10th Social Science Model Set

Class 10th Social Science VVI Objective Model Set on latest Pattern


Model Set – 2


1. नेपोलियन संहिता किस वर्ष लागू की गई ? 

(A) 1804 में 

(B) 1791 में

(C) 1799 में 

(D) 1805 में

सही उत्तर देखे
उत्तर :-  (A) 1804 में

2. गैरीबाल्डी पेशे से क्या था ? 

(A) सिपाही 

(B) किसान

(C) जमींदार 

(D) नाविक

सही उत्तर देखे
उत्तर :-  (D) नाविक

3. इटली तथा जर्मनी वर्तमान में किस महादेश के अन्तर्गत आते हैं ? 

(A) उत्तरी अमेरिका 

(B) दक्षिणी अमेरिका

(C) यूरोप 

(D) पश्चिमी एशिया

सही उत्तर देखे
उत्तर :- (C) यूरोप 

4. यूरोपियन समाजवादी कौन नहीं था ? 

(A) लुई ब्ला 

(B) सेंट साइमन

(C) कार्ल मार्क्स

(D) रॉबर्ट ओवन

सही उत्तर देखे
उत्तर :- (C) कार्ल मार्क्स

5. “वार एण्ड पीस” किसकी रचना है ? 

(A) कार्ल मार्क्स 

(B) टॉलस्टाय

(C) दोस्तोवस्की 

(D) एंजेल्स

सही उत्तर देखे
उत्तर :-(B) टॉलस्टाय

6. बोल्शेविक क्रांति कब हुई ? 

(A) फरवरी, 1917 ई०

(B) नवम्बर, 1917 ई० 

(C) अप्रैल, 1917 ई०

(D) 1905 ई०

सही उत्तर देखे
उत्तर :-(B) नवम्बर, 1917 ई० 

7. हिंद-चीन क्षेत्र में अंतिम युद्ध समाप्ति के समय अमेरिकी राष्ट्रपति कौन थे?

(A) वाशिंगटन 

(B) निक्सन

(C) जॉर्ज बुश 

(D) रूजवेल्ट

सही उत्तर देखे
उत्तर :-(B) निक्सन

8. वियतनामी राष्ट्रवादी दल का गठन कब हुआ था ? 

(A) 1910 ई० 

(B) 1914 ई०

(C) 1922 ई० 

(D) 1926 ई०

सही उत्तर देखे
उत्तर :-(B) 1914 ई०

9. गांधीजी ने साबरमती आश्रम की स्थापना किस वर्ष की ? 

(A) 1895 

(B) 1900

(C) 1915 

(D) 1916

सही उत्तर देखे
उत्तर :-(D) 1916

10. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की स्थापना किस वर्ष हुई ? 

(A) 1885 

(B) 1890

(C) 1895 

(D) 1900

सही उत्तर देखे
उत्तर :- (A) 1885 

11. ‘हिन्दुस्तान रिव्यू’ का प्रकाशन किसने आरंभ किया ? 

(A) रामकृष्ण वर्मा

(B) श्रीकृष्ण सिंह 

(C) मजहरूल हक

(D) सच्चिदानंद सिंहा

सही उत्तर देखे
उत्तर :- (A) रामकृष्ण वर्मा

12. भारत के लिए पहला फैक्ट्री एक्ट कब पारित हुआ ? 

(A) 1838 ई० 

(B) 1858 ई०

(C) 1881 ई०

(D) 1911 ई०

सही उत्तर देखे
उत्तर :- (C) 1881 ई०

13. वैज्ञानिक समाजवाद की अवधारणा का प्रतिपादन किसने किया ? 

(A) रॉबर्ट ओवन

(B) लुई ब्लांक 

(C) कार्ल मार्क्स

(D) लाला लाजपत राय

सही उत्तर देखे
उत्तर :- (C) कार्ल मार्क्स

14. ‘अखिल भारतीय ट्रेड यूनियन कांग्रेस’ की स्थापना कब हुई ? 

(A) 1848 ई०

(B) 1881 ई०

(C) 1885 ई० 

(D) 1920 ई०

सही उत्तर देखे
उत्तर :-(D) 1920 ई०

15. आधुनिक शहर के उदय का इतिहास लगभग पुराना है : 

(A) 100 वर्ष 

(B) 200 वर्ष

(C) 400 वर्ष 

(D) 800 वर्ष

सही उत्तर देखे
उत्तर :-(B) 200 वर्ष

16. सामंती व्यवस्था से हटकर, किस प्रकार की शहरी व्यवस्था की प्रवृति बढ़ी ?

(A) प्रगतिशील प्रवृति

(B) आक्रामक प्रवृति 

(C) रूढ़िवादी प्रवृति

(D) शोषणकारी प्रवृति

सही उत्तर देखे
उत्तर :-(A) प्रगतिशील प्रवृति

17. ब्रेटन वुड्स सम्मेलन किस वर्ष हुआ ? 

(A) 1945 ई० 

(B) 1947 ई०

(C) 1944 ई० 

(D) 1952 ई०

सही उत्तर देखे
उत्तर :-(C) 1944 ई० 

18. भूमंडलीकरण की शुरुआत किस दशक में हुई ? 

(A) 1990 के दशक में

(B) 1970 के दशक में 

(C) 1960 के दशक में

(D) 1980 के दशक में

सही उत्तर देखे
उत्तर :-(A) 1990 के दशक में 

19. ‘हिन्दुस्तान रिव्यू’ का प्रकाशन किसने किया ? 

(A) रामकृष्ण वर्मा

(B) श्रीकृष्ण सिंह 

(C) मजहरूल हक

(D) सच्चिदानंद सिन्हा

सही उत्तर देखे
उत्तर :-(A) रामकृष्ण वर्मा

20. प्रथम पेपर मिल की स्थापना कहाँ हुई ? 

(A) जर्मनी 

(B) लंदन

(C) फ्रांस 

(D) इनमें से कोई नहीं

सही उत्तर देखे
उत्तर :-(A) जर्मनी 

21. सांप्रदायिक राजनीति आधारित होती है –

(A) धर्म पर 

(B) जाति पर

(C) क्षेत्र पर 

(D) इनमें से कोई नहीं

सही उत्तर देखे
उत्तर :-(A) धर्म पर  

22. 1967 ई० तक भारतीय राजनीति में निम्नलिखित में किसका वर्चस्व रहा ?

(A) सवर्ण 

(B) निम्न जाति 

(C) अनुसूचित जाति

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer – A


23. भारत में समाज-सुधार आंदोलन में निम्नलिखित में किसका योगदान है ? 

(A) ज्योतिबा फूले

(B) महात्मा गाँधी 

(C) डॉ० भीमराव अंबेदकर

(D) उपर्युक्त सभी

Answer – D


24. भारत में संघ एवं राज्यों के बीच अधिकारों का विभाजन कितनी सूचियों में हुआ है ?

(A) संघीय सूची

(B) राज्य सूची

(C) संघीय सूची, राज्य सूची, समवर्ती सूची 

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer – C


25. संघवाद लोकतंत्र के अनुकूल है –

(A) संघीय व्यवस्था केन्द्र सरकार के अधिकार को सीमित करती है।

(B) संघवाद इस बात की व्यवस्था करता है कि उस शासन व्यवस्था के अन्तर्गत रहनेवाले लोगों में आपसी सौहार्द्र एवं विश्वास रहेगा । उन्हें इस बात का भय नहीं रहेगा कि एक ही भाषा, संस्कृति और धर्म दूसरे पर लाद दी जाएगी।

(C) सभी गलत हैं

(D) सभी सही है

Answer – B


26. वेस्टइंडिज में किस वर्ष वेस्टइंडिज संघ की स्थापना की गई ? 

(A) 1950 ई० 

(B) 1958 ई०

(C) 1962 ई०

(D) 1968 ई०

Answer – B


27. गठबंधन की सरकार बनाने की संभावना किस प्रकार की दलीय व्यवस्था में रहती है ?

(A) एकदलीय व्यवस्था

(B) द्विदलीय व्यवस्था 

(C) बहुदलीय व्यवस्था

(D) उपर्युक्त में से किसी में भी नहीं

Answer – C


28. दल-बदल कानून निम्नलिखित में से किस पर लागू होता है ? 

(A) सांसदों एवं विधायकों पर

(B) राष्ट्रपति पर 

(C) उपराष्ट्रपति पर

(D) उपर्युक्त में से सभी पर

Answer – A


29. जनता दल (यूनाइटेड) पार्टी का गठन कब हुआ ? 

(A) 1992 ई० में

(B) 1999 ई० में 

(C) 2000 ई० में

(D) 2004 ई० में

Answer – B

Class 10th Social Science VVI Objective Model Set on latest Pattern


30. निम्नलिखित में किस व्यवस्था में चुनाव नियमित रूप से होता है ? 

(A) तानाशाही  

(B) लोकतांत्रिक

(C) गैर लोकतांत्रिक

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer – B


31. लोकतंत्र होता है जनता के प्रति –

(A) अनुत्तरदायी

(B) गैर जवाबदेह 

(C) उत्तरदायी

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer – C


32. भारतीय संविधान के बारे में इनमें से कौन-सा कथन सही है ? 

(A) यह धर्म के आधार पर भेदभाव की मनाही करता है ।

(B) यह एक धर्म को राजकीय धर्म बनाता है ।

(C) लोगों को कोई भी धर्म मानने की आजादी नहीं है । 

(D) महिलाओं को मतदान के अधिकार का अभाव है ।

Answer – A


33. जनरल पिनोशे की सरकार का संबंध किससे है ? 

(A) घाना 

 (B) इराक

(C) चीली 

(D) जर्मनी

Answer – C


34. मोरालोज कहाँ के प्रधानमंत्री बने ? 

(A) घाना के 

(B) नेपाल के

(C) म्यांमार के 

(D) बोलिविया के

Answer – D


35. श्रीलंका में संघर्ष है –

(A) लिट्टे एवं सरकार के बीच

(B) उल्फा एवं सरकार के बीच

(C) नक्सली एवं सरकार के बीच 

(D) उल्फा एवं लिट्टे के बीच

Answer – A


36. भारत की आर्थिक व्यवस्था है –

(A) समाजवादी 

(B) पूंजीवादी

(C) मिश्रित 

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer – C


37. किस क्षेत्र को प्राथमिक क्षेत्र कहा जाता है –

(A) सेवा क्षेत्र 

(B) कृषि क्षेत्र

(C) औद्योगिक क्षेत्र

(D) सभी गलत हैं

Answer – B


38. भारत में योजना आयोग का गठन कब किया गया ? 

(A) 18 मार्च, 1950

(B) 15 सितम्बर, 1950 

(C) 15 अक्टूबर, 1951

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer – A


39 भारत में राष्ट्रीय आय का आकलन सर्वप्रथम कब हुआ ?

(A) 1800 ई० 

(B) 1868 ई०

(C) 1928 ई० 

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer – B


40. राष्ट्रीय आय मापने की निम्नलिखित में कौन-सी विधियाँ हैं ? 

(A) आय विधि 

(B) उत्पादन विधि

(C) व्यय विधि 

(D) उपर्युक्त सभी

Answer – B


41. आय और उपभोग का अंतर कहलाता है : 

(A) बचत 

(B) विनियोग

(C) उपभोग की प्रवृति

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer – A


42. साख के निम्नलिखित में कौन-से आधार हैं ?

(A) विश्वास 

(B) चरित्र

(C) चुकाने की क्षमता

(D) उपर्युक्त सभी

Answer – D


43. इनमें कौन संस्थागत वित्तीय संस्था है ? 

(A) महाजन 

(B) सहकारी बैंक

(C) व्यापारी 

(D) सेठ-साहुकार

Answer – B


44. भूमि विकास बैंक निम्नलिखित में किसके लिए ऋण मुहैया करता है ? 

(A) ट्रैक्टर 

(B) पावर प्लांट

(C) पंपिंगसेट 

(D) उपर्युक्त सभी

Answer – D


45. बिहार एक राज्य है –

(A) उद्योग प्रधान 

(B) प्रशुपालन प्रधान

(C) खनिज प्रधान 

(D) कृषि प्रधान

Answer – D


46. भारत में सेवा क्षेत्र को सामान्यतः कितने भागों में बाँटा जा सकता है ?

(A) 2 

(B) 4

(C) 6 

(D) 8

Answer – A


47. वैश्वीकरण का अर्थ निम्नलिखित में किसके प्रवाह से है ? 

(A) पूँजी 

(B) वस्तु

(C) प्रौद्योगिकी एवं विचार

(D) उपर्युक्त सभी

Answer – D


48. नई आर्थिक नीति में किसे सम्मिलित किया गया ? 

(A) उदारीकरण 

(B) निजीकरण

(C) वैश्वीकरण 

(D) उपर्युक्त सभी

Answer – D


49. भारतीय उपभोक्ता संरक्षण अधिनयिम की घोषणा कब हुई ?

(A) 1986 में 

(B) 1980 में

(C) 1987 में 

(D) 1988 में

Answer – A


50. विश्व उपभोक्ता अधिकार दिवस प्रति वर्ष कब मनाया जाता है ? 

(A) 17 मार्च 

(B) 15 मार्च

(C) 19 अप्रैल 

(D) 22 अप्रैल

Answer – B


51. वृहत् क्षेत्र में जल की उपस्थिति के कारण पृथ्वी को कहते हैं –

(A) उजला ग्रह 

(B) नीला ग्रह

(C) लाल ग्रह

(D) हरा ग्रह

Answer – B


52. अल्युमिनियम बनाने के लिए किस खनिज की आवश्यकता पड़ती है ? 

(A) मैंगनीज 

(B) टिन

(C) लोहा 

(D) बॉक्साइट

Answer – D


53. सिन्धु जल समझौता कब हुआ था ? 

(A) 1950 ई० 

(B) 1955 ई०

(C) 1960 ई० 

(D) 1965 ई०

Answer – C


54. ग्रेफाइट को और किस नाम से जाना जाता है –

(A) जिप्सम 

(B) थोरियम

(C) प्लम्बर्ग 

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer – A


55. पर्यावरण संरक्षण हेतु प्रथम विश्व शिखर सम्मेलन कहाँ हुआ था ? 

(A) पेरिस 

(B) स्टॉकहोम

(C) मास्को 

(D) न्यूयार्क

Answer – B

Class 10th Social Science VVI Objective Model Set on latest Pattern


56. दामोदर घाटी योजना के निर्माण का सर्वाधिक महत्त्वपूर्ण कारण क्या था ? 

(A) सिंचाई की व्यवस्था करना

(B) बाढ़ों पर नियंत्रण रखना

(C) मत्स्य पालन करना

(D) उपर्युक्त सभी

Answer – D


57. भारत का राष्ट्रीय पशु कौन है ?

(A) बैल 

(B) शेर 

(C) भालू 

(D) बाघ

Answer – D


58. आम के उत्पादन में विश्व में कौन सा देश अग्रणी है –

(A) पाकिस्ताना

(B) भारत

(C) चीन 

(D) अफगानिस्तान

Answer – B


59. रागी का सबसे बड़ा उत्पादक राज्य कौन है ? 

(A) बिहार 

(B) उत्तर प्रदेश

(C) कर्नाटक 

(D) मध्य प्रदेश

Answer – C


60. निम्नलिखित में कौन-सा उद्योग कृषि से संबंधित है ? 

(A) जूट 

(B) सीमेंट

(C) उर्वरक 

(D) लोहा-इस्पात

Answer – A


61. बिहार में पेट्रो रसायन का महत्त्वपूर्ण केन्द्र कहाँ है ? 

(A) पटना 

(B) बरौनी

(C) मुजफ्फरपुर 

(D) भागलपुर

Answer – B


62. रेशमी वस्त्र का प्रमुख केन्द्र कहाँ है ? 

(A) दिल्ली 

 (B) कानपुर

(C) भागलपुर 

(D) लखनऊ

Answer – C


63. ‘सूती वस्त्रों की राजधानी’ किसे कहा जाता है ?

(A) सूरत 

(B) गांधीनगर

(C) मुंबई 

(D) अहमदाबाद

Answer – A


64. भारत के किन शहरों में मेट्रो रेल सेवा उपलब्ध है ? 

(A) कोलकाता एवं दिल्ली

(B) दिल्ली एवं मुंबई 

(C) कोलकाता एवं चेन्नई

(D) दिल्ली एवं बेंगलुरू

Answer – A


65. किस वर्ष इंडियन एयरलाइंस को ‘इंडियन’ नाम दिया गया ? 

(A) 2006 ई० 

(B) 2003 ई०

(C) 2008 ई० 

(D) 2005 ई०

Answer – D


66. निम्न से कौन-से दो दूरस्थ स्थान पूर्वी-पश्चिमी गलियारे से जुड़े हैं ?

(A) मुंबई तथा नागपुर

(B) सिलचर तथा पोरबंदर 

(C) मुंबई और कोलकाता

(D) नागपुर तथा सिलिगुड़ी

Answer – B


67. गण्डक परियोजना का निर्माण किस स्थान पर हुआ ? 

(A) बेतिया 

(B) वाल्मीकिनगर

(C) मोतीहारी 

(D) छपरा

Answer – B


68. कांटी तापीय विद्युत परियोजना किस जिला में स्थापित है ? 

(A) पूर्णिया 

(B) सीवान

(C) मुजफ्फरपुर 

(D) पूर्वी चम्पारण

Answer – C


69. सिगरेट का कारखाना कहाँ है ? 

(A) मुंगेर में 

(B) पटना में

(C) शाहपुर में 

(D) गया में

Answer – A


70. अविभाजित बिहार में एक मात्र नियोजित नगर था : 

(A) पटना 

(B) मुंगेर

(C) टाटानगर 

(D) गया

Answer – C


71. पर्वतीय छायाकरण विधि में भू-आकृतियों पर किस दिशा से प्रकाश पड़ने की कल्पना की जाती है ?

(A) उत्तर-पूर्व 

(B) पूर्व-दक्षिण

(C) उत्तर-पश्चिम

(D) दक्षिण-पश्चिम

Answer – C


72. बिहार में अति-जल-दोहन से किस तत्त्व का संकेन्द्रण बढ़ा है ? 

(A) फ्लोराइड 

(B) क्लोराइड

(C) आर्सेनिक

(D) लौह

Answer – C


73. बिहार के कितने प्रतिशत भौगोलिक क्षेत्र में वन का फैलाव है ? 

(A) 15% 

(B) 20%

(C) 25% 

(D) 7%

Answer – D


74. डाकुओं की अर्थव्यवस्था का संबंध है : 

(A) संसाधन संग्रहण से

(B) संसाधनों के अनियोजित विदोहन से

(C) संसाधन के नियोजित दोहन से 

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer – B


75. ज्वारीय ऊर्जा निम्नलिखित में से किस प्रकार का संसाधन है ? 

(A) पुनः पूर्ति योग्य

(B) मानवकृत

(C) अजैव 

(D) अचक्रीय

सही उत्तर देखे
उत्तर :-(A) पुनः पूर्ति योग्य

76. सुनामी का प्रमुख कारण क्या है ? 

(A) समुद्र में भूकंप का आना

(B) स्थलीय क्षेत्र पर भूकंप का आना

(C) द्वीप पर भूकंप का आना 

(D) इनमें से कोई नहीं

सही उत्तर देखे
उत्तर :-(A) समुद्र में भूकंप का आना

77. सूखे की स्थिति किस प्रकार आती है ? 

(A) अचानक 

(B) पूर्व सूचना के अनुसार

(C) धीरे-धीरे 

(D) इनमें से कोई नहीं

सही उत्तर देखे
उत्तर :-(C) धीरे-धीरे 

78. 26 दिसंबर, 2004 ई० को विश्व के किस हिस्से में भयंकर सुनामी आयी थी?

(A) पश्चिम एशिया

(B) प्रशांत महासागर 

(C) अटलांटिक महासागर

(D) बंगाल की खाड़ी

सही उत्तर देखे
उत्तर :-(D) बंगाल की खाड़ी

79. बस्ती/मकान में आग लगने की स्थिति में क्या करना चाहिए ? 

(A) अग्निशामक यंत्र को बुलाना

(B) दरवाजे-खिड़कियाँ लगाना

(C) आग बुझने तक इंतजार करना 

(D) इनमें से कोई नहीं

सही उत्तर देखे
उत्तर :-(A) अग्निशामक यंत्र को बुलाना

80. सुदूर संवेदी उपग्रह (रिमोट सेंसिंग उपग्रह) का प्रयोग किसलिए होता है ?

(A) दूर संचार के लिए

(B) मौसम विज्ञान के लिए

(C) संसाधनों की खोज के लिए एवं

(D) दूरदर्शन के लिए

सही उत्तर देखे
उत्तर :-(C) संसाधनों की खोज के लिए एवं

Class 10th Social Science VVI Objective Model Set on latest Pattern

Class 10th Social Science VVI Objective Model Set on latest Pattern, Class 10th Social Science VVI Objective Model Set


Class 10th Chapter Wise Question
1. Science – (विज्ञान) CLICK
2. Mathematics – (गणित) CLICK
3. Social Science – (सामाजिक विज्ञान) CLICK
4. Hindi – (हिन्दी) CLICK
5. Sanskrit – (संस्कृत) CLICK
6. English – (अंग्रेजी) CLICK

Class 10th Social Science VVI Objective Model Set

Important Links-
Class 10th CLICK
Class 12th CLICK
Join Telegram Channel CLICK
Join Youtube Channel CLICK
Instagram Link CLICK
Facebook Link CLICK
Twitter Link CLICK

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *