10th Social Science Model Set

Class 10th Social Science Short type Model Set Question | Class 10th Social Science सामाजिक विज्ञान Short type Model Set Question

Short type Model Set – 3


 प्रश्न 1. 1848 ई० के फ्रांसीसी क्रांति के क्या कारण थे

उत्तर लुई फिलिप एक उदारवादी शासक था किंतु वह बहुत ही महत्त्वाकांक्षी शासक थाउसने अपने विरोधियों को खुश करने के लिए स्वर्णिम मध्यम वर्गीय नीति का अवलम्बन करते हुए 1840 ई० में गीजो को प्रधानमंत्री नियुक्त किया, जो कट्टर प्रतिक्रियावादी था वह किसी भी तरह के वैधानिक, सामाजिक एवं आर्थिक सुधारों के विरुद्ध थालुई फिलिने पूँजीपति वर्ग को साथ रखना पसंद किया, जिसे शासन में कोई अभिरुचि नहीं थी और जो अल्पमत में भी थाउसके पास कोई भी सुधारात्मक कार्यक्रम नहीं था और ही उसे विदेश नीति में ही किसी तरह की सफलता हासिल हो रही थीउसके शासनकाल में भूखमरी एवं बेरोजगारी व्याप्त होने लगी, जिसके कारण 1848 ई० की क्रांति हुई 

 प्रश्न 2. रूसी क्रांति के किन्हीं दो कारणों का वर्णन करें

उत्तर रूसी क्रांति के दो कारण निम्नलिखित थे –

(i) जार की निरंकुशता एवं अयोग्य शासन 1917 ई० से पूर्व रूस में निरंकुश जारशाही व्यवस्था कायम थीराजतंत्र अपना विशेषाधिकार छोड़ने के लिए तैयार नहीं था जार निकोलसII, जिसके शासनकाल में क्रांति हुई, राजा के दैवी अधिकारों में विश्वास करता थाउसे आम लोगों की सुख दुख की कतई चिंता नहीं थीजार ने जो अफसरशाही व्यवस्था बनायी थी वह अस्थिर, जड़ और अकुशल थी। 

(ii) मजदूरों की दयनीय स्थिति रूस में मजदूरों की स्थिति अत्यन्त दयनीय थीउन्हें काअधिक करना पड़ता थाउनकी मजदूरी काफी कम थीउसके पास कोई राजनीतिक अधिकार नहीं थेतः वे तत्कालीन व्यवस्था से असंतुष्ट थे। 

प्रश्न 3. भारतीय किसान यूनियन की मुख्य माँगें क्या थीं

उत्तर भारतीय किसान यूनियन ने गन्ने और गेहूँ के सरकारी खरीद मूल्य में बढ़ोत्तरी करने, कृषि से संबंधित उत्पादों के अंतर्राज्यीय आवाजाही पर लंगी पाबंदियों को समाप्त करने, समुचित दर पर गारंटीयुक्त बिजली आपूर्ति करने, किसानों के बकाये कर्ज माफ करने तथा किसानों के लिए पेंशन योजना का प्रावधान करने की माँग कीये ऐसी माँगें थीं जिसे देश के अन्य किसान संगठनों ने भी उठायी। 

 Class 10th Social Science Short type Model Set Question

 प्रश्न 4. राजनीतिक दल की परिभाषा दें। 

उत्तर सामान्यतया राजनीतिक दल का आशय ऐसे व्यक्तियों के किसी भी समूह से है जो एक समान उद्देश्य की प्राप्ति के लिए कार्य करता है किसी भी राजनीतिक दल में व्यक्ति एक समान उद्देश्य की प्राप्ति के लिए जुट जाते हैं, जैसे मतदान करना, चुनाव लड़ना, नीतियों एवं कार्यक्रम तय करना आदि व्यक्तियों का समूह जब एक राजनीतिक के रूप में संगठिहोता है तो उनका उद्देश्य सिर्फ सत्ता प्राप्त रना या सत्ता को प्रभावित करना होता है इसके लिए सभी राजनीतिक दल अपनी अपनी नीतियों और कार्यक्रमों को तैयार करते हैं

   प्रश्न 5. पूँजीवादी समाजवादी अर्थव्यवस्था से आप क्या समझते हैं

उत्तर पूँजीवादी अर्थव्यवस्थापूँजीवादी अर्थव्यवस्था वह अर्थव्यवस्था है जहाँ उत्पादन के साधनों का स्वामित्व निजी व्यक्तियों के पास होता है जो इसका उपयोग अपने लाभ के लिए करते हैंजैसेअमेरिका, जापान आदि समाजवादी अर्थव्यवस्था समाजवादी अर्थव्यवस्था वह अर्थव्यवस्था है जहाँ उत्पादन के साधनों का स्वामित्व देश की सरकार के पास होता है जिसका उपयोग सामाजिक कल्याण के लिए किया जाता हैजैसेरूस, चीन, हंगरी आदि । 

 प्रश्न 6. . टी. एम. क्या है ?

