1. अर्थव्यवस्था एवं इसके विकास का इतिहास (History of Economy and its Evolution)
1. आर्थिक विकास का तीसरा क्षेत्र क्या है ?
(A) कृषि क्षेत्र
(B) विज्ञान क्षेत्र
(C) शिक्षा क्षेत्र
(D) सेवा क्षेत्र
2. भारत में योजना आयोग का गठन कब किया गया ?
(A) 15 मार्च, 1950 को
(B) 15 सितम्बर, 1950 को
(C) 15 अक्टूबर, 1951 को
(D) इनमें से कोई नहीं
3. भारत की आर्थिक व्यवस्था कैसी है ?
(A) पूँजीवादी
(B) समाजवादी
(C) साम्यवादी
(D) मिश्रित
4. एक समाजवादी अर्थव्यवस्था में सर्वाधिक बल किस पर दिया जाता है ?
(A) आर्थिक स्वतंत्रता
(B) उत्पादन कुशलता
(C) अधिकतम लाभ अर्जन
(D) लोक कल्याण
5. भारतीय योजना आयोग के प्रथम अध्यक्ष कौन थे ?
(A) मोरारजी देसाई
(B) लाल बहादुर शास्त्री
(C) पंडित जवाहरलाल नेहरू
(D) राजीव गाँधी
6. अर्थव्यवस्था के किस क्षेत्र से हरित क्रांति संबंधित है ?
(A) प्राथमिक क्षेत्र
(B) द्वितीयक क्षेत्र
(C) तृतीयक क्षेत्र
(D) इनमें से कोई नहीं
7. बिहार राज्य है।
(A) उद्योग प्रधान
(B) पशुपालन प्रधान
(C) खनिज प्रधान
(D) कृषि प्रधान
8. निम्न में से कौन प्राथमिक क्षेत्र से संबंधित है ?
(A) सेवा क्षेत्र
(B) औद्योगिक क्षेत्र
(C) कृषि क्षेत्र
(D) इनमें से कोई नहीं
9. निम्न में से किस राज्य को पिछड़ा राज्य कहा जाता है ?
(A) पंजाब
(B) केरल
(C) बिहार
(D) दिल्ली
10. निम्नांकित में कौन बीमारू (BIMARU) राज्य है ?
(A) कर्नाटक
(B) छत्तीसगढ़
(C) आन्ध्र प्रदेश
(D) बिहार
11. निम्न में कौन बीमारू (BIMARU) राज्य है ?
(A) बिहार
(B) मध्य प्रदेश
(C) ओडिसा
(D) इनमें सभी
12. योजना आयोग को भंगकर कौन – सा आयोग बना ?
(A) नीति आयोग
(B) वित्त आयोग
(C) राज्य वित्त आयोग
(D) इनमें से कोई नहीं
13. राष्ट्रीय विकास परिषद का गठन कब हुआ था ?
(A) 1950
(B) 1951
(C) 1952
(D) इनमें से कोई नहीं
14. जिस देश की राष्ट्रीय आय/प्रति व्यक्ति आय अधिक होती है वह देश कहलाता है ?
(A) अविकसित
(B) विकसित
(C) अर्द्धविकसित
(D) इनमें से कोई नहीं
15. देश में कितने विशेष आर्थिक क्षेत्र विकसित है ?
(A) 10
(B) 7
(C) 15
(D) 5
16. भारत में नीति आयोग की स्थापना कब हुई ?
(A) 1 जनवरी, 2010 में
(B) 1 जनवरी, 2015 में
(C) 1 जनवरी, 2014 में
(D) 1 जनवरी, 2005 में
17. कौन बीमारू राज्य नहीं है ?
(A) बिहार
(B) मध्य प्रदेश
(C) कर्नाटक
(D) उड़ीसा
18. किस क्षेत्र को द्वितीयक क्षेत्र कहा जाता है ?
(A) सेवा
(B) उद्योग
(C) कृषि
(D) इनमें से कोई नहीं
19. निम्न में से कौन से देश में मिश्रित अर्थव्यवस्था है ?
(A) अमेरिका
(B) चीन
(C) भारत
(D) इनमें से कोई नहीं
20. भारत में सेवा क्षेत्र को सामान्यतः कितने भागों में बाँटा जा सकता है ?
(A) दो
(B) चार
(C) छः
(D) आठ
21. प्राथमिक क्षेत्र में कौन – सी आर्थिक क्रिया शामिल है ?
(A) कृषि
(B) खनन
(C) पशुपालन
(D) इनमें से सभी
22. 2011 की जनगणना के अनुसार भारत की आबादी थी ?
(A) 90 करोड़
(B) 121 करोड़
(C) 140 करोड़
(D) 150 करोड़
23. समाजवादी अर्थव्यवस्था का गुण है :
(A) निजी लाभ
(B) मूल्य तंत्र
(C) सामाजिक कल्याण
(D) साधनों का निजी स्वामित्व
24. ब्रटलैंड आयोग सम्बन्धित है :
(A) समावेशी विकास से
(B) आधारभूत संरचना से
(C) सतत विकास से
(D) आर्थिक विकास से
25. प्रथम राष्ट्रीय मानव विकास रिपोर्ट किस प्रधानमंत्री के कार्यकाल में जारी हैं ?
(A) इंदिरा गाँधी
(B) राजीव गाँधी
(C) अटल बिहारी वाजपेयी
(D) मनमोहन सिंह
26. नीति आयोग का गठन हुआ था ।
(A) जनवरी 2015
(B) जनवरी 2016
(C) फरवरी 2017
(D) फरवरी 2018
लघु उत्तरीय प्रश्न
1. सतत विकास किसे कहते हैं ?
2. अर्थव्यवस्था से आप क्या समझते हैं ?
3. आर्थिक नियोजन क्या है ?
4. आर्थिक आधारभूत संरचना का क्या महत्त्व है ?
5. पूँजीवादी अर्थव्यवस्था किसे कहते हैं ?
6. समावेशी विकास से आप क्या समझते हैं ?
7. मिश्रित अर्थव्यवस्था क्या है ?
8. अर्थशास्त्र में उत्पादन के कौन-कौन साधन है ? उदाहरण दें।
दीर्घ उत्तरीय प्रश्न
1. बिहार के आर्थिक पिछड़ेपन के क्या कारण हैं ? बिहार के पिछड़ेपन को दूर करने के उपायों को लिखें।
2. अर्थव्यवस्था किसे कहते हैं ? अर्थव्यवस्था के विभिन्न क्षेत्रों के विषयों में बताइए।
3. “सतत विकास समय की आवश्यकता है।” इस कथन को स्पष्ट करें।
4. अर्थव्यवस्था की संरचना से आप क्या समझते हैं, इन्हें कितने भागों में बाँटा गया है ?
5. आर्थिक विकास क्या है? आर्थिक विकास एवं आर्थिक वृद्धि में अंतर बताइए।
6. आर्थिक नियोजन किसे कहते हैं? नियोजन के मुख्य उद्देश्य क्या हैं? .
[2011A, 2012C] 7. मिश्रित अर्थव्यवस्था की मुख्य विशेषताओं का उल्लेख करें। [2022AII]