Class 10th Science vvi objective Model set Question | Matric Board Science VVI Objective Question
1. वैज्ञानिक आद्रे मैरी ऐम्पियर किस देश से संबंधित है ?
(A) इंग्लैण्ड
(B) फ्रांस
(C) नीदरलैण्ड
(D) भारत
Answer-B
2. पवनों का देश कहा जाता है।
(A) भारत
(B) फिनलैंड
(C) डेनमार्क
(D) अमेरिका
Answer-C
3. चुंबकीय क्षेत्र एक ऐसी राशि है जिसमें होते है :
(A) परिमाण
(B) दिशा
(C) (A) और (B) दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer-C
4. नाइक्रोम में कौन–कौन से तत्व होते है ?
(A) निकेल एवं क्रोमियम
(B) नाइट्रोजन एवं कार्बन
(C) निकेल एवं कार्बन
(D) नाइलॉन एवं क्रोमियम
Answer-C
5. इलेक्ट्रॉन पर कितना आवेश होता है?
(A) 1.6 x 1019 कूलॉम
(B) 0.16 x 1019 कूलॉम ।
(C) 16 x 10–19 कूलॉम
(D) 1.6 x 10–19 कूलॉम
Answer-D
6. जूल/कूलॉम किसके बराबर है?
(A) ओम
(B) वोल्ट
(C) एम्पियर
(D) kWh
Answer-B
7. विभवांतर का S.I. मात्रक है :
(A) ओम
(B) कूलॉम
(C) वोल्ट
(D) एम्पियर
Answer-C
8. विभवांतर मापने वाले यंत्र को कहते हैं :
(A) मानोमीटर
(B) वोल्टामीटर
(C) अमीटर
(D) वोल्टमीटर
Answer-D
9. शक्ति का S.I. मात्रक है :
(A) न्यूटन
(B) वोल्ट
(C) वाट
(D) जूल
Answer-C
10. समतल दर्पण द्वारा बना प्रतिबिंब हमेशा :
(A) वास्तविक होता है
(B) काल्पनिक होता है।
(C) कभी वास्तविक तो कभी काल्पनिक होता है।
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer-B
11. किसी वस्तु का आवर्धित प्रतिबिंब बनता है :
(A) अवतल दर्पण से
(B) समतल दर्पण से
(C) उत्तल दर्पण से
(D) सब प्रकार के दर्पण से
Answer-A
12. हजामत बनाने के लिए प्रयोग किया जाता है :
(A) उत्तल दर्पण
(B) अवतल दर्पण
(C) समतल दर्पण
(D) उपर्युक्त तीनों
Answer-B
13. निकट–दृष्टिदोष में किस लेंस का प्रयोग होता है?
(A) उत्तल लेंस
(B) अवतल लेंस
(C) बेलनाकार लेंस
(D) उत्तल एवं अवतल दोनों
Answer-B
14. धारा मापने के यंत्र को कहते हैं :
(A) आमीटर
(B) वोल्टमीटर
(C) कूलॉम
(D) एम्पियर
Answer-A
15. डायनेमो से किस प्रकार की धारा प्राप्त होती है ?
(A) दिष्ट धारा
(B) प्रत्यावर्ती धारा
(C) दोनों धाराएँ
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer-C
16. आवेश का मात्रक है :
(A) कूलॉम
(B) वाट
(C) एम्पियर
(D) वोल्ट
Answer-A
17. नवीकरणीय ऊर्जा का स्रोत है :
(A) नाभिकीय ऊर्जा
(B) सौर–ऊर्जा
(C) कोयले से प्राप्त ऊर्जा
(D) प्राकृतिक गैस से प्राप्त ऊर्जा
Answer-B
18. इनमें से कौन अधातु होते हुए भी चमकीला होता है ?
(A) कार्बन
(B) ब्रोमीन
(C) आयोडीन
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer-C
19. कार्बन की परमाणु संख्या कितनी होती है?
(A) 2
(B) 5
(C) 6
(D) 8
Answer-C
20. Pb (s) + CuCl2 (aq)→ PbCl2(aq) + Cu (s) उपर्युक्त रासायनिक अभिक्रिया है :
(A) विस्थापन अभिक्रिया
(B) वियोजन अभिक्रिया
(C) द्वि–विस्थापन अभिक्रिया
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer-A
21. लोहा से जिंक को लेपित करने की क्रिया को कहते हैं :
(A) संक्षारण
(B) गैल्वनीकरण
(C) पानी चढ़ाना
(D) विद्युत अपघटन
Answer-B
22. जस्ता तथा तनु हाइड्रोक्लोरिक अम्ल की अभिक्रिया के फलस्वरूप निम्न में से कौन–सा गैस बनता है?
(A) CO
(B) N2
(C) H
(D) SO
Answer-C
23. निम्नलिखित में से कौन अधिक अभिक्रियाशील है?
(A) Cu
(B) Hg
(C) Ag
(D) Au
Answer-A
24. निम्न में से कौन अधातु है?
(A) Fe
(B) C
(C) AI
(D) Au
Answer-B
25. कैल्शियम (Ca) की परमाणु संख्या है :
(A) 12
(B) 13
(C) 19
(D) 20
Answer-D
26. सिलिका क्या है?
(A) धातु
(B) अधातु
(C) उपधातु
(D) कोई नहीं
Answer-D
27. नाइट्रोजन अणु में कितने सह–संयोजक बंधन होते हैं?
(A) 1
(B) 2
(C) 3
(D) 4
Answer-C
28. संगमरमर का रासायनिक सूत्र क्या है?
(A) CaCO3
(B) Mg(HCOH)2
(C) Ca(HCO3)2
(D) Mg(CO3)2
Answer-A
29. सोडियम कार्बोनेट का अणुसूत्र है :
(A) Na2CO3
(B) NaHCO3
(C) Na2CO2
(D) NaCl
Answer-A
30. – CHO क्रियाशील मूलक को क्या कहते हैं?
(A) कीटोन
(B) एल्डिहाइड
(C) अल्कोहल
(D) कोई नहीं
Answer-B
31. सबसे कठोरतम तत्त्व कौन है?
(A) पत्थर
(B) हीरा
(C) कार्बन
(D) ऑक्सीजन
Answer-B
32. अक्रिय तत्त्व कौन है?
(A) कार्बन
(B) हीलियम
(C) सोना
(D) हाइड्रोजन
Answer-B
33. आधुनिक आवर्त–सारणी में तत्त्वों के वर्गीकरण का आधार है :
(A) परमाणु आयतन
(B) परमाणु घनत्व
(C) परमाणु द्रव्यमान
(D) परमाणु संख्या
Answer-D
34. हीलियम कैसा तत्त्व है?
(A) अक्रिय
(B) क्रियाशील
(C) सक्रिय
(D) उदासीन
Answer-A
35. निषेचन क्रिया के पश्चात् युग्मनज में क्या बनता है ?
(A) बीज
(B) भ्रूण
(C) खून का थक्का
(D) इनमें सभी
Answer-B
36. अवशेषी अंग का उदाहरण है :
(A) कर्णपल्लव की पेशियाँ
(B) पुच्छ कशेरूकाएँ
(C) निषेचक पटल
(D) इनमें सभी
Answer-D
37. एक आहार श्रृंखला में शाकाहारी से निर्माण होता है :
(A) प्रथम पोषी स्तर का
(B) द्वताय पाषा स्तर का
(C) तृतीय पोषी स्तर का
(D) चतुर्थ पोषी स्तर का
Answer-B
Class 10th Science vvi objective, Class 10th Science Model Set Question | Matric Board Exam Science Model Set VVI Question
10TH (MATRIC) EXAM | |
Science (विज्ञान) | CLICK |
Social Sc. (सामाजिक विज्ञान) | CLICK |
Mathematics (गणित) | CLICK |