Class 10th Sanskrit Mangalm VVI Objective Question
मंगलम्’
1. ‘अहो अमीषां किमकारि ……. स्पृहा हि नः।’ यह पद्य किस पुराण से संकलित है?
(A) विष्णु पुराण
(B) नारद पुराण
(C) मार्कण्डेय पुराण
(D) भागवत पुराण
2. ‘मंगलम्’ पाठ में कितने मंत्र हैं ?
(A) चत्वारः
(B) पञ्च
(C) सप्त
(D) अष्ट
3. ‘सत्यमेव जयते नानृतं ………… परं निधानम्’ मन्त्र किस उपनिषद से संगृहीत है ?
(A) कठोपनिषद्
(B) केनोपनिषद्
(C) मुण्डकोपनिषद्
(D) इशावास्योपनिषद्
4. ‘अणोरणीयान् महतो……….महिमानात्मनः’ । मंत्र किस उपनिषद् से संगृहीत है ?
(A) मुण्डकोपनिषद्
(B) कठोपनिषद्
(C) श्वेताश्वेतरोपनिषद्
(D) ईशावास्योपनिषद्
5. सत्य का मुँह किस पात्र से ढंका हुआ है ?
(A) हिरण्यमय पात्र से
(B) मृण्मय पात्र से
(C) रजतमय पात्र से
(D) ताम्रमय पात्र से
6. ‘वेदाहमेतं पुरुषं महान्तं……..विद्यतेऽयनाय’, मंत्र किस उपनिषद् से लिया गया है ?
(A) कठोपनिषद् से
(B) श्वेताश्वेतरोपनिषद् से
(C) मुण्डकोपनिषद से
(D) ईशावास्योपनिषद् से
7. अपना नाम और रूप छोड़कर नदियाँ कहाँ विलीन हो जाती हैं ?
(A) पृथ्वी में
(B) समुद्र में
(C) आकाश में
(D) दूसरी नदी में
Class 10th Sanskrit Mangalm VVI Objective Question
8. महान से भी महान क्या है ?
(A) आत्मा
(B) देवता
(C) ऋषि
(D) दानव
9. किसकी विजय नहीं होती है ?
(A) सत्य की
(B) असत्य की
(C) धर्म की
(D) सत्य और असत्य दोनों की
10. सूक्ष्म से भी सूक्ष्मतर क्या है ?
(A) आत्मा
(B) बीज
(C) बालु के कण
(D) इनमें से कोई नहीं
11. यह संपूर्ण संसार किसके द्वारा अनुशासित है ?
(A) आत्मा
(B) परमात्मा
(C) साहित्य
(D) इनमें में कोई नहीं
12. “हिरण्यमयेन पात्रेण’…… दृष्टये’ यह मंत्र किस उपनिषद से उद्धृत है ?
(A) ईशावास्योपनिषद्
(B) मुण्डकोपनिषद्
(C) कठोपनिषद्
(D) शेताश्वतरोपनिषद्
13. ‘मंगलम्’ पाठ कहाँ से संकलित है ?
(A) वेद से
(B) उपनिषद् से
(C) पुराण से
(D) वेदाङ्ग से
Class 10th Sanskrit Mangalm VVI Objective Question , Class 10th Sanskrit VVI Objective Question