10th Hindi

Class 10th Hindi VVI Objective Question | हिंदी गोधुली भाग 2 लौटकर आयूंगा फिर चैप्टर का महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव प्रश्न


लौटकर आयूंगा


1. “लौटकर आऊँगा फिर’ कविता में कवि एक बार फिर कहाँ आने की लालसा व्यक्त करता है ?

(A) मातृभूमि बिहार

(B) जन्मभूमि महाराष्ट्र 

(C) कर्मभूमि गुजरात

(D) मातृभूमि पश्चिम बंगाल

Answer– D


2. जीवनानंद दास थे ?

(A) स्वच्छंदवादी 

(B) यथार्थवादी

(C) समाजवादी 

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer– B


3. “लौटकर आऊँगा फिर’ कविता में चर्चित रूपसा’ क्या है ? 

(A) शहर 

(B) गाँव

(C) नहर 

(D) नदी

Answer– D


4. रंगीन बादलों के बीच कौन लौटते होंगे ? 

(A) बगुले 

(B) चिड़ियाँ

(C) सारस 

(D) उल्लू

Answer– C


5. कवि क्या बनकर तैरने की कामना करते हैं ? 

(A) बतख 

(B) हंस

(C) मछली 

(D) साँप

Answer– B


6. “सातटि तारार तिमिर’ किसकी रचना है ? 

(A) राजीव सेठ 

(B) जीवनानंद दास

(C) मणिका मोहिनी

(D) कुसुम अंसल

Answer– B


7. ‘लौटकर आऊँगा फिर’ कविता है ?

(A) राष्ट्रीय चेतना की

(B) राष्ट्रीय धरोहर की

(C) राष्ट्रीय आवाम की

(D) राष्ट्रीय सत्ता की

Answer– A


8. कवि मृत्योपरान्त कहाँ आने की लालसा रखते हैं ? 

(A) मातृभूमि बंगाल में

 (B) मातृभूमि में नदियों के किनारे 

(C) दोनों जगह 

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer– A


9. कवि अगले जन्म में क्या – क्या बनने की संभावना व्यक्त करता है? 

(A) कौआ, मोर, उल्लू, सारस

(B) कौआ, हंस, उल्लू, सारस 

(C) कौआ, हंस, कोयल, मोर

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer– B


10. कवि किसके बीच अंधेरे में होने की बात करता है ? 

(A) धान 

 (B) गेंहूँ

(C) चना 

(D) सारस

Answer– D


11. जीवनानंद दास की श्रेष्ठ प्रेम कविता है ?

(A) वनलता सेन 

(B) झरा पालक

(C) रूपसी बाँग्ला 

(D) धूसर पांडुलिपि

Answer– A


12. लड़के की नाव कैसी है ? 

(A) बड़ी

(B) छोटी 

(C) पुरानी 

(D) नई

Answer– C


13. जीवनानंद दास का निधन कब हुआ ? 

(A) 1948 ई० में 

(B) 1950 ई० में

(C) 1952 ई० में 

(D) 1954 ई० में

Answer– D


14. ‘झरा पालक’ किनकी रचना है ?

(A) अनामिका

(B) जीवनानंद दास 

(C) वीरेन डांगवाल

(D) कुँवर नारायण

Answer– B


15.  जीवनानंद दास की रचना है ?

(A) झरा पालक 

(B) बीजाक्षर

(C) छोड़ा हुआ रास्ता

(D) नदी के द्वीप

Answer– A


16. “लौटकर आऊँगा फिर’ कविता को हिन्दी में रूपान्तर किसने किया है ?

(A) अज्ञेय 

(B) प्रयाग शुक्ल

(C) यतीन्द्र मिश्र 

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer– B


17.  लौटकर आऊँगा फिर’ कविता में किस फसल के खेत की चर्चा है ?

(A) गेहूँ के 

(B) जौ के

(C) धान के 

(D) गुलाब के

Answer– C


18. कवि किसके पालने की बात करता है ? 

(A) सोने के 

(B) चंदन के

(C) कुहरे के 

(D) रेशम के

Answer– C


19. शाम के हवा के साथ किस पक्षी के उड़ने की कल्पना की गई है ? 

(A) तोता 

(B) बगुला

(C) चिड़ियाँ 

(D) उल्लू

Answer– D


20. उल्लू की बोली किस पेड़ पर सुनने की बात कवि ने कही है ? 

(A) कटहल 

() कपास

(C) बरगद 

(D) आम

Answer– B


21.  लौटकर आऊँगा फिर कविता के रचयिता कौन हैं ? 

(A) रामधारी सिंह दिनकर

(B) जीवानंद दास

(C) रवीन्द्रनाथ ठाकुर

(D) वीरेन डंगवाल

Answer– B


22. जीवानंद दास बंगाल के किस काल के प्रमुख कवि हैं ? 

(A) आदिकाल 

(B) मध्यकाल

(C) रवीन्द्र काल

(D) रवीन्द्रोत्तर काल

Answer– D


23. किस कविता के रचयिता जीवानंद दास हैं ? 

(A) अक्षर ज्ञान 

(B) हमारी नींद

(C) लौटकर आऊँगा फिर

(D) भारतमाता

Answer– C


24. जीवानंद दास कैसे कवि हैं ? 

(A) रीतिवादी 

(B) प्रगतिवादी

(C) यथार्थवादी 

(D) आधुनिक

Answer– C


25. ‘वनलता सेन’ किस कवि की श्रेष्ठ रचना है ? 

(A) रवीन्द्र नाथ टैगोर

(B) सुमित्रानंदन पंत 

(C) जीवानंद दास

(D) अज्ञेय 

Answer– C


26. “लौटकर आऊँगा फिर’ कविता में कवि का कौन – सा भाव प्रकट होता है ?

(A) मातृभूमि प्रेम 

(B) धर्म भाव

(C) संसार की नश्वरता 

(D) मातृभाव 

Answer– A


27. “लौटकर आऊँगा फिर’ कविता का वर्ण्य विषय क्या है ? 

(A) बंग संगीत 

(B) बंगाल की संस्कृति

(C) बंग – भंग आन्दोलन

(D) बंगाल की प्रकृति

Answer– D


28. जीवानंद दास किस भाषा के कवि हैं ?

(A) मराठी 

(B) बांग्ला

(C) हिन्दी 

(D) उड़िया

Answer– B


29. इनमें से कौन – सी कृति जीवानंद दास की नहीं है ? 

(A) वनलता सेन

(B) झरा पालक 

(C) धूसर – पांडुलिपि

(D) भूमिजा

Answer– D


30. “लौटकर आऊँगा फिर” कविता में उल्लू कहाँ बोलता है ? 

(A) नदी के किनारे

(B) अमरूद के पेड़ पर 

(C) कपास के पेड़ पर

(D) आम के पेड़ पर

Answer– C


31. “लौटकर आऊँगा फिर” पाठ के कवि कहाँ लौटने की बात करते हैं ?

(A) बिहार में

(B) असम में

(C) उड़ीसा में

  (D) बंगाल में

Answer– D


Class 10th Hindi VVI Objective Question , हिंदी गोधुली भाग 2 लौटकर आयूंगा फिर चैप्टर का महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव प्रश्न

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *