Uncategorized

Important GK gs Paramedical Iti

सामान्य ज्ञान (GK/GS)

Important Gk/GS for Paramedical ITI Entrance Exam

Website link – Www.studybeat.in


1. भारत में सबसे लम्बा रेलवे प्लेटफार्म कहाँ है ? 

(A) नई दिल्ली

(B) पटना 

(C) गोरखपुर

(D) पुणे


2. इजरायल की मुद्रा है 

(A) यूरो

(B) शेकेल 

(C) क्रोन

(D) पेसो


3. जकार्ता इसकी राजधानी है 

(A) इण्डोनेशिया

(B) इटली

(C) सिंगापुर

(D) ईरान


4. प्रथम एशियाई खेल कहाँ हुए थे? 

(A) नई दिल्ली

(B) हैदराबाद 

(C) जयपुर

(D) लखनऊ


5. रेशम का उत्पाद करने वाला प्रथम देश था –

(A) भारत

(B) चीन 

(C) इंग्लैण्ड

(D) जापान


6. अमर्त्य सेन को नोबेल पुरस्कार इस क्षेत्र के लिए दिया गया –

(A) शान्ति

(B) भौतिकशास्त्र 

(C) अर्थशास्त्र

(D) चिकित्साशास्त्र


7. गोदान किसने लिखी थी ? 

(A) प्रेमचन्द

(B) विनोबा भावे 

(C) निराला

(D) विष्णु प्रभाकर


8. ‘माई टूथ’ किसने लिखी ? 

(A) मोरारजी देसाई

(B) इन्दिरा गांधी

(C) नेहरू जी

(D) महात्मा गांधी


9.  2 अक्टूबर का महत्व इस कारण है 

(A) शिक्षक दिवस

(B) विश्व पर्यावरण दिवस

(C) शहीद दिवस 

(D) लाल बहादुर शास्त्री जयन्ती


10. प्रवासी भारतीय दिवस इस तारीख को मनाया जाता है

(A) 9 जनवरी

(B) 10 फरवरी 

(C) 8 मार्च

(D) 1 अप्रैल


11. भारत में अंतरिक्ष कार्यक्रम का प्रारम्भ कब हुआ ?

(A) 1962

(B) 1972 

(C) 1982

(D) 2000


12. विश्व की सबसे लम्बी नदी कौन-सी है ? 

(A) गंगा

(B) मिसूरी 

(C) अमेजन

(D) नील


13. राष्ट्रीय कैलेण्डर प्रारम्भ होता है ?

(A) 1 चैत्र

(B) 1 वैशाख 

(C) 1 आषाढ़

(D) 1 माघ


14. कौंकणी यहाँ की सरकारी (शासकीय) भाषा है –

(A) महाराष्ट्र

(B) कर्नाटक 

(C) गोवा

(D) केरल


15. काली क्रान्ति का सम्बन्ध इससे है –

(A) अण्डे

(B) उर्वरक

(C) पेट्रोलियम उत्पादन 

(D) मछली उत्पादन


16. यह न्यूनतम साक्षरता वाले चार राज्यों में से एक नहीं है 

(A) बिहार

(B) राजस्थान 

(C) झारखण्ड

(D) मिजोरम


17. सबसे लम्बा समुद्र तट किस शहर में है ? 

(A) चेन्नई

(B) मुम्बई 

(C) त्रिवेन्द्रम

(D) कोलकाता


18. वीर सावरकर अन्तर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा यहाँ पर है –

(A) गोवा

(B) पोर्ट ब्लेयर 

(C) पुणे

(D) अमृतसर


19. किस मुगल राजा को पराजय के पश्चात् ईरान में पनाह लेनी पड़ी ?

(A) बाबर

(B) हुमायूँ 

(C) बहादुर शाह

(D) अकबर


20. इनका नाम रूद्र वीणा से जुड़ा हुआ है- 

(A) असद अली खान

(B) बालाचन्द्रन

(C) रविशंकर

(D) जोग


21. यह अर्थशास्त्र के लिए नोबेल पुरस्कार पाने वाले प्रथम व्यक्ति थे

(A) सैमुलसन

(B) कुजनेट्स 

(C) फ्रिश

(D) मिरडाल


22. आर.बी.आई. के प्रथम भारतीय गवर्नर कौन थे? 

(A) रामा राउ 

(B) देशमुख 

(C) झा

(D) पटेल


23. यह दो बार भारत के कार्यकारी प्रधानमंत्री थे? 

(A) जी. नन्दा

(B) वी.पी. सिंह 

(C) देव गौड़ा

(D) मोरारजी देसाई


24. दिल्ली की रेस कोर्स रोड का नया नाम है –

(A) लोक कल्याण मार्ग

(B) शहीद मार्ग

(C) लोकनायक मार्ग 

(D) एकात्मा मार्ग


25. ‘मार्च ऑफ द वालन्टियर्स’ इस देश का राष्ट्र गीत है –

(A) जापान

(B) कनाडा 

(C) चीन

(D) पाकिस्तान


26. प्रथम इन्टरनेट इस वर्ष आरम्भ हुआ –

(A) 2000

(B) 1900 

(C) 1990

(D) 1969


27. यह डाक सेवा आरम्भ करने वाला प्रथम देश था –

(A) चीन 

(B) जापान

(C) इंग्लैंड

(D) भारत


28. किस लेखक ने ‘स्वामी’ नाम के चरित्र का  सृजन किया ? 

(A) नारायण

(B) चेतन भगत 

(C) प्रेमचन्द

(D) सलमान रूश्दी


29. कौन-सा शहर एशिया की सिलीकॉन घाटी कहलाता है?

(A) चेन्नई

(B) बंगलुरु 

(C) पटना

(D) मुम्बई


30. मगध राज्य की प्रथम राजधानी कौन-सी थी? 

(A) पटना

(B) राजगीर 

(C) वैशाली

(D) गया


31. मानव ने किस धातु का सर्वप्रथम उपयोग किया? 

(A) तांबा

(B) लोहा 

(C) सोना

(D) चांदी


32. बुद्ध के सिद्धान्तों में कितने आर्य सत्य हैं ? 

(A) 3

(B) 6  

(C) 4

(D) 8


33. किस सिख गुरु ने अमृतसर नगर बसाया ? 

(A) अर्जुन देव

(B) हर किशन 

(C) गोविन्द सिंह

(D) रामदास


34. किस सिख गुरु ने खालसा पंथ की स्थापना की? 

(A) नानक

(B) अंगद 

(C) गोविन्द सिंह

(D) रंजीत सिंह


35. किस वर्ष भारत में ईस्ट इण्डिया कम्पनी का शासन समाप्त हो गया ?

(A) 1857

(B) 1858 

(C) 1948

(D) 1880


36. लॉर्ड डलहौजी ने एक इंजीनियरिंग कॉलेज को इस शहर में प्रारम्भ किया –

(A) दिल्ली

(B) पुणे 

(C) अमृतसर

(D) रूड़की


37. अंग्रेजी शासन के विरुद्ध प्रथम विद्रोह यहाँ पर शुरू हुआ –

(A) बिहार

(B) पंजाब

(C) आंध्र प्रदेश

(D) उत्तर प्रदेश


 38. सूर्य का प्रकाश पृथ्वी तक पहुँचने में मिनटों में  लगभग कितना समय लेता है ? 

(A) 1 

(B) 8

(C) 13

(D) 0.1


39. सौरमण्डल का सबसे बड़ा ग्रह है –

(A) बृहस्पति

(B) मंगल 

(C) शनि

(D) पृथ्वी


40. समुद्री जल की लवणता ग्राम /100 ग्राम में है –

(A) 55

(B) 35 

(C) 5.5

(D) 3.5


41. जहाजों पर पीला झण्डा सूचित करता है कि वह इसको ले जा रहे हैं –

(A) सोना

(B) चिकित्सक सहायता

(C) संक्रामक रोगों से पीड़ित रोगी

(D) परमाणु सामग्री


 42. प्रियंका चोपड़ा ने इस अमेरिकी टी.वी. धारावाहिक में अभिनय किया है –

(A) हाउस ऑफ कार्ड्स 

(B) गेम ऑफ थ्रोन्स

(C) अमेरिकी निन्जा वारियर 

(D) क्वान्टिको


43. यू.एस.ए. का 45वाँ राष्ट्रपति कौन है? 

(A) ट्रंप

(B) क्लिन्टन 

(C) ओबामा

(D) बुश


44. भीम नाम के एप में I इसके लिए उपयोग किया गया है –

(A) इन्डियन

(B) इण्डिया 

(C) इटरफेस

(D) इन्ट्रा पार्टी


45. किस राजनीतिक नेता का उपन्यास टीपू है ? 

(A) राहुल गांधी

(B) अखिलेश यादव 

(C) केजरीवाल

(D) नवाज शरीफ


46. वीनेश फोगेट का नाम इससे सम्बन्धित है –

(A) गोल्फ

(B) बैडमिंटन 

(C) कुश्ती

(D) हॉकी


47. सर्वोच्च न्यायालय ने जल्लीकट्टू पर प्रतिबंध कब लगाया ? 

(A) 2017

(B) 2016

(C) 2015

(D) 2014


48. यू.एस.ए. ने प्रथम परमाणु अस्र का परीक्षण कहाँ किया ?

(A) उटाह

(B) कैलिफोर्निया 

(C) न्यू मैक्सिको

(D) डलास


49. पद्म पुरस्कार देने की घोषणा कब की गई ? 

(A) 1948

(B) 1954 

(C) 1984

(D) 2000


50. किसका नाम ‘पवनार’ से जुड़ा हुआ है ? 

(A) महात्मा गांधी

(B) विनोबा भावे

(C) केजरीवाल

(D) गुरु नानक


 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *