Class 10th Political Science Stta me sajhedaree ki karyprnalee vvi Objective Question , 10th Political Science vvi Objective Question
2. सत्ता में साझेदारी की कार्य प्रणाली (System of Power Sharing)
1. भारत में महिलाओं के लिए 50 प्रतिशत आरक्षण की व्यवस्था निम्नांकित में से किस संस्था में की गई है ?
(A) लोक सभा
(B) राज्य सभा
(C) पंचायती राज व्यवस्था
(D) राज्य विधान सभा
2. ग्राम पंचायत का कार्यकाल कितने वर्ष का होता है ?
(A) 4 वर्ष
(B) 5 वर्ष
(C) 6 वर्ष
(D) 2 वर्ष
3. झारखंड राज्य का गठन कब हुआ ?
(A) 1 नवंबर, 2000 को
(B) 9 नवंबर, 2000 को
(C) 15 नवंबर, 2000 को
(D) 15 नवंबर, 2001 को
4. भारतीय संविधान की आठवीं अनुसूची में कितनी भाषाओं को स्थान दिया गया है ?
(A) 21
(B) 22
(C) 18
(D) 20
5. भारत में किस प्रकार की शासन प्रणाली है ?
(A) संघीय और अध्यक्षीय
(B) संघीय और संसदीय
(C) एकात्मक और अध्यक्षीय
(D) एकात्मक और संघीय
6. भारत में पहला नगर निगम कहाँ बना ?
(A) पटना में
(B) मद्रास (चेन्नई) में
(C) नागपुर में
(D) बम्बई (मुम्बई) में
7. भारत में मतदाता होने की न्यूनतम आयु क्या है ?
(A) 16 वर्ष
(B) 17 वर्ष
(C) 18 वर्ष
(D) 21 वर्ष
8. भारत ने गणतांत्रिक संविधान को कब अंगीकार किया ?
(A) 15 अगस्त, 1947
(B) 15 जनवरी, 1950
(C) 26 जनवरी, 1950
(D) 26 अगस्त, 1950
9. ग्राम कचहरी का प्रधान कौन होता है ?
(A) न्याय मित्र
(B) ग्राम सेवक
(C) महापौर
(D) सरपंच
10. वर्तमान में भारत में कितने केंद्र शासित प्रदेश है ?
(A) 7
(B) 9
(C) 8
(D) 10
11. पंचायती राज संस्थाओं को संवैधानिक दर्जा किस संविधान संशोधन से प्राप्त हुआ ?
(A) 72 वाँ
(B) 73 वाँ
(C) 74 वाँ
(D) 75 वाँ
12. भारत में किस राज्य में सर्वप्रथम पंचायती राज की शुरुआत हुई ?
(A) राजस्थान
(B) पंजाब
(C) उत्तर प्रदेश
(D) बिहार
13. निम्नलिखित में से कौन केंद्र शासित प्रदेश है ?
(A) उत्तराखंड
(B) छत्तीसगढ़
(C) चण्डीगढ़
(D) केरल
14. संघ सरकार का उदाहरण है :
(A) अमेरिका
(B) भारत
(C) कनाडा
(D) इनमें से सभी
15. संघ राज्य की विशेषता नहीं है ?
(A) लिखित संविधान
(B) शक्तियों का विभाजन
(C) एकहरी शासन व्यवस्था
(D) सर्वोच्च न्यायालय
16. दल – बदल कानून निम्नलिखित में किस पर लागू होता है ?
(A) सांसदों और विधायकों पर
(B) राष्ट्रपति पर
(C) उपराष्ट्रपति पर
(D) इनमें से सभी
17. पटना नगर निगम के प्रधान को क्या कहा जाता है ?
(A) महापौर
(B) नगर प्रधान
(C) नगर सचिव
(D) इनमें से कोई नहीं
18. भारतीय संविधान के अनुच्छेद – 19 में देश के सभी नागरिकों को कौन-सा मूल अधिकार दिया गया है ?
(A) स्वतंत्रता का अधिकार
(B) समता का अधिकार
(C) संवैधानिक उपचारों का अधिकार
(D) इनमें से कोई नहीं
19. लिच्छवी गणतंत्र भारत के किस राज्य में अवस्थित था ?
(A) बिहार
(B) राजस्थान
(C) महाराष्ट्र
(D) त्रिपुरा
20. पंचायती राज के त्रिस्तरीय स्वरूप में इनमें से कौन नहीं है ?
(A) ग्रामपंचायत
(B) पंचायत समिति
(C) जिला परिषद
(D) नगर निगम
21. सत्ता में साझेदारी सही है, क्योंकि –
(A) यह विविधता को अपने में समेट लेती है।
(B) देश की एकता को कमजोर करती है।
(C) फैसले लेने में देरी करती है।
(D) विभिन्न समुदायों के बीच टकराव कम करती है।
22. निम्न में से कौन – सा पंचायती राज व्यवस्था का दूसरा स्तर है ?
(A) ग्राम पंचायत
(B) जिला पंचायत
(C) पंचायत समिति
(D) नगरपालिका
23. कौन – से संविधान अधिनियम द्वारा पंचायत का तीसरा स्तर बनाया गया था ?
(A) 71वाँ संशोधन
(B) 73वाँ संशोधन
(C) 59वाँ संशोधन
(D) 64वाँ संशोधन
24. निम्न में से कौन नगर निगम के आय का स्रोत नहीं है ?
(A) मकान कर
(B) आय कर
(C) जल कर
(D) शौचालय कर
25. निम्न में से कौन पंचायत की व्यवस्थापिका सभा है ?
(A) ग्राम सभा
(B) ग्राम रक्षा दल
(C) ग्राम कचहरी
(D) इनमें से कोई नहीं
26. स्थानीय स्वशासन राज्य के नीति निदेशक सिद्धांतों के किस अनुच्छेद में है ?
(A) अनुच्छेद 34
(B) अनुच्छेद 40
(C) अनुच्छेद 42
(D) अनुच्छेद 51
27. ग्राम कचहरी में मुकदमें सुलझाए जाते हैं ।
(A) दिवानी मामले
(B) फौजदारी मामले
(C) (A) एवं (B) दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
28. बिहार में सर्वप्रथम नगर निगम की स्थापना कहाँ की गई थी ?
(A) मोतिहारी ।
(B) गया
(C) बिहार शरीफ
(D) पटना
29. भारत का संवैधानिक अध्यक्ष कौन है ?
(A) राष्ट्रपति
(B) प्रधानमंत्री
(C) राज्यपाल
(D) उप – राष्ट्रपति