Class 10th Hindi Hiroshima Chapter VVI Objective Question | कक्षा 10 हिंदी हिरोशिमा चैप्टर का महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव प्रश्न
हिरोशिमा
1. दुर्दान्त मानवीय विभीषिका का चित्रण करने वाली कविता है ?
(A) एक वृक्ष की हत्या
(B) अक्षर ज्ञान
(C) हिरोशिमा
(D) जनतंत्र का जन्म
Answer– C
2. तार – सप्तक का संपादन किया-
(A) जयशंकर प्रसाद ने
(B) महादेवी वर्मा ने
(C) राम इकबाल सिंह ‘राकेश’ ने
(D) ‘अज्ञेय’ ने
Answer– D
3. हिन्दी कविता में प्रयोगवाद का सूत्रपात किया-
(A) महादेवी वर्मा ने
(B) राम इकबाल सिंह ‘राकेश’ने
(C) दिनकर ने
(D) ‘अज्ञेय’ ने
Answer– D
4. ‘अज्ञेय’ का पूरा नाम है ?
(A) सच्चिदानंद ‘अज्ञेय
(B) वात्स्यायन ‘अज्ञेय’
(C) हीरानंद ‘अज्ञेय’
(D) सच्चिदानंद हीरानंद वात्स्यायन ‘अज्ञेय
Answer– D
5. ‘नदी के द्वीप’ किस कवि की रचना है ?
(A) रामधारी सिंह दिनकर
(B) सुमित्रनंदन पंत
(C) कुँवर नारायण
(D) सच्चिदानंद हीरानंद वात्स्यायन ‘अज्ञेय’
Answer– D
6. हरी घास पर क्षणभर के रचनाकार हैं ?
(A) वीरेन डांगवाल
(B) सच्चिदानंद हीरानंद वात्स्यायन ‘अज्ञेय’
(C) अनामिका
(D) जीवनानंद दास
Answer– B
7. अज्ञेय ने सूत्रपात किया ?
(A) मानवतावाद
(B) अतिवाद
(C) प्रयोगवाद
(D) समाजवाद
Answer– C
8. कवि अज्ञेय ने ‘सूरज’ किसे कहा है ?
(A) सूर्य को
(B) बिजली को
(C) परमाणु बम को
(D) इनमें से किसी को नहीं
Answer– C
9. ‘हिरोशिमा’ पाठ में वर्णित सूरज कहाँ से निकलता है ?
(A) अंतरिक्ष से
(B) जल से
(C) फटी मिट्टी से
(D) बादल से
Answer– C
10. “उत्तर प्रियदर्शी’ किस विधा की रचना है ?
(A) नाटक
(B) उपन्यास
(C) प्रबंधकाव्य
(D) कहानी
Answer– A
11. ‘अज्ञेय’ ने सम्पादन किया ?
(A) रूपांबरा
(B) पुष्करिणी
(C) तार सप्तक
(D) इनमें सभी
Answer– D
12. अज्ञेय की निबंध कृति है :
(A) भवंती
(B) अंतरा
(C) त्रिशंकु
(D) इनमें सभी
Answer– D
13. ‘अज्ञेय’ का काव्य संग्रह है ?
(A) हरी घास पर क्षण भर
(B) कितनी नावों में कितनी बार
(C) आँगन के पार द्वार
(D) इनमें से सभी
Answer– D
14. अज्ञेय का निधन कब हुआ ?
(A) 4 अप्रैल, 1983 को
(B) 14 अप्रैल, 1985 को
(C) 4 अप्रैल, 1987 को
(D) 14 अप्रैल, 1989 को
Answer– C
15. ‘उगते हुए सूरज का देश’ किसे कहा जाता है ?
(A) जापान को
(B) नेपाल को
(C) भूटान को
(D) इरान को
Answer– A
16. चिंता अज्ञेय जी की किस प्रकार की रचना है ?
(A) काव्य
(B) कहानी
(C) निबंध
(D) नाटक
Answer– A
17. हिरोशिमा के कवि कौन हैं ?
(A) अज्ञेय
(B) कुँवर नारायण
(C) प्रेमधन
(D) जीवानंद दास
Answer– A
18. अज्ञेय किसका उपनाम है ?
(A) रामधारी सिंह दिनकर
(B) सच्चिदानंद हीरानंद वात्स्यायन
(C) बदरी नारायण चौधरी
(D) सूर्यकान्त त्रिपाठी
Answer– B
19. हिरोशिमा किस देश में है ?
(A) चीन
(B) सोवियत रूस
(C) जापान
(D) म्यांमार
Answer– C
20. हिरोशिमा कविता में सूरज की संज्ञा किसको दी गई है ? ..
(A) जापानी बम को
(B) अणु बम को
(C) हाइड्रोजन बम को
(D) रडार को
Answer– B
21. अज्ञेय किस काव्यवाद के कवि हैं ?
(A) रहस्यवाद
(B) छायावाद
(C) नकेनवाद
(D) प्रयोगवाद
Answer– D
22. हिरोशिमा’ शीर्षक कविता में सूरज का प्रतीक अर्थ क्या है ?
(A) खगोलीय पिंड
(B) प्रशशित व्यक्ति
(C) अणु बम
(D) प्रचंड क्रोध
Answer– C
23. कौन – सी कृति अज्ञेय की नहीं है ?
(A) बावरा अहेरी
(B) मिलन यामिनी
(C) आंगन के पार द्वार
(D) नदी के द्वीप
Answer– B
24. ‘शेखर : एक जीवनी’ किस विधा की रचना है ?
(A) उपन्यास
(B) निबंध
(C) आत्म – कथा
(D) नाटक
Answer– A
25. हिरोशिमा शीर्षक कविता में वर्णित सूरज कहाँ निकला ?
(A) पूर्व क्षितिज पर
(B) नगर चौक पर
(C) पश्चिम क्षितिज पर
(D) इनमें से कहीं नहीं
Answer– A
26. अज्ञेय का जन्म किस प्रदेश में हुआ था ?
(A) गुजरात
(B) पंजाब
(C) उत्तर प्रदेश
(D) महाराष्ट्र
Answer– C
27. अज्ञेय का जन्म कब हुआ था ?
(A) 1910 ई०
(B) 1911 ई०
(C) 1912 ई०
(D) 1913 ई०
Answer– B
28. हिरोशिमा कविता किसका चित्रण करती है ?
(A) प्राचीन भारतीय खुशहाली का
(B) आधुनिक सभ्यता के विकास का
(C) प्राचीन सभ्यता की मानवीय विभीषिका का
(D) आधुनिक सभ्यता का उदान्त मानवीय विभीषिका का
Answer– D
29. ‘अज्ञेय’ का मूल निवास कहाँ था ?
(A) कर्त्तारपुर
(B) मिर्जापुर
(C) प्रतापपुर
(D) राजापुर
Answer– A
30. ‘अज्ञेय’ की माता थी ?
(A) दमयंती देवी
(B) व्यंती देवी
(C) धनवंती देवी
(D) कांति देवी
Answer– B
Class 10th Hindi Hiroshima Chapter VVI Objective Question , कक्षा 10 हिंदी हिरोशिमा चैप्टर का महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव प्रश्न