Class 10th Hindi VVI Objective Question | कक्षा 10 हिंदी स्वदेशी चैप्टर का महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव प्रश्न
स्वदेशी
1. ‘भारत सौभाग्य’ किनका प्रसिद्ध नाटक है ?
(A) कुँवर नारायण का
(B) प्रेमधन का
(C) अनामिका का
(D) जीवनानंद दास का
Answer- B
2. प्रेमधन किनका उपनाम है ?
(A) सूर्यकान्त त्रिपाठी “निराला’
(B) बदरी नारायण चौधरी
(C) वीरेन डांगवाल
(D) जीवानंद
Answer- B
3. प्रेमधन किस युग के कवि हैं ?
(A) भारतेन्दु युग
(B) प्रेमचंद युग
(C) द्विवेदी युग
(D) आधुनिक युग
Answer- A
4. भारतीयों को अब क्या अच्छा लगने लगा है ?
(A) देशी घी
(B) विदेशी रहन सहन
(C) गुलामी
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer- B
5. भारतीय किस भाषा को पसंद करते हैं ?
(A) अंग्रेजी
(B) मातृभाषा
(C) हिन्दी
(D) फ्रेन्च
Answer- A
6. प्रेमधन के अनुसार आज कौन – सी वस्तु दिखाई नहीं पड़ती ?
(A) भारतीयता
(B) कदाचारिता
(C) पत्रकारिता
(D) अंग्रेजी भाषा
Answer- A
7. इन दिनों भारतीय बाजार किन वस्तुओं से भरे पड़े हैं ?
(A) स्वदेशी
(B) विदेशी
(C) अफगानी
(D) जर्मनी
Answer- B
8. 1878 ई० में मिर्जापुर में रसिक समाज की स्थापना किसने ?
(A) प्रेमचन्द
(B) भारतेन्दु हरिश्चन्द्र
(C) प्रेमधन
(D) मैथिलीशरण गुप्त
Answer- C
9. प्रेमधन किन्हें अपना आदर्श मानते थे ?
(A) कबीर को
(B) तुलसीदास को
(C) रवीन्द्रनाथ टैगोर को
(D) भारतेन्दु हरिश्चन्द्र कों
Answer- D
10. ‘प्रेमधन’ ने किस संस्था की स्थापना की ?
(A) विद्वत् समाज की
(B) रसिक समाज की
(C) कवि समाज की
(D) साहित्य समाज की
Answer- B
11. ‘प्रेमधन’ ने किस मासिक पत्रिका का संपादन किया ?
(A) आनंद कादंबिनी
(B) साहित्य सरिता
(C) साहित्य सागर
(D) सरस कादंबिनी
Answer- A
12. ‘प्रेमधन’ ने किस साप्ताहिक पत्र का संपादन किया ?
(A) नागरी नीरद
(B) साहित्य नीरद
(C) साहित्य सरस
(D) नीरद नगरी
Answer- A
13. “प्रेमधन’ की रचनाएँ किस नाम से संगृहीत हैं ?
(A) सर्वस्व सरिता
(B) प्रेमधन काव्य
(C) प्रेमधन सर्वस्व
(D) प्रेमधन साहित्य
Answer- C
14. “डफाली’ का अर्थ क्या है ?
(A) गानेवाला
(B) भाषाविद्
(C) बाजा बजानेवाला
(D) नर्तक
Answer- C
15. प्रेमधन का निधन कब हुआ था ?
(A) 1920 में
(B) 1921 में
(C) 1922 में
(D) 1923 में
Answer- C
16. “बिदेसी’ से कवि का क्या तात्पर्य है ?
(A) अंगरेजी
(B) अमेरिका
(C) फ्रांस
(D) डेनमार्क
Answer- A
17. प्रेमधन ने किस समाज की रचना की?
(A) रसिक समाज की
(B) कलावंत समाज की
(C) धनी समाज की
(D) भक्त समाज की
Answer- A
18. प्रेमधन का जन्म हुआ था ?
(A) दिल्ली में
(B) इलाहाबाद में
(C) मिर्जापुर में
(D) बनारस में
Answer- C
19. प्रेमधन किस भाषा के कवि हैं ?
(A) अवधी
(B) मराठी
(C) बंगाली
(D) भोजपुरी
Answer- A
20. जीर्ण जनपद किनकी रचना है ?
(A) पंत
(B) भारतेन्दु
(C) प्रेमधन
(D) निराला
Answer- C
21. प्रेमधन का जन्म कब हुआ था ?
(A) 1855 ई० में
(B) 1856 ई० में
(C) 1852 ई० में
(D) 1854 ई० में
Answer- A
22. ‘नागरी नीरद’ क्या है ?
(A) साप्ताहिक पत्रिका
(B) मासिक पत्रिका
(C) अर्द्धमासिक पत्रिका
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer- A
23. ‘प्रेमधन ने किसे अपना सहचर बनाया ?
(A) सम्प्रदायवाद
(B) सामंतवाद
(C) राष्ट्रीय स्वाधीनता की चेतना
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer- C
24. स्वदेशी कविता कहाँ से संकलित है ?
(A) प्रेमधन सर्वस्व
(B) जीर्ण जनपद
(C) भारत सौभाग्य
(D) प्रयाग रामागमन
Answer- A
25. ‘हिन्दुस्तानी नाम सुनि, अब ये सकुचि लजात’- पंक्ति किस कविता से उद्यत है ?
(A) भारतमाता
(B) जनतंत्र का जन्म
(C) अक्षर ज्ञान
(D) स्वदेशी
Answer- D
26. ‘स्वदेशी’ शीर्षक पाठ के रचनाकार हैं ?
(A) रामधन
(B) मालधनी
(C) श्याम धन
(D) प्रेमधन
Answer- D
27. परदेश का विद्या पढ़ने का क्या परिणाम हुआ ?
(A) सब की बुद्धि भारतीय हो गई
(B) सब की बुद्धि विदेशी हो गई
(C) सब की बुद्धि आध्यात्मिक हो गई
(D) उपर्युक्त सभी
Answer- B
Class 10th Hindi VVI Objective Question , कक्षा 10 हिंदी स्वदेशी चैप्टर का महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव प्रश्न