10th Social Science Model Set

Class 10th Social Science VVI Objective Model Set on latest Pattern


Model Set – 4


1. 1829 ई० में एड्रियानोपुल की संधि किस देश के साथ हुई ? 

(A) तुर्की 

(B) यूनान

(C) हंगरी 

(D) पोलैण्ड

Answer – B


2. फ्रैंकफर्ट की संधि कब हुई? 

(A) 1864 ई० 

(B) 1866 ई०

(C) 1870 ई० 

(D) 1871 ई०

Answer – D


3. इटली एवं जर्मनी के एकीकरण के विरुद्ध निम्नलिखित में कौन था ? 

(A) इंगलैण्ड 

(B) रूस

(C) आस्ट्रिया

 (D) प्रशा

Answer – C


4. रूस में जार का अर्थ क्या होता था ? 

(A) पीने का बर्तन

(B) पानी रखने का मिट्टी का पात्र 

(C) रूस का सामन्त

(D) रूस का सम्राट

Answer – D


5. लेनिन की मृत्यु कब हुई ? 

(A) 1921 ई० 

(B) 1922 ई०

(C) 1923 ई० 

(D) 1924 ई०

Answer – D


6. हिंद-चीन की उत्तरी सीमा छूती है : 

(A) म्यांमार एवं चीन

(B) चीन एवं कंबोडिया 

(C) कंबोडिया एवं रूस

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer – A


7. वियतनाम में स्कॉलर्स रिवोल्ट किसने चलाया ? 

(A) दार्शनिकों ने

(B) विद्यार्थियों ने

(C) राजदरबार के अधिकारियों ने 

(D) सैनिकों ने

Answer – C


8. लियांग किचाओ कौन थे ? 

(A) चीनी सुधारक

(B) जापानी दार्शनिक 

(C) वियतनामी क्रांतिकारी

(D) वियतनामी राजा

Answer – A


9. सिखों के दसवें और अंतिम गुरु श्री गोविन्द सिंह का जन्म बिहार के किस नगर में हुआ था ?

(A) मुंगेर 

(B) खगड़िया

(C) पटना 

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer – C


10. टीपू सुल्तान शासक थे –

(A) मैसूर 

(B) शिमला

(C) कश्मीर 

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer – A


11. सविनय अवज्ञा आंदोलन कब और किस यात्रा से शुरू हुआ ? 

(A) 1920 ई० भुज

(B) 1930 ई० अहमदाबाद 

(C) 1930 ई० दाण्डी

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer – C


 12. टाटा आयरन एण्ड स्टील कंपनी की स्थापना की गई 

(A) 1854 में 

(B) 1907 में

(C) 1915 में 

(D) 1923 में

Answer – B


13. ‘सेफ्टी लैम्प का आविष्कार किसने किया ?

(A) क्रॉम्पटन

 (B) जेम्स हारग्रीब्स 

(C) हफ्री डेवी 

(D) जॉन के०

Answer – C


14. ब्रिटेन ने निम्नलिखित में किस नीति का अवलम्बन किया। 

(A) अहस्तक्षेप की नीति

(B) हस्तक्षेप की नीति 

(C) बंद अर्थव्यवस्था की नीति

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer – A


15. 1810 से 1880 ई. तक लंदन की आबादी 10 लाख से बढ़कर कहाँ तक पहुँची ?

(A) 20 लाख 

(B) 30 लाख

(C) 40 लाख 

(D) 50 लाख

Answer – C


16. आधुनिक काल से पूर्व शहरों की स्थापना के महत्त्वपूर्ण आधार थे:

(A) व्यापार 

(B) धर्म

(C) (A) और (B) दोनों

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer – C


17. प्राचीन काल में किस स्थल मार्ग से एशिया और यूरोप का व्यापार  होता था ?

(A) सूती मार्ग 

(B) रेशम मार्ग

(C) उत्तरापथ 

(D) दक्षिणापथ

Answer – B


18. आर्थिक संकट (मंदी ) के कारण यूरोप में कौन-सी नई शासन-प्रणाली का उदय हुआ ?

(A) साम्यवादी शासन-प्रणाली

(B) लोकतांत्रिक शासन-प्रणाली

(C) फासीवादी नाजीवादी शासन

(D) पूँजीवादी शासन-प्रणाली

Answer – C


19. विश्व में सर्वप्रथम मुद्रण की शुरुआत कहाँ हुई ? 

(A) भारत 

(B) जापान

(C) चीन 

 (D) अमेरिका

Answer – C


 20. कागज का आविष्कार सर्वप्रथम किस देश में हुआ था ? 

(A) चीन 

(B) जर्मनी

(C) जापान 

(D) रोम

Answer – A


21. जब हम लैंगिक विभाजन की बात करते हैं तो हमारा अभिप्राय होता है –

(A) स्त्री और पुरुष के बीच जैविक अंतर

(B) समाज द्वारा स्त्रियों और पुरुषों को दी गई असमान भूमिकाएँ

(C) बालक और बालिकाओं की संख्या का अनुपात

(D) लोकतांत्रिक व्यवस्था में महिलाओं को मतदान का अधिकार न मिलना

Answer – B


22. ‘लोकतंत्र जनता का, जनता के द्वारा तथा जनता के लिए शासन है।’ यह कथन किसका है ?

(A) अरस्तू का 

(B) अब्राहम लिंकन का

(C) रूसो का 

(D) महात्मा गांधी का

Answer – A


23. संघ सरकार का उदाहरण है –

(A) अमेरिका 

(B) चीन

(C) ब्रिटेन 

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer – A


24. नाइजीरिया में किस वर्ष संघीय व्यवस्था की स्थापना की गई ? 

(A) 1945 ई० 

(B) 1950 ई०

(C) 1955 ई० 

(D) 1960 ई० 

Answer – B


25. संघ राज्य की विशेषता नहीं है : 

(A) लिखित संविधान

(B) शक्तियों का विभाजन

(C) इकहरी शासन-व्यवस्था

(D) सर्वोच्च न्यायपालिका

Answer – C


26. बिहार सरकार ग्राम पंचायतों की स्थापना में औसत आबादी को आधार मानती है:

(A) 5000 

(B) 7000

(C) 9000 

(D) 12000

Answer – B


27. राजनीतिक दलों की नींव सर्वप्रथम किस देश में पड़ी ? 

(A) ब्रिटेन में 

(B) भारत में

(C) फ्रांस में 

(D) संयुक्त राज्य अमेरिका में

Answer – A


28. बिहार में संपूर्ण क्रांति का नेतृत्व निम्नलिखित में से किसने किया ? 

(A) मोरारजी देसाई

(B) नीतीश कुमार

(C) इंदिरा गाँधी 

(D) जयप्रकाश नारायण

Answer – D


29. किस देश में बहुदलीय व्यवस्था नहीं है ? 

(A) पाकिस्तान 

(B) भारत

(C) बांग्लादेश

(D) ब्रिटेन

Answer – D


30. लोकतंत्र से संबंधित निम्न कथनों में से कौन-सा कथन सही नहीं है –

(A) व्यक्ति की गरिमा के मार्ग में अवरोध उत्पन्न करता है ।

(B) सामाजिक संघर्षों को टालने-संभालने का तरीका देता है ।

(C) नागरिकों में समानता को बढ़ावा देता है । 

(D) गलतियों को सुधारने की गुंजाइश होती है ।

Answer – A


31. लोकतंत्र के परिणामों के संदर्भ में सही कथन कौन सा है ? 

(A) लोकतंत्र में किसी प्रकार के टकराव की संभावना नहीं रहती है ।

(B) लोकतंत्र अपने नागरिकों के बीच आर्थिक असमानताएँ खत्म करने में पूर्णतः असमर्थ है।

(C) लोकतंत्र विविधताओं में सामंजस्य लाने में समर्थ है । 

(D) गरीब देशों के विकास के लिए तानाशाही चाहिए ।

Answer – C


32. लोकतांत्रिक शासन व्यवस्था के संदर्भ में कौन-सा कथन सही है? 

(A) आर्थिक असमानता का अभाव है ।

(B) निर्णय लेने में देर, परन्तु सही निर्णय लेने की संभावना ।

(C) लोगों के बीच टकराव का अभाव 

(D) सामाजिक असमानता का अंत

Answer – B


33. लोकतांत्रिक व्यवस्था में सत्ता के विकेन्द्रीकरण की दृष्टि से कौन-सा संवैधानिक संशोधन महत्त्वपूर्ण रहा है?

(A) 40वां संशोधन

(B) 42वां संशोधन

(C) 73वां संशोधन तथा 74वां संशोधन 

(D) 87वां संशोधन

Answer – C


 34. किस देश में जल संघर्ष एक बड़ा मुद्दा बनकर उभरा था ? 

(A) नाइजिरीया 

(B) बोलिबिया

(C) फ्रांस 

(D) अमेरिका

Answer – B


35. आधुनिक युग में प्रत्यक्ष लोकतंत्र कहाँ है ? 

(A) जापान 

(B) फ्रांस

(C) स्विट्जरलैंड 

(D) संयुक्त राज्य अमेरिका

Answer – C


36. ऊर्जा के मुख्य स्रोत क्या हैं –

(A) कोयला 

(B) पेट्रोलियम

(C) विद्युत 

(D) इनमें से सभी

Answer – D


37. अर्थव्यवस्था के मुख्यतः कितने प्रकार होते हैं –

(A) एक 

(B) दो

(C) तीन 

(D) चार

Answer – C


38. भारत में नीति आयोग की स्थापना कब हुई ? 

(A) 2012 में 

(B) 2014 में

(C) 2015 में 

(D) 2016 में

Answer – C


39. विश्व विकास रिपोर्ट 2005 ई० में भारत में प्रति व्यक्ति आय था –

(A) 650 डॉलर 

(B) 720 डॉलर

(C) 900 डॉलर 

(D) 1200 डॉलर

Answer – B


40. राष्ट्रीय आय = ? 

(A) G D. P. + विदेशों से अर्जित आय

(B) G. D. P. + विदेशों से अर्जित आय – मूल्यह्रास

(C) G. D. P. + विदेशों से अर्जित आय – मूल्यह्रास – अप्रत्यक्ष कर + सब्सिडी 

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer – C


41. विनिमय बिल निम्नलिखित में किसके प्रकार हैं ? 

(A) मुद्रा

 (B) साख-पत्र 

(C) वस्तु विनिमय

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer – B


42. “मुद्रा वह है जिसके चारों तरफ सम्पूर्ण आर्थिक विज्ञान चक्कर काटता है ” यह किसका वक्तव्य है ?

 (A) क्राउथर 

(B) मार्शल

(C) ट्रेस्कॉट 

 (D) इनमें से कोई नहीं

Answer – B


43. भारतीय रिजर्व बैंक की स्थापना कब हुई ?

(A) 1934 ई० में

(B) 1935 ई० में

(C) 1948 ई० में 

(D) 1957 ई० में

Answer – B


44. भारत में सहकारिता आंदोलन का आरंभ कब हुआ ? 

(A) 1904 में 

(B) 1905 में

(C) 1907 में 

(D) 1920 में

Answer – A


45. किस क्षेत्र को द्वितीयक क्षेत्र कहा जाता है ? 

(A) सेवा 

(B) कृषि

(C) उद्योग 

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer – C


46. इनमें से पिछड़ा राज्य किसे कहा जाता है ? 

(A) पंजाब 

(B) दिल्ली

(C) बिहार 

(D) केरल

Answer – C


47. नई आर्थिक नीति की घोषणा भारत में कब की गई ? 

(A) 1980 ई० 

(B) 1976 ई०

(C) 1991 ई० 

(D) 1996 ई०

Answer – C


48. पारले समूह के ‘थम्स अप’ ब्राण्ड को किस बहुराष्ट्रीय कंपनी ने खरीद लिया ?

(A) कोकाकोला 

(B) एल०जी०

(C) रिबार्क 

 (D) नोकिया

Answer – A


49. स्वर्णाभूषणों की परिशुद्धता को सुनिश्चित करने के लिए किस मान्यता प्राप्त चिह्न का होना आवश्यक है ?

(A) I.S.I. 

(B) हॉलमार्क

(C) एग मार्क 

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer – B


50. यदि किसी सेवा या वस्तु का मूल्य 20 लाख से अधिक तथा 1 करोड़ से कम है तो उपभोक्ता शिकायत कहाँ दर्ज करेगा ?

(A) जिला फोरम 

(B) राज्य आयोग

(C) राष्ट्रीय आयोग

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer – B


51. प्राणियों के शरीर में कितना प्रतिशत जल की मात्रा निहित होता है ?  

(A) 55% 

(B) 60%

(C) 65% 

(D) 70%

Answer – C


52. एक टन इस्पात बनाने में कितने मैंगनीज का उपयोग होता है ? 

(A) 5 कि०ग्रा० 

(B) 10 कि०ग्रा० 

 (C) 15 कि०ग्रा०

(D) 20 कि०ग्रा०

Answer – B


53. कौन-सी नदी प्रायद्वीपीय भारत की सबसे लम्बी नदी है ? 

(A) नर्मदा 

(B) गोदावरी

(C) कृष्णा 

(D) महानदी

Answer – B


54. आधुनिक सभ्यता की रीढ़ क्या है ? 

(A) तांबा 

(B) सोना

 (C) लोहा 

(D) मैंगनीज

Answer – A


56. 1992 में रियो-डी-जेनेरो में कौन-सा सम्मेलन हुआ था ?

(A) पृथ्वी 

(B) जनसंख्या

(C) जलवायु 

(D) महाद्वीपीय

Answer – A


56. भारत का पहला जल विद्युत संयंत्र कहाँ लगाया गया ? 

(A) सिक्किम 

(B) कोसी

(C) भटिंडा 

(D) दार्जिलिंग

Answer – A


57. बलूत किस वन की विशेषता है ? 

(A) पर्वतीय 

(B) शुष्क

(C) डेल्टाई 

(D) सदाबहार

Answer – A


58. भारत में कितने प्रतिशत क्षेत्र पर वर्ष में दो से अधिक फसलें उगाई जाती हैं ?

(A) 5 प्रतिशत 

(B) 10 प्रतिशत

(C) 15 प्रतिशत 

(D) 20 प्रतिशत

Answer – C


59. कर्नाटक में मुख्य रोपण फसल क्या है ? 

(A) धान

(B) चाय

 (C) कॉफी 

(D) जूट

Answer – C


60. दक्षिण-भारत में सर्वाधिक गन्ना उत्पादन राज्य कौन है ? 

(A) कनोटक 

(B) महाराष्ट्र

(C) आंध्रप्रदेश 

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer – B


61. सीमेंट किस पर आधारित उद्योग है ? 

(A) कृषि 

(B) खनिज

(C) उपभोक्ता 

(D) उपर्युक्त सभी

Answer – B


62. इनमें कौन आधारभूत उद्योग नहीं है ?

(A) रेशम वस्त्र उद्योग

(B) ताँबा प्रगलन

(C) एल्युमिनियम प्रगलन

(D) इनमें कोई नहीं

Answer – A


63. इनमें कौन उपभोक्ता उद्योग नहीं है ?

(A) कागज उद्योग 

(B) चीनी उद्योग

 (C) एल्युमिनियम उद्योग

(D) कुटीर उद्योग

Answer – C


64. निम्नलिखित में से परिवहन का कौन-सा साधन वहनांतरण हानियों तथा दूरी को घटाता है ?

(A) रेल परिवहन 

(B) सड़क परिवहन

(C) पाइपलाइन

(D) जल परिवहन

Answer – C


65. निम्नलिखित में से कौन-सा राज्य हजीरा-विजयपुर-जगदीशपुर पाइप लाइन से नहीं जुड़ा है ?

(A) मध्य प्रदेश 

(B) महाराष्ट्र

(C) गुजरात 

(D) उत्तर प्रदेश

Answer – B


66. इनमें से कौन-सा पत्तन पूर्वी तट पर स्थित है जो अंत:स्थलीय तथा  अधिकतम गहराई का पत्तन है तथा पूर्ण सुरक्षित है ? 

(A) चेन्नई

(B) पारादीप

(C) तूतीकोरिन 

(D) विशाखापत्तनम

Answer – D


67. काँवर झील स्थित है :

 (A) दरभंगा जिला में

(B) भागलपुर जिला में

(C) बेगूसराय जिला में

(D) मुजफ्फरपुर जिला में

Answer – C


68. बिहार में तेलशोधक कारखाना कहाँ है ? 

(A) बाढ़ 

(B) मोकामा

(C) बरौनी 

(D) खगड़िया

Answer – C


69. किस नगर में कालीन तैयार होता है ? 

(A) ओबरा 

(B) दाउदनगर

(C) बिहारशरीफ 

(D) गया

Answer – A


70. 2001 ई० की जनगणना के अनुसार बिहार की नगरीय आबादी है : 

(A) 20.5 प्रतिशत

(B) 15.5 प्रतिशत 

(C) 10.5 प्रतिशत

(D) 25.5 प्रतिशत

Answer – C


71. उच्चावच प्रदर्शन के लिए  हैच्यूर विधि का विकास किसने किया था ? 

(A) गुटेनबर्ग 

(B) लेहमान

(C) गिगर 

(D) रिटर

Answer – B


72. भारत का राष्ट्रीय पक्षी है : 

(A) कबूतर 

(B) हंस

(C) मयूर 

(D) तोता

Answer – C


73. निम्न में से कौन-सा जानवर केवल भारत में ही पाया जाता है ? 

 (A) घड़ियाल 

(B) डॉलफिन

(C) ह्वेल 

(D) कछुआ

Answer – B


 74. लौह अयस्क किस प्रकार का संसाधन है ? 

(A) नवीकरणीय

(B) जैव

(C) प्रवाह

(D) अनवीकरणीय

Answer – D


75. तट रेखा से कितने कि० मी० तक का क्षेत्र सीमा अपवर्जक आर्थिक क्षेत्र कहलाते हैं ?

(A) 100 K.M. 

(B) 200 K. M

 (C) 150 K.M.

(D) 250 K.M.

Answer – B


76. इनमें से कौन मानवजनित आपदा हैं ?

(A) साम्प्रदायिक दंगे

(B) आतंकवाद

(C) महामारी

 (D) उपर्युक्त सभी

Answer – D


77. बाढ़ क्या है ? 

(A) प्राकृतिक आपदा

(B) मानवजनित आपदा 

(C) सामान्य आपदा

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer – A


78. भूकंप से पृथ्वी की सतह पर पहुँचनेवाली सबसे पहली तरंग को किस नाम से जाना जाता है ?

(A) पी-तरंग 

(B) एस-तरंग

(C) एल-तरंग 

(D) टी-तरंग

Answer – A


79. आग से जलने की स्थिति में जले हुए स्थान पर क्या प्राथमिक उपचार करना चाहिए ? 

(A) ठंडा पानी डालना

(B) गर्म पानी डालना 

(C) अस्पताल पहुँचाना

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer – A


80. सामान्य संचार व्यवस्था के बाधित होने का मुख्य कारण है : 

(A) केबुल का टूट जाना

(B) संचार टॉवरों की दूरी

(C) टॉवरों की ऊँचाई में कमी

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer – A


Class 10th Social Science VVI Objective Model Set on latest Pattern, Class 10th Social Science VVI Objective Model Set


Class 10th Chapter Wise Question
1. Science – (विज्ञान) CLICK
2. Mathematics – (गणित) CLICK
3. Social Science – (सामाजिक विज्ञान) CLICK
4. Hindi – (हिन्दी) CLICK
5. Sanskrit – (संस्कृत) CLICK
6. English – (अंग्रेजी) CLICK

Class 10th Social Science VVI Objective Model Set

Important Links-
Class 10th CLICK
Class 12th CLICK
Join Telegram Channel CLICK
Join Youtube Channel CLICK
Instagram Link CLICK
Facebook Link CLICK
Twitter Link CLICK

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *