10th Hindi

Class 10th Hindi VVI Objective Question | हिंदी गोधुली भाग 2 मेरे बिना तुम प्रभु चैप्टर का महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव प्रश्न


मेरे बिना तुम प्रभु


1. कवि ने जलपात्र किसे कहा है ? 

(A) पानी रखने की बर्तन को

(B) भक्त को

(C) भगवान को 

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer– B


2. कवि क्या सूखने की बात कहता है ? 

(A) पानी

(B) नदी

(C) कपड़ा 

(D) मदिरा

Answer– D


3. कौन अपना अर्थ खो बैठेगा ? 

(A) भगवान 

 (B) भक्त

(C) मानव 

(D) दानव

Answer– A


4. किसे बिना प्रभु गृहहीन होंगे ? 

(A) पूजा के बिना

(B) मंत्रोच्चारण के बिना

 (C) दास के बिना

(D) अवतार के बिना

Answer– C


5. “प्रभु के पादुका की संज्ञा किसे दी गई है ? 

(A) खड़ाऊँ को

(B) पद – चिह्न को

(C) दास को 

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer– C


6. कपोल का अर्थ है ?

(A) सिर 

(B) ललाट

(C) गाल 

(D) चेहरा

Answer– C


7. निर्वासित का अर्थ है ?

(A) प्रवास

(B) आवास

(C) बेघर

(D) घर

Answer– C


8. भगवान की कृपादृष्टि कहाँ विश्राम करती है ? 

(A) कवि के भाल पर

(B) कवि के ओठों पर

(C) कवि के नयनों पर

(D) कवि के कपोलों पर

Answer– D


9. रेनर मारिया रिल्के के पिता का नाम था ? 

(A) जॉनी रिल्के 

 (B) जोसेफ रिल्के

(C) रिल्के जॉन

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer– B


10. रेनर मारिया रिल्के ने शिक्षा पाई –

(A) लंदन विश्वविद्यालय में

(B) प्राग विश्वविद्यालय में 

(C) कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय में

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer– C


11.  लहुलुहान कौन भटकेंगे ? 

(A) भक्त 

(B) भगवान

(C) दानव 

(D) भगवान के पैर

Answer– D


12. किसका शानदार लबादा गिर जाएगा ? 

(A) प्रभु का 

(B) राजा का

(C) देवता का 

(D) भक्त का

Answer– A


13. “मेरे बिना तुम प्रभु’ कविता किसके द्वारा हिन्दी में रूपांतरित है ?

(A) दिनकर 

(B) निराला

(C) धर्मवीर भारती

(D) प्रयाग शुक्ल

Answer– C


14. भक्त रिल्के प्रभु से क्या करता है ? 

(A) प्रश्न 

(B) सजदा 

(C) प्रार्थना 

(D) इनमें से सभी

Answer– A


15. रिल्के की कहानी संग्रह है ?

(A) लाइफ एण्ड सॉग्स

(B) टेल्स ऑफ आलमाइटी 

(C) लॉरेंस सेक्रिफाइस

(D) एडवेंट

Answer– B


16. रिल्के की कविता मेरे बिना तुम प्रभु’ है ?

(A) भावात्मक रहस्यवाद 

(B) भक्ति भावात्मक 

(C) हास्यात्मक

(D) इनमें सभी

Answer– A


17. भक्त कवि अपने को भगवान का क्या मानता है ? 

(A) जलपात्र

(B) सेवक 

(C) भक्त 

(D) अनुयायी

Answer– A


18. लबादा का शाब्दिक अर्थ है ? 

(A) चोंगा 

(B) पुतला

(C) मूरत 

(D) खाल

Answer– A


19.  मेरे बिना तुम प्रभु  किसकी रचना है ?

 (A) जीवानंद दास

(B) वीरेन डंगवाल

(C) रेनर मारिया रिल्के

(D) अनामिका

Answer– C


20. रेनर मारिया रिल्के’ किस देश के कवि हैं ? 

(A) भारत 

(B) जर्मनी

(C) इंगलैण्ड 

 (D) जापान

Answer– B


21. रेनर पारिया रिल्के की काव्यशैली कैसी है ? 

(A) गीतात्मक 

(B) प्रतीकात्मक

(C) भावात्मक 

(D) कथात्मक

Answer– A


22. रेनर रिल्के मारिया के अनुसार परम सत्ता के सर्वशक्तिमान के रूप में किसने प्रतिष्ठित किया है ?

(A) ईश्वर ने 

(B) मनुष्य ने

(C) सृष्टि ने 

(D) किसी ने नहीं

Answer– B


23. रेनर मारिया रिल्के ने काव्य के अतिरिक्त किन – किन विधाओं में रचना की है ?

(A) आलोचना और व्यंग्य

(B) कहानी और उपन्यास 

(C) निबंध और नाटक

(D) जीवनी और यात्रा वृत्तांत

Answer– B


24. रिल्के की कविता किस भाव की है ? 

(A) भक्ति 

(B) शृंगार

(C) वीर 

(D) व्यंग्य

Answer– A


25.  लाइफ एण्ड सौंग्स किसकी रचना है ? 

(A) जीवानंद दास

(B) अनामिका 

(C) रेनर मारिया रिल्के

(D) कुँवर नारायण

Answer– C


26. रेनर मारिया रिल्के किस भाषा के कवि हैं ?

(A) जर्मन 

(B) फ्रांसीसी

(C) ब्रिटिश 

(D) चीनी

Answer– A


Class 10th Hindi VVI Objective Question ,  हिंदी गोधुली भाग 2 मेरे बिना तुम प्रभु चैप्टर का महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव प्रश्न

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *