10th Political Science

Class 10th Political Science Loktntr me prtisprdha avm sanghrsh VVI Objective Question , 10th Political Science vvi Objective Question

Class 10th Political Science Loktntr me prtisprdha avm sanghrsh VVI Objective Question , 10th Political Science vvi Objective Question


3. लोकतंत्र में प्रतिस्पर्धा एवं संघर्ष (Competition and Struggle in Democracy)


1. लोकतंत्र का प्राण किसे कहा गया है ?

(A) राजनीतिक दल को

(B) संविधान को 

(C) न्यायपालिका को

(D) प्रेस को


2. निम्नलिखित में से कौन राष्ट्रीय दल नहीं है ?

(A) भारतीय जनता पार्टी

(B) भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस 

(C) बहुजन समाज पार्टी

(D) राष्ट्रीय जनता दल


3. लोक जनशक्ति पार्टी का चुनाव चिह्न क्या है

(A) लालटेन

(B) तीर

(C) बंगला

(D) साइकिल


4. सूचना का अधिकारसंबंधी कानून कब लागू/पारित हुआ था

(A) 2004 में

(B) 2005 में

(C) 2006 में

(D) 2007 में


5. गठबंधन की सरकार बनाने के लिकिप्रकार की दलीय व्यवस्था की जरूरत है

(A) एकदलीय व्यवस्था

(B) द्विदलीय व्यवस्था 

(C) बहुदलीय व्यवस्था

(D) इनमें से कोई नहीं


6. भारतीय जनता पार्टी के प्रथम अध्यक्ष कौन थे ?

(A) लाल कृष्ण आडवानी

(B) मुरली मनोहर जोशी

 (C) राजनाथ सिं

(D) अटल बिहारी वाजपेयी


7. भारत में राष्ट्रीय आपातकाल की घोषणा कब हुई ?

(A) 1970

(B) 1975

(C) 1977

(D) 1980


8. बांग्लादेश कब स्वतंत्र हुआ

(A) 1969

(B) 1970

(C) 1971

(D) 1972


9. बिहार में संपूर्ण क्रान्ति का नेतृत्व निम्नलिखित में से किसने किया

(A) मोरारजी देसाई 

(B) नीतिश कुमार

(C) इंदिरा गाँधी 

(D) जयप्रकाश नारायण


10. भारत में 1977 के आमचुनाव/लोकसभा चुनाव में किस पार्टी को बहुमत मिला था

(A) कांग्रेस पार्टी को 

(B) जनता पार्टी को

(C) कम्युनिस्ट पार्टी को

(D) किसी पार्टी को नहीं


11. किसके नेतृत्व में 1977 में जनता पार्टी की सरकार का गठन हुआ था

(A) मोरारजी देसाई 

(B) कर्पूरी ठाकुर

(C) जगजीवन राम

 (D) चन्द्रशेखर


12. 17वीं लोकसभा का चुनाव किस वर्ष हुआ

(A) 2010 ईo

(B) 2014 ईo

 (C) 2015 ई०

(D) 2019 ई०


13. बहुजन समाजवादी पार्टी के संस्थापक थे ?

(A) अम्बेदकर 

(B) कांशीराम

(C) मायावती 

(D) राविलास पासवान


14. बोलीविया में जन संघर्ष का मुख्य कारथा 

(A) पानी की कीमत में वृद्धि

(B) खाद्यान्न की कीमत में वृद्धि 

(C) पेट्रोकी कीमत में वृद्धि

(D) इनमें से कोई नहीं


15. वर्तमान में नेपाल की शासन प्रणाली है । 

(A) लोकतंत्र

(B) राजतंत्र

(C) सैनिक तंत्र

(D) इनमें से कोई नहीं


16. राजनीतिक दलों की मान्यता और उसका चिह्न किसके द्वारा प्रदान किया जाता है

(A) राष्ट्रपति 

(B) प्रधानमंत्री 

(C) निर्वाचन आयोग

(D) इनमें से कोई नहीं


17. भातीय जनता पार्टी की स्थापना कब हुई

(A) 1979

(B) 1980

(C) 1981

(D) 2007


18. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की स्थापना कब हुई

(A) 1885

(B) 1890

(C) 1895

(D) 1900


19. 16वीं लोकसभा का चुनाव किस वर्ष हुआ ?

(A) 2012

(B) 2013

(C) 2014

(D) 2015


20. भारतीय जनता पार्टी का चुनाव चिह्न क्या है

(A) हाका पंजा 

(B) मल का फूल

(C) गेंदा का फूल 

(D) क्र


21. भारतीय लोकतंत्र में सत्ता के विरूद्ध जन आक्रोश किस दशक में प्रारंभ हुआ ?

(A) 1960 के दशक में

(B) 1970 के दशक में 

(C) 1980 के दशक में

(D) 1990 के दशक में


22. चिपको आंदोलननिम्नलिखित में से किससे सम्बन्धित है ?

(A) पेड़ बचाने से 

(B) आर्थिक शोषण की मुक्ति से

(C) शराबखोरी के विरुद्ध आवाज से 

(D) कांग्रेस पार्टी के विरोध से


23. ताड़ी विरोधीआंदोलन निम्नलिखित में किस प्रांत से शुरू किया गया ?

(A) बिहार 

(B) उत्तर प्रदेश

(C) आन्ध्र प्रदेश 

(D) तमिलनाडु


24. राजनीतिक दलों के नीव सर्वप्रथम किस देश में पड़ी

(A) ब्रिटेन में 

(B) भारत में

(C) फ्रांस में 

(D) संयुक्त राज्य अमेरिका में


25. वर्ष 1975 भारतीय राजनीति में किसलिए जाना जाता है ?

(A) इस वर्ष आमचुनाव हुए थे 

(B) श्रीमती इंदिरा गाँधी प्रधानमंत्री बनी थी

 (C) देश में आपातकाल लागू हुआ था 

(D) जनता पार्टी की सरकार बनी थी


 26. नर्मदा घाटी परियोजनाकिन राज्यों से सम्बन्धित है

(A) बिहार, उत्तर प्रदे, मध्य प्रदेश

(B) तमिलनाडु, केरल, कर्नाटक

(C) . बंगाल, उत्तर प्रदेश, पंजाब

(D) गुजरात, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश


27. यूनाईटेड जनता पार्टी का गठहुआ ?

 (A) 1992 में

(B) 1999 में

(C) 2000 में

(D) 2004 में


28. डॉ. मेधा पाटकर घनिष्ट रूप से जुड़ी है ?

(A) गंगा बचाओ आंदोलन से  

(B) दूमघाटी आंदोलन से 

(C) नर्मदा बचाओ आंदोलन से

(D) साइलेन्ट घाटी आंदोलन से


29. सूचना के अधिकार आंदोलनकी शुरूआत कहाँ से हुई ?

(A) राजस्थान

(B) दिल्ली

(C) तमिलनाडु

(D) बिहार


30. निम्नलिखित में कौन भारतीय किसान यूनियन के नेता थे ?

(A) मोरारजी देसाई 

(B) जयप्रकाश नारायण

(C) महेन्द्र सिंह टिकैत

(D) चौधरी चरण सिंह


31. लोकसभा में निर्वाचन हेतु कुल सीटों की संख्या है ?

(A) 542

(B) 544

(C) 543

(D) 545


32. निम्नलिखित में से कौन राष्ट्रीय दल है ?

(A) राष्ट्रीय नता दल

(B) हुजन समाज पार्टी 

(C) लोक जनशक्ति पार्टी

(D) भारतीय जनता पार्टी


 33. किस देश में बहुदलीय व्यवस्था नहीं है

(A) पाकिस्तान/फ्रांस 

(B) भारत

(C) बांग्लादेश

(D) ब्रिटेन


34. श्रीलंका कब आजाद हुआ ?

(A) 1947

(B) 1948

(C) 1949

(D) 1950


35. समता पार्टी का विलय किराजनीतिक दल में हु?

(A) राष्ट्रीय जनता दल

(B) बहुजन समाज पार्टी 

(C) जनता दल यूनाइटेड

(D) भारतीय जनता पार्टी


36. राज्यपाल की नियुक्ति कौन करता है

(A) प्रधानमंत्री

(B) मुख्यमंत्री

(C) राष्ट्रपति

(D) उपराष्ट्रपति


37. बोलिविया किस पहादेश का हिस्सा है

(A) फ्रीका 

(B) यूरोप

(C) दक्षिअमेरिका

(D) एशिया


38. चिपको आंदोलन के प्रवर्तक कौन हैं

(A) मेधा पाटकर 

(B) सुन्दर लाल बहुगुणा

(D) कैलाश सत्यार्थी 

(C) विनोबा भावे


 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *