10 th Geography Chapter wise Question

Class 10th Geography Most VVI Objective Question | कक्षा 10 भूगोल कृषि और वन संसाधन चैप्टर का महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव प्रश्न


कृषि और वन संसाधन


1. बिहार में कौन जिला केला उत्पादन के लिए प्रसिद्ध है ? 

(A) भागलपुर 

(B) हाजीपुर

(C) मुंगेर 

(D) नवादा

Answer- B


2. निम्न में से कौन नदी बिहार से होकर नहीं बहती है ? 

(A) गंगा 

(B) कोसी

(C) गोमती 

(D) गंडक

Answer- C


3. काँवर झील स्थित है : 

(A) दरभंगा जिला में 

(B) भागलपुर जिला में

(C) बेगूसराय जिला में

(D) मुजफ्फरपुर जिला में

Answer- C


4.  गण्डक परियोजना का निर्माण किस स्थान पर हुआ ?

(A) बेतिया 

(B) वाल्मीकिनगर

(C) मोतीहारी

(D) छपरा 

Answer- B


5. बिहार में कितने प्रतिशत क्षेत्र में खेती की जाती है ? 

(A) 50 

(B) 60

(C) 80 

(D) 36.5

Answer- B


6. राज्य की कितनी प्रतिशत जनसंख्या कृषि कार्य में लगी हुई है ? 

(A) 80 

(B) 75

(C) 65 

(D) 86

Answer- A


7. इनमें से कौन गन्ना उत्पादक जिला नहीं है ? 

(A) दरभंगा 

(B) पश्चिमी चम्पारण

(C) मुजफ्फरपुर 

(D) रोहतास

Answer- D


8. बिहार के जूट उत्पादन में : 

(A) वृद्धि हो रही है

(B) गिरावट हो रहा है

(C) स्थिर है 

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer- B


9. तम्बाकु उत्पादन क्षेत्र है : 

(A) गंगा का उत्तरी मैदान

(B) गंगा का दक्षिणी मैदान 

(C) हिमालय की तराई

(D) गंगा का दियारा

Answer- A


10. बिहार में कुल कितने अधिसुचित क्षेत्रों में वनों का विस्तार है? 

(A) 6374 किमी०

(B) 6370 किमी० 

(C) 6380 किमी०

(D) 6350 किमी०

Answer- A


11. कोसी नदी घाटी परियोजना का आरम्भ हुआ : 

(A) 1950 ई० में 

(B) 1948 ई० में

(C) 1952 ई० में

(D) 1954 ई० में

Answer- D


12. गंगा के मैदान की दक्षिणी सीमा पर किस प्रकार की मिट्टी पायी जाती है ?

(A) जलोढ़ 

(B) लाल

(C) पीली 

(D) बलथर

Answer- D


13. बिहार में दलहन उत्पादन में किस जिला को प्रथम स्थान प्राप्त है? 

(A) मधुबनी 

(B) दरभंगा

(C) पटना 

(D) नालंदा

Answer- C


14. चावल उत्पादन में बिहार राज्य का भारत में कौन-सा स्थान है ? 

(A) पहला 

(B) दूसरा

(C) तीसरा 

(D) चौथा

Answer- D


15. अगहनी फसल का दूसरा नाम क्या है ? 

(A) रबी फसल 

(B) भदई फसल

(C) खरीफ फसल 

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer- C


16. भदई फसल की कटाई किस महीने में कर ली जाती है ? 

(A) मार्च-अप्रैल 

(B) मई-जून 

(C) जुलाई-अगस्त

(D) अगस्त-सितम्बर

Answer- D


17. रबी फसल किस महीने में काट लिया जाता है ? 

(A) अप्रैल 

(B) जून

(C) जुलाई 

(D) अगस्त

Answer- A


18. बिहार की सबसे अधिक महत्त्वपूर्ण फसल कौन-सी है ? 

(A) अगहनी 

(B) रबी

(C) भदई 

(D) उपरोक्त सभी

Answer- A


19. गेहूँ की बुआई कब की जाती है ? 

(A) अगस्त -सितम्बर

(B) अक्टूबर -नवम्बर 

(C) नवम्बर -दिसम्बर

(D) जनवरी -फरवरी

Answer- C


20. मक्का बिहार का कौन – सा मुख्य खाद्यान्न फसल है ? 

(A) पहला 

(B) दूसरा

(C) तीसरा 

(D) चौथा

Answer- A


21. संपूर्ण देश में कितने प्रतिशत जूट का उत्पादन बिहार में होता है ? 

(A) 4 प्रतिशत 

(B) 6 प्रतिशत

(C) 8 प्रतिशत 

(D) 10 प्रतिशत

Answer- C


22.  देश में चीनी उत्पादन में बिहार को कौन-सा स्थान प्राप्त है ? 

(A) 5 वा 

(B) 6 वाँ . 

(C) 7 वाँ 

(D) 8 वाँ

Answer- C


23. उड़न गिलहरी बिहार के किस जिले में पाई जाती है ? 

(A) मधुबनी 

(B) शाहाबाद 

(C) पटना

(D) भागलपुर

Answer- B


24. सुमेश्वर वन या शिवालिक क्षेत्र में कितने वर्ग किलोमीटर क्षेत्र में आई पतझड़ वन का विस्तार है ?

(A) 821 

(B) 896

(C) 917 

(D) 996

Answer- C


25. बिहार में कितने टन गन्ना से एक टन चीनी प्राप्त होती है ? 

(A) 05 

(B) 06

(C) 08 

(D) 10

Answer- D


26. सबसे अधिक आबादी किस जिले की है ? 

(A) गया 

(B) भागलपुर

(C) पटना 

(D) मुजफ्फरपुर

Answer- C


27. कुशेश्वर स्थान किस जिले में स्थित है ? 

(A) मधुबनी 

(B) दरभंगा

(C) सहरसा 

(D) समस्तीपुर

Answer- B


28. बिहार में नहरों द्वारा सर्वाधिक सिंचाई किस जिले में होती है ?

 (A) रोहतास 

(B) सीवान

(C) गया 

(D) पश्चिमी चम्पारण

Answer- A


29. संजय गाँधी जैविक उद्यान किस नगर में स्थित है? 

 (A) राजगीर 

(B) बोधगया

(C) बिहारशरीफ 

(D) पटना

Answer- D


Class 10th Geography Most VVI Objective Question , कक्षा 10 भूगोल कृषि और वन संसाधन चैप्टर का महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव प्रश्न

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *