10th Hindi

Class 10th Hindi VVI Objective Question | कक्षा 10 हिंदी आविन्यों चैप्टर का महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव प्रश्न


आविन्यों


1. फ्रांस का प्रमुख कला केन्द्र रहा है ?

(A) एफिल टावर

(B) आविन्यो

(C) (A) एवं (B) 

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer- B


2. ‘आविन्यों’ कहाँ स्थित है ? 

(A) इटली 

(B) जर्मनी

(C) फ्रांस 

(D) इरान

Answer- C


3. “ला शत्रुजा’ का धार्मिक उपदेश कब से कब तक होता रहा ? 

 (A) ग्यारहवीं सदी से फ्रेंच क्रांति तक

(B) बारहवीं सदी से फ्रेंच क्रांति तक

(C) तेरहवीं सदी से फ्रेंच क्रांति तक 

(D) चौदहवीं सदी से फ्रेंच क्रांति तक

Answer- B


4. “ला मादामोजेल द आविन्य किसकी कृति है ? 

(A) लियोनार्दो दा विंची

(B) पिकासो 

(C) रवीन्द्रनाथ टैगोर

(D) विनसेंट वैन गो

Answer- B


5. ‘आविन्यों’ पाठ के रचयिता कौन हैं ? 

(A) रामविलास शर्मा

(B) नलिन विलोचन शर्मा 

(C) अशोक वाजपेयी

(D) अमरकांत

Answer- C


6. “शहर अब भी संभावना है के रचनाकार हैं ?

(A) रामविलास शर्मा

(B) अज्ञेय 

(C) उपेन्द्रनाथ अश्क

(D) अशोक वाजपेयी

Answer- D


7. आविन्यों में लेखक ने कितनी कविताएँ लिखी ? 

(A) 27 

(B) 19

(C) 35 

(D) 40

Answer- C


8. आविन्यों में लेखक को किसलिए बुलाया गया था ? 

(A) भाषण देने के लिए

(B) सिनेमा देखने के लिए

(C) पीटर ब्रुक का विवादास्पद महाभारत देखने के लिए 

(D) कविता पाठ करने के लिए

Answer- C


9. नदी के तट पर बैठे हुए लेखक को क्या अनुभव होता है ? 

(A) नदी का जल स्थिर है

(B) नदी का जल तरंगित है

(C) नदी के पानी का रूपान्तरण हो रहा है 

(D) कुछ भी नहीं

Answer- A


10. हर वर्ष आविन्यों में कब समारोह हुआ करता है ? 

(A) गर्मी में 

(B) वसंत ऋतु में

(C) जाड़े में 

(D) कभी नहीं

Answer- A


11. नदी के तट पर लेखक को किसकी याद आती है ? 

(A) अपने स्वजन की

(B) अपने देश की

(C) कवि विनोद कुमार शुक्ल की 

(D) किसी की नहीं

Answer- C


12. लेखक आविन्यों में क्या साथ ले गये थे ?

  (A) तीन-चार पुस्तकें

(B) हारमोनियम 

(C) हिन्दी का टाईपराइटर

(D) उपरोक्त सभी

Answer- D


13. आविन्यों में उन्नीस दिनों के प्रवास के दौरान लेखक ने कितने गद्य की रचना की ?

(A) 27 

(B) 28

(C) 29 

(D) 30

Answer- A


14. लेखक आविन्यों में कितने दिनों तक रहे ? 

(A) चार दिन 

(B) दस दिन

(C) उन्नीस दिन

(D) पच्चीस दिन

Answer- C


15. “प्रतीक्षा करते पत्थर’ किनकी कविता है ? 

(A) विनोद कुमार शुक्ल

(B) अशोक वाजपेयी 

(C) रामधारी सिंह दिनकर

(D) निराला

Answer- B


16. काथूसियन (ईसाई) समादाय विश्वास करता है: 

(A) मार-पीट में 

(B) झगड़ा में

(C) फंसाने में 

(D) मौन में

Answer- D


17. जीर्णोद्धार का अर्थ है: 

(A) पुराने को नया करना

(B) पुराने को दबा देना 

(C) नए को मिटाना

(D) पुराने को बेचना

Answer- A


18. ‘थोडी सी जगह’ किसकी रचना है: 

(A) रामधारी सिंह दिनकर की

(B) अशोक वाजपेयी की 

(C) यतींद्र मिश्र की

(D) रामविलास शर्मा की

Answer- B


19. ‘प्रतीक्षा करता है पत्थर, किसकी रचना है ? 

(A) अशोक वाजपेयी की

(B) यतीन्द्र मिश्र की 

(C) रामविलास शर्मा की

(D) रामधारी सिंह की

Answer- A

Class 10th Hindi VVI Objective Question


20. फ्रांस और यूरोप का एक अत्यन्त प्रसिद्ध और लोकप्रिय रंग – समारोह हर वर्ष कहाँ होता है ?

