Science (विज्ञान )
Important for ITI Paramedical (PM/PMM) Question
1. निम्नलिखित राशियों में से कौन-सी सदिश नहीं है –
(1) गतिज ऊर्जा
(2) त्वरण
(3) रेखीय संवेग
(4) विद्युत क्षेत्र
2. एक रॉकेट जो कि जमीन से चाँद की ओर जलाकर फेंके जाने के संबंध में कौन-सा कथन सही है –
(1) रॉकेट, जैसे-जैसे चन्द्रमा की ओर . जाता है, ‘g’ का मान कम होता रहता हैं
(2) रॉकेट के पूरे पथ पर ‘g’ स्थिर रहता है
(3) ‘g’ का मान पहले घटता है तथा चन्द्रमा के समीप होने पर ‘g’ बढ़ता है लेकिन यह चन्द्रमा की ओर निर्देशित होता है।
(4) उपरोक्त में से कोई नहीं।
3 . यदि घूर्णन करने वाली वस्तु पर कोई बाहरी बल नहीं लगता है तो निम्नलिखित में से किसका मान नियत रहता है
(1) कोणीय संवेग
(2) गतिज ऊर्जा
(3) स्थितिज ऊर्जा
(4) घूर्णन जड़ता
4 . प्रकाश वर्ष किसे कहते हैं ?
(1) प्रकाश के वेग को
(2) एक वर्ष में प्रकाश द्वारा तय की गई दूरी को
(3) 365 दिन को
(4) 100 वर्ष को
5 . निम्नलिखित में से ऊर्जा का मात्रक है?
(1) जूल/से०
(2) किलोवाट
(3) किलोवाट घंटा
(4) जूल x सेकण्ड
6 . किसी सरल लोलक को किसी पहाड़ की चोटी पर ले जाया जाता है, तो उसका आवर्तकाल –
(1) घटेगा
(2) बढ़ेगा
(3) अपरिवर्तित रहेगा
(4) कभी बढ़ेगा तो कभी घटेगा
7 . निम्न में कौन-सा कथन असत्य है ?
(1) गहराई पर द्रव का दाब बढ़ता है
(2) समान गहराई पर द्रव का दाब द्रव के घनत्व पर निर्भर करता है
(3) किसी भी गहराई पर द्रव का दाब चारों ओर समान होता है
(4) द्रव का दाब मध्य में अधिक होता है।
8 . ढलवाँ लोहे का प्रत्यास्थी आचरण क्या होता है?
(1) प्रत्यास्थ होता है ।
(2) लचीला होता है
(3) दोनों में से कोई नहीं
(4) दोनों आचरण का होता है।
9. U = nλ संबंध किस तरंग के लिए सत्य नहीं है ?
(1) ध्वनि तरंग
(2) प्रकाश तरंग
(3) विद्युत चुम्बकीय तरंग
(4) सभी के लिए सत्य है
10 . किस तापमान पर पानी का घनत्व अधिकतम होता है ?
(1) – 4°C
(2) 0°C
(3) 4°C
(4) 100°C
11 . उष्मा सबसे अधिक तेजी से संचरित होती है
(1) चालन द्वारा
(2) संवहन द्वारा
(3) विकिरण द्वारा
(4) सभी से समान तेजी से
12 . काँच का अपवर्तनांक अधिकतम होता है ?
(1) लाल रंग के लिए
(2) बैंगनी रंग के लिए
(3) हरे रंग के लिए
(4) पीले रंग के लिए
13 . रेगिस्तान में गर्मी में वृक्षों के प्रतिबिम्ब उल्टे दिखते हैं क्योंकि
(1) उस भाग में जल होता है
(2) पेड़ों से चलने वाली किरणों का पूर्ण परावर्तन होता है
(3) रेत के कण चमकते हैं
(4) पेड़ों से चलनेवाली किरणें आँखों में सीधी नहीं पहुँचती
14 . वह लेंस जिसमें आवर्द्धन का मान 1 से कम, अथवा 1 से अधिक हो सकता है, होगा –
(1) समतल प्लेट
(2) अवतल लेंस
(3) उत्तल लेंस
(4) इनमें से कोई नहीं
15. विद्युत मोटर में कैसी ऊर्जा का रूपान्तर होगा ?
(1) विद्युत ऊर्जा का रासायनिक ऊर्जा में
(2) रसायनिक ऊर्जा का विद्युत ऊर्जा में
(3) विद्युत ऊर्जा का यांत्रिक ऊर्जा में
(4) यांत्रिक ऊर्जा का विद्युत ऊर्जा में
16. अर्द्धचालक पदार्थों की विशिष्ट चालकता का कारण है
(1) केवल इलेक्ट्रॉन
(2) केवल छिद्र
(3) इलेक्ट्रॉन एवं छिद्र दोनों
(4) इनमें से कोई नहीं
17 . निम्न में किसका प्रतिरोध अधिकतम है –
(1) 1 मीटर लम्बे तार का
(2) आमीटर
(3) वोल्टमीटर
(4) गैलवेनोमीटर
18 . स्थायी चुम्बक किसका बना होता है?
(1) इस्पात का
(2) निकेल का
(3) लोहे का
(4) चाँदी
19 . भारत द्वारा छोड़ा गया सबसे पहला उपग्रह है –
(1) ऐपल
(3) इनसेट
(2) भास्कर
(4) रोहिणी
20 . रक्त है –
(1) तत्व
(2) यौगिक
(3) समांग मिश्रण
(4) विषमांग मिश्रण
21 . व्युत्क्रम अनुपात के नियम का प्रतिपादन किया था –
(1) कैवेन्डिश ने
(2) डॉल्टन ने
(3) गैल्यूसाक ने
(4) रिक्टर ने
22 . एक तत्व के नाभिक में केवल एक ही प्रोट्रॉन होता है, वह तत्व है –
(1) He
(2) H
(3) Be
(4) Li
23. आवर्त सारणी के समान उर्ध्व पर समूह के तत्वों में समान्यतः होता है –
(1) समान इलेक्ट्रॉनिक विन्यास
(2) समस्थानिक की समान संख्या
(3) समान परमाणु माप
(4) उनके परमाणुओं के बाह्यतम कक्ष में इलेक्ट्रॉनों की समान संख्या
24 . सर्वाधिक विद्युत-धनीय तत्व है –
(1) F
(2) Na
(3) Cs
(4) Mg
25 . मीथेन में मौजूद बंध का प्रकार है –
(1) उपसह-संयोजक
(2) सह-संयोजक
(3) ध्रुवीय सह-संयोजक
(4) आयनिक
26. वैसी युक्ति जो रसायनिक ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में परिवर्तित करती है –
(1) विद्युत अपघटन
(2) प्रकाश-संश्लेषण
(3) फोटोग्राफी
(4) विद्युत-रसायनिक सेल
27. नाइट्रोजन जब तप्त कैल्शियम से क्रिया करती है तो बनेगा –
(1) कैल्शियम नाइट्रेट
(2) कैल्शियम नाइट्राइड
(3) कैल्शियम ऑक्साइड
(4) कैल्शियम क्लोराइड
28 . यौगिक जिनके अणुसूत्रों में − CH2 का अंतर होता है, वे कहलाते हैं –
(1) सजातीय
(2) अपररूपी
(3) समावयबी
(4) बहुलक
30 . सोडियम एसीटेट तथा सोडालाइम को गर्म करने से प्राप्त होने वाली गैस होगी
(1) मिथेन
(2) इथेन
(3) एथिलीन
(4) एसिटिलीन
31 . एल्युमिना से एल्युमिनियम जिस विधि से प्राप्त होता है, वह है
(1) कार्बन के साथ अपचयन
(2) हाइड्रोजन के साथ अपचयन
(3) पिघले लवण माध्यम में वैद्युत अपघटन से
(4) साधारण निस्तापन
32. टेरीलीन होती है –
(1) पाली एस्टर
(2) पाली ईथर
(3) पाली एमाइड
(4) लम्बी श्रृंखला के हाइड्रोकार्बन