Hindi Grammar (हिंदी व्याकरण ) Noun Chapter Wise Objective
संज्ञा (Noun )
संज्ञा –
किसी व्यक्ति, वस्तु, स्थान, भाव के नाम को संज्ञा कहते हैं।
जैसे – राम, पटना, कोलकाता, दिल्ली, चाँद आदि।
संज्ञा के पाँच भेद हैं –
1. जातिवाचक संज्ञा
2. व्यक्तिवाचक संज्ञा
3. भाववाचक संज्ञा
4. समूहवाचक संज्ञा
5. द्रव्यवाचक संज्ञा
1. जातिवाचक संज्ञा–
इससे जाति भर का बोध होता है; जैसे–लड़का, लड़की, औरत, मर्द, आदमी, गाय, बैल, पशु, कलम, फूल आदि।
2. व्यक्तिवाचक संज्ञा–
इससे किसी खास व्यक्ति, वस्तु, जगह आदि का बोध होता है;
जैसे – राम, रहीम, रजिया, डॉली, चाँद, सूरज, पृथ्वी, पटना, कोलकाता, दिल्ली, बनारस, आदि।
3. भाववाचक संज्ञा–
इससे किसी व्यक्ति या वस्तु के गुण, दोष, स्वभाव, अवस्था आदि का बोध होता है;
जैसे – लड़कपन, बुढ़ापा, ईमानदारी, बेईमानी, लम्बाई, चौड़ाई, अच्छाई, बुराई, भलाई, चतुराई, रंगाई, सिलाई (पिटाई, पढ़ाई, एकता, वीरता, मूर्खता, राष्ट्रीयता, सुंदरता, सरलता, दीनता आदि।
4. समूहवाचक संज्ञा–
इससे एक ही तरह के व्यक्तियों या वस्तुओं के समूह का बोध होता है
जैसे – सेना, वर्ग, सभा, गुच्छा, झुंड, परिवार, खानदान आदि।
5. द्रव्यवाचक संज्ञा–
कोई द्रव्य या वस्तु जिसे नापा या तौला जाए, उसे द्रव्यवाचक संज्ञा कहते हैं ,
जैसे – सोना, चाँदी, घी, पानी, तेल, कपड़ा, लकड़ी, कोयला आदि।
1. निम्न में भाववाचक संज्ञा कौन है
(A) बुढ़ापा
(B) पहाड
(C) नदी
(D) राम
2. जातिवाचक संज्ञा उदाहरण नहीं है?
(A) गाय
(B) नदी
(C) शहर
(D) विवेकानंद
3. निम्नलिखित में से संज्ञा का भेद है
(A) पुरुषवाचक
(B) व्यक्तिवाचक
(C) संबंध वाचक
(D) निजवाचक
4. “बुढ़ापे में इन्सान बिल्कुल बच्चा बन जाता है। इस वाक्य में “बुढ़ापे‘ कौन–सी संज्ञा है ?
(A) जातिवाचक
(B) व्यक्तिवाचक
(C) भाववाचक
(D) समूहवाचक
5. आजकल भारतीय पहनावे बदल गए हैं।‘ इस वाक्य में “पहनावे कौन–सी संज्ञा है ?
(A) जातिवाचक संज्ञा
(B) व्यक्तिवाचक संज्ञा
(C) भाववाचक
(D) समूहवाचक
6. “कलम‘ शब्द कौन संज्ञा है ?
(A) जातिवाचक
(B) व्यक्तिवाचक
(C) भाववाचक
(D) समूहवाचक
7. ‘सुरेश‘ कौन संज्ञा है ?
(A) व्यक्तिवाचक
(B) जातिवाचक
(C) भाववाचक
(D) समूहवाचक
8. भाव वाचक संज्ञा नहीं है :
(A) अफ्रीकी
(B) चोरी
(C) बचपन
(D) बुढ़ापा
9. उसने जहर पी ली । इस वाक्य में “जहर‘ को किस संज्ञा के अन्तर्गत रखेंगे ?
(A) जाति वाचक
(B) भाव वाचक
(C) द्रव्य वाचक
(D) समूह वाचक
10. मेरा जूता फट गया । इस वाक्य में ‘जूता‘ को किस संज्ञा के अन्तर्गत रखेंगे ?
(A) द्रव्य वाचक
(B) जाति वाचक
(C) भाव वाचक
(D) समूह वाचक
11. ‘हिमालय‘ शब्द किस संज्ञा के भेद के अंतर्गत है ?
(A) जाति वाचक
(B) व्यक्ति वाचक
(C) भाव वाचक
(D) द्रव्य वाचक
12. ‘लघुता‘ .......…….. संज्ञा है।
(A) जाति वाचक
(B) समूह वाचक
(C) भाव वाचक
(D) व्यक्ति वाचक
13. “सेना‘ शब्द है :
(A) जाति वाचक
(B) भाव वाचक
(C) व्यक्ति वाचक
(D) समूह वाचक
14. ‘सूर्य‘ शब्द है:
(A) जाति वाचक
(B) व्यक्ति वाचक
(C) भाव वाचक
(D) द्रव्य वाचक
15. ‘आम‘ शब्द है :
(A) जाति वाचक
(B) भाव वाचक
(C) व्यक्ति वाचक
(D) समूह वाचक
16. किसी व्यक्ति, वस्तु, स्थान, भाव आदि के नामों को बोध कराने वाले शब्दों को कहते हैं –
(A) संज्ञा
(B) सर्वनाम
(C) क्रिया
(D) विशेषण
17. किसी विशेष व्यक्ति या स्थान को बोध करानेवाले शब्दों को कहते हैं –
(A) व्यक्तिवाचक संज्ञा
(B) जातिवाचक संज्ञा
(C) द्रव्यवाचक संज्ञा
(D) समूहवाचक संज्ञा
18. किसी वस्तु या प्राणी की संपूर्ण जाति का बोध करानेवाले शब्दों को कहते हैं –
(A) व्यक्तिवाचक संज्ञा
(B) जातिवाचक संज्ञा
(C) द्रव्यवाचक संज्ञा
(D) समूहवाचक संज्ञा
19. मित्र शब्द का भाववाचक संज्ञा रूप है–
(A) मैत्री
(B) मित्रत्व
(C) मित्रता
(D) मित्री
20. “सभा‘ शब्द कौन संज्ञा है ?
(A) जातिवाचक
(B) व्यक्तिवाचक
(C) समूहवाचक
(D) भाववाचक
21. मैदान में सभा हो रही हैं, यहाँ सभा कौन संज्ञा है ?
(A) व्यक्तिवाचक संज्ञा
(B) जातिवाचक संज्ञा
(C) द्रव्यवाचक संज्ञा
(D) समूहवाचक संज्ञा