(A) पेरिस में 

(B) मास्को में

(C) आविन्यों में 

(D) रोम में

Answer- C


21. कुमार गंधर्व क्या हैं ? 

(A) गीतकार

(B) शास्त्रीय  गायक 

(C) कथाकार 

(D) चित्रकार

Answer- B


22. “आविन्यों पाठ गद्य की कौन-सी विधा है ? 

(A) कहानी 

(B) ललित रचना

(C) उपन्यास 

(D) रेखाचित्र

Answer- B


23. ‘आविन्यों’ दक्षिण फ्रांस एक मध्ययुगीन ………. रहा है :

(A) हिन्दू मठ

(B) मुस्लिम मठ

(C) सिक्ख मठ 

(D) ईसाई मठ

Answer- D


24. इनमें से किसका सम्पादन अशोक वाजपेयी ने किया ? 

(A) थोड़ी सी जगह

(B) कविता का गल्प 

(C) बहुरि अकेला

(D) पहचान

Answer- D


25. अशोक वाजपेयी के पिता का नाम था : 

(A) रामानन्द वाजपेयी

(B) परमानन्द वाजपेयी 

(C) कृष्णनन्दन वाजपेयी

(D) उज्जवलानन्द वाजपेयी

Answer- B


26. अशोक वाजपेयी की फ्रेंच सरकार द्वारा दिया जानेवाला कौन-सा पुरस्कार प्राप्त किया ?

(A) ऑफिसर आव् द ऑर्डर आव् क्रॉस

(B) साहित्य अकादमी पुरस्कार

(C) दयावती मोदी कवि शेखर सम्मान 

(D) इनमें से सभी

Answer- A


27. लेखक अशोक वाजपेयी नदी और कविता में क्या समानता पाते हैं ?

(A) दोनों भरे रहते हैं

(B) दोनों खाली होते हैं 

(C) दोनों सही हैं

(D) सभी गलत हैं ।

Answer- A

Class 10th Hindi VVI Objective Question


28. अशोक वाजपेयी का जन्म कब हुआ था ?

(A) 16 जनवरी 1941

(B) 16 जनवरी 1942 

(C) 16 जनवरी 1943

(D) 16 जनवरी 1944

Answer- A


29. ‘आविन्यों किस नदी के किनारे बसा हुआ है ?

(A) रोन 

(B) नील

(C) दोन 

(D) सोन

Answer- A


30. “ला शत्रुजा’ क्या है? 

(A) गाँव 

(B) नगर

(C) इसाई मठ 

(D) विश्वविद्यालय

Answer- C


31. पिकासो क्या थे ?

(A) नाटककार 

(B) चित्रकार

(C) उपन्यासकार 

(D) निबंधकार

Answer- B


32. ‘आविन्यों’ की ख्याति किस रूप में है ? 

(A) संग्रहालय 

(B) कलाकेन्द्र

(C) रंगमंच 

(D) नदी

Answer- C


33. ‘रोन’ नदी कहाँ है ?

(A) दक्षिण फ्रांस 

(B) कनाडा

(C) जापान 

(D) चीन

Answer- A


34. वीलनव्वल आविन्यों का अर्थ होता है ?

(A) आविन्यों का नया आदमी

(B) आविन्यों का नया गाँव 

(C) आविन्यों की नदी

(D) आविन्यों का पर्वत

Answer- B


35. आंद्रे बेताँ क्या हैं ? 

(A) कवि 

(B) निबन्धकार

(C) कथाकार 

(D) उपन्यासकार

Answer- A


36. “नदी के किनारे भी नदी है’ यह किसकी कृति है ? 

(A) नलिन विलोचन शर्मा

(B) अशोक वाजपेयी

(C) रामविलास शर्मा

(D) अज्ञेय

Answer- B


37. ‘वीलनव्व’ क्या है ? 

 (A) एक शहर 

(B) एक छोटा सा गाँव

(C) एक नदी 

(D) एक झील

Answer- B


38. प्रत्येक वर्ष आविन्यों में कैसे समारोह आयोजित होता है ? 

(A) रंग समारोह 

(B) धार्मिक

(C) विश्वकप 

(D) राष्ट्र मंडल खेल

Answer- A


39. लेखक कितने वर्ष पहले पहली बार आविन्यों गए थे ? 

(A) 15 वर्ष 

(B) 5 वर्ष

(C) 10 वर्ष 

(D) 12 वर्ष

Answer- C


Class 10th Hindi VVI Objective Question , कक्षा 10 हिंदी आविन्यों चैप्टर का महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव प्रश्न

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *