Uncategorized

Physics Set 1

1. विद्युत फ्लक्स का S.I. मात्रक है : 

(A) ओम – मीटर 

(B) एम्पीयर – मीटर

(C) वोल्ट – मीटर 

(D) (वोल्ट) (मीटर)-1


 2. जब किसी वस्तु को आवेशित किया जाता है, तो उसका द्रव्यमान : 

(A) बढ़ता है 

(B) घटता है

(C) अचर रहता है

(D) बढ़ या घट सकता है


3. 1 स्टैट कूलॉम = ………. कूलॉम

(A) 3 × 10

(B) 3 ×10-9 

(C) 1/3 ×10

(D) 1/3 ×10 -9


4. एक परावैद्युत समानांतर पट्टिका संधारित्र की पट्टियों के बीच डाल देने पर धारिता का मान :

(A) बढ़ता है 

(B) समान रहता है

(C) घटता है 

(D) इनमें से कोई नहीं


5.  विद्युत का सबसे अच्छा चालक निम्नलिखित में कौन है ? 

(A) चाँदी 

(B) ताँबा

(C) सोना 

(D) जस्ता


6. आदर्श एमीटर का प्रतिरोध होता है :

(A) शून्य 

(B) बहुत कम

(C) बहुत अधिक 

(D) अनन्त


7. ऐम्मीटर का प्रतिरोध होता है : 

(A) कम

(B) बड़ा

(C) बहुत कम 

(D) बहुत बड़ा


8. किलोवाट – घंटा (kWh) मात्रक है : 

(A) शक्ति का

(B) ऊर्जा का

(C) बलाघूर्ण 

(D) इनमें से कोई नहीं


9. स्वस्थ मनुष्य के शरीर का विद्युत प्रतिरोध है :

(A) 50,000 Ω

(B) 10,000 Ω

(C) 1,000 Ω

(D) 10 Ω


10.  विद्युत परिपथ की शक्ति होती है : 

(A) V × R

(B) V2 × R

(C) V2 / R 

(D) V2 × R × I


11. 1 फैराडे बराबर होता है : 

(A) 96,500 A

(B) 96,500 C 

(C). 96,500 V

(D) 96,500 N


12. किसी विभवमापी की संवेदनशीलता को बढ़ाने के लिए : 

(A) इसका अनुप्रस्थ क्षेत्र बढ़ाना चाहिए 

(B) इसकी धारा को घटाना चाहिए

(C) इसकी धारा को बढ़ाना चाहिए 

(D) इसकी लंबाई को घटाना चाहिए


13.1 वोल्ट बराबर होता है :

(A) 1 J

(B) 1 JC-1

(C) 1 CJ-1

(D) 1 JC


14. जब कोई आवेशित कण एक ऐसे क्षेत्र में गति करता है, जहाँ चुंबकीय क्षेत्र विद्यमान हो, तब :

(A) कण के वेग का परिमाण बदलता रहता है। 

(B) वेग अचर रहता है।

(C) संवेग की दिशा बदलती रहती है। 

(D) कण की गतिज ऊर्जा बदलती रहती है।


15. साइक्लोट्रॉन किस कण को उच्च ऊर्जा तक त्वरित करने के लिए उपयुक्त नहीं है :

(A) प्रोटॉन 

(B) इलेक्ट्रॉन 

(C) ड्यूट्रॉन 

(D)  α – कण


16. नमन कोण का मान उत्तरी ध्रुव से विषुवत रेखा की ओर जाने पर : 

(A) स्थिर रहता है

(B) बढ़ता है

(C) घटता है  

(D) पहले घटता है फिर बढ़ता है


17. एक लौह चुम्बकीय पदार्थ की चुम्बकशीलता (μ) है : 

(A) μ > 1

(B) μ = 1

(C) μ < 1

(D) μ = 0


18. ध्रुव प्रबलता का S.I मात्रक है: 

(A) N

(B) N/Am

(C) Am 

(D) T


19. निर्वात की चुम्बकीय प्रवृत्ति का मान होता है : 

(A) 0.5 के बराबर

(B) अनन्त

(C) 1 के बराबर

(D) शून्य


20.  डायनेमो की क्रिया निम्नलिखित में से किस सिद्धांत पर आधारित है ? 

(A) विद्युत धारा का ऊष्मीय प्रभाव

(B) विद्युत चुंबकीय प्रेरण 

(C) विद्युत धारा का रासायनिक प्रभाव 

(D) इनमें से कोई नहीं


21. ट्रांसफॉमर में विद्युत ऊर्जा का ऊष्मा का रूपांतरण को कहा जाता है : 

(A) ताम्र क्षय 

(B) लौह क्षय

(C) शैथिल्य क्षय 

(D) इनमें से कोई नहीं


22. यदि किसी उच्चायी ट्रांसफार्मर के प्राथमिक एवं द्वितीयक में क्रमशः N1 और N2 लपेटे हैं, तो :

(A) N1 > N2

(B) N2 > N1

(C) N1 = N2

(D) N1 = 0


23. विद्युत – चुम्बकीय तरंगों की प्रकृति होती है : 

(A) अनुप्रस्थ

(B) अनुदैर्घ्य

(C) अनुप्रस्थ और अनुदैर्घ्य दोनों 

(D) यांत्रिक


24. इनमें से कौन विद्युत क्षेत्र में विक्षेपित होता है : 

(A) गामा – किरणें 

(B) एक्स – किरणें

(C) पराबैंगनी किरणे

(D) कैथोड किरणें


25. β – किरणें विक्षेपित होती है : 

(A) गुरुत्वाकर्षण क्षेत्र में 

(B) केवल चुम्बकीय क्षेत्र में 

(C) केवल विद्युत क्षेत्र में 

(D) विद्युतीय तथा चुम्बकीय क्षेत्र में


26. मृगमरीचिका का कारण है :

(A) अपवर्तन और पूर्ण आंतरिक परावर्तन

(B) विवर्तन

(C) प्रकीर्णन 

(D) व्यतिकरण


27. समतल दर्पण की वक्रता त्रिज्या होती है : 

(A) अनन्त 

(B) शून्य 

(C) + 5 सेमी

(D) − 5 सेमी


28. निम्नलिखित में किसका अपवर्तनांक सबसे अधिक होता है ? 

(A) काँच

(B) पानी

(C) लोहा

(D) हीरा


29. प्रकाश का वेग महत्तम होता है : 

(A) हवा में 

(B) शीशा में

(C) पानी में 

(D) निर्वात् में


30. खगोलीय दूरदर्शी में अंतिम प्रतिबिम्ब होता है : 

(A) वास्तविक व सीधा

(B) वास्तविक व उल्टा 

(C). आभासी व सीधा

(D) आभासी व उल्टा


31. एक दीर्घ – दृष्टि वाले व्यक्ति को आवश्यकता होगी : 

(A) उत्तल लेंस की

(B) अवतल लेंस की 

(C) बेलनाकार लेंस की

(D) समतलावतल लेंस की


32. जब प्रकाश की एक किरण स्लैब में प्रवेश करती है, तो इसका तरंगदैर्घ्य :

(A) घटता है

(B) बढ़ता है 

(C) अपरिवर्तित रहता है

(D) आंकड़े पूर्ण नहीं है


33. प्रकाश के रंग का कारण है : 

(A) इसकी आवृत्ति

(B) इसका वेग

(C) इसकी कला 

(D) इसका आयाम


34. किसी बिन्दुवत स्रोत से परिमित दूरी पर तरंगाग्र होता है: 

(A) गोलाकार 

(B) बेलनाकार

(C) समतल 

(D) वृत्ताकार


35. एक पतले फिल्म के रंग का कारण है : 

(A) प्रकीर्णन 

(B) व्यतिकरण

(C) वर्ण – विक्षेपण 

(D) विवर्तन


36. जिस घटना से प्रकाश-तरंगों की प्रकृति निर्विवाद रूप से अनुप्रस्थ सिद्ध होती है, वह है :

(A) व्यतिकरण 

(B) विवर्तन

(C) ध्रुवण

(D) अपवर्तन


37. पूर्ण तरंग दिष्टकारक में उपयोग होता है : 

(A) दो डायोड

(B) तीन डायोड

(C) चार डायोड 

(D) पाँच डायोड


38. इलेक्ट्रॉन – वोल्ट (ev) द्वारा मापा जाता है : 

(A) आवेश 

(B) विभवांतर 

(C) धारा 

(D) ऊर्जा


39. हाइड्रोजन स्पेक्ट्रम की कौन – सी श्रेणी अवरक्त भाग में नहीं पड़ती : 

(A) हम्फ्रीस श्रेणी

(B) कुंड श्रेणी

(C) ब्रैकेट श्रेणी 

(D) लाइमन श्रेणी


40. रेडियोऐक्टिव परमाणु के लिए कौन – सा सम्बन्ध सही है ? 

(A) अर्द्ध – आयु = औसत आयु

(B) अर्द्ध-आयु = 2 × औसत आयु

(C) अर्द्ध – आयु = 1.6931 × औसत आयु  

(D) अर्द्ध – आयु = 0.6931 × औसत आयु


41. सौर ऊर्जा का स्रोत है : 

(A) न्यूक्लियर विखंडन

(B) न्यूक्लियर संलयन

(C) दोनों 

(D) कोई नहीं


42. जितने समय में किसी रेडियो ऐक्टिव पदार्थ की राशि अपने प्रारंभिक … परिमाण की आधी हो जाती है, उसे कहते हैं :

(A) औसत आयु 

(B) अर्ध आयु

(C) क्षय नियतांक 

(D) आवर्तकाल


43.  p – प्रकार के अर्द्ध – चालक में आवेश वाहक होते हैं : 

(A) इलेक्ट्रॉन

(B) विवर (holes)

(C) प्रोटॉन 

(D) न्यूट्रॉन


44. “फैक्स’ का अर्थ है : 

(A) फुल एक्सेस ट्रान्समिशन

(B) फैक्सीमाइल टेलीग्राफी 

(C) फेक्च्यूअल ऑटो एक्सेस

(D) फीड ऑटो एक्सचेंज


45. TV प्रसारण के लिए जिस आवृत्ति – परास का उपयोग होता है, वह है : 

(A) 30 – 300 Hz 

(B) 30 – 300 KHz 

(C) 30 – 300 MHz

(D) 30 – 300 GHz


 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *