Class 10th History Vyapar aur Bhumandlikarn vvi Objective Question , 10th History Trade and Globalization vvi question
व्यापार और भूमंडलीकरण (Trade and Globalization)
1. विश्वव्यापी आर्थिक मंदी (संकट) किस वर्ष आरंभ हुई था ?
(A) 1914
(B) 1922
(C) 1929
(D) 1925
2. एशिया और यूरोप के बीच कौन प्राचीन स्थल व्यापारिक मार्ग था ?
(A) सूती मार्ग
(B) रेशम मार्ग
(C) उत्तरी पथ
(D) दक्षिण पथ
3. द्वितीय महायुद्ध के बाद यूरोप में कौन – सी संस्था का उदय आर्थिक दुष्प्रभावों को समाप्त करने के लिए हुआ ?
(A) सार्क
(B) नाटों
(C) ओपेक
(D) यूरोपीय संघ
4. विश्व व्यापार संगठन का मुख्यालय कहाँ है ?
(A) जेनेवा
(B) पेरिस
(C) न्यूयार्क
(D) वाशिंगटन
5. विश्व – व्यापार संगठन की स्थापना किस वर्ष हुई ?
(A) 1992
(B) 1993
(C) 1994
(D) 1995
6. आर्थिक संकट के कारण यूरोप में कौन – सी नई शासन – प्रणाली का उदय हुआ ?
(A) साम्यवादी शासन प्रणाली
(B) लोकतांत्रिक शासन प्रणाली
(C) फासीवादी नाजीवादी शासन प्रणाली
(D) पूँजीवादी शासन प्रणाली
7. आधुनिक युग में अर्थव्यवस्था के क्षेत्र में होनेवाली सबसे बड़ी क्रांति क्या थी ?
(A) वाणिज्यिक क्रांति
(B) औद्योगिक क्रांति
(C) साम्यवादी क्रांति
(D) भौगोलिक खोज
8. भूमंडलीकरण की शुरुआत किस दशक में हुई ?
(A) 1990 के दशक में
(B) 1960 के दशक में
(C) 1970 के दशक में
(D) 1980 के दशक में
9. ब्रेटन वुडस सम्मेलन किस वर्ष हुआ ?
(A) 1947
(B) 1948
(C) 1944
(D) 1952
10. ‘गिरमिटिया’ किसे कहा जाता है ?
(A) अनुबंधित मजदूर को
(B) रोगियों को
(C) छिपकली को
(D) अंग्रेजों को
11. ‘गिरमिटिया मजदूर’ बिहार के किस क्षेत्र से भेजे जाते थे ?
(A) पूर्वी क्षेत्र
(B) पश्चिमी क्षेत्र
(C) उत्तरी क्षेत्र
(D) दक्षिणी क्षेत्र
12. भारत सदस्य नहीं है :
(A) दक्षेस का
(B) ओपेक का
(C) जी – 15 का
(D) डब्ल्यू. टी. ओ. का
लघु उत्तरीय प्रश्न
1. न्यू डील से आप क्या समझते हैं ?
2. आर्थिक संकट से आप क्या समझते हैं ?
3. रेशम मार्ग से आप क्या समझते हैं ?
4. विश्व बाजार किसे कहते हैं ?
5. महान आर्थिक मंदी से आप क्या समझते हैं ?
6. भूमंडलीकरण किसे कहते हैं ?
7. ब्रेटन वुड्स सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य क्या था ?
दीर्घ उत्तरीय प्रश्न
1. नई आर्थिक नीति क्या है ? विवेचना करें।
2. भूमंडलीकरण के कारणं आम लोगों के जीवन में आने वाले परिवर्तनों को सपष्ट करें।
3. भूमंडलीकरण के भारत पर प्रभावों का वर्णन करें।
4. विश्व बाजार के स्वरूप को स्पष्ट करें।
5. 1929 के आर्थिक संकट के कारण एवं परिणामों को स्पष्ट करें।
6. 1929 ई. के आर्थिक संकट के किन्हीं तीन कारणों का संक्षिप्त विवरण दें।
7. भूमंडलीकरण में बहुराष्ट्रीय कंपनियों के योगदान (भूमिका) को स्पष्ट करें।
Class 10th History Vyapar aur Bhumandlikarn vvi Objective Question , 10th History Trade and Globalization vvi question