10 th Geography Chapter wise Question

Class 10th Geography VVI Objective Question | निर्माण उद्योग चैप्टर का महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव प्रश्न


निर्माण उद्योग


1. अल्युमिनियम उद्योग में किस खनिज का उपयोग होता है? 

 (A) मैंगनीज

(B) टिन

(C) लोहा 

(D) बॉक्साइट

Answer- D


2. किस नगर को भारत की सिलिकॉन वैली के नाम से जाना जाता है ? 

 (A) बेंगलुरु 

(B) हैदराबाद

(C) कोलकाता 

(D) मुम्बई

Answer- A


3. निम्नलिखित में से कौन छोटे पैमाने का उद्योग है ? 

(A) चीनी उद्योग 

(B) कागज उद्योग

(C) खिलौना उद्योग

(D) विद्युत उपकरण उद्योग

Answer- C


4. निम्नलिखित में कौन – सा उद्योग चूना पत्थर को कच्चे माल के रूप में प्रयुक्त करता है ? 

(A) अल्यूमुनियम 

(B) सीमेंट

(C) चीनी 

(D) पटसन

Answer- B


5. इनमें से कौन औद्योगिक अवस्थिति का कारक नहीं है ? 

(A) नगर 

(B) जनसंख्या

(C) पूंजी 

(D) ऊर्जा

Answer- B


6. भारत में सबसे पहले स्थापित लौह इस्पात कंपनी निम्नांकित में से कौन है? 

 (A) भारतीय लौह और इस्पात कंपनी (IISCo)

(B) टाटा लौह इस्पात कंपनी (TISCo)

(C) बोकारो स्टील सिटी 

(D) विश्वेश्वरैया लौह और इस्पात उद्योग

Answer- B


7. पहली आधुनिक सूती वस्त्र मिल मुंबई में स्थापित की गई थी, क्योंकि : 

(A) मुंबई एक पत्तन है

(B) यह कपास उत्पादक क्षेत्र के निकट स्थित है

(C) मुंबई में पूँजी उपलब्ध थी

(D) उपर्युक्त सभी

Answer- D


8. भोपाल गैस त्रासदी में किस गैस का रिसाव हुआ था ? 

(A) कार्बन डाइऑक्साइड

(B) कार्बन मोनोऑक्साइड

(C) मिथाइल आइसोसाइनाईट

(D) सल्फरडाइऑक्साइड

Answer- C


9.  हुगली किस औद्योगिक प्रदेश का केन्द्र है ?

(A) कोलकाता – रिसड़ा

(B) कोलकाता – कोन्नागरि 

(C) कोलकाता – मेदिनीपुर

(D) कोलकाता – हावड़ा

Answer- C


10. निम्नलिखित में से कौन-सी एजेंसी सार्वजनिक क्षेत्र में स्टील को बाजार में उपलब्ध कराती है ?

(A) हेल (HAIL)

(B) टाटा – स्टील 

(C) सेल (SAIL)

(D) एम एन सी सी (MNCC)

Answer- C


11. निम्नलिखित में से कौन-सा उद्योग बॉक्साइट को कच्चे माल के रूप में प्रयोग करता है ?

(A) अल्यूमुनियम

(B) पटसन 

(C) सीमेंट

(D) स्टील 

Answer- A


12. निम्नलिखित में से कौन-सा उद्योग दूरभाष, कंप्यूटर आदि संयंत्र निर्मित करते हैं?

(A) स्टील 

(B) इलेक्ट्रॉनिक

(C) अल्यूमुनियम 

(D) सूचना प्रौद्योगिकी

Answer- D


13. सूती वस्त्र किस पर आधारित उद्योग है ? 

(A) कृषि 

(B) खनिज

(C) उपभोक्ता 

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer- A


14. बजाज ऑटो लिमिटेड किस क्षेत्र का उद्योग है ? 

(A) निजी 

(B) सहकारी

(C) सार्वजनिक 

(D) संयुक्त

Answer- A


15. किस उद्योग को संरक्षण का शिशु कहा जाता है ? 

(A) सीमेंट 

(B) चीनी

(C) रेशमी वस्त्र 

(D) लोहा – इस्पात

Answer- C


16. पेट्रो रसायन किस तरह का उद्योग है ? 

(A) सार्वजनिक 

(B) उपभोक्ता

(C) आधारभूत 

(D) खनिज आधारित

Answer- D


17. सीमेंट किस पर आधारित उद्योग है ? 

(A) कृषि 

(B) खनिज 

(C) उपभोक्ता 

(D) उपर्युक्त सभी

Answer- B


18. इनमें कौन आधारभूत उद्योग नहीं है ?

(A) रेशम वस्त्र उद्योग

(B) ताँबा प्रगलन 

(C) एल्युमिनियम प्रगलन

(D) इनमें कोई नहीं

Answer- A


19. इनमें कौन उपभोक्ता उद्योग नहीं है ? 

(A) कागज उद्योग

(B) चीनी उद्योग 

(C) एल्युमिनियम उद्योग

(D) कुटीर उद्योग

Answer- C


20. बिहार में पेट्रो रसायन का महत्त्वपूर्ण केन्द्र कहाँ है ? 

(A) पटना

(B) बरौनी 

(C) मुजफ्फरपुर 

(D) भागलपुर

Answer- B


21. रेशमी वस्त्र का प्रमुख केन्द्र कहाँ है ? 

(A) दिल्ली 

(B) कानपुर

(C) भागलपुर 

(D) लखनऊ

Answer- C


22. ‘सूती वस्त्रों की राजधानी’ किसे कहा जाता है ? 

(A) सूरत 

(B) गांधीनगर

(C) मुंबई 

(D) अहमदाबाद

Answer- A


23. भारत का सिलिकन नगर किसे कहा जाता है ? 

(A) चेन्नई 

(B) बेंगलूरू

(C) भोपाल 

(D) इंदौर

Answer- B


24. भारत का बर्मिंघम किस शहर को कहा जाता है ? 

(A) बोकारो 

(B) भिलाई

(C) जमशेदपुर 

(D) चेन्नई

Answer- C


25. भारत के किस राज्य में सर्वाधिक चीनी मिलें हैं ? 

(A) उत्तर प्रदेश 

(B) महाराष्ट्र

(C) बिहार 

(D) पंजाब

Answer- A


26. औद्योगिक बहिःस्राव से प्रदूषित होते हैं ?

(A) झील 

 (B) नदी 

(C) तालाब 

(D) इनमें सभी

Answer- D


 27. राउरकेला इस्पात केन्द्र किस राज्य में स्थित है ? 

(A) पश्चिम- बंगाल

(B) उड़ीसा

(C) झारखंड 

(D) तमिलनाडु

Answer- B


28. किस राज्य में बोकारो स्टील प्लांट स्थित है ? 

(A) बिहार 

(B) झारखंड

(C) उड़ीसा

(D) पश्चिम बंगाल

Answer- B


29. निम्नलिखित में कौन इस्पात केन्द्र समुद्र के निकट अवस्थित है ? 

(A) बोकारो

(B) दुर्गापुर 

(C) भिलाई

(D) विशाखापत्तनम्

Answer- D


30. भारत में पहला सूती वस्त्र उद्योग मुम्बई में कब लगाया गया ? 

(A) 1850 में 

(B) 1852 में

(C) 1854 में 

(D) 1856 में

Answer- C


31. इनमें कौन नई औद्योगिक नीति से संबंधित नहीं है ? 

(A) राष्ट्रीयकरण 

(B) वैश्वीकरण

(C) निजीकरण 

(D) उदारीकरण

Answer- A


32. किस राज्य में सॉफ्टवेयर प्रौद्योगिकी पार्क नहीं है ? 

(A) असम 

(B) कर्नाटक

(C) राजस्थान 

(D) छत्तीसगढ़

Answer- D


33. भारत में जूट डद्योग का केन्द्रीयकरण किस राज्य में है ? 

(A) बिहार 

(B) झारखंड 

(C) पश्चिम बंगाल

(D) उड़ीसा

Answer- C


34. नेपा नगर किस उद्योग के लिए विख्यात है ? 

(A) अखबारी कागज

(B) सूती कपड़ा 

(C) उनी कपड़ा

(D) रेशमी कपड़ा

Answer- A


35. भद्रावती में कौन उद्योग स्थापित है ? 

(A) जूट 

(B) सूती वस्त्र

(C) उर्वरक 

(D) लोहा इस्पात

Answer- D


36. भोपाल गैस त्रासदी किस वर्ष हुई थी ? 

(A) 1974 

(B) 1984

(C) 1992 

(D) 1994

Answer- B


37. पश्मीना ऊन किस जानवर के रोएँ से बनाया जाता है ? 

(A) बकरी 

(B) भेड़

(C) भालू 

(D) नीलगाय

Answer- B


38. भारत में कॉटनपालिश किस नगर को कहा जाता है ?

(A) अहमदाबाद 

(B) सूरत

(C) मुम्बई 

(D) चेन्नई

Answer- C


39. सलेम किस राज्य में स्थित है ? 

(A) केरल 

(B) आन्ध्रप्रदेश

(C) कर्नाटक 

(D) तमिलनाडु

Answer- D


40. पर्यावरण प्रदूषण के लिए निम्नलिखित में कौन – सा कारक सर्वाधिक उत्तरदायी है ?

(A) कृषि विस्तार

(B) औद्योगिकरण 

(C) बाजारों का विस्तार

(D) नलकूप खनन

Answer- B


41. सीमेंट उद्योग का प्रमुख कच्चा माल क्या है ? 

(A) चूना पत्थर 

(B) बॉक्साइट

(C) ग्रेनाइट 

(D) लौह अयस्क

Answer- A


42. टाटा आयरन एंड स्टील कंपनी की स्थापना हुई थी ? 

(A) 1905 ई० मे

(B) 1906 ई० में 

(C) 1907 ई० में

(D) 1908 ई० में

Answer- C


43. निम्नांकित में से कौन उद्योग कृषि पर आधारित नहीं है ? 

(A) सूतीवस्त्र 

(B) सीमेंट

(C) चीनी 

(D) जूट वस्त्र

Answer- B


44. इनमें से कौन उपभोक्ता उद्योग है? 

 (A) पेट्रो – रसायन 

(B) लौह – इस्पात

(C) चीनी उद्योग

(D) चितरंजन लोकोमोटिव

Answer- A


Class 10th Geography VVI Objective Question , निर्माण उद्योग चैप्टर का महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव प्रश्न

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *