10th Science Model Set

Class 10th Science Model Set Question | 10th Science विज्ञान Model Set Question

 Model Set – IV 


1. वास्तविक वस्तु का आभासी प्रतिबिम्ब बनता है –

(a) समतल दर्पण में

(b) उत्तल दर्पण में 

(c) अवतल दर्पण में

(d) इनमें से सभी

Answer – A


2. डाइऑप्टर उस लेंस की क्षमता होती है जिसकी फोकस दूरी –

(a) 1 सेमी हैं 

(b) 2 मीटर है

(c) 2 सेमी है 

(d) 1 मीटर है

Answer – D


3. किसी लेंस के बाहर की ओर उभरे दो गोलीय पृष्ठ हो तो इसे कहते हैं –

(a) अवतल लेंस

(b) समतलोत्तल लेंस

(c) उत्तल लेंस 

(d) समतल अवतल लेंस

Answer – C


4. कौन रंग है जिसका खतरे के सिग्नल में उपयोग होता है ? 

(a) नीला रंग

(b) बैंगनी रंग

(c) लाल रंग

(d) पीला रंग

Answer – C


5. प्रकाश के किस रंग के लिए तरंग-दैर्ध्य अधिकतम होता है ? 

(a) बैंगनी

(b) हरा

(c) लाल 

(d) पीला

Answer – C


6. निकट दृष्टि दोष दूर करने के लिए किस लेंस का व्यवहार होता है? 

(a) उत्तल 

(b) अवतल

(c) समतल 

(d) सभी

Answer – B

Class 10th Board Science VVI Model Set Paper


7. किसी कुण्डली का प्रतिरोध ज्ञात करने का सूत्र है –

(a) R = VI

(b) R = V / I

(c) R = I / V

(d) R = V − I

Answer – B


8. धातुओं में धारा वाहक होते हैं –

(a) प्रोटॉन 

(b) मुक्त इलेक्ट्रॉन

(c) कोर इलेक्ट्रॉन

(d) इनमें से कोई नहीं

Answer – B


9. परिपथ में विद्युत धारा की माप किससे की जाती है? 

(a) वोल्टमीटर से

(b) ऐमीटर से 

(c) गैलवेनोमीटर से

(d) किसी से

Answer – B


10. विद्युत फ्यूज विद्युत धारा के किस प्रभाव पर कार्य करता है? 

(a) ऊष्मीय 

(b) चुम्बकीय

(c) रासायनिक 

(d) इनमें से कोई नहीं

Answer – A


11. बैटरी से किस प्रकार की धारा प्राप्त होती है? 

(a) दिष्ट 

(b) प्रत्यावर्ती

(c) (a) और (b) दोनों

(d) कोई नहीं

Answer – A


12. निम्नलिखित में से कौन जैव मात्रा उर्जा स्रोत का उदाहरण नहीं है? 

(a) लकड़ी 

(b) गोबर गैस

(c) नाभिकीय उर्जा 

(d) कोयला

Answer – C


13. इनमें से कौन नवीकरणीय उर्जा है?

(a) कोयला 

(b) पेट्रोल

(c) सौर उर्जा 

(d) प्राकृतिक गैस

Answer – C


14. निम्न में कौन अवकारक है ? 

(a) H2 

(b) CO

(c) O2

(d) H2S

Answer – A

Class 10th Science Model Set Question


15. निम्नलिखित में से pH का कौन-सा क्षारक विलयन का मान देता है। 

(a) 2 

(b) 7

(c) 6 

(d) 13

Answer – D


16. निम्नलिखित में कौन सही है ? 

(a) NaCO3.5HO

(b) NaCO3 .10H2

(c) NaCO3.7H2O

(d) Na2CO3.2H2O

Answer – B


17. लिटमस रंजक बैंगनी रंग का होता है जो निकाला जाता है- 

(a) लाइकेन से 

(b) लालपत्ता गोभी से

(c) हल्दी से 

(d) पेटुनिया फूल से

Answer – A


18. शुष्क बझा हुआ चूना पर क्लोरीन गैस की क्रिया से कौन-सा पदार्थ बनता है ?

(a) विरंजक चूर्ण

(b) कैल्सियम क्लोराइड 

(c) हाइड्रोक्लोरिक अम्ल

(d) जल

Answer – A


19. सोडियम क्लोराइड का pH मान लगभग –

(a) 11 है 

(b) 12 है

(c) 13 है 

(d) 14 है

Answer – D


20. नीला थोथा का रासायनिक सूत्र है –

(a) CuSO4.7H2O

(b) CuSO4.5H2

(c) CuSO4.4H2O

(d) CuSO4.10H2O

Answer – B


21. जब सोडियम हाइड्रोक्साइड जिंक से अभिक्रिया करता है तो कौन-सा उत्पाद बनाता है –

(a) Na2ZnO + H2

(b) NaZnO2 + H

(c) NaOZn + H2

(d) Na2ZnO2 + H2O

Answer – D

 


22. पीतल है-

(a) धातु 

(b) अधातु

(c) मिश्रधातु 

(d) उपधातु

Answer – C


23. ब्रोमीन अधातु की अवस्था होती है –

(a) ठोस 

(b) गैस

(c) द्रव 

(d) इनमें से कोई नहीं

Answer – C


24. निम्न में से किस हाइड्रो-कार्बन के तीन आबंध हैं? 

(a) CH4

(b) C2H6

(c) C3H

(d) C3H8

Answer – C


25. चीनी का रासायनिक सूत्र क्या है? 

(a) CH3COOH

(6) C2H12O6

(c) C12H22O11

(d) CH3CHO

Answer – C


26. हीलियम परमाणु के बाहरी कक्षा में कितने इलेक्ट्रॉन रहते हैं ? 

(a) 1 

(b) 2

(c) 3 

(d) 4

Answer – B


27. स्वपोषी पोषण के लिए आवश्यक है –

(a) CO2

(b) क्लोरोफिल

(c) सौर प्रकाश 

(d) सभी

Answer – D

Class 10th Science Model Set Question


28. कवक में पोषण की कौन-सी विधि है ? 

(a) स्वपोषी 

(b) मृतजीवी

(c) समभोजी 

(d) कोई नहीं

Answer – B


29. क्लोरोफिल वर्णक का रंग है –

(a) हरा

(b) नीला 

(c) लाल

(d) सफेद

Answer – A


30. पायरुवेट के विखंडन से यह कार्बन डायऑक्साइड, जल तथा उर्जा देता है। यह क्रिया होती है-

(a) कोशिका द्रव्य में

(b) माइटोकॉण्डिया में

(c)  हरित लवक में

(d) केन्द्रक में

Answer – B


31. हमारे आहार में आयोडीन की कमी है तो हमें किस रोग के होने की संभावना है ?

(a) ग्वाइटर 

(b) गलगंड

(c) घेंघा 

(d) सभी

Answer – D


32. एस्ट्रोजन  स्रावित  होता है –

(a) वृषण द्वारा 

(b) अंडाशय द्वारा

(c) लैंगरहँश की द्वीपिकाओं द्वारा

(d) थॉयराइड द्वारा

Answer – B


33. मनष्य में ऐच्छिक गतियों का नियंत्रण किसके द्वारा होता है ? 

(a) सेरीबेलम 

(b) सेरीब्रम

(c) थॉयराइड 

(d) पिट्युटरी

Answer – B


34. घोंघा किस समुदाय का प्राणी है ?

(a) मोलस्का 

(b) इकाइनोडरमाटा

(c) प्रोटोकॉर्डेटा

(d) एनीलिडा

Answer – A


35. निम्नलिखित में से कौन-सा जन्तु उभयलिंगी है? 

(a) मानव 

(b) कबूतर

(c) मेढ़क 

(d) केंचुआ

Answer – D


36. परागकोश होते हैं ?

(a) बाह्य दल 

(b) अंडाशय

(c) अंडप 

(d) परागकण

Answer – D


37. मनुष्य में कितने जोड़े क्रोमोसोम होते हैं? 

(a) 21 जोड़े 

(b) 20 जोड़े

(c) 23 जोड़े 

(d) 25 जोड़े

Answer – C


38. निम्नलिखित में से किसे आप उपभोक्ता की श्रेणी में रखेंगे? 

(a) हरे पौधे 

(b) नील हरित शैवाल

(c) जंगली जानवर

(d) फल और पत्ते

Answer – C


39. पर्यावरण बचाने के लिए तीन प्रकार के R का उपयोग किया जाता है। इसका मतलब है –

(a) कम उपयोग 

(b) पुन:चक्रण

(c) पुन:उपयोग 

(d) सभी

Answer – D


40. किन कारणों से प्राकृतिक संसाधन नष्ट हो रहे हैं? 

(a) शहरीकरण

(b) प्रदूषण 

(c) A एवं B दोनों

(d) वृक्षारोपण

Answer – C


41. फ्लमिंग के वामहस्त नियम के बाएँ हाथ की तर्जनी संकेत करती है –

(a) चालक पर आरोपित विद्युत बल की दिशा

(b) चुम्बकीय क्षेत्र की दिशा

(c) चालक में प्रवाहित विद्युत धारा की दिशा 

(d) इनमें से कोई नहीं

Answer – B


42. निम्न में से कौन-सा यौगिक ईंधन के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है ?

(a) इथेनॉल 

(b) प्रोपेनॉल

(c) इथेनॉइक अम्ल 

(d) इनमें से कोई नहीं

Answer – A


43. कौन-सा पदार्थ लाल लिटमस को नीला कर देता है ? 

(a) अम्ल 

(b) क्षार

(c) लवण 

(d) इनमें से कोई नहीं

Answer – B


44. नयी कार्तीय चिह्न परिपाटी के अनुसार दर्पण के सामने रखे गये बिंब की बिंब दूरी ली जाती है –

(a) धनात्मक 

(b) ऋणात्मक

(c) कभी धनात्मक कभी ऋणात्मक

(d) इनमें से कोई नहीं

Answer – B


45. खाद्य पदार्थ के डिब्बों पर जिंक के बजाय टिन का लेप होता है, क्योंकि –

(a) टिन की अपेक्षा जिंक मँहगा होता है

(b) टिन की अपेक्षा जिंक का गलनांक अधिक है

(c) टिन की अपेक्षा जिंक अधिक अभिक्रियाशील है 

(d) टिन की अपेक्षा जिंक कम अभिक्रियाशील है

Answer – C


46. निम्न में से कौन-सा अंग संवेदीग्राही नहीं है ? 

(a) कान 

(b) आँख

(c) नाक 

(d) दिमाग

Answer – D


47. समान्तर क्रम में संयोजित प्रतिरोधों की संख्या घटने के उपरांत संयोजित प्रतिरोधों का कुल प्रतिरोध ।

(a) बढ़ता है 

(b) घटता है

(c) अपरिवर्तित रहता है

(d) इनमें से कोई नहीं

Answer – A


48. समजात अंगों का उदाहरण है –

(a) हमारा हाथ और कुत्ते के अग्रपाद

(b) हमारे दाँत और हाथी के दाँत

(c) आलू और घास के ऊपरी भूस्तारी 

(d) उपरोक्त सभी

Answer – A


49. वास्तविक वस्तु का हमेशा सीधा प्रतीबिम्ब बनाने वाला दर्पण होता है –

(a) समतल, उत्तल

(b) समतल, अवतल

(c) उत्तल अवतल 

(d) समतल, उत्तल, अवतल

Answer – A


50. एक लेंस की क्षमता -5 डाइऑप्टर है तो इसकी फोकस दूरी होगी –

(a) − 10 सेमी 

(b) − 20 सेमी

(c) 100 सेमी 

(d) 200 सेमी

Answer – B


51. आँख में प्रवेश करने वाले प्रकाश की मात्रा को नियंत्रित करता है –

(a) परितारिका

(b) पक्ष्माभि पेशियाँ 

(c) पुतली 

(d) लेंस

Answer – A


52. रेटिना प्रकाश को परिवर्तित करता है –

(a) विद्युत ऊर्जा में

(b) विद्युत सिग्नल में 

(c) वास्तविक प्रतिबिम्ब में

(d) इनमें से कोई नहीं

Answer – B


53. अगर दो आवेश और 11 और 12 एक दूसरे से  दूरी पर स्थित है तो कुलॉम नियम से उत्पन्न बल है ?

(a) F = kq1q2/r2 

(b) F = q1q2/r2

(c) F = − q1q2/ r

(d) इनमें तो कोई नहीं

Answer – A


 54.  किसी विद्युत बल्व का अनुमतांक 250 V – 100 W है। जब इसे 110 V पर प्रचालित किया जाता है तो इससे द्वारा उपयुक्त शक्ति 

क्या है ?

(a) 100 W 

(b) 75 W

(c) 50 W

(d) 25 W

Answer – C

Class 10th Science Model Set Question


55. चुम्बक के विजातीय ध्रुवों के बीच होता है –

(a) आकर्षण 

(b) प्रतिकर्षण

(c) ‘a’ और ‘b’ दोनों

(d) इनमें से कोई नहीं

Answer – A


56. हमारे घरों में जो विद्युत सप्लाई होती है वह –

(a) 220 V पर दिष्ट धारा होती है।

(b) 12V पर दिष्ट धारा होती है।

(c) 220 V पर प्रत्यावर्ती धारा होती है। 

(d) 12 V पर प्रत्यावर्ती धारा होती है।

Answer – C


57. सौर सेल बनाने के लिए किस धातु का उपयोग किया जाता है ?

(a) शीशा 

(b) स्टील

(c) अबरक 

(d) सिलीकॉन

Answer – D


58. निम्न में किसका उपयोग खाना बनाने वाले ईंधन के रूप में नहीं किया जाता है ?

(a) CNG

(b) LPG

(c) बायोगैस 

(d) कोल

Answer – A


59. चूना से दिवारों पर सफेदी करने पर बिना बुझा चूना वायुमंडलीय CO2 से अभिक्रिया का एक ठोस चमकदार पदार्थ बनाता है जो दिवार को चमकदार बनाता है।

(a) कैल्सियम कार्बोनेट

(b) कैल्सियम बाइकोर्बोनेट 

(c) कैल्सियम ऑक्साइड

(d) इनमें से कोई नहीं

Answer – A


60. विकृति विकृत गंधिका के लिए उत्तरदायी अभिक्रिया कौन सी है ? 

 (a) तेल/वसा का ऑक्सीकरण

(b) खाद्य पदार्थो का विघटन 

(c) तेल वसा का क्षरण

(d) खाद्य पदार्थ का संयोजन

Answer – A


61. दही में किस प्रकार का अम्ल पाया जाता है ? 

(a) साइट्रिक अम्ल

(b) आक्जेलिक अम्ल

(c) लैक्टिक अम्ल 

(d) मेथनॉइक अम्ल

Answer – C


62. प्लास्टर ऑफ पेरिस के रासायनिक सूत्र क्या है ? 

(a) CaSO4.2H2O

(b) CaSO4.H2O

(c) CaSO4.1/2H2O

(d) CaSO4.5H2O

Answer – C


63. धातुएँ आवर्त सारणी में किस ओर स्थित होती है ? 

(a) बाँयी ओर केन्द्र में

(b) दायी ओर केन्द्र 

(c) लैन्थेनाइट तत्वों के साथ

(d) इनमें से कोई नहीं

Answer – A


64. ऐसे तत्व जो इलेक्ट्रोनों को त्याग कर धनात्मक ऑयन बनाते हैं कहे जाते हैं –

(a) अधातु 

(b) धातु

(c) उपधातु 

(d) मिश्रधातु

Answer – B


65. प्रथम कार्बनिक यौगिक यूरिया का संश्लेषण किसने किया था ? 

(a) कोल्वे ने 

(b) बोहर ने

(c) वर्लीलियस ने

(d) इनमें से कोई नहीं

Answer – B


66. चीनी के किण्वन से क्या बनता है ? 

(a) एथनॉल 

(b) एथनोइक अम्ल

(c) मिथेन 

(d) एथेन

Answer – A


67. निम्न में कौन एल्कोहल पेय के लिए उपयुक्त है ? 

(a) मेथनॉल 

(b) एथेनॉल

(c) प्रोपेनॉल 

(d) हेक्सेनॉल

Answer – B


68. तत्वों के वगीकरण का मुख्य श्रेय निम्न में किसको मिला ? 

(a) डोबेराइनर 

(b) मेंडेलीफ

(c) न्यूलैंड्स 

(d) मोसले

Answer – B


69. ये कोशिकाएँ रक्त स्त्राव को रोकती है-

(a) लाल रक्त कोशिका

(b) सफेद रक्त कोशिका है

(c) लसीका 

(d) प्लेटलेट्स कोशिकाएँ

Answer – D


70. वृक्क का आकार होता है ?

(a) सेम के वीज के समान

(b) त्रिकोण

(c) आकारहीन 

(d) इनमें से कोई नहीं

Answer – A


71. ग्वाटर अथवा घेघा होता है- 

(a) चीनी की कमी से

(b) आयोडीन की कमी से 

(c) रक्त की कमी से

(d) मोटापा से

Answer – B


72. जीव जनन क्यों करते है ? 

(a) अपनी जाति के अस्तित्व बचाने के लिए

(b) अपनी जाति की संख्या के वृद्धि के लिए

(c) आनुवंशिक गुण पीढ़ी दर पीढ़ी पहुँचाने के लिए 

(d) इनमें से सभी

Answer – D


73. लैंगिक जनन में मुख्य कोशिका विभाजन होता है –

(a) समसूत्री 

(b) असमसूत्री

(c) ‘a’ और ‘b’ दोनों

(d) अर्द्धसूत्री

Answer – D


74. किसी जीव की जीनी संरचना कहलाती हैं –

(a) फिनोटाइप

(b) जीनोटाइप

(c) जेनेटिक्स 

(d) युग्मक

Answer – B


75. सर्वप्रथम आम्लीय की उत्पति किस जीव के कारण हुई –

(a) शैवाल 

(b) नीला हरण शैवाल

(c) लाइकेन

(d) फफूंद 

Answer – B


76. मानव का उदभव कहाँ से हुआ? 

(a) अमेरिका 

(b) एशिया

(c) अफ्रिका 

(d) कोई नहीं

Answer – C


77. कचरा प्रबंधन से क्या लाभ है ?

(a) कचरों से होने वाली बिमारी से सुरक्षा

(b) प्रदूषण पर रोक थाम 

(c) ‘a’ और ‘b’ दोनों

(d) इनमें से कोई नहीं

Answer – C


78. मृत जीवी किसका भक्षण करते हैं ? 

(a) मृत जीव और जन्तु को

(b) जीवित जीव का

(c) अजैव घटकों का

(d) इनमें से कोई नहीं

Answer – A


79. निम्न में प्रदूषण के मुख्य कारण क्या है ?

(a) कारखाने 

(b) गाड़ियाँ

(c) जलावन

(d) इनमें सभी

Answer – D


80. केरल में सुरंगम क्या है ? 

(a) वन का संरक्षण

(b) आदिवासियों का संरक्षण

(c) प्राचीन जल संग्रहण की संरचना

(d) इनमें से कोई नहीं

Answer -C


Class 10th Science Model Set Question , 10th Science विज्ञान Model Set Question


Class 10th Chapter Wise Question
1. Science – (विज्ञान) CLICK
2. Mathematics – (गणित) CLICK
3. Social Science – (सामाजिक विज्ञान) CLICK
4. Hindi – (हिन्दी) CLICK
5. Sanskrit – (संस्कृत) CLICK
6. English – (अंग्रेजी) CLICK

Class 10th Exam All Subject Most VVI Objective & Subjective Question

Important Links-
Class 10th CLICK
Class 12th CLICK
Join Telegram Channel CLICK
Join Youtube Channel CLICK
Instagram Link CLICK
Facebook Link CLICK
Twitter Link CLICK

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *