Class 10th Non Hindi VVI Objective Question | कक्षा 10 गोधुली भाग 2 धरती कब तक घूमेगी चैप्टर का महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव प्रश्न
धरती कब तक घूमेगी
1. तीन बेटे की माँ है ?
(A) मगम्मा
(B) सीता
(C) लक्ष्मी
(D) पाप्पाति
Answer- B
2. साँवर दइया…….भाषा के सफल कहानीकार हैं ।
(A) हिन्दी
(B) मराठी
(C) गुजराती
(D) राजस्थानी
Answer- D
3. ‘धरती कब तक घूमेगी’ किसकी रचना है ?
(A) सातकौड़ी होता
(B) साँवर दईया
(C) सुजाता
(D) ईश्वर पेटलीकर
Answer- B
4. साँवर दइया किस भाषा के कहानीकार हैं ?
(A) गुजराती
(B) मराठी
(C) राजस्थानी
(D) तेलगु
Answer- C
5. ‘धरती कब तक घूमेगी’ संकलित है-
(A) समकालीन भारतीय साहित्य से
(B) आधुनिक तमिल साहित्य से
(C) माँ से
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer- A
6. ‘धरती कब तक घूमेगी’ कहानी का प्रमुख पात्र कौन है ?
(A) पाप्पाति
(B) मंगम्म
(C) लक्ष्मी
(D) सीता
Answer- D
7. ‘धरती कब तक घूमेगी’ कहाँ की कहानी है ?
(A) बिहार की
(B) गुजरात की
(C) राजस्थान की
(D) उड़ीसा की
Answer- C
8. सीता घर छोड़कर क्यों चली गई ?
(A) भोजन नहीं मिलने के कारण
(B) 50-50 रु० देने की बात सुनकर
(C) घर अच्छा नहीं होने के कारण
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer- B
9. सीता को कितने पुत्र थे ?
(A) दो
(B) तीन
(C) चार
(D) पाँच
Answer- B
.10. ‘धरती कब तक घूमेगी’ कहानी में किसकी प्रधानता दी गई है ?
(A) नारी
(B) पुरुष
(C) बच्चों
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer- A
11. ‘धरती कब तक घूमेगी’ किस भाषा की रचना है ?
(A) उड़िया
(B) राजस्थानी
(C) कन्नड़
(D) तमिल
Answer- B
12. सीता के बड़े लड़के का नाम था ?
(A) शालीग्राम
(B) कैलाश
(C) सर्वेश
(D) शंकर
Answer- B
13. अद्धविक्षिप्त सी अवस्था किसकी थी ?
(A) नारायण
(B) कैलाश
(C) सीता
(D) कोई नहीं
Answer- C
14. ‘धरती कब तक घूमेगी’ कहानी है ?
(A) सामाजिक
(B) राजनीतिक
(C) मनोवैज्ञानिक
(D) ऐतिहासिक
Answer-A
15: ‘धरती कब तक घूमेगी’ की नायिका कौन है ?
(A) पाप्पाति
(B) सीता
(C) मंगम्मा
(D) वल्लि अम्माल
Answer- B
16. साँवर दइया की कहानी ‘धरती कब तक घूमेगी’ का विषय है?
(A) तमिल समाज
(B) गुजराती समाज
(C) राजस्थानी समाज
(D) बंगाली समाज
Answer- C
17. ‘धरती कब तक घूमेगी’ शीर्षक कहानी में किसे महसूस होने
लगा कि आकाश अनन्त नहीं है?
(A) पुष्पा को
(B) भँवरी को
(C) बिज्जू को –
(D) सीता को
Answer-D
18. सीता के प्रति उसके बेटे-बहुओं का व्यवहार कैसा था ?
(A) संतोषजनक
(B) नितात कटु
(C) शालीनतापूर्ण
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer- B
19. सीता लड़कों के किस खेल की समानता अपने जीवन में पाती है?
(A) कबड्डी
(B) सतरंज
(C) माई-माई रोटी दे
(D) लुका-छिपी
Answer- C
20. ‘धरती कब तक घूमेगी’ के अनुवादक कौन हैं ?
(A) बी० आर० नारायण
.(B) के० ए० जमुना
(C) गोपाल दास नागर
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer- D
21. सीता रूआँसी क्यों हो गई?
(A) बेटों के दुत्कार से
(B) बहुओं की कलह से
(C) अपना काला ओढ़ना देखकर
(D) अपनी गरीबी पर
Answer- B
Class 10th Non Hindi VVI Objective Question , कक्षा 10 गोधुली भाग 2 धरती कब तक घूमेगी चैप्टर का महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव प्रश्न