Class 10th History Press sanskriti aur Rastrwad VVI Objective Question , 10th History Press sanskriti aur rashtrwad vvi question
8. प्रेस, संस्कृति और राष्ट्रवाद (Press, Culture and Nationalism)
1. किसने कहा, मुद्रण ईश्वर की दी हुई महानतम देन है, सबसे बड़ा तोहफा ?
(A) महात्मा गाँधी
(B) मार्टिन लूथर
(C) मुहम्मद पैगम्बर
(D) ईसा मसीह
2. विश्व में सर्वप्रथम मुद्रण की शुरुआत कहाँ हुई ?
(A) भारत
(B) जापान
(C) चीन
(D) अमेरिका
3. मुद्रण का आविष्कार कहाँ हुआ ?
(A) भारत
(B) जापान
(C) चीन
(D) अमेरिका
4. भारतीय समाचारपत्रों के ‘मुक्तिदाता’ के रूप में भारत के कौन गवर्नर जनरल विख्यात हैं ?
(A) लिटन
(B) वेलेस्ली
(C) विलियम बेंटिंक
(D) चार्ल्स मेटकाफ
5. मार्टिन लूथर कौन थे ?
(A) दार्शनिक
(B) राजीतिज्ञ
(C) धर्म सुधारक
(D) समाज सुधारक
6. रूसो कहाँ का दार्शनिक था ?
(A) फ्रांस
(B) रूस
(C) अमेरिका
(D) इंगलैंड
7. गुटेन्वर्ग का जन्म हुआ था ?
(A) अमेरिका में
(B) जर्मनी में
(C) जापान में
(D) इंग्लैंड में
8. “हिन्दुस्तान रिव्यू’ का प्रकाशन किसने आरंभ किया ?
(A) रामकृष्ण वर्मा
(B) श्रीकृष्ण सिंह
(C) मजहरूल हक
(D) सच्चिदानन्द सिंह
9. कागज का आविष्कार किस देश में हुआ ?
(A) चीन
(B) जर्मनी
(C) जापान
(D) रोम
10. महात्मा गाँधी ने किस पत्र का संपादन किया ?
(A) कॉमनबील
(B) यंग इंडिया
(C) बंगाली
(D) बिहारी
11. किस समाचार पत्रों ने रातो – रात वर्नाक्यूलर प्रेस ऐक्ट से बचने के लिए अपनी भाषा बदल दी ?
(A) हरिजन
(B) भारत मित्र
(C) अमृत बाजार पत्रिका
(D) हिन्दुस्तान रिव्यू
12. गुटेन्वर्ग ने सर्वप्रथम किस पुस्तक की छपाई की ?
(A) कुरान
(B) गीता
(C) हदीस
(D) बाइबिल
13. ‘पंचानवे स्थापनाएँ’ किसने लिखी थी ?
(A) मार्टिन लूथर
(B) कार्ल मार्क्स
(C) मार्टिन लूथर किंग
(D) द्वारकानाथ टैगोर
14. ‘मराठा’ समाचार पत्र किस भाषा से संबंधित था ?
(A) अंग्रेजी
(B) हिन्दी
(C) बांग्ला
(D) मराठी
15. अमृत बाजार पत्रिका के संपादक कौन थे ?
(A) मोतीलाल घोष
(B) भारतेन्दु हरिश्चंद्र
(C) राजा राममोहन राय
(D) सच्चिदानंद सिन्हा
16. ’95 थीसिस’ किसने लिखी ?
(A) रूसो
(B) कार्ल मार्क्स
(C) मार्टिन लूथर
(D) गुटेनबर्ग
17. मिरात – उल अखबार के संस्थापक कौन थे ?
(A) राजा राममोहन राय
(B) मौलाना अबुल कलाम आजाद
(C) मनमोहन घोष
(D) खान अब्दुल गफ्फार खान
लघु उत्तरीय प्रश्न
1. भारतीयों द्वारा वर्नाक्यूलर प्रेस एक्ट का विरोध क्यों किया गया ?
2. छापाखाना यूरोप कैसे पहुँचा ?
3. पाण्डुलिपि क्या है ? इसकी क्या उपयोगिता है ?
4. गुटेनवर्ग ने मुद्रण यंत्र का विकास कैसे किया ?
5. स्वतंत्र भारत में प्रेस की भूमिका पर प्रकाश डालें।
दीर्घ उत्तरीय प्रश्न
1. राष्ट्रीय आंदोलन को भारतीय प्रेस ने कैसे प्रभावित किया ?
2. मुद्रण क्रांति ने आधुनिक विश्व को कैसे प्रभावित किया ?
3. भारतीय प्रेस की विशेषताओं को लिखें।
4. भारतीय प्रेस के विकास में ईसाई धर्म प्रचारकों के योगदान का मूल्यांकन करें।
5. मुद्रण क्रांति के बहुयामी प्रभाव क्या थे ? विवरण दें।
6. लॉर्ड लिटन ने राष्ट्रीय आंदोलन को गतिमान बनाया। कैसे ?