Bihar Board News

Bihar Board 10th 12th Exam 2022 Centre New Guidelines : बिहार बोर्ड मैट्रिक और इंटर परीक्षा केंद्र को लेकर लिया बड़ा फैसला, परीक्षा देने से पहले जरूर जाने

Bihar Board 10th 12th Exam 2022 Centre New Guidelines- इंटर परीक्षा : हर परीक्षार्थी की तीन बार होगी जांच :- बिहार बोर्ड मैट्रिक और इंटर परीक्षा केंद्र को लेकर लिया बड़ा फैसला, परीक्षा देने से पहले जरूर जाने

बिहार बोर्ड मैट्रिक इंटर परीक्षा के दौरान हर केंद्र पर प्रत्येक परीक्षार्थी की तीन बार जांच की जायेगी। दो बार केंद्र परिसर में और एक बार वीक्षक द्वारा परीक्षा हॉल में परीक्षा शुरू होने के पहले जांच की जाएगी। इसकी जानकारी बोर्ड द्वारा सभी केन्द्रो दे दी गयी है। 

 

केंद्र पर दस मिनट पहले तक मिलेगा प्रवेश

बिहार बोर्ड की मानें तो छात्रों को परीक्षा हॉल में प्रवेश परीक्षा शुरू होने के दस मिनट पहले तक ही मिलेगा। पहली पाली के लिए 9.20 मिनट और दूसरी पाली के लिए 1.35 मिनट तक प्रवेश मिलेगा। परीक्षा हाल में प्रवेश से पहले दो बार परीक्षार्थी की जांच की जायेगी। और एक बार वीक्षक द्वारा परीक्षा हॉल में परीक्षा शुरू होने के पहले जांच की जाएगी, छात्राओं के लिए महिला पुलिस की व्यवस्था की जाएगी।

 

प्रवेश पत्र पर अंकित निर्देश

→  परीक्षा हॉल में दूसरे परीक्षार्थी से बातचीत किया पकड़ा गया तो निष्कासित होंगे

→  परीक्षा के दौरान अतिरिक्त उत्तरपुस्तिका नहीं मिलेगी

→  छात्र द्वारा परीक्षा केंद्र में आपस में बातचीत करने, एक-दूसरे की मदद करते पकड़े जाने पर निष्कासित कर दिये जायेंगे

→  ओएमआर पर व्हाइटनर, इरेजर, नाखून, ब्लेड आदि का इस्तेमाल करने पर ओएमआर रद्द हो जायेगा

→  परीक्षा शुरू होने के एक घंटे तक बाहर जाने की नहीं होगी अनुमति

→  मास्क लगाकर केंद्र पर मिलेगा प्रवेश

→ सभी को चप्पल पहनकर देनी होगी परीक्षा 

इसे भी पढ़े…

वीक्षक भरेंगे शपथ पत्र, नकल करते पकड़े जाने पर संबंधित वीक्षक पर होगी कार्रवाई

एक वीक्षक पर 25 छात्रों को जांच करने की जिम्मेवारी दी गयी है। छात्रों की जांच के बाद वीक्षकों को शपथ पत्र भरना होगा। अगर इसके बाद छात्र कदाचार करते या नकल करते पकड़े जाते हैं तो ऐसे में संबंधित वीक्षक पर कार्रवाई होगी।

Bihar Board 10th 12th Exam 2022 Centre New Guidelines : बिहार बोर्ड मैट्रिक और इंटर परीक्षा केंद्र को लेकर लिया बड़ा फैसला, परीक्षा देने से पहले जरूर जाने

Important Links-
Class 10th CLICK
Class 12th CLICK
Join Telegram Channel CLICK
Join Youtube Channel CLICK
Instagram Link CLICK
Facebook Link CLICK
Twitter Link CLICK

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *