Government Schemes

PM Kisan 11th Installment List 2022, ₹2000 क़िस्त तिथि & Status Check

PM Kisan 11th Installment List 2022, ₹2000 क़िस्त तिथि & Status Check

PM Kisan 11th Installment , pm kisan.gov.in login , pm kisan list , pm kisan login , pm kisan status check 2022 अगर आप भी पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ लेते हैं तो यह खबर आपके लिए काफी महत्वपूर्ण होने वाला है। के तहत किसानों को जल्दी बड़ी खुशखबरी मिल सकती है वित्त वर्ष में किसानों के खाते में किसान योजना से मिलने वाली राशि में बढ़ोतरी की जा सकती है 1 फरवरी 2022 को केंद्र सरकार अपने दूसरे कार्यालय चौथा बजट पेशी करेगी। किसानों को इस बजट से काफी लाभ प्राप्त होगा। ऐसे में सभी किसान आस लगाए बैठे हैं कि केंद्र सरकार से किसान सम्मान निधि योजना का कोई बड़ा ऐलान किया जाएगा । रिपोर्ट के अनुसार बताया जा रहा है कि पीएम किसान योजना के तहत मिलने वाली रकम को बढ़ाकर 6000 से ज्यादा किया जाएगा पीएम किसान योजना के अलावा इसमें केंद्र सरकार किसानों के लिए और भी कुछ बड़े ऐलान कर सकती है आइए जानते हैं पूरी खबर को विस्तार से

कितनी बढ़ेगी पीएम किसान योजना की राशि

रिपोर्ट के अनुसार हो सकता है कि किसानों को इस साल 6 हजार के बदले 8 हजार रुपए मिल सकते हैं वर्तमान में किसानों को 1 साल में ₹6000 तीन किस्तों में मिलती है। इस योजना में बढ़ोतरी के बाद किसानों को 1 साल मैं दो हजार रूपए की चार किस्त रात दी जा सक ती है।

बजट में सरकार कर देती है ऐलान

पीएम किसान योजना को पटाने की मांग इससे पहले कई बार उठाया जा चुका है, लेकिन इस बार इससे पहले कोइ सुनवाई नहीं कि गई । अव देश के करोड़ों किसानों को उम्मीद की राह दिखाई दी है योजना की राशि में बढ़ोतरी का ऐलान जल्द ही किया जा सकता है।

Name of Yojana PM Kisan Samman Nidhi Yojana
Installment PM Kisan 11th Installment
Initiated By PM Narendra Modi
Started in Year 2018
Financial Assistance Annually Rs 6000/-
Category PM Modi Yojana
Payment Mode Direct Bank Transfer
PM Kisan 11th Installment List Date 2022 March 2022
Official Website pmkisan.gov.in

kisan status check 2022

नए साल पर सरकार ने दिया दशमी किस्त का तोहफा

इस साल के शुरुआती दौर में एक जनवरी क केंद्र सरकार ने किसान के खाते में पीएम किसान योजना की दसवीं किस्त के पैसे ट्रांसफर करवा दिए थे।

  • इतने हैं लाभार्थी आंकड़े के अनुसार इस पीएम किसान योजना का लाभ पूरे देश मे 13 करोड़ किसान उठा रहे हैं।

Check Kisan Kist

Important Links-
Class 10th CLICK
Class 12th CLICK
Join Telegram Channel CLICK
Join Youtube Channel CLICK
Instagram Link CLICK
Facebook Link CLICK
Twitter Link CLICK

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *