10th Sanskrit Chapter Wise

Class 10th Sanskrit VVI Objective Question | संस्कृत गद्य भाग – 2 पाटलिपुत्र वैभवम महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव प्रश्न


पाटलिपुत्र वैभवम 


1. गुरु गोविंद सिंह किस धर्म के गुरु थे ? 

(A) हिन्दू 

(B) जैन

(C) बौद्ध

(D) सिख

Answer – D


2. पटना का इतिहास कितना पुराना है ? 

(A) 2500 वर्ष

(B) 2000 वर्ष

(C) 1500 वर्ष 

(D) 1000 वर्ष

Answer – A


3. यूनान का राजदूत कौन था ? 

(A) फाह्यान

(B) हुयेनसांग

(C) मेगास्थनीज 

(D) इत्सिंग

Answer – C


4. राजशेखर की रचना कौन-सी है ?

(A) काव्यमीमांसा 

(B) कुट्टनीमतम्

(C) मुद्राराक्षस 

(D) यात्रा संस्मरण

Answer – A


5. कौमुदीमहोत्सव किस ऋतु में मनाया जाता था ? 

 (A) वसंत ऋतु में 

(B) वर्षा ऋतु में

(C) ग्रीष्म ऋतु में 

(D) शरत ऋतु में

Answer – D


6. पटना नगर की पालिका देवी कौन हैं ?

(A) शीतला देवी 

(B) काली

(C) पटनदेवी 

(D) गौरी

Answer – C


7. कौमुदी महोत्सव किसके शासन काल में मनाया जाता था ? 

 (A) मुगलवंश के शासनकाल में

(B) गुप्तवंश के शासन काल में

(C) आंग्ल शासन काल में 

(D) मौर्यवंश के शासनकाल में

Answer – B


8. गुरु गोविन्द सिंह का जन्म स्थल कहाँ है ? 

(A) पाटलिपुत्र 

(B) कलिङ्ग

(C) उत्कलप्रांत 

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer – A


9. ‘परिभूतपुरन्दरस्थानम्’ की संज्ञा किसे दी गई है ? 

(A) पाटलिपुत्र नगर

(B) गुप्तवंश

(C) बुद्ध 

(D) मुद्राराक्षस

Answer – A


10. मेगास्थनीज किसके समय में पटना आया था ? 

(A) अशोक के समय में

(B) मुगल वंशकाल में 

(C) चंद्रगुप्त मौर्य के समय में

(D) अंग्रेजों के समय में

Answer – C


11. ‘पाटलपुष्पों की पुत्तलिका’ रचना के आधार पर पटना का कौन-सा नाम है ? 

(A) पुष्पपुर 

(B) कुसुमपुर

(C) पाटलिपुत्र 

(D) पटना

Answer – C


12. पाटलिपुत्र पटना के नाम से कब से प्रसिद्ध हो गया ?

(A) गुप्तवंश काल में

(B) मुगलवंश काल में

(C) मध्यकाल में 

(D) अंग्रेजों के शासन काल में

Answer – C


13. पटना कहाँ बसा हुआ है ? 

 (A) गंगा के तट पर

(B) समुद्र के किनारे 

(C) यमुना के किनारे

(D) पर्वत के समीप

Answer – A


14. भगवान् बुद्ध का आगमन किस नगर में बहुतों बार हुआ था ? 

(A) नन्दीग्राम 

(B) पाटलिग्राम

(C) राजगृह 

(D) नवादा

Answer – B


 15. किसके समय में पाटलिपुत्र की रक्षा व्यवस्था और शोभा अत्यन्त उत्कृष्ट था ? 

 (A) चन्द्रगुप्त के समय में

(B) अशोक के समय में 

(C) मुगल के समय में

(D) अंग्रेज के समय में

Answer – A


16. फूलों का अत्यधिक उत्पादन कहाँ होता था ? 

 (A) राजगृह में 

(B) पाटलिपुत्र में

(C) गया में 

(D) वैशाली में

Answer – B


17. पटना किस राज्य की राजधानी है ? 

 (A) बिहार 

(B) उड़ीसा

(C) मध्यप्रदेश 

(D) उत्तर प्रदेश

Answer – A


18. पटना के उत्तर में कौन नदी बहती है ? 

(A) पुनपुन 

(B) कोशी

(C) गङ्गा 

(D) गंडक

Answer – C


19. एशिया का सबसे बड़ा पुल किस नदी पर है ? 

(A) गंगा 

(B) ब्रह्मपुत्र

(C) यमुना 

(D) सिंधु

Answer – A


20. गोलघर कहाँ है ?

(A) गया में 

(B) पटना में

(C) लखनऊ में 

(D) हैदराबाद में

Answer – B


21. सिखसम्प्रदाय के दसवें गुरु का जन्म कहाँ हुआ था ? 

(A) पंजाब में 

(B) तलवंडी में

(C) पटना में 

(D) चंडीगढ़ में

Answer – C


22. ‘मुद्राराक्षस’ किनकी रचना है ? 

(A) अश्वघोष की

(B) भारवि की 

(C) विशाखदत्त की

(D) माघ की

Answer – C


23. पटना नगर का समद्धार किस वंश के शासन काल में हुआ ? 

(A) मौर्यवंश के 

(B) गुप्तवंश के

(C) मुगलवंश के 

(D) कुषाणवंश के

Answer – A


24. किसने अपने संस्मरण में पाटलिपुत्र की रक्षा और शोभा का वर्णन किया है ?

(A) इत्सिंग 

(B) मेगास्थनीज

(C) फाह्यान 

(D) अलबरूनी

Answer – B


25. पाटलिपुत्र नगर में क्या प्रसिद्ध है ? 

(A) ताजमहल 

 (B) राजमहल

(C) गोलघर 

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer – C


26. ‘पटना’ शब्द की उत्पत्ति किस शब्द से हुई है ? 

(A) पाटल 

(B) पत्तन

(C) पटन 

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer – B


27. किसने कहा कि पाटलिग्राम महानगर होगा ? 

(A) व्यास 

(B) शुकदेव

(C) बुद्ध 

(D) महावीर

Answer – C


28. पाटलिग्राम भविष्य में किस नाम से विख्यात हुआ ? 

(A) फतेहपुर 

(B) पाटलिपुत्र

(C) मुजफ्फरपुर 

(D) भागलपुर

Answer – B


29. कवि शिक्षा के रचनाकार कौन हैं ? 

(A) चाणक्य 

(B) राजशेखर

(C) दामोदर गुप्त 

(D) माघ

Answer – B


30. गंगा नदी के ऊपर पटना में किस सेतु का निर्माण हुआ है ? 

 (A) कृष्णा सेतु 

(B) महात्मा गांधी सेतु

(C) इंदिरा सेतु

(D) नेहरू सेतु

Answer – B


31. “काव्यमीमांसा’ नामक ग्रंथ किसकी रचना है ? .. 

(A) भवभूति 

(B) माघ

(C) दामोदर गुप्त 

(D) राजशेखर

Answer – C


32. “पाटलिपुत्र वैभवम्’ पाठ में किस नगर का वर्णन है ? 

(A) पटना 

(B) नालंदा

(C) भागलपुर 

(D) हाजीपुर

Answer – A


33. पाटलिपुत्र किस महापुरुष की जन्मस्थली है ? . 

(A) गुरुनानक

 (B) महावीर

(C) गुरुगोविन्द सिंह 

(D) गौतमबुद्ध

Answer – C


34. चन्द्रगुप्त किस वंश का संस्थापक था ? . 

(A) मौर्यवंश 

(B) परमारवंश

(C) हूणवंश 

(D) गुप्तवंश

Answer – A


35. ‘पुरन्दर:’ शब्द का पर्यायवाची है 

(A) शिवः 

(B) महीधरः

(C) इन्द्रः 

(D) गिरिधरः

Answer – C


36. सिक्खों के दसवें गुरु कौन थे ? 

 (A) गुरु नानक

(B) गुरुतेगबहादुर 

(C) गुरु गोविन्द सिंह

(D) गुरु रामदास

Answer – C


37. कालचक्र के कारण कितने वर्ष तक मध्यकाल में पटना की स्थिति जर्जर रही ? 

(A) पाँच सौ वर्ष तक

(B) एक हजार वर्ष तक 

(C) दो सौ वर्ष तक

(D) तीन हजार वर्ष तक

Answer – C


38. “कुट्टनीमतम्’ काव्य के कवि कौन हैं ? 

(A) राजशेखर 

(B) दामोदर गुप्त

(C) विशाखदत्त 

(D) कालिदास

Answer – B


Class 10th Sanskrit VVI Objective Question ,  संस्कृत गद्य भाग – 2 पाटलिपुत्र वैभवम महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव प्रश्न

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *