9th Science Chapter Wise

Class 9th Chemistry VVI Objective Question | 9th Science VVI Most Important Question


अणु और  परमाणु


 1. डाल्टन के अनुसार :-

(a) परमाणु गोलाकार है

(b) परमाणु अविभाज्य है

(c) परमाणु के केन्द्र में नाभिक है

(d) आवेशित कणों से बना है

उत्तर – D


2. 18 ग्राम जल में ऑक्सीजन की कितनी मात्रा है? 

(a) 4 g 

(b) 8 g

(c) 12 g 

(d) 16 g

उत्तर – D


3. यौगिक x और Y की संयोजकताएँ क्रमशः 3 और 4 हैं। उनसे निर्मित यौगिक का अणुसूत्र क्या होगा?

(a) X4Y3

 (b) Y3X4

(c) X3Y4

(d) X2Y4

उत्तर – B


4. एक मोल क्लोरीन गैस का द्रव्यमान हैः 

(a) 71g 

(b) 35.5 g

(c) 17.75 g 

(d) 8 g

उत्तर – A


5. जल में कितना प्रतिशत हाइड्रोजन है? 

(a) 11.1% 

(b) 22.2%

(c) 33.3% 

(d) 44.4%

उत्तर – A


6.  जल के एक अणु में हाइड्रोजन एवं ऑक्सीजन के भार का अनुपात होता है:

(a) 1: 16 

(b) 1 : 8 

(c) 8:1 

(d) 2 : 1

उत्तर – B


7. कौन – सा तत्व मुक्त परमाणु के रूप में पाया जाता है ?

(a) हाइड्रोजन 

(b) ऑक्सीजन

(c) आर्गन 

(d) क्लोरीन

उत्तर – C


8. 0.5 मोल H2O का द्रव्यमान होगाः 

(a) 18 g

(b) 9 g

(c) 5 g 

(d) 1.8 g

उत्तर – B


9. 1.8 H2O में अणुओं की संख्या है:

(a) 6.022 x 1020

(b) 6.022 x 1023 

(c) 6.022 x 1021

(d) 6.022 x 1022

उत्तर – D

Class 9th Chemistry VVI Objective Question


10. कार्बन डाइऑक्साइड के सभी नमूनों में कार्बन और ऑक्सीजन के द्रव्यमानों का अनुपात हमेशा 3:8 रहता है। यह किस नियम के अनुकूल है ?

(a) पदार्थ की अनश्वरता का नियम

(b) स्थिर अनुपात का नियम

(c) अपवर्त्य अनुपात का नियम

(d) गैसीय आयतन का नियम

उत्तर – B


11. किस वैज्ञानिक के अनुसार परमाणु अविभाज्य होता है ? 

(a) रदरफोर्ड 

(b) डाल्टन

(c) प्राउस्ट 

(d) बोर

उत्तर – B


12. तत्व के वे सूक्ष्मतम कण जो मुक्त रूप से नहीं रहते हैं, किन्तु सभी रासायनिक अभिक्रियाओं में भाग लेते हैं, कहलाते हैं:

(a) अणु 

(b) नाभिक

(c) परमाणु 

(d) पिंड

उत्तर – C


13. निम्नलिखित में कौन एकपरमाणुक अणु के रूप में रहता है? 

(a) हाइड्रोजन 

(b) क्लोरीन

(c) सल्फर 

(d) ऑर्गन

उत्तर – D


14. तत्व A और की संयोजकताएँ क्रमशः 3 और 2 है। इन तत्वों के संयोग से बने यौगिक का सूत्र है:

(a) A3B

(b) A2B3

(c) AB6 

(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर – B


15. सोडियम फॉस्फेट का अणुसूत्र होता है।

(a) NaPO4  

(b) Na2PO

(c) Na3PO4 

(d) Na2(PO)3

उत्तर – C


16. सोडियम का परमाणु द्रव्यमान = 23 है। एक ग्राम सोडियम में कितने परमाणु होंगे ?

(a) 6.023 x 1023

(b) 6.022 x 1022 

(c) 2.618 x 1022

(d) 2.618 x 1023

उत्तर – C


17. कैल्सियम फास्फेट का अणुसूत्र है: 

(a) CaPO4

(b) Ca2(PO4)3

(c) Ca3(PO4)2

(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर – C


18. 9g जल में ऑक्सीजन की कितनी मात्रा होती है ? 

(a) 2 ग्राम 

(b) 4 ग्राम

(c) 6 ग्राम 

(d) 8 ग्राम

उत्तर – D


19. एक ग्राम H2 के साथ पूर्णतः संयोग कर जल निर्मित करने के लिए कितने ऑक्सीजन की आवश्यकता होगी ?

(a) 8g 

(b) 2g

(c) 4g

(d) 6g

उत्तर – A

Class 9th Chemistry VVI Objective Question


20. कार्बन के एक परमाणु का द्रव्यमान है: 

(a) 6.022 x 1022 g

(b) 2 x 10-38 

(c) 6.022 x 1023 g

(d) 2 x 10-22g

उत्तर – B


21. फ्लोरीन का संकेत है: 

(a) F 

(b) Fr

(c) Fe 

(d) FI

उत्तर – A


22. निम्न में कौन नोबेल गैस नहीं है ? 

(a) हीलियम 

(b) नाइट्रोजन

(c) नियॉन 

(d) जेयॉन

उत्तर – B


23. बोरॉन का संकेत निम्न में से कौन है ? 

(a) B 

(b) Bi

(c) Ba 

(d) Br

उत्तर – A


24. निम्न तत्वों में कौन द्वि – परमाणुक नहीं है ? 

(a) क्लोरीन 

(b) नाइट्रोजन

(c) हाइड्रोजन 

(d) फॉस्फोरस

उत्तर – D


25. किसी तत्व की संयोजकता : 

(a) उसकी संयोग करने की क्षमता है

(b) हाइड्रोजन परमाणुओं की उस संख्या द्वारा व्यक्त की जाती है जिससे तत्व के एक परमाणु संयोग करता है\

(c) तत्व के परमाणु के बाह्यतम कक्ष में उपस्थित इलेक्ट्रॉन की संख्या पर निर्भर करती है

(d) उपर्युक्त सभी

उत्तर – D


26. निम्न में कौन द्विसंयोजी तत्व है ? 

(a) सोडियम 

(b) मैग्नीशियम

(c) बोरॉन 

(d) कार्बन

उत्तर – B


 27. निम्नलिखित में कौन दो प्रकार के ऑक्साइड बनाता है ? 

(a) कॉपर 

(b) सोडियम

(c) कैल्सियम 

(d) एलुमिनियम

उत्तर – A


28. रासायनिक संयोग के नियमों का प्रतिपादन किसने किया ? 

(a) डाल्टन 

(b) रदरफोर्ड

(c) लव्यॉजर 

(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर – C


29. “रासायनिक अभिक्रिया में द्रव्यमान का सृजन या विनाश नहीं होता।” यह कथन किस नियम को परिभाषित करता है?

(a) स्थिर अनुपात का नियम

(b) द्रव्यमान संरक्षण का नियम

(c) अपवर्त्य अनुपात का नियम

(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर – B


30. किसी भी स्रोत से प्राप्त कार्बन डाइऑक्साइड में कार्बन और ऑक्सीजन के द्रव्यमानों का अनुपात 3 : 8 होता है। यह किस नियम के अनुकूल है ?

(a) पदार्थ की अनश्वरता का नियम 

(b) स्थिर अनुपात का नियम 

(c) (a) और (b) दोनों

(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर – B


 31. आवोगाड्रो संख्या का मान क्या है ? 

(a) 1.99 x 1023

(b) 1.99 x 1022 

(c) 6.022 x 1021

(d) 6.022 x 1022

उत्तर – C


32. 5.85 g NaCl किसके बराबर है ? 

(a) 1/2 मोल 

(b) 1/3 मोल 

(c) 1/10 मोल

(d) 1 मोल

उत्तर – C


33. मिथेन में भार के विचार से कार्बन और हाइड्रोजन का अनुपात क्या हैं।

(a) 3 : 1 

(b) 1 : 3

(c) 14 : 12 

(d) 12 : 14

उत्तर – A


34. एक बूंद जल में कितने अणु हैं। एक बूंद जल का भार = 0.05g: 

(a) 1.67 x 1021 

(b) 16.7x 1021

(c) 1.67 x 1024 

(d) 16.7x 1024

उत्तर – A


35. प्रयोगशाला में निर्मित CO2 में कार्बन और ऑक्सीजन का अनुपात वायुमंडलीय CO2 में कार्बन और ऑक्सीजन के अनुपात से/के:

(a) अधिक है 

(b) कम है

(c) समान है 

(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर – C


Class 9th Chemistry VVI Objective Question , 9th Science VVI Most Important Question

Class 10th Chapter Wise Question
1. Science – (विज्ञान) CLICK
2. Mathematics – (गणित) CLICK
3. Social Science – (सामाजिक विज्ञान) CLICK
4. Hindi – (हिन्दी) CLICK
5. Sanskrit – (संस्कृत) CLICK
6. English – (अंग्रेजी) CLICK

→ Class 10th Exam Science (विज्ञान) Objective & Subjective Question | Matric Exam Science Chapter Wise Question

Important Links-
Class 10th CLICK
Class 12th CLICK
Join Telegram Channel CLICK
Join Youtube Channel CLICK
Instagram Link CLICK
Facebook Link CLICK
Twitter Link CLICK

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *