Class 10th Political Science ( लोकतंत्र में प्रतिस्पर्धा एवम् संघर्ष )VVI Objective Question | कक्षा 10 राजनीति विज्ञान लोकतंत्र में प्रतिस्पर्धा एवम् संघर्ष का महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव प्रश्न
लोकतंत्र में प्रतिस्पर्धा एवम् संघर्ष
1. ‘ ताड़ी विरोधी आंदोलन ‘ निम्नलिखित में से किस प्रांत में शरू किया गया ?
(A) बिहार
(B) उत्तर प्रदेश
(C) आंध्र प्रदेश
(D) तमिलनाडु
Answer- C
2. ‘ नर्मदा घाटी परियोजना ‘ किन राज्यों से संबंधित है ?
(A) बिहार , उत्तर प्रदेश , मध्य प्रदेश
(B) तमिलनाडु , केरल , कर्नाटक
(C) प० बंगाल , उत्तर प्रदेश , पंजाब
(D) गुजरात, महाराष्ट्र , मध्य प्रदेश
Answer- D
3. वर्ष 1975 भारतीय राजनीति में किसलिए जाना जाता है ?
(A) इस वर्ष आम चुनाव हुए थे
(B) श्रीमती इंदिरा गाँधी प्रधानमंत्री बनी थीं
(C) देश के अंदर आपात्काल लागू हुआ था
(D) जनता पार्टी की सरकार बनी थी
Answer- C
4. भारतीय लोकतंत्र में सत्ता के विरुद्ध जन आक्रोश किस दशक से प्रारंभ हुआ ?
(A) 1960 के दशक से
(B) 1970 के दशक से
(C) 1980 के दशक से
(D) 1990 के दशक से
Answer- B
5. भारत में हुए 1977 के आम चुनाव में किस पार्टी को बहुमत मिला था ?
(A) काँग्रेस पार्टी को
(B) जनता पार्टी को
(C) कम्युनिस्ट पार्टी को
(D) किसी पार्टी को भी नहीं
Answer- B
6. ” चिपको आन्दोलन” निम्नलिखित में से किससे संबंधित नहीं है ?
(A) अंगूर के पेड़ काटने की अनुमति से
(B) आर्थिक शोषण से मुक्ति से
(C) शराबखोरी के विरुद्ध आवाज से
(D) काँग्रेस पार्टी के विरोध से
Answer- D
7. राजनीतिक दलों की नींव सर्वप्रथम किस देश में पड़ी ?
(A) ब्रिटेन में
(B) भारत में
(C) फ्रांस में
(D) संयुक्त राज्य अमेरिका में
Answer- A
8. बिहार में संपूर्ण क्रांति का नेतृत्व निम्नलिखित में से किसने किया ?
(A) मोरारजी देसाई
(B) नीतीश कुमार
(C) इंदिरा गाँधी
(D) जयप्रकाश नारायण
Answer- D
9. किस देश में बहुदलीय व्यवस्था नहीं है ?
(A) पाकिस्तान
(B) भारत
(C) बांग्लादेश
(D) ब्रिटेन
Answer- D
10. गठबंधन की सरकार बनाने की संभावना किस प्रकार की दलीय व्यवस्था में रहती है ?
(A) एकदलीय व्यवस्था
(B) द्विदलीय व्यवस्था
(C) बहुदलीय व्यवस्था
(D) उपर्युक्त में से किसी में भी नहीं
Answer- C
11. दल – बदल कानून निम्नलिखित में से किस पर लागू होता है ?
(A) सांसदों एवं विधायकों पर
(B) राष्ट्रपति पर
(C) उपराष्ट्रपति पर
(D) उपर्युक्त में से सभी पर
Answer- A
12. जनता दल (यूनाइटेड) पार्टी का गठन कब हुआ ?
(A) 1992 ई० में
(B) 1999 ई० में
(C) 2000 ई० में
(D) 2004 ई० में
Answer- B
13. निम्नलिखित में किस वर्ष केन्द्र में जनता पार्टी की सरकार स्थापित हुआ ?
(A) 1972 ई०
(B) 1977 ई०
(C) 1982 ई०
(D) 2014 ई०
Answer- A
14. “ सम्पूर्ण क्रांति ” का नारा निम्नलिखित में किसने दिया ?
(A) जवाहरलाल नेहरू
(B) जयप्रकाश नारायण
(C) राममनोहर लोहिया
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer- B
15. सूचना के अधिकार आन्दोलन की शुरुआत कहाँ से हुई ?
(A) राजस्थान
(B) दिल्ली
(C) तमिलनाडु
(D) बिहार
Answer- A
16. निम्नलिखित में से किसे लोकतंत्र का प्राण माना जाता है ?
(A) सरकार को
(B) न्यायपालिका को
(C) संविधान को
(D) राजनीतिक दल को
Answer- D
17. 15 वीं लोकसभा चुनाव से पूर्व लोक सभा में महिलाओं की भागीदारी थी ?
(A) 10 प्रतिशत
(B) 15 प्रतिशत
(C) 33 प्रतिशत
(D) 50 प्रतिशत
Answer- A
18. निम्नलिखित में से कौन “ भारतीय किसान यूनियन ” के प्रमुख नेता थे?
(A) मोरारजी देसाई
(B) जयप्रकाश नारायण
(C) महेंद्र सिंह टिकैत
(D) चौधरी चरण सिंह
Answer- C
19. निम्नलिखित राजनीतिक दलों में कौन क्षेत्रीय दल है ?
(A) भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस
(B) तृणमूल कांग्रेस
(C) भारतीय जनता पार्टी
(D) भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी
Answer- B
20. सूचना का अधिकार संबंधी कानून कब बना ?
(A) 2004 ई० में
(B) 2005 ई० में
(C) 2006 ई० में
(D) 2007 ई० में
Answer- B
21. दलित पैंथर्स के कार्यक्रम से निम्नलिखित में से कौन संबंधित नहीं है ?
(A) जाति – प्रथा का उन्मूलन
(B) दलित सेना का गठन
(C) भूमिहीन गरीब किसान की उन्नति
(D) औद्योगिक मजदूरों का शोषण से मुक्ति
Answer- B
22. नेपाल में सप्तदलीय गठबंधन का मुख्य उद्देश्य क्या है ?
(A) राजा को देश छोड़ने पर मजबूर करना
(B) लोकतंत्र की स्थापना करना
(C) भारत – नेपाल के बीच संबंधों को और बेहतर बनाना
(D) सर्वदलीय सरकार की स्थापना करना
Answer- B
23. बोलिविया में जनसंघर्ष का मुख्य कारण था :
(A) पानी की कीमत में वृद्धि
(B) खाद्यान्न की कीमत में वृद्धि
(C) पेट्रोल की कीमत में वृद्धि
(D) जीवन रक्षक दवाओं की कीमत में वृद्धि
Answer- A
24. श्रीलंका कब आजाद हुआ ?
(A) 1947 ई० में
(B) 1948 ई० में
(C) 1949 ई० में
(D) 1950 ई० में
Answer- B
25. राजनीतिक दल का आशय है ?
(A) अफसरों के समूह से
(B) सेनाओं के समूह से
(C) व्यक्तियों के समूह से
(D) किसानों से समूह से
Answer- C
26. निम्नलिखित में कौन – सा प्रमुख उद्देश्य प्राय: सभी राजनीतिक दलों का होता है ?
(A) सत्ता प्राप्त करना
(B) सरकारी पदों को प्राप्त करना
(C) चुनाव लड़ना
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer- A
27. किसी भी देश में राजनीतिक स्थायित्व के लिए निम्नलिखित में से क्या आवश्यक नहीं है ?
(A) सभी दलों द्वारा सरकार को रचनात्मक सहयोग देना
(B) किसी भी ढंग से सरकार को अपदस्थ करना
(C) निर्णय प्रक्रिया में सरकार द्वारा सबकी सहमति लेना
(D) सरकार द्वारा विरोधी दलों को नजरबंद करना
Answer- D
28. राजनीतिक दलों को मान्यता और उसका चुनाव चिह्न – किसके द्वारा दिया जाता है ?
(A) राष्ट्रपति सचिवालय द्वारा
(B) प्रधानमंत्री सचिवालय द्वारा
(C) निर्वाचन आयोग द्वारा
(D) संसद द्वारा
Answer- C
29. निम्नलिखित में कौन-सा कार्य राजनीतिक दल नहीं करता है ?
(A) चुनाव लड़ना
(B) सरकार की आलोचना करना
(C) प्राकृतिक आपदा में राहत कार्य
(D) अफसरों की बहाली से संबंधित कार्य
Answer- A
30. निम्नलिखित में से कौन-सी चनौती राजनीतिक दलों की नहीं है ?
(A) राजनीतिक दलों के भीतर समय पर सांगठनिक चुनाव नहीं होना
(B) राजनीतिक दलों में युवाओं और महिलाओं को उचित प्रतिनिधित्व नहीं मिलना
(C) राजनीतिक दलों द्वारा जनता की समस्याओं को सरकार के पास रखना
(D) विपरीत सिद्धांत रखनेवाले राजनीतिक दलों से गठबंधन करना
Answer- D
31. भारत ने अपने गणतांत्रिक संविधान को अंगीकार किया
(A) 15 अगस्त, 1947 ई०
(B) 26 जनवरी, 1950 ई०
(C) 24 जनवरी, 1950 ई०
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer- B
32. ‘ गरीबी हटाओ ‘ का नारा किसने दिया ?
(A) कांग्रेस
(B) भारतीय जनता पार्टी
(C) जनता दल
(D) लोकजनशक्ति पार्टी
Answer- A
33. महेन्द्र सिंह टिकैत निम्नलिखित में किस संगठन से संबंधित है ?
(A) भारतीय जनता पार्टी
(B) जनता दल
(C) भारतीय किसान यूनियन
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer- C
34. 12 जून, 1975 को निम्न में से किस न्यायालय ने एक ऐतिहासिक निर्णय देकर इंन्दिरा गांधी के निर्वाचन को अवैधानिक करार दिया ?
(A) इलाहाबाद उच्च न्यायालय
(B) पटना उच्च न्यायालय
(C) दिल्ली उच्च न्यायालय
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer- A
35. चिपको आंदोलन निम्नलिखित में कहाँ हुआ ?
(A) बिहार
(B) उत्तराखंड
(C) पंजाब
(D) हरियाणा
Answer- B
36. दलित पैंथर ने निम्नलिखित में किस राज्य में दलितों पर बढ़ रहे अत्याचार के खिलाफ संघर्ष किया ?
(A) महाराष्ट्र
(B) गुजरात
(C) उत्तर प्रदेश
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer- A
37. बंग्लादेश का निर्माण कब हुआ?
(A) 1951 में
(B) 1961 में
(C) 1971 में
(D) 1980 में
Answer- C
38. 1975 में दिल्ली में आयोजित संसद मार्च का नेतृत्व निम्नलिखित में किसने किया ?
(A) जयप्रकाश नारायण
(B) अटल बिहारी वाजपेयी
(C) लालकृष्ण आडवाणी
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer- A
39. लोकतंत्र की सफलता का एक आवश्यक शर्त क्या है ?
(A) लोकतंत्र में आस्था
(B) शिक्षा का अभाव
(C) मतदान का दुरूपयोग
(D) बेरोजगारी
Answer- A
40. राजीव गांधी लोंगेवाल समझौता कब हुआ ?
(A) 1980 में
(C) 1990 में
(B) 1985 में
(D) 1995 में
Answer- B
41. चिपको आन्दोलन किस उद्देश्य से चलाया गया ?
(A) पर्यावरण संरक्षण
(B) नशाबन्दी
(C) सुशासन
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer- A
42. नेपाल में लोकतंत्र की वापसी कब हुई ?
(A) 2003 में
(B) 2004 में
(C) 2005 में
(D) 2006 में
Answer- D
43. बेल्जियम के किस शहर के स्कूल में फ्रेंच बोलने पर रोक लगा गई है?
(A) नामूर
(B) मोन्स
(C) मर्चटेम
(D) ब्रूसेल्स
Answer- C
44. नर्मदा घाटी परियोजना किससे संबंधित है ?
(A) मरूभूमि से
(B) जंगल से
(C) जमीन से
(D) जल से
Answer- D
45. नर्मदा बचाओ आन्दोलन में ‘नर्मदा’ क्या है ?
(A) पहाड़
(B) नदी
(C) घाटी
(D) जंगल
Answer- B
46. बहुजन समाज पार्टी के संस्थापक कौन थे ?
(A) मायावती
(B) कांशीराम
(C) अंबेदकर
(D) रामविलास पासवान
Answer- B
47. म्यांमार में लोकतंत्र की वापसी का संघर्ष किसके नेतृत्व में चल गया ?
(A) मिशेल बैशेले
(B) राजा ज्ञानेन्द्र
(C) आंग सान सूची
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer- C
48. भारतीय जनता पार्टी का चुनाव चिन्ह है ?
(A) चक्र
(B) कमल का फूल
(C) लालटेन
(D) हाथी
Answer- B
49. राष्ट्रीय पुनर्वास नीति को कब स्वीकृति मिली ?
(A) 2001 में
(B) 2002 में
(C) 2003 में
(D) 2009 में
Answer- C
50. भारत में पहली बार गैर-कांग्रेसी सरकार कब बनी थी?
(A) 1977 में
(B) 1982 में
(C) 1987 में
(D) 1999 में
Answer- A
51. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की स्थापना कब हुई ?
(A) 1857 में
(B) 1880 में
(C) 1885 में
(D) 2005 में
Answer- C
Class 10th Political Science (लोकतंत्र में प्रतिस्पर्धा एवम् संघर्ष )VVI Objective Question , कक्षा 10 राजनीति विज्ञान लोकतंत्र में प्रतिस्पर्धा एवम् संघर्ष का महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव प्रश्न