10th Hindi Model Set

BSEB 10th Hindi Model Set Question | 10th Hindi हिंदी Model Set Question

Model Set – 1


1. भीमराव अंबेदकर के विख्यात भाषण ‘एनीहिलेशन ऑफ कास्ट’ का हिंदी रूपांतर किसने किया ?

(A) ददई सिंह यादव

(B) ललई सिंह यादव

(C) रूपक सिंह यादव

(D) ललन सिंह यादव

Answer- B


2. नलिन विलोचन शर्मा का जन्म कब हुआ था ? 

(A) 18 फरवरी 1916 ई०

(B) 14 जनवरी 1916 ई० 

(C) 3 जनवरी 1916 ई०

(D) 12 फरवरी 1916 ई०

Answer- A


3. सेन साहब को कितनी लड़कियाँ हैं ? 

(A) दो 

(B) तीन

(C) चार 

(D) पाँच

Answer- D


4. ‘अग्रजा’ शब्द में प्रत्यय है –

(A) ग्रजा 

(B) गरजा

(C) अजा 

(D) आ

Answer- C


5. मदन किसका बेटा है ? 

(A) मुकर्जी साहब का

(B) सेन साहब का

(C) ड्राइवर का 

(D) गिरधार लाल का

Answer- D


6. महारानी विक्टोरिया के द्वारा किसे ‘नाइट’ की उपाधि प्रदान की गयी थी ?

(A) यतीन्द्र मिश्र को

(B) मैक्समूलर को 

(C) महात्मा गाँधी को

(D) भवानी शंकर त्रिवेदी को

Answer- B


7. हिन्दी कविता में प्रपद्यवाद के प्रवर्तक कौन हैं ? 

(A) मैक्समूलर 

(B) नलिन विलोचन शर्मा

(C) अशोक बाजपेयी

(D) अमरकांत

Answer- B


8. ‘आत्मसात्’ शब्द में प्रत्यय कौन है ?

(A) सात् 

(B) त्मसात्

(C) त् 

(D) अ

Answer- C


9. विचार और वितर्क’ किस लेखक की रचना है ? 

(A), हजारी प्रसाद द्विवेदी

(B) महात्मा गाँधी

(C) गुणाकर मुले

(D) यतीन्द्र मिश्र

Answer- A


10. ‘नाखून बार-बार काटते रहना और अलंकृत करते रहना’ निरूपित करता है ?

(A) सौन्दर्यबोध और सांस्कृतिक चेतना का 

(B) सुन्दरता बढ़ाने का

(C) अच्छे व्यवहार का 

(D) सुन्दरता और स्वास्थ्य पर ध्यान देने का

Answer- D


11. “घृणा’ शब्द का विलोम है – 

(A) नफरत 

(B) प्रेम

(C) सहयोग 

(D) सत्कार

Answer- B


12. ‘हवा’ शब्द का लिंग-निर्णय करें –

(A) स्त्रीलिंग 

(B) पुल्लिंग

(C) उभयलिंग

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer- A


13. ‘कल चार आदमी हैं ‘- रेखांकित शब्द कौन पदबंध है ? 

(A) संज्ञा पदबंध

(B) विशेषण पदबंध

(C) सर्वनाम पदबंध

(D) क्रिया पदबंध

Answer- B


14.  “उसने अपने मित्र का पुस्तकालय खरीदा’ वाक्य है ? 

(A) मिश्र वाक्य 

(B) सरल वाक्य

(C) संयुक्त वाक्य 

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer- A


15. ‘नक्षत्र लोक’ किस लेखक की कृति है ? 

(A) विनोद कुमार शुक्ल

(B) गुणाकर मुले 

(C) हजारी प्रसाद द्विवेदी

(D) मैक्समूलर

Answer- B


16. ‘जिसकी उपमा दी जाए’ :- के लिए एक शब्द है – 

(A) उपमान

(B) उपाधि

(C) उपहार 

(D) उपमेय

Answer- A


17. मराठी भाषा की लिपि क्या है ? 

(A) खरोष्ठी लिपि

(B) प्राकृत लिपि

(C) नागरी लिपि 

(D) देवनागरी लिपि

Answer- D


18. ‘धारा नगरी’ के कौन परमार शासक विद्यानुरागी थे ? 

(A) महेन्द्रपाल 

(B) भोज

(C) मिहिर भोज

(D) अमोघवर्ष

Answer- B


19. ‘महाविद्यालय’ नामक कहानी संग्रह किनकी रचना है ?

(A) महात्मा गाँधी

(B) अमरकांत 

(C) विनोद कमार शक्ल

(D) मैक्समूलर

Answer- C


20. बहादुर की माँ गुस्से से पागल क्यों हो गयी थी ? 

(A) बहादुर ने भैंस को मारा था।

(B) बहादुर ने कुत्ते को मारा था।

(C) बहादुर ने बिल्ली को मारा था। 

(D) बहादुर माँ का काम नहीं करता था।

Answer- A


21. किसने सोवियत संघ पर आक्रमण किया ? 

(A) महारानी विक्टोरिया ने

(B) हिटलर ने 

(C) पुतिन ने

(D) लेनिन ने

Answer- B


22. यदि मनुष्य परिस्थितियों का नियामक नहीं है, तो परिस्थितियाँ भी मनुष्य की –

(A) नियामक हैं 

(B) नियामक नहीं हैं ।

(C) सुरक्षा नहीं हैं । 

(D) आवश्यकता नहीं हैं

Answer- B

BSEB 10th Hindi Model Set Question


23. ‘गुदड़ी का लाल’ मुहावरे का अर्थ है – 

(A) लाल रंग की गुदड़ी

(B) गरीब के घर में गुणवान का उत्पन्न होना

(C) गुदड़ी में बालक को सुलाना 

(D) लाल गुदंडी बनाना

Answer- B


24. ‘गणेश’ शब्द का पर्यायवाची है ?

(A) लंबोदर 

(B) मघवा

(C) यातुधान 

(D) सैन्धाव 

Answer- A


25. प्रति यातुधान मातादन’ शब्द कौन सा है ?

 (A) तत्पुरूष समास

(B) कर्मधारय समास 

(C) द्विगु समास

(D) अव्ययीभाव समास

Answer- D


26.  “यशोधारा’ शब्द का संधि – विच्छेद है –

(A) यशः + धरा

(B) यशो + धरा

(C) य + शोधरा

(D) यशोध + रा

Answer- A


27. इनमें शुद्ध वाक्य कौन है ? 

(A) शब्द तो केवल संकेत मात्र हैं।

(B) शब्द तो केवल संकेत हैं।

(C) शब्द. तो केवल संकेत मात्र ही हैं।

(D) इनमें से कोई नहीं।

Answer- B


28. काव घेनानंद किस बादशाह के यहाँ मीरमुंशी का काम करते थे ?

(A) हुमायूँ 

(B) मोहम्मद शाह रंगीले

(C) बाबर 

(D) अकबर

Answer- B


29. जन्म के छह घंटे बाद किनकी माता का देहान्त हो गया था ? 

(A) गुरूनानक

(B) सुमित्रनंदन पंत 

(C) रामधारी सिंह दिनकर

(D) प्रेमघन

Answer- B


30. ‘फावड़े और हल राजदंड बनने को है’ – ‘यह पंक्ति किस कविता की है ?

(A) जनतंत्र का जन्म

(B) स्वदेशी

(C) हिरोशिमा 

(D) भारतमाता

Answer- A


31. ‘एक वृक्ष की हत्या’ कविता किसकी रचना है ? 

(A) रसखान

(B) अज्ञेय

(C) कुँवर नारायण

(D) जीवनानंद दास

Answer- C


32. वीरेन डंगवाल का पहला कविता संग्रह है –

(A) दुष्चक्र में स्रष्टा

(B) इसी दुनिया में

(C) देशांतर 

(D) भग्नदूत

Answer- A


33. प्रकृति सौन्दर्य की कविता के लिए विख्यात कवि हैं –

(A) रामधारी सिंह दिनकर

(B) सुमित्रानंदन पंत

(C) गुरूनानक 

(D) प्रेमधन

Answer- B

BSEB 10th Hindi Model Set Question


34. किस कवि ने वर्णाश्रम व्यवस्था और कर्मकाण्ड का विरोध करके निर्गुण ब्रह्म की भक्ति का प्रचार किया-

(A) घनानंद ने 

(B) प्रेमघन ने

(C) कुँवर नारायण ने

(D) गुरूनानक ने

Answer- D


35. ‘नगर संवेदना’ के कवि हैं – 

(A) स० ही० वात्स्यायन अज्ञेय

(B) वीरेन डंगवाल

(C) कुँवर नारायण 

(D) सुमित्रानंदन पंत

Answer- B


36. “दुर्दात मानवीय विभीषिका का चित्रण करने वाली’ कविता, है ?

(A) हिरोशिमा 

(B) स्वदेशी

(C) भारतमाता 

(D) जनतंत्र का जन्म

Answer- A


37. गुरूनानक के पद हैं –

(A) राम भक्तिमय गीत 

(B) प्रेम एवं भक्ति के मधुर गीत 

(C) सूफी गीत

(D) कृष्ण भक्तिमय गीत

Answer- B


38. रसखान द्वारा कृष्ण – लीला का गान किया गया है ?

(A) पदों में 

(B) घनाक्षरी में

(C) दोहों में 

(D) सवैयों में

Answer- D


39. कवि प्रेमधन द्वारा अधिकांश काव्य रचना ‘किस भाषा में की गयी ?

(A) संस्कृत

(B) ब्रजभाषा और अवधी 

(C) हिन्दी

(D) उड़िया

Answer- B


40. “स्वर्ण किरण’ ‘किस कवि की रचना है ?

(A) कुँवर नारायण

(B) रामधारी सिंह दिनकर 

(C) सुमित्रानंदन पंत

(D) गुरूनानक

Answer- C


41. ‘आत्मजयी’ नामक प्रबंधकाव्य किस कवि द्वारा लिखा गया है ? 

(A) गुरूनानक

(B) वीरेन डंगवाल 

(C) कुँवर नारायण

(D) प्रेमघन

Answer- D


42. आधुनिक साहित्य में एक प्रमुख प्रतिभा थे –

(A) स० ही० वात्स्यायन अज्ञेय 

(B) रहीम

(C) कबीर 

(D) सुमित्रानंदन पंत

Answer- A


43. ‘किसने जिंदगी में पहली बार अस्पताल का विरोध नहीं किया ? 

(A) मंगु

(B) कुसुम

(C) मेट्रन

(D) माँ 

Answer- D


44. माँ रात में कितने बजे हॉस्पिटल से लौटकर घर आई ? 

(A) पौने ग्यारह बजे

(B) सात बजे

(C) दस बजे 

(D) ग्यारह बजे

Answer- A


45. गाँव में जुआरी किस्म का व्यक्ति कौन था ? 

(A) मंगम्मा का बेटा

(B) मंगम्मा का पति

(C) रंगप्पा 

(D) रंगप्पा का भाई

Answer- C


46. सातकोड़ी होता किस भाषा के प्रमुख कथाकार हैं ?

(A) बांग्ला 

(B) उड़िया

(C) हिन्दी 

(D) संस्कृत

Answer- B


47. ‘देबी नदी बाँध’ के नीचे किसका घर था ? 

(A) तहसीलदार का

(B) सरपंच का

(C) लक्ष्मी का 

(D) गुणनिधि का

Answer- C


48. मंगु के अलावा माँ की कितनी संतानें थीं ? 

(A) दो 

(B) तीन

(C) चार 

(D) पाँच

Answer- A


49. किसने सीता को रसमलाई भेजी थी ? 

(A) पुष्पा ने 

(B) नारायण ने

(C) राधा ने 

(D) भँवरी ने

Answer- A


50. ‘सीता के बड़े लड़के का क्या नाम था ?

(A) कैलास 

(B) हुलास

(C) विकास 

(D) सुभाष

Answer- A


51. ‘सुजाता’ की कितनी कृतियाँ प्रकाशित हो चुकी हैं ? 

(A) बीस से अधिक

(B) पच्चीस से अधिक 

(C) अट्ठारह से अधिक

(D) सत्रह से अधिक

Answer- B


52. “नगर’ कहानी के अनुवादक कौन हैं ? 

(A) श्री निवास 

(B) सुजाता

(C) साँवर दइया

(D) ईश्वर पेटलीकर

Answer- B


53. ‘अनुज’ का स्त्रीलिंग रूप है – 

(A) अनुजा 

(B) अनुजी

(C) अनुजयी 

(D) अनुजियी

Answer- A


54. इनमें शुद्ध शब्द कौन है ?

(A) आधीन 

(B) अधीन

(C) अधिन

(D) आधिन

Answer- B


55. ‘दास’ शब्द का पर्यायवाची है – 

(A) चाकर 

(B) अमर

(C) कलत्र 

(D) आशुग

Answer- A


56. ‘अपेक्षा’ शब्द का विशेषण है – 

(A) अपेक्षु 

(B) अपेक्षाधीन

(C) अपेक्षित 

(D) अपिक्षित

Answer- C


57. ‘वाग्जाल’ शब्द का संधि विच्छेद है –

(A) वाक् + जाल

(B) वाग + जाल 

(C) वाग् + जाल

(D) वाग्जा + ज

Answer- A


58. ‘पूरब’ शब्द संज्ञा है – 

(A) व्यक्तिवाचक

(B) जातिवाचक

(C) भाववाचक 

(D) गुणवाचक

Answer- A


59. निम्नलिखित में सर्वनाम है – 

(A) यह 

(B) राम

(C) भाई-बहन 

(D) अच्छा

Answer- A


60. गुणवाचक विशेषण है – 

(A) अच्छा 

(B) एक किलो

(C) दो

(D) अधिक

Answer- A


 61. ‘बुद्धा एण्ड हिज धम्मा’ के लेखक कौन हैं ?

(A) नलिन विलोचन शर्मा

(B) गुणाकर मुले 

(C) भीमराव अंबेदकर

(D) बिरजू महाराज

Answer- C

BSEB 10th Hindi Model Set Question


 62. गिरधर लाल सेन साहब की फैक्ट्री में क्या था ? 

(A) ड्राइवर 

(B) नौकर

(C) किरानी 

(D) चौकीदार

Answer- C


63. ‘मनुष्य की पशुता को ‘जितनी बार भी काट दो, वह मरना नहीं जानती’ – यह पंक्ति किस शीर्षक पाठ की है ?

(A) विष के दांत

(B) बहादुर 

(C) नाखून क्यों बढ़ते हैं

(D) मछली

Answer- A


64. चन्द्रगुप्त (द्वितीय) का व्यक्तिगत नाम क्या था ? 

(A) देव 

(B) महादेव

(C) शैलदेव 

(D) रामदेव

Answer- A


65. बहादुर पर चोरी का आरोप कौन लगाता है – 

(A) लेखक 

(B) लेखक की पत्नी

(C) किशोर 

(D) रिश्तेदार

Answer- D


66.  बिरजू महाराज अपना सबसे बड़ा जज किसको मानते थे ?

(A) अम्मा को

(B) बाबूजी को 

(C) चाचाजी को

(D) दादाजी को

Answer- A


67. हिन्दुस्तानी डांस म्यूजिक कहाँ है ? 

(A) कलकत्ता में 

(B) मुंबई में

(C) चेन्नई में 

(D) दिल्ली में

Answer- D


68. “राम नाम ‘बिनु बिरथे जगि जनमा’ शीर्षक  के अनसार ईश्वर की शरण में जाने का अधिकारी कौन है ।

(A) जो अहंकारी हो

(B) जो निराश हो

(C) जो दु:खी हो 

(D) जिसका अंत:करण निर्मल हो

Answer- D


69. रसखान किस पर, सैकड़ों इंदलोक को न्योछावर करने की बात करते हैं ?

(A) करील की कुंजों पर

(B) बलराम पर

(C) गोपियों पर 

(D) राधा पर

Answer- A


70. नादिरशाह के सैनिकों ने किसे मार डाला ? 

(A) गुरूनानक को

(B) घनानन्द को

(C) रसखान को

(D) तुलसी को

Answer- B


71. सुमित्रानंदन पंत रचित ‘भारतमाता’ शीर्षक कलिता कहाँ से संकलित है ? 

(A) स्वर्णधूलि से

(B) ग्राम्या से

(C) युगवाणी से 

 (D) गंजन से

Answer- B


72. ‘अज्ञेय’ किस काव्य-धारा के कवि है ? 

(A) छायावाद

(B) प्रयोगवाद

(C) रहस्यवाद

(D) प्रगतिवाद

Answer- B


73, “एक वृक्ष की हत्या’ शीर्षक पाठ में दूर से कौन ललकारता है ? 

(A) चोर

(B) डाकू

(C) वृक्ष रूपी चौकीदार

(D) शत्रु

Answer- C


74. कवि रेनर मारिया रिल्के किसका शानदार लबादा गिर जाने की बात करता है ?

(A) प्रभु का 

(B) मानव का

(C) दानव का 

(D) भक्त का

Answer- A


75. ‘ख’ का उच्चारण स्थान क्या है ? 

(A) तालु  

(B) कंठ

(C) मूर्द्धा 

(D) दंत

Answer- B


76. ‘सरोज’ शब्द का संधि-विच्छेद है –

(A) स + रोज 

(B) सरो + ज

(C) सरः + ज 

(D) सर + ओज

Answer- C


77. इनमें शुद्ध शब्द है – 

(A) छमा 

(B) चिन्ह

(C) क्षत्र 

(D) गणित

Answer- D


78. “सिंधु’ शब्द कौन संज्ञा है ? 

(A) व्यक्तिवाचक

(B) भाववाचक

(C) द्रव्यवाचक

(D) समूहवाचक

Answer- A


79. ‘नियम’ शब्द का लिंग निर्णय करें –

(A) पुल्लिंग

(B) स्त्रीलिंग 

(C) उभयलिंग

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer- A


80. “सभापति’ का स्त्रीलिंग रूप क्या है ? 

(A) सभापत्नी

(B) सभानेत्री 

(C) सभाध्यक्षी

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer- C


BSEB 10th Hindi Model Set Question , 10th Hindi हिंदी Model Set Question


Class 10th Chapter Wise Question
1. Science – (विज्ञान) CLICK
2. Mathematics – (गणित) CLICK
3. Social Science – (सामाजिक विज्ञान) CLICK
4. Hindi – (हिन्दी) CLICK
5. Sanskrit – (संस्कृत) CLICK
6. English – (अंग्रेजी) CLICK

Class 10th Exam All Subject Most VVI Objective & Subjective Question

Important Links-
Class 10th CLICK
Class 12th CLICK
Join Telegram Channel CLICK
Join Youtube Channel CLICK
Instagram Link CLICK
Facebook Link CLICK
Twitter Link CLICK

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *