Class 9th Chemistry VVI Objective Question | Class 9th Science VVI Most Important Question
1. हमारे आस – पास के पदार्थ
1. वायु का दाब जैसे-जैसे घटता है वैसे – वैसे द्रव का क्वथनांक:
(a) बढ़ता है
(b) घटता है
(c) स्थिर रहता है
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर – b
2. गैस का द्रव में परिवर्तन कहलाता है:
(a) गैसीकरण
(b) उर्ध्वपातन
(c) संघनन
(d) जमना
उत्तर – C
3. वह ताप जिस पर ठोस द्रव में परिवर्तित होता है, कहलाता है:
(a) द्रवणांक
(b) क्वथनांक
(c) क्रान्तिक ताप
(d) क्रान्तिक बिन्दु
उत्तर – A
4. पदार्थ के कणों को एक-साथ बाँधकर रखनेवाला बल कहलाता है:
(a) अतरा-अणुक स्थान
(b) बंधन ।
(c) अंतरा-अणुक बल
(d) नाभिकीय बल
उत्तर – C
5. वह प्रक्रिया जिससे इत्र की गंध वायु में चारों ओर फैल जाती है, कहलाती हैः
(a) वाष्पन
(b) विसरण
(c) संघनन
(d) द्रवण
उत्तर – B
6. निम्न में कौन पदार्थ का मौलिक गुण है ?
(a) द्रव्यमान और आयतन
(b) तापक्रम और दाब
(c) घनत्व और संपीड्यता
(d) ठोस, द्रव और गैस
उत्तर – A
7. पदार्थ के कण :
(a) अतिसूक्ष्म होते हैं
(b) गतिज ऊर्जायुक्त होते हैं
(c) एक – दूसरे को आकर्षित करते हैं
(d) इनमें सभी
उत्तर – D
8. पदार्थ की कितनी अवस्थाएँ होती हैं ?
(a) तीन
(b) चार
(c) पाँच
(d) छः
उत्तर – C
9. निम्न में कौन पदार्थ का गुण नहीं है?
(a) घनत्व
(b) संपीड्यता
(c) तरंगदैर्घ्य
(d) विसरण
उत्तर – C
Class 9th Chemistry VVI Objective Question
10. किसकी संपीड्यता सबसे कम होती है।
(a) ठोस
(b) द्रव
(c) गैस
(d) प्लाज्मा
उत्तर – A
11. निम्न में किसका घनत्व सबसे अधिक होता है?
(a) ठोस
(b) द्रव
(c) गैस
(d) प्लाज्मा
उत्तर – A
12. किसी ठोस पदार्थ का सीधे वाष्प में परिवर्तन कहलाता है:
(a) वाष्पन
(b) उबलना
(c) संघनन
(d) उर्ध्वपातन
उत्तर – D
13. वाष्पन की प्रक्रिया से उत्पन्न होती है।
(a) गर्मी
(b) ठंडक
(c) ताप में वृद्धि
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर – B
14. 100°C ताप का केल्विन में मान होता है:
(a) 200.15
(b) 373.15
(c) 473.15
(d) 573.15
उत्तर – B
15. किसी पदार्थ का केल्विन में ताप 673.15 है। सेल्सियस या सेंटीग्रेड में इस ताप का मान होगाः
(a) 373.75
(b) 273.15
(c) 473.15
(d) 400
उत्तर – D
16. सौरमण्डल में प्लाजमा अवस्था की उत्पत्ति का कारण है:
(a) निम्न ताप
(b) उच्च दाब
(c) उच्च ताप
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर – C
17. गर्म करने पर गैस का आयतनः
(a) बढ़ जाता है
(b) घट जाता है
(c) अपरिवर्तित रहता है
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर – A
18. आर्द्र वायु में गीले कपड़े सूखते हैं:
(a) देर से
(b) जल्द से
(c) उमस के कारण
(d) ठंडक के कारण
उत्तर – A
19. हवादार जगहों पर द्रव के वाष्पन का वेगः
(a) घट जाता है
(b) बढ़ जाता है
(c) अपरिवर्तित रहता है
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर – B
20. निम्नलिखित में कौन सही नहीं है ?
(a) पदार्थ सूक्ष्म कणों से बना है
(b) पदार्थ के कण निरंतर गतिशील रहते हैं
(c) ठोस पदार्थ का घनत्व द्रव से अधिक होती है
(d) ठोस पदार्थ का संपीड्यता द्रव से अधिक होती है
उत्तर – D
21. तापमान बढ़ाने पर कोई ठोस पदार्थः
(a) द्रव में परिवर्तित हो सकता है
(b) बिना द्रव में बदले सीधे गैसीय अवस्था में जा सकता है
(c) अपरिवर्तित रह सकता है
(d) उपर्युक्त सभी
उत्तर – D
22. निम्न में किसका ऊर्ध्वपातन होता है?
(a) गंधक
(b) आयोडीन
(c) मैग्नीशियम
(d) ब्रोमीन
उत्तर – B
23. निम्नलिखित में कौन पदार्थ है?
(a) गंध
(b) ठंडा
(c) प्रेम
(d) ठंडा पेय
उत्तर – D
24. निम्नलिखित में कौन पदार्थ नहीं है?
(a) हवा
(b) जल
(c) स्नेह
(d) भोजन
उत्तर – C
25. किस अवस्था में अणुओं की ऊर्जा अधिकतम होती है?
(a) ठोस
(b) द्रव
(c) गैस
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर – C
26. किस अवस्था में अणुओं की ऊर्जा सबसे कम होती है?
(a) ठोस
(b) द्रव
(c) गैस
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर – A
27. निम्नलिखित में द्रव में कौन अनिश्चित है ?
(a) घनत्व
(b) आकार
(c) आयतन
(d) द्रव्यमान
उत्तर – B
28. बर्फ का एक टुकड़ा जल की सतह पर तैरता रहता है, क्योंकिः –
(a) यह जल से भारी होता है
(b) बर्फ और जल का घनत्व समान होता है
(c) बर्फ जल से हल्की होती है
(d) बर्फ का घनत्व जल से अधिक होता है।
उत्तर – C
29. शुष्क बर्फ क्या है ?
(a) बर्फ का सूखा हुआ टुकड़ा
(b) ठोस कार्बन डाइऑक्साइड
(c) ठोस कार्बन डाइ सल्फाइड
(d) ठोस एल्कोहल
उत्तर – B
Class 9th Chemistry VVI Objective Question
30. निम्नलिखित में कौन तरल पदार्थ नहीं है ?
(a) जल
(b) पारा
(c) हवा
(d) लोहा
उत्तर – D
31. किसी पदार्थ के इकाई आयतन का द्रव्यमान को क्या कहते हैं?
(a) दाब
(b) संपीड्यता
(c) घनत्व
(d) आकृति
उत्तर – C
32. एक गिलास पानी में दो चम्मच चीनी मिलाने पर भी उसके जल के स्तर में कोई परिवर्तन नहीं होता क्योंकि चीनी के कणः-
(a) वाष्पीकृत हो जाते हैं
(b) जल के कणों के बीच व्यवस्थित हो जाते हैं
(c) जल के कणों से जुड़ जाते हैं
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर – B
33. निम्न में से किसमें आन्तराण्विक स्थान सर्वाधिक है ?
(a) जल
(b) हवा
(c) मिट्टी
(d) आग
उत्तर – B
34. दाब के प्रभाव से पदार्थ का आयतन कम होने की क्रिया को क्या कहते हैं ?
(a) संपीड्यता
(b) घनत्व
(c) विसरण
(d) संघनन
उत्तर – A
35. निम्न में कौन सबसे अधिक संपीड्य है?
(a) हवा
(b) जल
(c) लकड़ी
(d) लोहा
उत्तर – A
Class 9th Chemistry VVI Objective Question , Class 9th Science VVI Most Important Question
Class 10th Chapter Wise Question | |
1. Science – (विज्ञान) | CLICK |
2. Mathematics – (गणित) | CLICK |
3. Social Science – (सामाजिक विज्ञान) | CLICK |
4. Hindi – (हिन्दी) | CLICK |
5. Sanskrit – (संस्कृत) | CLICK |
6. English – (अंग्रेजी) | CLICK |
→ Class 10th Exam Science (विज्ञान) Objective & Subjective Question | Matric Exam Science Chapter Wise Question
Important Links- | |
Class 10th | CLICK |
Class 12th | CLICK |
Join Telegram Channel | CLICK |
Join Youtube Channel | CLICK |
Instagram Link | CLICK |
Facebook Link | CLICK |
Twitter Link | CLICK |