9th Science Chapter Wise

Class 9th Science VVI Objective Question | 9th Science विज्ञान VVI Most Important Question


2. क्या हमारे आस – पास के पदार्थ शुद्ध हैं ?

 

1. निम्नलिखित में कौन तत्व नहीं है

(a) धातु 

(b) अधातु

(c) उपधातु    

(d) कोलॉइडल

उत्तर – D


2. निम्नलिखित में कौन शुद्ध पदार्थ नहीं है ?

(a) सोडियम 

(b) स्रावित जल

(c) कार्बन डाइऑक्साइड

(d) गंगा जल

उत्तर – D


3. निम्नलिखित में शुद्ध पदार्थ कौन है

(a) स्रावित जल 

(b) गंगा जल

(c) समुद्र जल 

(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर – A


4. यौगिक में तत्वों का अनुपात :

(a) निश्चित होता है

(b) अनिश्चित होता है । 

(c) परिवर्तनशील होता है

(d) इनमें सभी

उत्तर – A


 5. परिक्षिप्त प्रावस्था एवं परिक्षेपण माध्यम से मिलकर बने विलयन को कहा जाता है

(a) संतृप्त विलयन

(b) असंतृप्त विलयन

(c) अतिसंतृप्त विलयन

(d) कोलाइडल विलयन

उत्तर – D


 6. निम्नलिखित में कौन शुद्ध पदार्थहै

(a) दूध 

(b) रक्त

(c) जल

(d) मिश्रधातु

उत्तर – C


7. निम्नलिखित में कौन अशुद्ध पदार्थहै

(a) सोडियम 

(b) वायु

(c) हाइड्रोजन 

(d) अमोनिया

उत्तर – B


8. निम्नलिखित में कौन विलयन है ?

(a) साबुन विलयन 

(b) लवण विलयन

(c) चॉक जल मिश्रण

(d) स्टार्च विलयन

उत्तर – B


9. निम्नलिखित में कौन निलंबन है

(a) चीनी विलयन

(b) सोडा जल

(c) मटमैला जल 

(d) साबुन जल

उत्तर – C


10. निम्नलिखित में कौन कोलॉइड है

(a) चीनी का शर्बत

 (b) पीतल

(c) धुआँ 

(d) गोंद

उत्तर – D


11. निम्नलिखित में कौन तत्व है ?

(a) हवा

(b) ऑक्सीजन

(c) पानी 

(d) लवण

उत्तर – B


 12. निम्नलिखित में कौन यौगिक है

(a) वायु 

(b) ऑक्सीजन

(c) ताँबा 

(d) नमक

उत्तर – D

Class 9th Science VVI Objective Question


13. निम्नलिखित में अधातु कौन है

(a) जर्मेनियम 

(b) सेलेनियम

(c) आयोडीन 

(d) टाइटेनियम

उत्तर – C


 14. तत्व के सूक्ष्मतम कण को क्या कहते हैं ?

(a) अणु 

(b) परमाणु

(c) यौगिक 

(d)

उत्तर – B


15. एक से अधिक तत्वों के संयोग से क्या बनता है

(a) यौगिक 

(b) मिश्रण

(c) निलंबन 

(d) विलयन

उत्तर – A


16. नमक तथा अमोनियम क्लोराइड के मिश्रण को पृथक किया जाता 

(a) उर्ध्वपातन द्वारा 

(b) सरल आसवन द्वारा

(c) प्रभाजी आसवन द्वारा

(d) क्रिस्टलीकरण द्वारा

उत्तर – C


17. दूध से क्रीम को पृथक करने के लिए जिस विधि का उपयोग किया जाता है, वह हैः

(a) प्रभाजी आसवन

(b) क्रिस्टलीकरण

(c) अपकेन्द्रीकरण 

(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर – A


18. रंग वाले घटक (डाई) को नीले अथवा काले रंग की स्याही से पृथक किया जाता हैं:

(a) वाष्पीकरण द्वारा

 (b) क्रिस्टलीकरण द्वारा 

(c) प्रभाजी आसवन द्वारा

(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर – A


 19. दो अघुलनशील द्रवों के मिश्रण को पृथक किया जाता है। 

(a) पृथक्कारी कीप द्वारा

(b) प्रभाजी आसवन द्वारा

(c) सरल आसवन द्वारा

(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर – A


20. काली स्याही में उपस्थित डाई को पृथक् किया जाता है

(a) क्रिस्टलीकरण द्वारा

(b) उर्ध्वपातन द्वारा 

(c) क्रोमैटोग्राफी विधि द्वारा

(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर – C


 21. दो घुलनशील द्रवों के मिश्रण को पृथक किया जाता है। 

(a) सरल आसवन द्वारा

(b) क्रिस्टलीकरण द्वारा

(c) क्रोमैटोग्राफी विधि द्वारा

(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर – A


22. निम्न में कौन शुद्ध पदार्थ है?

(a) आयोडाइज्ड नमक

(b) ग्लूकोज

(c) शुद्ध घी 

(d) शुद्ध दूध

उत्तर – B


23. वैसे पदार्थ को शुद्ध पदार्थ कहते हैं जिसमें 

(a) मिलावट नहीं हो

(b) अशुद्धि नहीं हो 

(c) सभी कण समान हो

(d) इनमें सभी

उत्तर – C


24. विभिन्न प्रकार कणों से निर्मित पदार्थ को क्या कहते हैं

(a) तत्व 

(b) यौगिक

(c) मिश्रण 

(d) द्रव्य 

उत्तर – B

Class 9th Science VVI Objective Question


25. निम्न में कौन मिश्रण नहीं है

(a) कोलॉइड 

(b) विलयन

(c) मिश्रधातु

(d) कार्बन डाइऑक्साइड

उत्तर – D


26. निम्न मे यौगिक को चुनें –

(a) जल

(b) पीतल

(c) लोहा 

(d) क्लोरीन गैस

उत्तर – A


 27. दो या दो से अधितत्वों के संयोग से क्या निर्मित होता है

(a) यौगिक 

(b) मिश्रण

(c) कोलॉइडी

(d) निलम्बन

उत्तर – A


 28. मिश्रण दो प्रकार के होते हैंसही युग्म को चुनें

(a) समांग और असमांग

(b) सरल और जटिल 

(c) ठोस और द्रव 

(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर – A


29. सही कथन को चुनें

(a) समांग मिश्रण में एक ही प्रावस्था (phase) होती है, जैसे कोलॉइड

(b) विसमांग मिश्रण में दो प्रावस्थाएँ होती हैं, जैसेनिलम्बन

(c) समांग मिश्रण केवतत्वों से निर्मित होती है 

(d) विसमांग मिश्रण यौगिक से निर्मित होते हैं

उत्तर – B


30. त्व

(a) सरलतम पदार्थ है

(b) समान परमाणुओं से निर्मित होते हैं

(c) abदोनों सही हैं

(d) aऔर bदोनों गलत है

उत्तर – C


 31. निम्नलिखित में तत्व कौन है

(a) नमक 

(b) हवा

(c) सोना

 (d) चीनी

उत्तर – C


32. दो या दो से अधिक घुलनशील द्रवों जिनके क्वथनांक का अन्तर 25 K से कम होता है, के मिश्रण को पृथक् किया जाता है:

(a) सरल आसवद्वारा

(b) प्रभाजी आसवन द्वारा 

(c) उर्ध्वपातन द्वारा

(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर – B


33. वायु के घटक गैसों को पृथक् करने के लिए द्रवित वायु का क्या करते हैं ?

(a) प्रभाजी वन

(b) आसवन

(c) भाप आसवन 

(d) इनमें से कोई हीं

उत्तर – A


34. निम्नलिखित में कोलॉइड कौन है ?

(a) चोकर का वियर

(b) नमक का विलयन

(c) हवा 

(d) बादल

उत्तर – D


35. निम्नलिखित में कौन ऊर्ध्वपातित नहीं हो सकता

(a) नौसादर 

(b) आयोडीन

(c) गंधक 

(d) कपूर

उत्तर – C


Class 9th Science VVI Objective Question ,  9th Science विज्ञान VVI Most Important Question

Class 10th Chapter Wise Question
1. Science – (विज्ञान) CLICK
2. Mathematics – (गणित) CLICK
3. Social Science – (सामाजिक विज्ञान) CLICK
4. Hindi – (हिन्दी) CLICK
5. Sanskrit – (संस्कृत) CLICK
6. English – (अंग्रेजी) CLICK

→ Class 10th Exam Science (विज्ञान) Objective & Subjective Question | Matric Exam Science Chapter Wise Question

Important Links-
Class 10th CLICK
Class 12th CLICK
Join Telegram Channel CLICK
Join Youtube Channel CLICK
Instagram Link CLICK
Facebook Link CLICK
Twitter Link CLICK

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *