Class 10th Science Heredity and Biological Evolution Chapter VVI Objective Question | कक्षा 10 वीं विज्ञान आनुवांशिकता तथा जैव विकास चैप्टर का महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव प्रश्न
आनुवांशिकता तथा जैव विकास
1. कीटों के पंख और चमगादड़ के पंख किस तरह के अंग हैं?
(A) समजात अंग
(B) अवशेषी अंग
(C) समवृत्ति अंग
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer- C
2. मनुष्य में कितने जोड़े गुणसूत्र पाये जाते हैं ?
(A) 26
(B) 14
(C) 23
(D) 18
Answer- C
3. विकासीय दृष्टिकोण से हमारी किससे अधिक समानता हैं ?
(A) चीन के विद्यार्थी
(B) चिम्पैंजी
(C) मकड़ी
(D) जीवाणु
Answer- B
4. डेंगू उत्पन्न करने वाले मच्छर किस तरह के जल में उत्पन्न होते हैं
(A) खारा जल में
(B) शुद्ध जल में
(C) गंदा जल में
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer- B
5. मलेरिया उत्पन्न करने वाला मच्छर (मादा एनोफेलेस) किस तरह के जल में उत्पन्न होता है ?
(A) साफ जल
(B) गंदा जल
(C) मीठा जल
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer- B
6. जीन की बारंबारता में निरूद्देश्य होने वाला परिवर्तन क्या कहलाता है ?
(A) आनुवांशिकी
(B) जैव विकास
(C) आनुवांशिक विचलन
(D) सूक्ष्म विकास
Answer- C
7. इनमें कौन वर्गीकरण के सबसे ऊपरी परत पायदान पर अवस्थित है ?
(A) वर्ग
(B) वंश
(C) जगत
(D) गण
Answer- C
8. पादप जगत के पुष्पित पौधे का वह रूप किस प्रकार विकसित हुआ, इस प्रकार के प्रश्नों का उत्तर जीव विज्ञान के किस शाखा के अंतर्गत मिलता है ?
(A) आनुवांशिकी
(B) जैव विकास
(C) सूक्ष्म विकास
(D) आनुवांशिक विचलन
Answer- B
9. नर ड्रोसोफिला मेलानोसेस्टर में क्रोमोसोम की संख्या कितनी होती है ?
(A) 6 ऑटोसोम + XY
(B) 6 ऑटोसोम + XX
(C) 22 ऑटोसोम + XY
(D) 22 ऑटोसोम + XX
Answer- A
10. मेंडल के द्विगुण संकरण प्रयोग के F2 पीढ़ी में उत्पन्न मटर के पौधे की व्याख्या के लिए लक्षण प्ररूपी अनुपात को किस प्रकार दर्शाया गया है ?
(A) 3 : 1
(B) 1 : 2 : 1
(C) 9 : 3 : 3 : 1
(D) 9 : 4 : 2 : 1
Answer- C
11. मेंडल के एकसंकर संकरण प्रयोग के F1 पीढ़ी में उत्पन्न मटर के संकर नस्ल के पौधे को किस चित्र द्वारा इंगित किया गया ?
(A) TT
(B) Tt
(C) tt
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer- B
12. मेंडल को एकसंकर संकरण प्रयोग के F2 पीढ़ी में लक्षण प्ररूपी अनुपात क्या पाया गया ?
(A) 3 : 1
(B) 1 : 2 : 1
(C) 9: 3 : 3 :1
(D) 1 : 2 : 2 : 4 : 1 : 2 : 1 : 2 : 1
Answer- A
13. मेंडल के मटर के पौधे पर किए गए प्रसिद्ध प्रयोग की व्याख्या में शुद्ध रूप से लंबे जनक पौधे (P) को किस चिह्न के द्वारा इंगित किया गया ?
(A) TT
(B) Tt
(C) tt
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer- A
14. किसी जीव की जीनी संरचना उस जीव का क्या कहलाता है ?
(A) फेनोटाइप
(B) प्रभावी गुण
(C) अप्रभावी गुण
(D) जीनोटाइप या जीन प्रारूप
Answer- D
15. कायिक विभिन्नता होती है।
(A) आनुवांशिक
(B) उपार्जित
(C) (A) तथा (B) दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer- B
16. वातावरण के प्रभाव, भोजन के प्रकार, उपस्थित अन्य जीवों के साथ परस्पर व्यवहार के कारण जीवों में होने वाली विभिन्नताएँ कहलाती है
(A) जननिक विभिन्नता
(B) कायिक विभिन्नता
(C) आनुवांशिक विभिन्नता
(D) इनमें सभी
Answer- B
17. इनमें कौन सभी जीवों में वंशानुगत गुणों को पीढ़ी-दर-पीढ़ी संचरित करते हैं ?
(A) लिंग क्रोमोसोम
(B) ऑटोसोम
(C) जीन
(D) न्यूक्लियस
Answer- C
18. DNA अनुक्रम के तुलनात्मक अध्ययन द्वारा किसी जीव के पूर्वजों की खोज क्या कहलाता है ?
(A) प्रवजन
(B) आण्विक जातिवृत
(C) क्रमिक प्रक्रम
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer- B
19. एक ही प्रजातियों के बीच आपस में प्रजनन क्या कहलाता है ?
(A) अंत:प्रजनन
(B) अंतरप्रजनन
(C) बाह्य प्रजनन
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer- A
20. आर्कियोप्टेरिक्स के संबंध में निम्नांकित कौन कथन सत्य है ?
(A) यह एक जीवाश्म है
(B) इसके जबड़े में दाँत तथा अँगुलियों में नख थे
(C) इसमें डैने तथा पर या पंख विद्यमान थे
(D) इनमें सभी
Answer- D
21. The origin of speceis नामक पुस्तक किसकी है ?
(A) डार्विन की
(B) लैमार्क की
(C) ओपैरिन की
(D) वाईसमान की
Answer- A
22. लैमार्कवाद का खंडन करने वाले जर्मन वैज्ञानिक जिन्होंने चूहे की पूँछ पर प्रयोग किया था। कौन थे ?
(A) सिडने फॉक्स
(B) वाईसमान
(C) ओपैरिन
(D) हैल्डेन
Answer- B
23. प्रकृति योग्यतम तथा अनुकूल विभिन्नता वाले जीवों को चुन लेती है तथा अयोग्य एवं प्रतिकूल विभिन्नता वाले जीवों को नष्ट कर देती है। यह किसका मत है ?
(A) हैल्डेन का
(B) वाईसमान का
(C) लैमार्क का
(D) डार्विन का
Answer- D
24. प्राकृतिक चुनाव द्वारा प्राणियों का विकास किसका मत है ?
(A) डार्विनवाद का
(B) ओपैरिन का
(C) लैमार्कवाद का
(D) मिलर एवं हैरॉल्ड यूरे का
Answer- A
25 . उपार्जित लक्षणों का वंशागति सिद्धांत किसका मत है ?
(A) डार्विनवाद का
(B) ओपैरिन का
(C) लैमार्कवाद का
(D) मिलर एवं हैरॉल्ड यूरे का
Answer- C
26. किसी जीव की जीनी संरचना कहलाता है
(A) लक्षणरूप या फेनोटाइप
(B) जीनप्रारूप या जीनोटाइप
(C) आनुवांशिकी
(D) विभिन्नता
Answer- B
27. मेंडल ने अपने प्रयोग के लिए बगीचे में उगाए जाने वाले किस पौधे का चयन किया ?
(A) साधारण मटर
(B) उड़हुल
(C) गुलाब
(D) शहतूत
Answer- A
28. जीव विज्ञान की वह शाखा जिसके अंतर्गत विभिन्नता तथा आनुवांशिकता का अध्ययन किया जाता है, कहलाता है
(A) जीवाश्म विज्ञान
(B) भ्रूण विज्ञान
(C) जीव विज्ञान
(D) आनुवांशिकी
Answer- D
29. अफ्रीकी मानव का सबसे निकट संबंधी है
(A) चिपैजी
(B) गोरिल्ला
(C) बंदर
(D) गिलहरी
Answer- A
30. पक्षी तथा तितली के पंख है
(A) समजात अंग
(B) असमजात अंग
(C) अवशेषी अंग
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer- A
31. इनमें कौन जीवाश्म की आयु की गणना की आधुनिक विधि नहीं है?
(A) रेडियोकार्बन काल निर्धारण
(B) समस्थानिक अनुपात के अध्ययन द्वारा
(C) समान गुणों वाले अन्य जीवों के आयु द्वारा
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer- C
32. वैसे अंग जो उदभव के दृष्टिकोण से एक-दूसरे से भिन्न होते हैं, परंतु वे एक ही प्रकार का कार्य करते हैं, क्या कहलाते हैं ?
(A) असमजात अंग
(B) समजात अंग
(C) अवशेषी अंग
(D) लुप्त अंग
Answer- A
33. जाति उदभव की संभावना किसमें नहीं होती है ?
(A) लैंगिक जनन द्वारा उत्पन्न जीवों में
(B) अलैंगिक जीवों द्वारा उत्पन्न जीवों में
(C) स्व–परागण द्वारा उत्पन्न पौधों में
(D) (B) तथा (C) दोनों में
Answer- D
34. जीवों की उत्पत्ति के पहले पृथ्वी पर निम्नलिखित में क्या नहीं था ?
(A) CO2
(B) NO2
(C) O2
(D) इनमें सभी
Answer- D
35. Philosophic Zoologique नामक पुस्तक किसके द्वारा लिखी गई है ?
(A) डार्विन द्वारा
(B) लैमार्क द्वारा
(C) मिलर द्वारा
(D) वाईसमान द्वारा
Answer- B
36. बच्चे का लिंग निर्धारण किस गुणसूत्र पर निर्भर करता है ?
(A) पिता के ‘X‘ गुणसूत्र
(B) माता के ‘Y‘ गुणसूत्र
(C) पिता के ‘Y’ गुणसूत्र
(D) माता के ‘X‘ गुणसूत्र
Answer- C
37. निम्नलिखित में कौन वर्तमान हाथी के संबंधी हैं ?
(A) लोमश गैंडे
(B) रेसिन
(C) लोमश मैमथ
(D) डायनासोर
Answer- C
38. निम्न में कौन सरीसृप वर्ग का प्राणी था?
(A) डायनासोर
(B) लोमश गैंडे
(C) ऑर्कियोप्टेरिक्स
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer- A
39. घोड़े का सबसे पहला पूर्वज था
(A) इक्वस
(B) इओहिप्स
(C) मेरिकिप्स
(D) लोमश
Answer- B
40. निम्न में से किस प्राणी को सरीसृपों एवं स्तनधारियों का योजक कड़ी कहा जाता है ?
(A) डॉक–बिल प्लेटिपस
(B) प्रोटोप्टेरस
(C) डायनासोर
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer- A
41. मेंडल के कारकों को किस नाम से जाना जाता है ?
(A) आनुवंशिक
(B) जीन
(C) गुणसूत्र
(D) बीजाणु
Answer- B
42. प्रोटीन संश्लेषण के लिए कोशिका में एक सूचना तंत्र कहाँ होता है?
(A) DNA में
(B) RNA में
(C) कोशिका में
(D) माइट्रोकॉण्डिया
Answer- A
43. निम्नलिखित में किसे आनुवंशिकी का जनक कहा जाता है ?
(A) मेंडलीफ
(B) ग्रेगर जॉन मेंडल
(C) रॉबर्ट डार्विन
(D) लैमार्क
Answer- B
44. बिल्ली और मनुष्य के अग्रपाद हैं
(A) समजात अंग
(B) असमजात अंग
(C) अवशेषी अंग
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer- A
45. निम्नलिखित में से किस जीवाश्म में रेप्टीलिया एवं एवीज दोनों के गुण पाये जाते हैं?
(A) मैमथ
(ख ऑक्टोपस
(C) ऑर्कियोप्टेरिक्स
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer- C
46. लिंग निर्धारण में शुक्राणु या डिम्ब में किसकी भूमिका होती है?
(A) अंडाणु
(B) बीजाणु
(C) शुक्राणु
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer- C
47. जब डी० एन० ए० की नई प्रतिकृति कोशिकीय संगठन के साथ समायोजित नहीं हो पाती है तब
(A) कोशिका विभाजन होता है
(B) कोशिका विभाजन नहीं होता है
(C) नई प्रतिकृति नष्ट हो जाती है
(D) कोशिका मर जाती है
Answer- D
48. आनुवंशिक गुणों का संदेश होता है।
(A) डी० एन० ए० अणुओं में
(B) जीवद्रव्य में
(C) तंत्रिका में
(D) मस्तिष्क में
Answer- A
49. स्त्रियों के लिंग गुणसूत्र होते हैं
(A) XX
(B) XY
(C) दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer- B
50. पुरुषों में लिंग गुणसूत्र होते हैं
(A) XX
(B) XY
(C) दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer- A
Class 10th Science Heredity and Biological Evolution Chapter VVI Objective Question , कक्षा 10 वीं विज्ञान आनुवांशिकता तथा जैव विकास चैप्टर का महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव प्रश्न