11. रुपये खोने का प्रपंच किसने रचा था ? 

(A) कहानीकार के मित्र ने

(B) कहानीकार के भाई ने 

(C) कहानीकार के रिश्तेदार ने

(D) कहानीकार के साले ने

Answer- C


12. बहादुर कौन था ? 

(A) कहानीकार का चपरासी

(B) कहानीकार का नौकर 

(C) कहानीकार का पहरेदार

(D) एक फौजी

Answer- B


13. “परंपरा का मूल्यांकन’ के लेखक कौन हैं ? 

(A) अशोक वाजपेयी 

(B) नलिन विलोचन शर्मा

(C) भीमराव अम्बेदकर

(D) रामविलास शर्मा

Answer- D


14. बिरजू महाराज को संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार कब मिला ? 

(A) 1965 ई० में 

(B) 1968 ई० में

(C) 1970 ई० में 

(D) 1972 ई० में

Answer- A


15. ‘शहर अब भी संभावना है’ के रचनाकार हैं –

(A) रामविलास शर्मा

(B) अज्ञेय 

(C) उपेन्द्रनाथ अश्क 

(D) अशोक वाजपेयी

Answer- D


16. “महाविद्यालय’ पुस्तक से कौन-सी रचना संकलित है ? 

(A) मछली 

(B) विष के दाँत

(C) शिक्षा और संस्कृति

(D) नागरी लिपि

Answer- A


17. बिस्मिल्ला खाँ के परदादा का नाम था – 

(A) उस्ताद सलाद हुसैन

(B) अब्दुल हुसैन

(C) महताब हुसैन 

(D) इकबाल हुसैन

Answer- A


18. ‘हरिजन’ पत्रिका के सम्पादक कौन थे ? 

(A) महात्मा गाँधी 

(B) विनोवा भावे

 (C) भीमराव अंबेदकर

(D) राजेन्द्र प्रसाद

Answer- A


19. गुरु कृपा की महत्ता का वर्णन किस कवि ने किया है ? 

(A) रसखान

(B) गुरुनानक

(C) घनानंद

(D) प्रेमधन

Answer- B


20. गुरु नानक की रचनाओं का संग्रह किसने किया ?

(A) हरदयाल सिंह

(B) गुरु गोविन्द सिंह 

(C) गुरू अर्जुन देव 

(D) कालू चंद

Answer- C


21. रसखान किस काल के कवि हैं ? 

(A) आदिकाल

(B) मध्यकाल

(C) रीतिकाल 

(D) आधुनिक काल

Answer- C


22. धनानंद किस भाषा के कवि हैं ?

(A) ब्रजभाषा 

(B) अवधी

(C) मगही

(D) खड़ी बोली

Answer- A


23. ‘घनानंद’ किस बादशाह के ‘भीरमुंशी’ थे? 

(A) अकबर 

(B) जहाँगीर

(C) मोहम्मदशाह रंगीले

(D) औरंगजेब

Answer- C


24. भारतीयों को अब क्या अच्छा लगने लगा है ? 

(A) देशी घी 

(B) विदेशी रहन सहन

(C) गुलामी 

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer- B


25. पंत जी प्रवृत्ति से –

(A) छायावादी हैं 

(B) मानवतावादी हैं ।

(C) रीतिवादी हैं 

(D) कोई नहीं

Answer- A


26. जनतंत्र में दिनकर के अनुसार राजदंड क्या होंगे ? 

(A) ढाल और तलवार

(B) फूल और भौरे 

(C) फावड़े और हल

(D) बाघ और भालू

Answer- C


27. अज्ञेय किस काव्यवाद के कवि हैं ? 

(A) रहस्यवाद 

(B) छायावाद

(C) नकेनवाद 

(D) प्रयोगवाद

Answer- D


28. ‘हिरोशिमा’ शीर्षक कविता में “सूरज’ का प्रतीक अर्थ क्या है ? 

(A) खगोलीय पिंड

(B) प्रशंसित व्यक्ति

(C) अणु बम 

(D) प्रचंड क्रोध

Answer- C


29. “एक वृक्ष की हत्या’ किस काव्य-संग्रह से संकलित है ? 

(A) इन्हीं दिनों 

(B) हम – तुम

(C) आमने-सामने 

(D) चक्रव्यूह

Answer- A


30. वीरेन डंगवाल किस दैनिक पत्र के संपादकीय सलाहकार हैं ? 

(A) जनसत्ता 

(B) दैनिक भास्कर

(C) अमर उजाला 

(D) दैनिक जागरण

Answer- C


31. कवयित्री के अनुसार सृष्टि का विकास कथा के प्रथमाक्षर क्या है ? 

(A) सफलता की खुशी

(B) विफलता के आँसू 

(C) मुक्ति की खोज 

(D) सुख की प्राप्ति

Answer- B


32. ‘वनलता सेन’ किस कवि की श्रेष्ठ रचना है ? 

(A) रवीन्द्र नाथ टैगोर

(B) सुमित्रानंदन पंत

(C) जीवानंद दास 

(D) अज्ञेय

Answer- C


33. “लौटकर आऊँगा फिर’ कविता में कवि का कौन – सा भाव प्रकट होता है ?

(A) मातृभूमि प्रेम 

(B) धर्म भाव

(C) संसार की नश्वरता

(D) मातृभाव

Answer- A


34. रेनर रिल्के मारिया के अनुसार परम सत्ता के सर्वशक्तिमान के रूप को किसने प्रतिष्ठित किया है ?

(A) ईश्वर ने 

(B) मनुष्य ने

(C) सृष्टि ने

 (D) किसी ने नहीं

Answer- B


35. ‘उर्वशी’ किसकी कृति है ? 

(A) दिनकर 

(B) कुँवर नारायण

(C) महादेवी वर्मा 

(D) पंत

Answer- A


36. दिनकर का जन्म कहाँ हआ था ? 

(A) भागलपुर

 (B) मुंगेर 

(C) सिमरिया

(D) खगड़िया

Answer- C


37. श्रीनिवास किस भाषा के साहित्यकार हैं ?

(A) कन्नड़ 

(B) तमिल

(C) मराठी 

(D) मलयालम

Answer- A

Class 10th Hindi Model Set Question


38. नजम्मा मंगम्मा की कौन थी ? 

(A) बेटी 

(B) माँ

(C) पुत्र – वधू 

(D) सास

Answer- C


39. लक्ष्मी लक्ष्मण की कौन थी ? 

(A) पत्नी 

(B) बहन

(C) चाची 

(D) माँ का

Answer- A


40. मंगु को कहाँ भर्ती कराया गया ?

(A) अस्पताल में 

(B) अनाथालय में

(C) विद्यालय में

(D) सेना में

Answer- A


41. सुजाता कथाकार हैं –

(A) तमिल 

(B) तेलगू

(C) उड़िया 

(D) कन्नड़

Answer- A


42. ‘धरती कब तक घूमेगी’ कहानी है –

(A) सामाजिक 

(B) राजनीतिक

(C) मनोवैज्ञानिक 

(D) ऐतिहासिक

Answer- A


43. ‘ब’ ध्वनि का उच्चारण स्थान क्या है ?

(A) कंठ 

(B) ओष्ठ

(C) दन्त 

(D) मूर्द्धा

Answer- B


44. “घी’ कौन – सी संज्ञा है ? 

(A) व्यक्ति वाचक 

(B) जाति वाचक

(C) भाव वाचक

(D) द्रव्य वाचक

Answer- D


45. ये …………… सर्वनाम है।

(A) निश्चयवाचक 

(B) अनिश्चयवाचक

(C) पुरुषवाचक

(D) संबंधवाचक

Answer- C


 46. “वत्स’ का विशेषण होगा ? 

(A) वात्सल्य 

(B) वत्सल

(C) वात्सल 

(D) कुछ नहीं

Answer- B


47. ‘मेरी गाय काली है।’ इस वाक्य में किस कारक का चिह्न है ? 

(A) कर्म 

(B) अधिकरण

(C) संबंध 

(D) संप्रदान

Answer- C


48. काल के कितने भेद हैं ? 

(A) एक 

(B) दो

(C) तीन 

(D) चार

Answer- C


49, ‘रामायण’ का सन्धि – विच्छेद क्या होगा ? 

(A) राम + आयन 

(B) राम + अयन

(C) राम + यन 

(D) रमा + आयन

Answer- A


50. ‘परमौषध’ का सन्धि – विच्छेद क्या है ? 

(A) पर + औषध 

(B) परम + ओषध

(C) परम + औषध 

(D) परम + पौध

Answer- C


51, “प्राप्तांक’ में समास है –

(A) अव्ययीभाव 

(B) द्विगु

(C) द्वन्द्व 

(D) तत्पुरुष

Answer- D


52. घी के दीपक जलाना मुहावरे का अर्थ है –

(A) दिवाली मनाना 

(B) विकास होना

(C) खुशियाँ मनाना 

(D) उत्सवप्रिय होना

Answer- C


53. चिकना घड़ा होना मुहावरा किस अर्थ में प्रयोग किया जाता है ? 

(A) सुन्दर होना 

(B) बदसूरत होना

(C) किसी बात का प्रभाव न हो

(D) जो बहुत संवेदनशील हो

Answer- C


54. निम्नलिखित वाक्यों से शुद्ध वाक्य का चयन कीजिए । 

(A) जहाँ तक हमारा विचार तो यही है ।

(B) जैसा कि हमारा विचार तो यही है ।

(C) जैसा भी हमारा विचार तो यही है । 

(D) हमारा विचार तो यही है ।

Answer- C


55. “परिभाषा’ में कौन-सा उपसर्ग है ? 

(A) अव 

(B) अपि

(C) प्र 

(D) परि

Answer- D


56. ‘लुटेरा’ में प्रत्यय बताइए –

(A) ई 

(B) एरा

(C) आस 

(D) इया

Answer- B


57. ‘तलाक’ का लिंग निर्णय करें। 

(A) पुल्लिंग 

(B) स्त्रीलिंग

(C) उभयलिंग 

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer- A


58. “जेल’ का लिंग निर्णय करें । 

(A) पुल्लिंग 

(B) स्त्रीलिंग

(C) उभयलिंग 

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer- A


59. ‘झंकृत’ किस शब्द का विलोम है ? 

(A) निस्तब्ध 

(B) हलचल

(C) कम्पन 

(D) गूंज

Answer- A


60. ‘ढाढ़स’ का विलोम शब्द होगा –

(A) सान्त्वना 

(B) सहानुभूति

(C) त्रास 

(D) अपनत्व

Answer- C


61. भाईचारे का दूसरा नाम क्या है ? 

(A) लोकतंत्र 

(B) राजतंत्र

(C) श्रम 

(D) समूह

Answer- A


62. “ऐसे ही लड़के आगे चलकर गुण्डे, चोर, डाकू बनते हैं। यह पंक्ति कहानी के किस पात्र ने कही है ?

(A) सेन साहब की पत्नी

(B) गिरधर

(C) सेन साहब 

(D) शोफर

Answer- C


63. वारेन हेस्टिंग्स को दारिस नामक सोने के सिक्के से भरा घड़ा कहाँ मिला था ?

(A) नालंदा में 

(B) राजगृह में

(C) वाराणसी में 

(D) मोहनजोदड़ो में

Answer- C


64. किस देश के लोग बड़े – बड़े नख पसंद करते हैं ? 

(A) गौड़ 

(B) कैकेय

(C) वाहलीक 

(D) गांधार

Answer- A

Class 10th Hindi Model Set Question


65. देवनागरी लिपि में कौन भाषा नहीं लिखी जाती है ? 

(A) हिन्दी 

(B) मैथिली

(C) तमिल 

(D) नेपाली

Answer- C


66. बहादुर का पूरा नाम क्या था ?

(A) राम बहादुर

(B) दिल बहादुर 

(C) गुल बहादुर 

(D) फूल बहादुर

Answer- B


67. रैफेल लेओनार्दो दा विंची और ऐंजलो किसकी देन है ? 

(A) इंग्लैण्ड की

(B) इटली की 

(C) फ्रांस की 

(D) यूनान की

Answer- B


68. बिरजू महाराज का जन्म कहाँ हुआ था ? 

(A) लखनऊ

(B) गोरखपुर

(C) कानपुर 

(D) झांसी

Answer- A


69. नदी के तट पर बैठे हुए लेखक को क्या अनुभव होता है –

(A) नदी का जल स्थिर है

(B) नदी का जल तरंगित है 

(C) नदी के पानी का रूपान्तरण हो रहा है 

(D) कुछ भी नहीं

Answer- A


70. भग्गू संत के पीछे – पीछे क्यों भागा ?

(A) संतू को मारने के लिए

(B) संतू को बुलाने के लिए 

(C) मछली छीनने के लिए

(D) संतू को समझाने के लिए

Answer- C


71. रीड किसे कहते हैं ?

(A) प्लास्टिक 

(B) बाँस

(C) नरकट 

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer- C


72. “मेरा धर्म कैदखाने का धर्म नहीं है ।’ किसने कहा है ? 

(A) महर्षि अरविन्द 

(B) महात्मा गाँधी

(C) रवीन्द्रनाथ ठाकुर

(D) विनोवा भावे

Answer- B


73. गुरु नानक की मृत्यु कब हुई ?

(A) 1539 ई० में

(B) 1542 ई० में 

(C) 1439 ई० में

(D) 1442 ई० में

Answer- A


74. रसखान ब्रज के वन – बागों पर क्या न्यौछावर करने को तैयार –

(A) करोड़ों स्वर्ण महल

(B) सैकड़ों इन्द्रलोक 

(C) तीनों लोक 

(D) स्वर्ग लोक

Answer- C


75. किसे ‘प्रेम की पीर’ का कवि कहा जाता है ? 

(A) मीराबाई 

(B) घनानंद

(C) सूरदास

(D) रसखान

Answer- B


76. प्रेमधन ने किस समाज की रचना की ? 

(A) रसिक समाज की

(B) कलावंत समाज की

(C) धनी समाज की

(D) भक्त समाज की

Answer- A


77. पंतजी का मूल नाम क्या था ? 

(A) गोसाई दत्त 

(B) सुमित्रानंदन

(C) परमेश्वर दत्त पंत

(D) नित्यानंद पंत

Answer- C


78. दिनकर किस वाद के प्रमुख कवि हैं ? 

(A) पूर्व छायावाद 

(B) उत्तर छायावाद

(C) नकेनवाद 

(D) प्रकृतिवाद

Answer- A


79. ‘हिरोशिमा’ शीर्षक कविता में वर्णित सूरज कहाँ निकला ? 

(A) पूर्व क्षितिज पर 

(B) नगर चौक पर

(C) पश्चिम क्षितिज पर

(D) इनमें से कहीं नहीं

Answer- B


80. ‘हमारी नींद’ कविता में “नींद’ किसका प्रतीक है ? 

(A) पागलपन का 

(B) गफलत का

(C) बेहोशी का 

(D) मदहोशी का

Answer- B


Class 10th Hindi Model Set Question , BSEB 10th Hindi हिंदी Model Set Question


Class 10th Chapter Wise Question
1. Science – (विज्ञान) CLICK
2. Mathematics – (गणित) CLICK
3. Social Science – (सामाजिक विज्ञान) CLICK
4. Hindi – (हिन्दी) CLICK
5. Sanskrit – (संस्कृत) CLICK
6. English – (अंग्रेजी) CLICK

Class 10th Exam All Subject Most VVI Objective & Subjective Question

Important Links-
Class 10th CLICK
Class 12th CLICK
Join Telegram Channel CLICK
Join Youtube Channel CLICK
Instagram Link CLICK
Facebook Link CLICK
Twitter Link CLICK

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *