Hindi Grammar Samas vvi Objective Question | Hindi Grammar Samas समास VVI Objective Question
समास
1. ‘अज्ञान’ शब्द कौन समास है ?
(A) बहुव्रीहि समास
(B) कर्मधारय समास
(C) नञ् समास
(D) द्वंद्व समास
2. अव्ययीभाव समास में ………. पद प्रधान होता है ?
(A) पूर्व
(B) उत्तर
(C) दोनों
(D) सभी
3. द्वंद्व समास है –
(A) दशानन
(B) प्रेमसागर
(C) दिन – रात
(D) प्रतिदिन
4. कर्मधारय समास नहीं है –
(A) कमलनयन
(B) चवन्नी
(C) नीलांबर
(D) कृष्ण सर्प
5. ‘जहाँ’ दोनों पद प्रधान हों, वहाँ ……… समास होगा ?
(A) द्विगु
(B) कर्मधारय
(C) तत्पुरुष
(D) द्वंद्व
6. ‘लौहपुरुष’ में कौन – सा समास है ?
(A) द्वंद्व
(B) नञ्
(C) कर्मधारय
(D) द्विगु
7. ‘अष्टाध्यायी’ में कौन – सा समास है ?
(A) द्विगु
(B) अव्ययीभाव
(C) बहुब्रीहि
(D) नञ्
8. आजन्म’ में कौन – सा समास है ?
(A) अव्ययीभाव
(B) कर्मधारय
(C) द्विगु
(D) द्वंद्व
9. ‘जन्म – मरण’ में कौन – सा समास है ?
(A) द्वंद्व
(B) द्विगु
(C) तत्पुरुष
(D) बहुब्रीहि
10. ‘लंबोदर’ शब्द कौन समास है ?
(A) द्वन्द्व
(B) बहुव्रीहि
(C) द्विगु
(D) तत्पुरुष
11. “प्रत्येक’ शब्द कौन समास है ?
(A) अव्ययीभाव
(B) तत्पुरुष
(C) द्विगु
(D) द्वन्द्व
12. ‘भाई – बहन’ कौन समास है ?
(A) द्विगु
(B) द्वंद्व
(C) बहुव्रीहि
(D) तत्पुरुष
13. ‘षडानन’ में समास बताइए –
(A) बहुव्रीहि
(B) द्विगु
(C) द्वन्द्व
(D) अव्ययीभाव
14. “सुख – दुःख’ में कौन – सा समास है ?
(A) द्वन्द्व
(B) द्विगु
(C) अव्ययीभाव
(D) कर्मधारय
15. किस समास में दोनों पद मिलकर एक नया अर्थ प्रकट करते है ?
(A) बहुव्रीहि
(B) द्वन्द्व
(C) कर्मधारय
(D) तत्पुरुष
16. ‘नरसिंह’ में प्रयुक्त समास बताइए –
(A) द्विगु
(B) द्वन्द्व
(C) कर्मधारय
(D) अव्ययीभाव
17. ‘इकलौता’ में समास बताइए –
(A) द्वन्द्व
(B) द्विगु
(C) तत्पुरुष
(D) कर्मधारय
18. ‘पथभ्रष्ट’ में कौन – सा समास है ?
(A) कर्मधारय
(B) तत्पुरुष
(C) द्विगु
(D) द्वन्द्व
19. ‘देशसेवा’ में समास बताइए –
(A) कर्मधारय
(B) द्विगु
(C) तत्पुरुष
(D) बहुव्रीहि
20. ‘राजगृह’ में कौन – सा समास है ?
(A) कर्मधारय
(B) तत्पुरुष
(C) द्वन्द्व
(D) द्विगु
21. “सतसई’ में समास बताइए –
(A) कर्मधारय
(B) तत्पुरुष
(C) द्वन्द्व
(D) द्विगु
22. ‘सेनापति’ में समास बताइए –
(A) द्विगु
(B) द्वन्द्व
(C) कर्मधारय
(D) तत्पुरुष
23. “पंचानन’ में समास बताइए –
(A) तत्पुरुष
(B) द्विगु
(C) द्वन्द्व
(D) बहुव्रीहि
24. “त्रिनेत्र’ में समास बताइए।
(A) द्विगु
(B) द्वन्द्व
(C) बहुव्रीहि
(D) तत्पुरुष
25. ‘आकण्ठ’ में समास बताइए-
(A) द्विगु
(B) द्वन्द्व
(C) बहुव्रीहि
(D) तत्पुरुष
26. “संगीतज्ञ’ में समास है –
(A) द्विगु
(B) द्वन्द्व
(C) कर्मधारय
(D) तत्पुरुष
27. ‘यथासाध्य’ में कौन – सा समास है ?
(A) द्वन्द्व
(B) अव्ययीभाव
(C) कर्मधारय
(D) तत्पुरुष
28. “चतुर्वेद’ में समास बताइए –
(A) द्विगु
(B) कर्मधारय
(C) द्वन्द्व
(D) अव्ययीभाव
29. ‘नाक – कान’ में कौन – सा समास है ?
(A) द्विगु
(B) द्वन्द्व
(C) अव्ययीभाव
(D) तत्पुरुष
30. जिस समास में दोनों पद की प्रधानता होती है उसे कहते हैं –
(A) द्विगु
(B) द्वन्द्व
(C) बहुव्रीहि
(D) तत्पुरुष
Hindi Grammar Samas vvi Objective Question , Hindi Grammar Samas समास VVI Objective Question