Class 10th Hindi VVI Objective Question | कक्षा 10 हिंदी भारतमाता महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव प्रश्न
भारतमाता
1. ‘भारत माता’ कविता में भारत का कैसा चित्र प्रस्तुत किया गया है ?
(A) आदर्श
(B) काव्यनिष्ठ
(C) यथातथ्य
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer– C
2. भारत माँ के श्रेष्ठ मुख की तुलना कवि ने किससे की है ?
(A) सूर्य
(B) कंचन
(C) पुष्प
(D) छायायुक्त चन्द्र
Answer– D
3. ‘प्रकृति का सुकुमार कवि’ किसे कहा जाता है ?
(A) पंत
(B) दिनकर
(C) निराला
(D) भारतेन्दु
Answer– A
4. ‘भारतमाता’ का आंचल कैसा है ?
(A) नीला
(B) लाल
(C) गीला
(D) धूल भरा
Answer– D
5. पंतजी का मूल नाम क्या था ?
(A) गोसाई दत्त
(B) सुमित्रानंदन
(C) परमेश्वर दत्त पंत
(D) नित्यानंद पंत
Answer– C
6. पंत ने जीवन – विकासिनी किसे कहा है ?
(A) अपनी माता को
(B) अपने पिता कों
(C) भारत माता को
(D) किसी को नहीं
Answer– C
7. सुमित्रानंदन पंत का जन्म कहाँ हुआ था ?
(A) दिल्ली
(B) उत्तरांचल
(C) हिमाचल
(D) उत्तर प्रदेश
Answer– B
8. सुमित्रानंदन पंत का जन्म कब हुआ था ?
(A) 1900 ई० में
(B) 1905 ई० में
(C) 1908 ई० में
(D) 1910 ई० में
Answer– A
9. सुमित्रानंदन पंत की माता का नाम क्या है ?
(A) सरस्वती देवी
(B) लक्ष्मी देवी
(C) बुधिया देवी
(D) सुमित्रा देवी
Answer– A
10. पंतजी ने हाईस्कूल की शिक्षा कहाँ पाई ?
(A) मुगलसराय में
(B) बनारस में
(C) हरिद्वार में
(D) पाटलिपुत्र में
Answer– B
11. पंतजी के पिता का नाम है ?
(A) गंगादत्त
(B) गंगाधर
(C) शिवदत्त
(D) श्रीधर
Answer– A
12. पंतजी का निधन कब हुआ था ?
(A) 29 दिसम्बर 1977 को
(B) 30 दिसम्बर 1977 को
(C) 31 दिसम्बर 1977 को
(D) 1 जनवरी 1978 को
Answer– A
13. पंतजी विरोधी थे ?
(A) मानवतावाद का
(B) अतिवादिता का
(C) समाजवादिता का
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer– B
14. पंतजी का अन्तिम काव्य था ?
(A) लोकायतन
(B) पल्लव
(C) वीणा
(D) युगपथ
Answer– A
15. भारतमाता के सम्बन्ध में क्या सही है ?
(A) शैलवासिनी
(B) नगरवासिनी
(C) ग्रामवासिनी
(D) विंध्यवासिनी
Answer– C
16. क्रंदन’ का अर्थ है ?
(A) रोना
(B) हँसना
(C) गाना
(D) कन्द मूल खाना
Answer– A
17. भारतमाता’ शीर्षक कविता किस कवि की रचना है ?
(A) प्रेमधन
(B) सुमित्रानंदन पंत
(C) कुंवर नारायण
(D) रामधारी सिंह ‘दिनकर’
Answer– B
18. सुमित्रानंदन पंत कैसे कवि हैं ?
(A) मानवतावादी
(B) रीतिवादी
(C) क्षणवादी
(D) कोई नहीं
Answer– A
19. पंत जी प्रवृत्ति से :-
(A) छायावादी हैं
(B) मानवतावादी हैं
(C) रीतिवादी हैं
(D) कोई नहीं
Answer– A
20. पंत जी की भारतमाता कहाँ की निवासिनी है ?
(A) गाँव
(B) नगर
(C) पर्वत
(D) विपिन
Answer– A
21. ‘भारतमाता’ कविता कवि के किस काव्य – ग्रंथ से संकलित है ?
(A) वीणा
(B) ग्राम्या
(C) गुंजन
(D) युगपथ
Answer– B
22. ‘भारतमाता’ कविता में ‘गीता प्रकाशिनी’ किसके लिए प्रयुक्त है ?
(A) सीतामाता
(B) राधामाता
(C) भारतमाता
(D) धरतीमाता
Answer– C
23. सुमित्रानंदन पंत ने ‘मिट्टी की प्रतिमा उदासिनी’ किसे कहा है ?
(A) भारतमाता
(B) माता
(C) विमाता
(D) मूर्ति
Answer- A
24. शरविंदुहासिनी’ कौन है ?
(A) प्रजा
(B) जनता
(C) माता
(D) भारतमाता
Answer- D
25. सुमित्रानंदन पंत किस युग के कवि हैं ?
(A) द्विवेदी युग
(B) भारतेन्दु युग
(C) छायावाद युग
(D) आधुनिक युग
Answer- C
26. पंत जी को किस कृति पर ज्ञानपीठ पुरस्कार मिला है ?
(A) ग्राम्या
(B) गुंजन
(C) युगवाणी
(D) युगांत
Answer– A
27. भारतमाता कहाँ निवास करती है ?
(A) शहर
(B) पहाड़
(C) गाँव
(D) नदी
Answer– C
Class 10th Hindi VVI Objective Question , कक्षा 10 हिंदी भारतमाता महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव प्रश्न