उत्तर .टी.एम. का अर्थ हैस्वचालित टेलर मशीन यह मशीन 24 घंटे रुपए निकालने तथा जमा करने की सेवा प्रदान करता हैभारत में सभी व्यापारिक बैंजैसे स्टेट बैंक, इलाहाबाद बैंक, आई. सी.आई. बैंद्वारा यह सुविधा अपने ग्राहकों को उपलब्ध करायी जाती है.टी.एम. कार्ड मिलने के बाद एक गुप्त पिन नं० होता है जिसकी सहायता से .टी.एम. कार्ड को .टी. एम. मशीमें डालने के बाद रुपया निकाला जा सकता है..

 Class 10th Social Science Short type Model Set Question

प्रश्न 7. वित्तीय संस्थान से आप क्या समझते हैं

उत्तर वित्तीय संस्थाएँ मौद्रिक क्षेत्र में देश अथवा राज्य की ऐसी . संस्थाओं को कहते हैं जो लोगों की आवश्यकताओं को पूरा करने हेतु साख एवं मुद्रा संबंधी कार्यों का सम्पादन करती हैवित्तीय संस्थान के द्वारा कृषि, उद्योग, व्यापार, जैसे आर्थिक कार्यों के लिए मौद्रिक प्रबंधन किया जाता हैये संस्थाएँ समाज के आर्थिक विकास के लिए उनकी आवश्यकताओं के अनुरूअल्पकालीन, मध्यकालीन और दीर्घकालीन साख अथवा ऋण की सुविधा प्रदान करती है। 

 प्रश्न 8. मैंगनीज के उपयोग पर प्रकाश डालिए । 

त्तर मैंगनीज एक अत्यंत उपयोगी खनिज पदार्थ है इस्पात निर्माण सहित अनेक मिश्र धातु निर्माण में इसका उपयोग किया जाता हैइसके अतिरिक्त सूखा सेल बनाने में, फोटोग्राफी में, चमड़ा एवं माचिस उद्योग सहित रंग रोगन को तैयार करने में यह उपयोगी है। 

 प्रश्न 9. विनिर्माण से आप क्या समझते हैं

उत्तर कच्चे पदार्थ को मूल्यवान उत्पादन में परिवर्तित कर अधिक मात्रा में वस्तुओं के उत्पादन करने को विनिर्माण कहा जाता है उदाहरण के लिए कागज लकड़ी से, चीनी गन्ने से, लौहइस्पात लौह अयस्क से तथा एल्यूमिनियम बाक्साइट से निर्मित है यहाँ लकड़ी, गन्ना, लौअयस्क, बॉक्साइट का विनिर्माण क्रमशः कागज, चीनी, इस्पात एवं एल्युमिनियम है

 प्रश्न 10. मुम्बई हाई तेल उत्पादक क्षेत्र का परिचय दें । 

उत्तर मुम्बई हाई क्षेत्र मुम्बई तट से 176 किलोमीटर दूर उत्तरपश्चिदिशा में अरब सागर में स्थिहै यहाँ 1975 में तेल खोजने का कार्य शुरू हुआ यहाँ समुद्र में सागर सम्राट नामक मंच बनाया गया है जो एक जलयान है और पानी के भीतर तेल के कुँए खोदने का कार्य करता है यहाँ 80 करोड़ टन तेल के भण्डार का अनुमान है । 

 प्रश्न 11. भारत में लौह अयस्क के वितरण पर प्रकाश डालि। 

उत्तर भारत में लौह अयस्क का वितरण कमोवेश सभी राज्यों में हैभारत के कुल लौह अयस्क का 96 प्रतिशत पाँच राज्यों (कर्नाटक, छत्तीसगढ़, उड़ीसा, गोवा वं झाखंड) में पाया जाता है शेष भंडार मिलनाडु, आन्ध्र प्रदेश, महाराष्ट्र एवं अन्य राज्यों में पाये जाते हैं


 Class 10th Social Science Short type Model Set Question , Class 10th Social Science सामाजिक विज्ञान Short type Model Set Question

Class 10th Chapter Wise Question
1. Science – (विज्ञान) CLICK
2. Mathematics – (गणित) CLICK
3. Social Science – (सामाजिक विज्ञान) CLICK
4. Hindi – (हिन्दी) CLICK
5. Sanskrit – (संस्कृत) CLICK
6. English – (अंग्रेजी) CLICK

Class 10th Exam All Subject Most VVI Objective & Subjective Question

Important Links-
Class 10th CLICK
Class 12th CLICK
Join Telegram Channel CLICK
Join Youtube Channel CLICK
Instagram Link CLICK
Facebook Link CLICK
Twitter Link CLICK

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *