10 th Geography Chapter wise Question

Class 10th Geography Most VVI Objective Question | कक्षा 10 भूगोल खनिज और ऊर्जा संसाधन चैप्टर का महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव प्रश्न


खनिज और ऊर्जा संसाधन


1.  बिहार में खनिज तेल मिलने की संभावनाएँ हैं- 

(A) हिमालय क्षेत्र में

(B) दक्षिण बिहार के पहाडी क्षेत्र में 

(C) गंगा के द्रोणी में

(D) दक्षिण बिहार के मैदान में

Answer- C


2. बिहार में ताप विद्युत केन्द्र कहाँ है ? 

 (A) गया 

(B) बरौनी 

(C) समस्तीपुर 

(D) कटिहार

Answer- B


3. बिहार में खनिज तेल मिलने की संभावनाएँ हैं : 

(A) हिमालय क्षेत्र में

(B) दक्षिण बिहार के मैदान में

(C) दक्षिण बिहार के पहाड़ी क्षेत्र में 

(D) गंगा के द्रोणी में

Answer- D


4. कहलगाँव तापीय विद्युत परियोजना किस जिला में अवस्थित है?

 (A) भागलपुर 

(B) मुंगेर 

(D) साहेबगंज

(C) जमुई

Answer- A


5. कांटी तापीय विद्युत परियोजना किस जिला में स्थापित है? 

 (A) पूर्णिया 

(B) सीवान

(C) मुजफ्फरपुर

(D) पूर्वी चम्पारण

Answer- C


6. बिहार में तेलशोधक कारखाना कहाँ है ? 

(A) बाढ़ 

(B) मोकामा

(C) बरौनी 

(D) खगड़िया

Answer- C


7. नवादा के दक्षिणी भाग में कौन – सा खनिज पाया जाता है ? 

(A) ग्रेनाइट 

(B) हेमाटाइट

(C) क्वार्टज 

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer- B


8. पाइराइट खनिज है:

(A) धात्विक 

(B) अधात्विक 

(C) परमाणु 

(D) ईंधन

Answer- B


9. मैग्नेटाइट पत्थर का कुल भंडार बिहार में कितना मीट्रिक टन है ? 

(A) 0.49 हजार 

(B) 0.59 हजार

(C) 0.69 हजार 

(D) 0.79 हजार

Answer- B


10. बिहार में चूना-पत्थर का कुल भंडार कितना मीट्रिक टन है ? 

(A) 100.85 

(B) 110.85

(C) 1200.85 

(D) 210.85

Answer- D


11. गण्डक परियोजना है ?

 (A) बेतिया में 

(B) वाल्मीकि नगर में

(C) मोतिहारी में 

(D) छपरा में

Answer- B


12. बिहार में बी० एच० पी० सी० द्वारा वृहत् परियोजनाओं की संख्या कितनी है?

(A) 3

(B) 10

(C) 5 

(D) 7

Answer- B


13. बिहार में कार्यरत जल-विद्युत परियोजनाओं की कुल विद्युत उत्पादन क्षमता कितनी है ?

(A) 35.60 मेगावाट

(B) 44.20 मेगावाट

(C) 50.60 मेगावाट

(D) 30 मेगावाट

Answer- B


Class 10th Geography Most VVI Objective Question , कक्षा 10 भूगोल खनिज और ऊर्जा संसाधन चैप्टर का महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव प्रश्न

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *