1. ‘प्रगीत और समाज’ निबंध किस निबंध – संग्रह से लिया गया है ?
(A) दसरी परंपरा की खोज से
(B) आलोचक के मख से
(C) कहना न होगा से
(D) वाद – विवाद संवाद से
2. ‘मैं देखता हूँ’ वाक्य है :
(A) सरल वाक्य
(B) मिश्र वाक्य
(C) संयुक्त वाक्य
(D) इनमें से कोई नहीं
3. ज्ञानेन्द्रपति किस प्रशासनिक पद पर थे ?
(A) जिलाधिकारी
(B) पुलिस अधिकारी
(C) कारा अधीक्षक
(D) सेना अधिकारी
4. ‘गूलर का फूल होना’ मुहावरा का अर्थ है :
(A) कभी – कभी दिखाई देना
(B) स्पष्ट दिखाई देना
(C) कभी भी दिखाई न देना
(D) व्यर्थ की बात करना
5. महान रूसी कथाकार कौन थे ?
(A) हेनरी लोपेज
(B) पूतिन
(C) लेव तोल्सलोय
(D) इनमें से कोई नहीं
6. मैंने भोजन नहीं किया और इसलिए मेरी भूख नहीं मिटी – किस वाक्य का उदाहरण है ?
(A) सरल वाक्य
(B) संयुक्त वाक्य
(C) मिश्र वाक्य
(D) इनमें से कोई नहीं
7. ‘तेरी कुड़माई हो गई’ का किस कहानी से संबंध है ?
(A) रोज
(B) उसने कहा था
(C) तिरिछ
(D) जूठन
8. ‘रक्षक’ शब्द में प्रत्यय है :
(A) र
(B) रक्ष
(C) अक
(D) रअ
9. ‘अर्धनारीश्वर’ पाठ के लेखक कौन है ?
(A) नामवर सिंह
(B) रामधारी सिंह ‘दिनकर’
(C) हजारी प्रसाद द्विवेदी
(D) रामचन्द्र शुक्ल
10. “पुराण’ शब्द का विशेषण है :
(A) पौराणिक
(B) धार्मिक
(C) पुराणीक
(D) पुराना
11. भगत सिंह ने कैसी मृत्यु को सुंदर कहा है ?
(A) युद्ध के दौरान हुई मृत्यु को
(B) वज्रपात से हुई मृत्यु को
(C) देश सेवा के बदले दी गयी फाँसी को
(D) किसी बीमारी के कारण हुई मृत्यु को
12. ‘यशोदा’ का सही संधि – विच्छेद क्या होगा ?
(A) यशः + दा
(B) यश + ओदा
(C) यशो + दा
(D) यश + उदा
13. ‘रामपुरवा’ कहाँ है ?
(A) भितिहरवा के पास
(B) नवगछिया के पास
(C) राँची के पास
(D) इलाहाबाद के पास
14. मलिक मुहम्मद जायसी की मृत्यु कब हुई ?
(A) लगभग 1548 ई०
(B) लगभग 1540 ई०
(C) लगभग 1549 ई०
(D) लगभग 1550 ई०
15. ‘ईमानदार’ शब्द का विलोम होगा :
(A) शरीफ
(B) बेईमान
(C) भला मानुष
(D) दुर्जन
16. “रात’ का विलोम है :
(A) सुबह
(B) दिन
(C) सवेरा
(D) दोपहर
17. तुलसीदास ने अपने युग की किन दो साहित्यिक भाषाओं को अपनाया |
(A) उर्दू और फारसी
(B) संस्कृत और हिन्दी
(C) अवधी और ब्रज
(D) अपभ्रंश और प्राकृत
18. जो खाने योग्य हो, वह है :
(A) शुद्ध
(B) स्वच्छ
(C) खाद्य
(D) ग्रहणीय
19. ‘कार्य करने वाला’ के लिए एक शब्द है :
(A) कार्यकर्ता
(B) कारक
(C) कामकार
(D) कार्यिक
20. ‘चन्द्रशेखर’ शब्द कौन समास है ?
(A) बहुव्रीहि
(B) द्विगु
(C) तत्पुरुष
(D) द्वन्द्व
21. ‘कवियों के कवि’ किसे कहा जाता है ?
(A) रघुवीर सहाय को
(B) जयशंकर प्रसाद को
(C) मुक्तिबोध को
(D) शमशेर बहादुर सिंह को
22. निश्चय’ का सन्धि – विच्छेद है :
(A) निः + चय
(B) निश् + चय
(C) निस + चय
(D) निश् + चय
23. भूषण किस काल के कवि माने जाते है ?
(A) रीतिकाल
(B) आधुनिक काल
(C) आदिकाल
(D) भक्तिकाल
24. रघुवीर सहाय का जन्म स्थान है –
(A) आगरा
(B) मेरठ
(C) लखनऊ
(D) प्रयाग
25. ज्ञात का विलोम है :
(A) अनजान
(B) अज्ञात
(C) नासमझ
(D) बेज्ञात
26. ‘भारत का विशेषण है :
(A) भारत
(B) भारतीय
(C) भारतीया
(D) भारतों
27. सम्पूर्ण क्रांति के रचनाकार है :
(A) जे ० कृष्णमूर्ति
(B) भगत सिंह
(C) जयप्रकाश नारायण
(D) इनमें से कोई नहीं
28. चंद्रधर शर्मा गुलेरी का जन्म हुआ था :
(A) 1880
(B) 1881
(C) 1882
(D) 1883
29. बालकृष्ण भट्ट का जन्म हुआ था :
(A) 23 जून, 1884 ई० को
(B) 23 जून, 1844 ई० को
(C) 20 जुलाई, 1902 ई० को
(D) 18 सितम्बर, 1834 ई० को
30. पलटन का विदूषक कौन था ?
(A) हजारा सिंह
(B) मुख्तार सिंह
(C) वजीरा सिंह
(D) कुलदीप सिंह
31. “माटी के मरते’ रचना किसकी है ?
(A) रामधारी सिंह ‘दिनकर’
(B) रामवृक्ष बेनीपुरी
(C) गजानन माधव मुक्तिबोध
(D) आरसी प्रसाद सिंह
32. प्रथम विश्वयुद्ध में इंगलैंड किसके विरुद्ध लड़ा था ?
(A) भारत
(B) आस्ट्रेलिया
(C) अमेरिका
(D) जर्मनी
33. चंपारन में धांगड़ कहाँ से आए ?
(A) राँची
(B) जमशेदपुर
(C) छोटानागपुर
(D) आंध्र प्रदेश
34. निम्नलिखित में कौन प्रलय की छाया’ के कवि है ?
(A) निराला
(B) पंत
(C) जयशंकर प्रसाद
(D) रामकुमार वर्मा
35. ‘गजानन’ शब्द किस समास का उदाहरण है ?
(A) बहुव्रीहि
(B) अव्ययीभाव
(C) कर्मधारय
(D) तत्पुरुष